lucknow

Feb 03 2024, 20:11

सीतापुर-सीतापुर सिटी रेल खंड के मध्य चल रहा है दोहरीकरण काम

लखनऊ- पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के सीतापुर-सीतापुर सिटी रेल खंड के मध्य दोहरीकरण कार्य किये जाने के परिप्रेक्ष्य में 4 फरवरी से 8 फरवरी 2024 तक प्री नॉन इंटरलॉक एवं 9 से 13 फरवरी 2024 तक नॉन इंटरलॉक कार्य किया जाएगा तथा 13 फरवरी 2024 को रेल संरक्षा आयुक्त द्वारा निरीक्षण एवं नई लाइन पर स्पीड ट्रायल किया जायेगा। इसके बाद अप एवं डाउन दोनों लाइनों पर टेक्नों का संचालन प्रारम्भ हो जायेगा।  

              

सभी क्षेत्रीय जनता एवं विशेषकर सीतापुर-सीतापुर सिटी स्टेशनों के मध्य रेलवे लाइन के समीपवर्ती इलाकों में रहने वाले निवासियों को सचेत किया जाता है कि प्रीएनआई/नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के दौरान एवं 13 फरवरी 2024 से रेलवे खंड पर स्पीड ट्रायल तथा गाड़ियों के संचालन के प्रति सतर्कता बरतें तथा अपने मवेशियों को रेलवे लाइन के आस-पास खुले में न छोड़ें।

lucknow

Feb 03 2024, 19:47

*दबंग मकान मालिक ने अपने साथियों के साथ बुजुर्ग व्यापारी को दुकान में घुसकर लात घुसों से जमकर पीटा, घसीट कर दुकान से बाहर निकाला*

लखनऊ- हुसैनगंज थाना के जय नारायण रोड पर 78 वर्षीय बुजुर्ग व्यापारी हुकुमचंद गुप्ता को दबंग मकान मालिक ने अपने कई साथियों के साथ दुकान के अंदर घुसकर जम कर मारा पीटा तथा दुकान का सारा सामान उठाकर बाहर फेंक दिया।

घटना की जानकारी पाकर उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश संजय गुप्ता संगठन के पदाधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे तथा मौके पर क्षेत्रीय पुलिस के अधिकारी भी पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष द्वारा पुलिस के वरिस्ठ अधिकारियों को घटना की सूचना दी गई पुलिस मौके से दबंग लोगों को पकड़कर थाने ले गई पीड़ित व्यापारी ने थाने पर मुकदमा लिखाने के लिए तहरीर दी।

पुलिस ने पीड़ित व्यापारी का सामान दुकान में वापस रखवाया

पीड़ित व्यापारी के पुत्र एवं संगठन के नगर उपाध्यक्ष धर्मेश गुप्ता ने बताया कि न्यायालय में मुकदमा भी विचाराधीन है तथा दुकान का किराया न्यायालय में जमा हो रहा है

मौके पर पहुंचने वाले पदाधिकारियों में पीड़ित व्यापारी के पुत्र एवं नगर उपाध्यक्ष धर्मेश गुप्ता,प्रदेश उपाध्यक्ष गुर्प्रीत सिंह चड्ढा , नगर महामंत्री आशीष गुप्ता, विधानसभा मार्ग के चेयरमैन मुकेश आहुजा, रजनीश यादव, सदर आदर्श व्यापार मंडल के अध्यक्ष अखिल ग्रोवर, मोहम्मद मोहिनीश सहित कई पदाधिकारी मौके पर पहुंचे।

lucknow

Feb 03 2024, 19:45

*122 विद्यार्थियों को मंडलायुक्त ने किया सम्मानित, गणतंत्र दिवस परेड/सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभाग कर तृतीय स्थान किया प्राप्त*

