lucknow

Feb 02 2024, 17:52

*मुविवि में पुरातन छात्र कल्याण परिषद के पोर्टल का कुलपति ने किया उद्घाटन*

लखनऊ । उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के पुरातन छात्र कल्याण परिषद के पोर्टल का उद्घाटन शुक्रवार को विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह ने किया। इस अवसर पर उन्होंने पुरातन छात्रों से विश्वविद्यालय के विकास के लिए उपयोगी सुझाव देने का निवेदन किया। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही यह पोर्टल आकर्षक कलेवर में दिखाई पड़ेगा।

विश्वविद्यालय के कमेटी हॉल में आयोजित समारोह में पुरातन छात्र परिषद के अध्यक्ष डॉ ज्ञान प्रकाश यादव ने प्रारंभ में कुलपति प्रोफेसर सिंह का स्वागत किया तत्पश्चात विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह ने पोर्टल का अनावरण किया। इस वेब पोर्टल पर पुरातन छात्रों से संबंधित सभी आॅप्शन रखे गए हैं। जिससे वह विश्वविद्यालय से जुड़ सकते हैं ।

विश्वविद्यालय के पुरातन छात्र पोर्टल के माध्यम से अपना पंजीकरण करा सकते हैं तथा विश्वविद्यालय के कल्याण हेतु स्वेच्छा से अनुदान कर सकते हैं।कुलपति प्रोफेसर सिंह ने सभी सभी पुरातन छात्रों को पोर्टल के थ्रू जोड़ने का आह्वान किया तथा सभी परिषद के सदस्यों से अपील की कि वह यथाशीघ्र सभी पुरातन छात्रों को प्रयास करके इस पोर्टल से जोड़ें तथा मार्च 2024 को आयोजित होने वाले पुरातन छात्र सम्मेलन से पहले यह प्रक्रिया पूर्ण कर लें ।

इस अवसर पर संचालन पुरातन छात्र कल्याण परिषद के अध्यक्ष डॉ ज्ञान प्रकाश यादव ने तथा धन्यवाद ज्ञापन संस्थान परिषद के संयुक्त सचिव डॉ सतीश चंद्र जैसल ने किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय कुलसचिव कर्नल विनय कुमार, प्रोफेसर एस कुमार, प्रोफेसर जेपी यादव तथा परिषद के अन्य सदस्य एवं विश्वविद्यालय के अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित रहे।

lucknow

Feb 02 2024, 16:29

*सभी के सहयोग से यूपी में लागू होगा कानून का राज: कार्यवाहक डीजीपी प्रशांत कुमार*

लखनऊ । नये कार्यवाहक डीजीपी प्रशांत कुमार ने यूपी पुलिस की कमान संभालने के बाद प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि वर्ष 1861 में व्यवस्थापित पुलिस की गौरवशाली परम्परा में वर्ष 1952 में पुलिस कलर प्राप्त हुआ तथा विश्व के विशालतम पुलिस बल का नेतृत्व आईजीपी व डीजीपी रैंक के अधिकारियों द्वारा किया गया। उसी गौरवशाली परम्परा के ध्वज वाहक के रूप में मुझे डीजीपी यूपी बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है, जिसके लिये मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करता हूं। साथ ही कहा कि प्रदेश वासियों के सहयोग से यूपी में कानून का राज स्थापित किया जाएगा।

उत्तर प्रदेश पुलिस देश का विशालतम पुलिस बल है : डीजीपी

डीजीपी ने बताया कि उत्तर प्रदेश पुलिस देश का विशालतम पुलिस बल है, जिसमें वर्तमान में तीन लाख 13 हजार 946 कर्मचारी कार्यरत हैं। मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में पुलिस बल को और बेहतर, सक्षम एवं मजबूत बनाने के लिये विगत एक वर्ष में निष्पक्ष एवं पारदर्शी पुलिस भर्ती प्रकिया द्वारा 1,092 आरक्षी एवं समकक्ष, 9,114 उपनिरीक्षक एवं समकक्ष, 1,183 लिपिक वर्ग की भर्ती उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा पूर्ण पारदर्शिता, निष्पक्षता एवं कुशलता के साथ की गयी। वर्तमान में लगभग 79,082 हजार विभिन्न पदों पर सीधी भर्ती की कार्यवाही प्रचलित है।

जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत अपराधियों का सफाया जारी रहेगा

डीजीपी ने कहा कि मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में महिला सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए चलाये जा रहे 'मिशन-शक्ति' अभियान के अन्तर्गत एण्टी रोमियो स्क्वॉड को और सकिय किया जायेगा तथा थाने पर महिला बीट अधिकारी की नियुक्ति तथा 'महिला साइबर हेल्पडेस्क' एवं महिला सशक्तीकरण की दिशा में पीएसी महिला पुलिस बटालियनों के व्यवस्थापन की कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है।मुख्यमंत्री के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत उत्तर प्रदेश पुलिस ने प्रदेश को अपराध मुक्त करते हुये एक सुरक्षित एवं समृद्ध प्रदेश का निर्माण किया है।

पुलिस की छवि पुलिस मित्र के रूप में हुई है स्थापित

उन्होंने कहा कि प्रदेश में अपराधों के शत-प्रतिशत पंजीकरण एवं अपराधों पर प्रभावी नियत्रंण से जनमानस में सुरक्षा की भावना में हुयी बढ़ोत्तरी के साथ-साथ पुलिस की छवि मित्र पुलिस के रूप में स्थापित हुयी है। मा० मुख्यमंत्री जी के निर्देशन में माफिया / अपराधियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही जारी रहेगी। एनसीआरवी द्वारा वर्ष 2023 में जारी डाटा के अनुसार यदि अपराध दर की स्थित देखे तो उत्तर प्रदेश की जनसंख्या पूरे भारत वर्ष का लगभग 16.99 प्रतिशत है तथा आईपीसी के अपराध में सारे राज्य एवं केन्द्र शासित प्रदेशो के सापेक्ष आईपीसी में उत्तर प्रदेश का 20वां स्थान है, ऐसे उन्नीस राज्य व केन्द्र शासित प्रदेश है । जिनमें आईपीसी का अपराध दर हमसे अधिक है, इसी प्रकार हत्या में 28वां स्थान, फिरौती हेतु अपहरण में 30वां, दुस्कर्म में 24वां, लूट में 27वां स्थान है, महिला सम्बन्धी अपराध में 14वां स्थान है जबकि महिला सम्बन्धी अपराध में दोषसिद्धि की राष्ट्रीय दर 25.3 के सापेक्ष उत्तर प्रदेश की दर 70.8 है एवं दोष सिद्धि में उत्तर प्रदेश का प्रथम स्थान है।

विभिन्न अपराधों में कुल 24,743 अभियुक्तों को दण्डित किया गया

मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में प्रदेश भर में अपराधियों को कम से कम समय में सजा दिलाये जाने के लिए प्रभावी कन्विक्शन की कार्रवाई की जा रही है, जिसके तहत जघन्य अपराधों में लिप्त अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी व उनके विरूद्ध वैज्ञानिक विधि से साक्ष्य संकलन एवं गुणवत्तापूर्ण विवेचनात्मक तथा अभियोजन विभाग एवं पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से न्यायालय में प्रभावी पैरवी के परिणामस्वरूप न्यूनतम समय में अधिक से अधिक सजा दिलायी जा रही है। आपरेशन कन्विक्शन के अन्तर्गत अब तक न्यायालय द्वारा विभिन्न अपराधों में कुल 24,743 अभियुक्तों को दण्डित किया गया है।