लखनऊ- अटल आवासीय विद्यालय, सिठौली कलां, लखनऊ में मण्डलायुक्त डॉ रोशन जैकब ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से 75वें गणतंत्र दिवस के परेड/सास्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभाग कर तृतीय स्थान प्राप्त किये 122 विद्यार्थियों को प्रशस्तिपत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मण्डलायुक्त का विद्यालय के प्रधानाचार्य सुखवीर सिंह द्वारा स्वागत किया गया तथा विद्यार्थियों द्वारा स्वागत गान, पुष्प वर्षा व करतल ध्वनि से पूरे उत्साह के साथ स्वागत किया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य सुखवीर सिंह ने अपने उद्बोधन में विद्यालय की प्रगति एवं विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में सहयोग व कुशल मार्गदर्शन के लिए मण्डलायुक्त डा0 रोशन जैकब के कार्यों व व्यवहार की सराहना करते हुए कहा कि यह आपका हमारे विद्यालय में लगातार चौथी बार बच्चों को आशीर्वाद देने के लिए आगमन हुआ क्योकि आपका जीवन व्यस्तम है फिर भी आप विद्यालय के लिए समय अवश्य निकालती है।

उसके लिए हम अपने विद्यालय परिवार की तरफ से शुक्रगुजार है तथा बच्चों की प्रगति यथा शैक्षिक, शारीरिक, मानसिक विकास के सम्बन्ध में भी मण्डलायुक्त को अवगत कराया गया।

मण्डलायुक्त ने अपने सम्बोधन में विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाते हुए 75वें गणतंत्र दिवस की परेड, जो कि लखनऊ में आयोजित की गयी थी, उसमे साहस य लगन से भाग लेकर तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले नन्हे-मुन्हे बच्चों को प्रशस्ति पत्र व एजुकेशनल किट देकर उनके श्रेष्ठ प्रदर्शन की प्रशंसा की, तथा विद्यालय के विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि जिस प्रकार से विभिन्न स्थानों से वेडोल पत्थर से सुन्दर इमारत तैयार होती है उसी प्रकार विभिन्न परिवेश से आकर आपके चेहरे पर जो रौनक, ताजगी, एवं शैक्षिक उन्नति दिखाई दे रही है निश्चित ही आप अपने परिवार व विद्यालय का नाम रोशन करेंगे। ऐसी मेरी कामना है कि आप सब जीवन में ईमानदार व परिश्रमी बने। विद्यार्थियों के आत्मविश्वास, अनुसाशन, लगन व इनके परिश्रम का विश्लेषण कर मण्डलायुक्त ने कहा कि मुझे आप सब से काफी लगाव है और मुझे विश्वास है कि आप देश के आदर्श नागरिक बनेंगें तथा नि:सन्देह आप में से ही उच्च अधिकारी, इंजीनियर, डॉक्टर आदि बनेंगें और अपने माँ बाप, गाव मोहल्ला, शहर का नाम रोशन कर देश की सेवा करेंगे। मैं काफी व्यस्त रहती हूँ परन्तु फिर भी आप लोगो के लिए समय अवश्य निकाल कर मिलने आ जाती हूँ। मण्डलायुक्त ने विद्यालय के प्रधानाचार्य सुखवीर सिंह की विद्यालय के प्रति सराहनीय कार्यों की प्रशंसा की।

इस अवसर पर शिवनारायण सहायक श्रमायुक्त लखनऊ, आनन्द तिवारी तहसीलदार मोहनलालगज लखनऊ, कैप्टन राजेश कुमार, डा0 रमेश चन्द्र बघेल, रीता सक्सेना, अनिल. कुमार सिंह, दुर्गेश कुमार व विद्यालय के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।

lucknow

Feb 02 2024, 20:35

*मलिहाबाद थाना क्षेत्र में जमीन पैमाइश को लेकर एक ही परिवार के तीन सदस्यों की हत्या*

लखनऊ। शुक्रवार को दिन दहाड़े मलिहाबाद कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में पौने तीन बीघे जमीन पर कब्जे को लेकर शुक्रवार को अंधाधुंध फायरिंग से पूरे क्षेत्र सनसनी फ़ैल गई। 

फायरिंग के दौरान मां-बेटे और चाचा की मौत हो गयी। तीन हत्याओं की सूचना के बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना को देखते हुए जॉइन्ट सीपी, डीसीपी व कई थानों की पुलिस बल मौके पर पहुंच गई।

मलिहाबाद पुलिस सहित उच्चाधिकारियों ने मामले की छानबीन में जुटी हुई है। 

पुलिस के मुताबिक सिराज अहमद खान से उनके ही परिवार के फरीद खान से जमीनी विवाद चल रहा था। शाम को जमीन कब्जे को लेकर सिराज अहमद खां अपने बेटे फराज व एक अन्य के साथ उनके घर पर आ धमके और फरीद के घर वालो से विवाद होने लगा। 

विवाद के दौरान ही अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग से महिला फरहीन, उसका बेटा हंजला और चाचा मुनीर उर्फ ताज की मौत हो गई। हत्या करने के बाद हत्यारे मौके से फरार हो गए पुलिस हत्यारों की तलाश में कई टीमे गठित कर दबिश दे रही है।

lucknow

Feb 02 2024, 20:02

*बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में हुआ रन फॉर मेंटल हेल्थ' का आयोजन*

लखनऊ। बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में दिनाँक 2 फरवरी को ट्रस्ट फॉर एजुकेशन एंड ट्रेनिंग इन साइटोमेट्री (टीईटीसी) एवं विश्वविद्यालय के जैव प्रौद्योगिकी विभाग और फार्मास्युटिकल साइंसेज विभाग के संयुक्त तत्वाधान में विश्वविद्यालय परिसर में रन फॉर मेंटल हेल्थ का आयोजन किया गया।

जिसमें विश्वविद्यालय के विभिन्न संकायों के सदस्य, विद्यार्थी एवं कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान के प्रसिद्ध रोबोटिक्स सर्जन डॉ ज्ञान चंद मौजूद रहे।

इसके अतिरिक्त अतिथि के तौर पर ट्रस्ट फॉर एजुकेशन एंड ट्रेनिंग इन साइटोमेट्री की सह संस्थापक एवं प्रबंध ट्रस्टी डा रेखा गौड़ व शीरोज़ हैंगआउट की एसिड अटैक सर्वाइवर रुपाली विश्वकर्मा मौजूद रहीं। कार्यक्रम का‌ शुभारंभ स्कूल ऑफ लाइफ साइंसेज की डीन प्रो संगीता सक्सेना द्वारा किया गया। इसके बाद आयोजन सचिव डॉ सुनील बाबू गोसीपटाला‌ ने सभी को रन फॉर मेंटल हेल्थ कार्यक्रम के उद्देश्य व रूपरेखा से अवगत कराया। साथ ही आयोजन समिति की ओर से अतिथियों व विश्वविद्यालय के शिक्षकों को को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया।

प्रसिद्ध रोबोटिक्स सर्जन डॉ ज्ञान चंद ने सभी प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि, किसी भी व्यक्ति के लिए शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य भी उतना ही जरूरी है। मानसिक स्वास्थ्य से एक व्यक्ति को अपनी क्षमताओं का पता चलता है और उसके भीतर आत्मविश्वास आता कि वे जीवन में तनाव से सामना कर सके ।

टीईटीसी की सह संस्थापक डॉ रेखा गौड़ ने अपने विचार रखते हुए कहा कि खुद को मानसिक तनाव से दूर रखने के लिए खुश रहना बहुत ही जरूरी है। हंसने मुस्कुराने से आपको मुसीबतों से लड़ने की हिम्मत मिलती है।

साथ ही मानसिक स्वास्थ्य को बनाये रखने के लिए हम सभी को शरीर से जुड़े मूल मंत्रों को जानने की आवश्यकता है।

शीरोज़ हैंगआउट की एसिड अटैक सर्वाइवर रुपाली विश्वकर्मा ने चर्चा के दौरान कहा कि जीवन में कभी भी हार नहीं मानना चाहिए‌। परिस्थितियों के विरुद्ध जाकर ही आप‌ वास्तविक जीवन के अर्थ को जान सकते हैं। साथ ही कोई भी दुख मनुष्य के साहस से बड़ा नहीं होता, इसीलिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने हिस्से की लड़ाई स्वयं ही लड़नी होगी।

इसके अतिरिक्त जैव प्रौद्योगिकी विभाग के प्रमुख प्रो डीआर मोदी एवं फार्मास्युटिकल साइंसेज विभाग के प्रमुख प्रो पीएस रजनीकांत मानसिक स्वास्थ्य पर सरकार द्वारा शुरू किए गए विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी से अवगत कराया।