यूपी पुलिस ने व्हाट्सएप चैनल लान्च किया

डीजीपी ने कहा कि मुख्यमंत्री के मंशानुरूप जनता की समस्याओं का समयबद्ध एवं त्वरित निस्तारण व प्रभावी मॉनिटरिंग के लिए तैयार किये गये Public Grievance Review Portal प्राप्त होने वाले मैन्युअली प्राप्त प्रार्थना पत्रों को डिजिटाइज्ड (Digitized) कर, प्रत्येक प्रार्थना पत्र पर समयबद्ध एवं त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी।उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार UP Police नाम से मुख्यालय एवं प्रदेश के समस्त कमिश्नरेट / जनपद स्तर पर व्हाट्सएप चैनल लान्च किया गया है। जिससे जनता की समस्याओं के त्वरित निस्तारण कराया जायेगा।व्हाट्सएप कम्युनिटी फीचर" के माध्यम से पुलिस मुख्यालय स्तर से जारी होने वाले निर्देशों जनपदीय पुलिस के सराहनीय कार्यों तथा भ्रामक खबरों के खंडन को प्रदेश के प्रत्येक पुलिस कर्मी तक पहुंचाने हेतु "व्हाट्सएप कम्युनिटी फीचर" प्रारम्भ किया गया है, जिस पर कार्रवाई प्रचलित है।

बेहतर पुलिसिंग के नया पोर्टल लांच

पुलिस आधुनिकीकरण की दिशा में तकनीकी सेवाओं द्वारा थाने स्तर की पुलिसिंग, पर्यवेक्षण, संसाधनों के उचित प्रयोग व Big Data Analysis से क्राइम एनालिटिक्स एंड प्रिडिक्टिव पुलिसिंग का नया पोर्टल लॉन्च किया गया है, जिस पर कार्रवाई प्रचलित है।प्रदेश की महिलाओं, बालिकाओं, बुजुर्गों, बच्चों आदि को सुरक्षा प्रदान करने हेतु महत्वपूर्ण स्थानों व्यापारिक प्रतिष्ठान आदि स्थलो पर बड़ी संख्या में सीसीटीवी कैमरों का अधिष्ठापन व संचालन पूरे प्रदेश के सभी थानों में किया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत अब तक चार लाख 04 हजार 271 स्थानो पर 10 लाख 49 हजार से अधिक सीसीटीवी कैमरों का अधिष्ठापन हो चुका है। जिसकी गहनता से समीक्षा करते हुए अधिष्ठापन में तेजी लायी जायेगी।

सोशल मीडिया पर फेंक न्यूज की हर समय की जा रही निगरानी

सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म पर 24x7 निगरानी हेतु प्रदेश के सभी जनपद व कमिश्नरेट, परिक्षेत्र एवं जोनल मुख्यालय पर सोशल मीडिया सेल का गठन किया गया है, जिनके द्वारा सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म की निगरानी मुख्यालय स्थित सोशल मीडिया सेन्टर के पर्यवेक्षण में की जाती है, जिसके माध्यम से न सिर्फ जनशिकायतें प्राप्त होती हैं, बल्कि छोटी-छोटी घटनाओं की त्वरित जानकारी भी मिलती है, इन पर तत्काल संज्ञान लेकर पुलिस द्वारा विधिक कार्रवाई की जाती है। सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचारित की जाने वाली फेक न्यूज का तत्काल खंडन करते हुये ऐसी अफवाहों को फैलाने वाले अराजकतत्वों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध निरन्तर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

डायल 112 को जल्द मिलेगा और वाहन

आपातकालीन प्रबंधन प्रणाली यूपी-112 आपात स्थिति में नागरिकों के लिए समस्त उत्तर प्रदेश के लिए एकल संख्या आधारित आपातकालीन प्रतिक्रिया प्रणाली है। इस सेवा से पुलिस, अग्नि शमन, स्वास्थ्य और अन्य सेवाओं से आपातकालीन सहायता प्राप्त की जा सकती है। यूपी 112 परियोजना में लगभग 37000 पुलिस कर्मी 24x7 कार्य कर रहे है। आपात स्थिति में त्वरित सहायता के लिए 3200 चार पहिया व 1600 दो पहिया पीआरवी वाहन पूरे प्रदेश में संचालित है।