कार्यक्रम में सभी के द्वारा सामूहिक रूप से जुम्बा व्यायाम किया गया। इसके पश्चात दौड़ में भाग लेने वाले प्रतिभागियों व बाइक रैली को अतिथियों द्वारा रवाना किया गया। सभी प्रतिभागियों के चेहरों पर उत्सुकता एवं जोश को बखूबी देखा जा सकता था‌। कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों एवं पुरस्कार विजेताओं को पदक और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान प्रॉक्टर प्रो संजय कुमार, डीन ऑफ अकेडमिक अफेयर्स प्रो एस विक्टर बाबू, प्रो कमल जायसवाल, प्रो यूवी किरन, प्रो वेंकटेश कुमार आर, प्रो एमएल मीना, प्रो दीपा एच द्विवेदी, डॉ रवि शंकर वर्मा, डॉ मनोज डढवाल, डॉ राजश्री, डॉ तरुणा, डॉ रतिका श्रीवास्तव, टीईटीसी से हेमंत अग्रवाल , अन्य शिक्षकगण एवं विश्वविद्यालय के विद्यार्थी व कर्मचारी मौजूद रहे‌।

lucknow

Feb 02 2024, 20:00

*डाक टिकटों पर भी छाया रामराज श्रीराम जन्मभूमि मंदिर' और रामायण प्रसंगों पर जारी डाक टिकट बिक्री के लिए उपलब्ध*

लखनऊ। भगवान श्री राम की महिमा डाक टिकटों के माध्यम से भी देश-दुनिया में प्रसारित हो रही है। भारत के साथ-साथ विश्व के 20 से ज्यादा देशों ने रामायण से जुड़े चरित्रों और कथानकों पर समय-समय पर डाक टिकट जारी किये हैं। यानी की डाक टिकटों पर भी राम राज छाया हुआ है।

उत्तर प्रदेश डाक परिमंडल वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 18 जनवरी, 2024 को 'श्रीराम जन्मभूमि मंदिर' को समर्पित 6 विशेष स्मारक डाक टिकट जारी किए। इनमें श्री राम जन्मभूमि मंदिर के साथ भगवान गणेश, भगवन हनुमान, जटायु, केवटराज और माता शबरी पर जारी डाक टिकट शामिल हैं। सोने का वर्क से सुसज्जित और चंदन की खुशबू से सुवासित इन डाक टिकटों में सूर्यवंशी राम के प्रतीक सूर्य की छवि के साथ पुण्य नदी सरयू का चित्र भी है और 'मंगल भवन अमंगल हारी, द्रवउ सो दसरथ अजिर बिहारी’ चौपाई के माध्यम से राष्ट्र के मंगल की कामना है। इन डाक टिकटों के मुद्रण में अयोध्या की पवित्र मिट्टी और सरयू के पवित्र जल का इस्तेमाल करते हुए इसे पंच महाभूतों के दर्शन से भी जोड़ा गया है। ये डाक टिकट लखनऊ, वाराणसी, कानपुर, प्रयागराज, आगरा, बरेली, मेरठ, सहारनपुर, गाजियाबाद, नोएडा मध्य प्रदेश के प्रधान डाकघरो में भी बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।

पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि इससे पूर्व भी डाक विभाग ने रामायण के सभी महत्वपूर्ण प्रसंगों को दर्शाते 11 स्मारक डाक टिकटों का सेट 22 सितंबर, 2017 को जारी किया। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने इसे तुलसी मानस मंदिर, वाराणसी में जारी किया था।

इन डाक टिकटों में सीता स्वयंवर, राम वनवास, भरत मिलाप, केवट प्रसंग, जटायु संवाद, शबरी संवाद, अशोक वाटिका में हनुमान-सीता संवाद, राम सेतु निर्माण, संजीवनी ले जाते हनुमान, रावण वध व भगवान राम के राजगद्दी पर बैठने के आकर्षक दृश्य समाहित हैं। इन डाक टिकटों पर देखकर ऐसा एहसास होता है मानो पूरा रामराज ही डाक टिकटों पर उतर आया हो। श्री राम जन्मभूमि मंदिर, अयोध्या के भूमि पूजन एवं शिलान्यास कार्यक्रम को अविस्मरणीय बनाने के लिए भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 5 अगस्त, 2020 को अयोध्या में ‘श्री राम जन्मभूमि मंदिर के प्रतिरूप’ पर आधारित कस्टमाइज्ड डाक टिकट जारी किया था ।

पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि डाक विभाग लोगों को अपनी विरासत और संस्कृति से जोड़ने के लिए तमाम डाक टिकटें जारी करता है।

इसी क्रम में 'श्रीराम जन्मभूमि मंदिर' से लेकर रामायण के विभिन्न प्रसंगों से जुड़े तमाम डाक टिकटों को भी समाहित किया गया है, ताकि युवा पीढ़ी डाक टिकटों के माध्यम से अपनी संस्कृति से अवगत हो सके। ये डाक टिकट पत्रों पर लगकर विदेशों में भी जायेंगे, जहाँ रामायण की गाथा को लोगों तक फैलाएँगे।

lucknow

Feb 02 2024, 17:52

*मुविवि में पुरातन छात्र कल्याण परिषद के पोर्टल का कुलपति ने किया उद्घाटन*

लखनऊ । उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के पुरातन छात्र कल्याण परिषद के पोर्टल का उद्घाटन शुक्रवार को विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह ने किया। इस अवसर पर उन्होंने पुरातन छात्रों से विश्वविद्यालय के विकास के लिए उपयोगी सुझाव देने का निवेदन किया। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही यह पोर्टल आकर्षक कलेवर में दिखाई पड़ेगा।

विश्वविद्यालय के कमेटी हॉल में आयोजित समारोह में पुरातन छात्र परिषद के अध्यक्ष डॉ ज्ञान प्रकाश यादव ने प्रारंभ में कुलपति प्रोफेसर सिंह का स्वागत किया तत्पश्चात विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह ने पोर्टल का अनावरण किया। इस वेब पोर्टल पर पुरातन छात्रों से संबंधित सभी आॅप्शन रखे गए हैं। जिससे वह विश्वविद्यालय से जुड़ सकते हैं ।

विश्वविद्यालय के पुरातन छात्र पोर्टल के माध्यम से अपना पंजीकरण करा सकते हैं तथा विश्वविद्यालय के कल्याण हेतु स्वेच्छा से अनुदान कर सकते हैं।कुलपति प्रोफेसर सिंह ने सभी सभी पुरातन छात्रों को पोर्टल के थ्रू जोड़ने का आह्वान किया तथा सभी परिषद के सदस्यों से अपील की कि वह यथाशीघ्र सभी पुरातन छात्रों को प्रयास करके इस पोर्टल से जोड़ें तथा मार्च 2024 को आयोजित होने वाले पुरातन छात्र सम्मेलन से पहले यह प्रक्रिया पूर्ण कर लें ।

इस अवसर पर संचालन पुरातन छात्र कल्याण परिषद के अध्यक्ष डॉ ज्ञान प्रकाश यादव ने तथा धन्यवाद ज्ञापन संस्थान परिषद के संयुक्त सचिव डॉ सतीश चंद्र जैसल ने किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय कुलसचिव कर्नल विनय कुमार, प्रोफेसर एस कुमार, प्रोफेसर जेपी यादव तथा परिषद के अन्य सदस्य एवं विश्वविद्यालय के अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित रहे।

lucknow

Feb 02 2024, 16:29

*सभी के सहयोग से यूपी में लागू होगा कानून का राज: कार्यवाहक डीजीपी प्रशांत कुमार*

लखनऊ । नये कार्यवाहक डीजीपी प्रशांत कुमार ने यूपी पुलिस की कमान संभालने के बाद प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि वर्ष 1861 में व्यवस्थापित पुलिस की गौरवशाली परम्परा में वर्ष 1952 में पुलिस कलर प्राप्त हुआ तथा विश्व के विशालतम पुलिस बल का नेतृत्व आईजीपी व डीजीपी रैंक के अधिकारियों द्वारा किया गया। उसी गौरवशाली परम्परा के ध्वज वाहक के रूप में मुझे डीजीपी यूपी बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है, जिसके लिये मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करता हूं। साथ ही कहा कि प्रदेश वासियों के सहयोग से यूपी में कानून का राज स्थापित किया जाएगा।

उत्तर प्रदेश पुलिस देश का विशालतम पुलिस बल है : डीजीपी

डीजीपी ने बताया कि उत्तर प्रदेश पुलिस देश का विशालतम पुलिस बल है, जिसमें वर्तमान में तीन लाख 13 हजार 946 कर्मचारी कार्यरत हैं। मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में पुलिस बल को और बेहतर, सक्षम एवं मजबूत बनाने के लिये विगत एक वर्ष में निष्पक्ष एवं पारदर्शी पुलिस भर्ती प्रकिया द्वारा 1,092 आरक्षी एवं समकक्ष, 9,114 उपनिरीक्षक एवं समकक्ष, 1,183 लिपिक वर्ग की भर्ती उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा पूर्ण पारदर्शिता, निष्पक्षता एवं कुशलता के साथ की गयी। वर्तमान में लगभग 79,082 हजार विभिन्न पदों पर सीधी भर्ती की कार्यवाही प्रचलित है।

जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत अपराधियों का सफाया जारी रहेगा

डीजीपी ने कहा कि मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में महिला सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए चलाये जा रहे 'मिशन-शक्ति' अभियान के अन्तर्गत एण्टी रोमियो स्क्वॉड को और सकिय किया जायेगा तथा थाने पर महिला बीट अधिकारी की नियुक्ति तथा 'महिला साइबर हेल्पडेस्क' एवं महिला सशक्तीकरण की दिशा में पीएसी महिला पुलिस बटालियनों के व्यवस्थापन की कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है।मुख्यमंत्री के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत उत्तर प्रदेश पुलिस ने प्रदेश को अपराध मुक्त करते हुये एक सुरक्षित एवं समृद्ध प्रदेश का निर्माण किया है।

पुलिस की छवि पुलिस मित्र के रूप में हुई है स्थापित

उन्होंने कहा कि प्रदेश में अपराधों के शत-प्रतिशत पंजीकरण एवं अपराधों पर प्रभावी नियत्रंण से जनमानस में सुरक्षा की भावना में हुयी बढ़ोत्तरी के साथ-साथ पुलिस की छवि मित्र पुलिस के रूप में स्थापित हुयी है। मा० मुख्यमंत्री जी के निर्देशन में माफिया / अपराधियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही जारी रहेगी। एनसीआरवी द्वारा वर्ष 2023 में जारी डाटा के अनुसार यदि अपराध दर की स्थित देखे तो उत्तर प्रदेश की जनसंख्या पूरे भारत वर्ष का लगभग 16.99 प्रतिशत है तथा आईपीसी के अपराध में सारे राज्य एवं केन्द्र शासित प्रदेशो के सापेक्ष आईपीसी में उत्तर प्रदेश का 20वां स्थान है, ऐसे उन्नीस राज्य व केन्द्र शासित प्रदेश है । जिनमें आईपीसी का अपराध दर हमसे अधिक है, इसी प्रकार हत्या में 28वां स्थान, फिरौती हेतु अपहरण में 30वां, दुस्कर्म में 24वां, लूट में 27वां स्थान है, महिला सम्बन्धी अपराध में 14वां स्थान है जबकि महिला सम्बन्धी अपराध में दोषसिद्धि की राष्ट्रीय दर 25.3 के सापेक्ष उत्तर प्रदेश की दर 70.8 है एवं दोष सिद्धि में उत्तर प्रदेश का प्रथम स्थान है।

विभिन्न अपराधों में कुल 24,743 अभियुक्तों को दण्डित किया गया

मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में प्रदेश भर में अपराधियों को कम से कम समय में सजा दिलाये जाने के लिए प्रभावी कन्विक्शन की कार्रवाई की जा रही है, जिसके तहत जघन्य अपराधों में लिप्त अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी व उनके विरूद्ध वैज्ञानिक विधि से साक्ष्य संकलन एवं गुणवत्तापूर्ण विवेचनात्मक तथा अभियोजन विभाग एवं पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से न्यायालय में प्रभावी पैरवी के परिणामस्वरूप न्यूनतम समय में अधिक से अधिक सजा दिलायी जा रही है। आपरेशन कन्विक्शन के अन्तर्गत अब तक न्यायालय द्वारा विभिन्न अपराधों में कुल 24,743 अभियुक्तों को दण्डित किया गया है।

यूपी पुलिस ने व्हाट्सएप चैनल लान्च किया

डीजीपी ने कहा कि मुख्यमंत्री के मंशानुरूप जनता की समस्याओं का समयबद्ध एवं त्वरित निस्तारण व प्रभावी मॉनिटरिंग के लिए तैयार किये गये Public Grievance Review Portal प्राप्त होने वाले मैन्युअली प्राप्त प्रार्थना पत्रों को डिजिटाइज्ड (Digitized) कर, प्रत्येक प्रार्थना पत्र पर समयबद्ध एवं त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी।उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार UP Police नाम से मुख्यालय एवं प्रदेश के समस्त कमिश्नरेट / जनपद स्तर पर व्हाट्सएप चैनल लान्च किया गया है। जिससे जनता की समस्याओं के त्वरित निस्तारण कराया जायेगा।व्हाट्सएप कम्युनिटी फीचर" के माध्यम से पुलिस मुख्यालय स्तर से जारी होने वाले निर्देशों जनपदीय पुलिस के सराहनीय कार्यों तथा भ्रामक खबरों के खंडन को प्रदेश के प्रत्येक पुलिस कर्मी तक पहुंचाने हेतु "व्हाट्सएप कम्युनिटी फीचर" प्रारम्भ किया गया है, जिस पर कार्रवाई प्रचलित है।

बेहतर पुलिसिंग के नया पोर्टल लांच

पुलिस आधुनिकीकरण की दिशा में तकनीकी सेवाओं द्वारा थाने स्तर की पुलिसिंग, पर्यवेक्षण, संसाधनों के उचित प्रयोग व Big Data Analysis से क्राइम एनालिटिक्स एंड प्रिडिक्टिव पुलिसिंग का नया पोर्टल लॉन्च किया गया है, जिस पर कार्रवाई प्रचलित है।प्रदेश की महिलाओं, बालिकाओं, बुजुर्गों, बच्चों आदि को सुरक्षा प्रदान करने हेतु महत्वपूर्ण स्थानों व्यापारिक प्रतिष्ठान आदि स्थलो पर बड़ी संख्या में सीसीटीवी कैमरों का अधिष्ठापन व संचालन पूरे प्रदेश के सभी थानों में किया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत अब तक चार लाख 04 हजार 271 स्थानो पर 10 लाख 49 हजार से अधिक सीसीटीवी कैमरों का अधिष्ठापन हो चुका है। जिसकी गहनता से समीक्षा करते हुए अधिष्ठापन में तेजी लायी जायेगी।

सोशल मीडिया पर फेंक न्यूज की हर समय की जा रही निगरानी

सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म पर 24x7 निगरानी हेतु प्रदेश के सभी जनपद व कमिश्नरेट, परिक्षेत्र एवं जोनल मुख्यालय पर सोशल मीडिया सेल का गठन किया गया है, जिनके द्वारा सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म की निगरानी मुख्यालय स्थित सोशल मीडिया सेन्टर के पर्यवेक्षण में की जाती है, जिसके माध्यम से न सिर्फ जनशिकायतें प्राप्त होती हैं, बल्कि छोटी-छोटी घटनाओं की त्वरित जानकारी भी मिलती है, इन पर तत्काल संज्ञान लेकर पुलिस द्वारा विधिक कार्रवाई की जाती है। सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचारित की जाने वाली फेक न्यूज का तत्काल खंडन करते हुये ऐसी अफवाहों को फैलाने वाले अराजकतत्वों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध निरन्तर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

डायल 112 को जल्द मिलेगा और वाहन

आपातकालीन प्रबंधन प्रणाली यूपी-112 आपात स्थिति में नागरिकों के लिए समस्त उत्तर प्रदेश के लिए एकल संख्या आधारित आपातकालीन प्रतिक्रिया प्रणाली है। इस सेवा से पुलिस, अग्नि शमन, स्वास्थ्य और अन्य सेवाओं से आपातकालीन सहायता प्राप्त की जा सकती है। यूपी 112 परियोजना में लगभग 37000 पुलिस कर्मी 24x7 कार्य कर रहे है। आपात स्थिति में त्वरित सहायता के लिए 3200 चार पहिया व 1600 दो पहिया पीआरवी वाहन पूरे प्रदेश में संचालित है।

आगामी लोकसभा की तैयारियां पूर्ण

22 जनवरी को श्रीराम जन्मभूमि, तीर्थ क्षेत्र अयोध्या में श्रीरामलला की मूर्ति स्थापना (प्राण प्रतिष्ठा) तथा मन्दिर का भव्य उद्घाटन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री भारत सरकार तथा देश व विदेश एवं भारत के विभिन्न राज्यों से अतिविशिष्ट व विशिष्ट महानुभावों, गणमान्य व्यक्तियों तथा भारी संख्या में श्रद्धालुओं का आगमन के दौरान यूपी पुलिस द्वारा उक्त अतिमहत्वपूर्ण कार्यक्रम को कुशल पुलिस प्रबन्धन व सुदृढ़ सुरक्षा व्यवस्था से सद्भावपूर्ण वातावरण में शांतिपूर्वक सकुशल सम्पन्न कराया गया। जिसकी देश एवं विदेश में भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी।निकट भविष्य में लोक सभा चुनाव के दृष्टिगत निष्पक्ष सुचिता पारदर्शिता के साथ कराने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस दृढ़संकल्पित है।

lucknow

Feb 02 2024, 15:44

*नारेबाजी और हंगामा के बीच राज्यपाल ने पढ़ा पूरा अभिभाषण*

लखनऊ । यूपी विधानमंडल का बजट सत्र शुक्रवार से प्रारंभ हो गया। सत्र के पहले दिन राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने विधानमंडल के दोनों सदनों को संबोधित किया और सरकार की उपलब्धियों की चर्चा की। वर्तमान बजट सत्र 12 फरवरी तक चलेगा। पांच फरवरी को वित्त मंत्री सुरेश खन्ना विधानसभा में वित्त वर्ष 2024-25 का बजट पेश करेंगे।

राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान सपा के सदस्य लगातार नारेबाजी और हंगामा करते रहे। सभी विपक्षी सदस्य राज्यपाल वापस जाओ के नारे लगा रहे थे। इस दौरान भाजपा के सदस्य भी शोरगुल करने लगे। हालांकि, राज्यपाल अपना अभिभाषण पढ़ती रहीं। राज्यपाल ने अपने अभिभाषण के अंत में कहा कि प्रदेश सरकार अपनी योजनाओं के क्रियान्वयन और कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करते हुए प्रदेश में रामराज्य स्थापित करने में सफल रही है।

प्रदेश में दो बार हुई इंवेस्टर्स समिट, जी20, विश्वकप 2023 के आयोजन के साथ ही प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम सकुशल संपन्न हुआ है जिसने दुनिया के सामने प्रदेश की एक नई छवि रखी है। राज्यपाल ने बताया कि प्रदेश सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए निरंतर काम कर रही है। इसके लिए प्रत्येक जिले में खेलो इंडिया सेंटर की स्थापना की जा रही है। इसके साथ ही खिलाड़ियों को अलग-अलग सेवाओं में नियुक्ति पत्र दिया जा रहा है।

lucknow

Feb 02 2024, 15:33

*गोंडा में दिन दहाड़े बाइक सवारों ने ग्रामीण बैंक से लूटे आठ लाख*

लखनऊ । गोंडा जिले के प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक में शुक्रवार को दिनदहाड़े पल्सर सवार लुटेरे ने आठ लाख रुपये लूट लिए। लुटेरे ने हसुआ के दम पर कर्मचारियों को धमकाते हुए वारदात को अंजाम दिया। शहर के सिविल लाइंस क्षेत्र में पुलिस थाने से सिर्फ 500 मीटर दूरी पर हुई वारदात से सनसनी फैल गई।

वारदात के समय बैंक में दो महिलाओं सहित तीन कर्मचारी ही मौजूद थे। मामले की जानकारी पर पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल और डीआईजी अमरेंद्र प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे और पूछताछ की। बदमाशों को पकड़ने के लिए जिले भर की पुलिस अलर्ट कर दिया गया है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। हालांकि दिनदहाड़े लूट की घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।