आगामी लोकसभा की तैयारियां पूर्ण

22 जनवरी को श्रीराम जन्मभूमि, तीर्थ क्षेत्र अयोध्या में श्रीरामलला की मूर्ति स्थापना (प्राण प्रतिष्ठा) तथा मन्दिर का भव्य उद्घाटन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री भारत सरकार तथा देश व विदेश एवं भारत के विभिन्न राज्यों से अतिविशिष्ट व विशिष्ट महानुभावों, गणमान्य व्यक्तियों तथा भारी संख्या में श्रद्धालुओं का आगमन के दौरान यूपी पुलिस द्वारा उक्त अतिमहत्वपूर्ण कार्यक्रम को कुशल पुलिस प्रबन्धन व सुदृढ़ सुरक्षा व्यवस्था से सद्भावपूर्ण वातावरण में शांतिपूर्वक सकुशल सम्पन्न कराया गया। जिसकी देश एवं विदेश में भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी।निकट भविष्य में लोक सभा चुनाव के दृष्टिगत निष्पक्ष सुचिता पारदर्शिता के साथ कराने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस दृढ़संकल्पित है।

lucknow

Feb 02 2024, 15:44

*नारेबाजी और हंगामा के बीच राज्यपाल ने पढ़ा पूरा अभिभाषण*

लखनऊ । यूपी विधानमंडल का बजट सत्र शुक्रवार से प्रारंभ हो गया। सत्र के पहले दिन राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने विधानमंडल के दोनों सदनों को संबोधित किया और सरकार की उपलब्धियों की चर्चा की। वर्तमान बजट सत्र 12 फरवरी तक चलेगा। पांच फरवरी को वित्त मंत्री सुरेश खन्ना विधानसभा में वित्त वर्ष 2024-25 का बजट पेश करेंगे।

राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान सपा के सदस्य लगातार नारेबाजी और हंगामा करते रहे। सभी विपक्षी सदस्य राज्यपाल वापस जाओ के नारे लगा रहे थे। इस दौरान भाजपा के सदस्य भी शोरगुल करने लगे। हालांकि, राज्यपाल अपना अभिभाषण पढ़ती रहीं। राज्यपाल ने अपने अभिभाषण के अंत में कहा कि प्रदेश सरकार अपनी योजनाओं के क्रियान्वयन और कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करते हुए प्रदेश में रामराज्य स्थापित करने में सफल रही है।

प्रदेश में दो बार हुई इंवेस्टर्स समिट, जी20, विश्वकप 2023 के आयोजन के साथ ही प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम सकुशल संपन्न हुआ है जिसने दुनिया के सामने प्रदेश की एक नई छवि रखी है। राज्यपाल ने बताया कि प्रदेश सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए निरंतर काम कर रही है। इसके लिए प्रत्येक जिले में खेलो इंडिया सेंटर की स्थापना की जा रही है। इसके साथ ही खिलाड़ियों को अलग-अलग सेवाओं में नियुक्ति पत्र दिया जा रहा है।

lucknow

Feb 02 2024, 15:33

*गोंडा में दिन दहाड़े बाइक सवारों ने ग्रामीण बैंक से लूटे आठ लाख*

लखनऊ । गोंडा जिले के प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक में शुक्रवार को दिनदहाड़े पल्सर सवार लुटेरे ने आठ लाख रुपये लूट लिए। लुटेरे ने हसुआ के दम पर कर्मचारियों को धमकाते हुए वारदात को अंजाम दिया। शहर के सिविल लाइंस क्षेत्र में पुलिस थाने से सिर्फ 500 मीटर दूरी पर हुई वारदात से सनसनी फैल गई।

वारदात के समय बैंक में दो महिलाओं सहित तीन कर्मचारी ही मौजूद थे। मामले की जानकारी पर पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल और डीआईजी अमरेंद्र प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे और पूछताछ की। बदमाशों को पकड़ने के लिए जिले भर की पुलिस अलर्ट कर दिया गया है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। हालांकि दिनदहाड़े लूट की घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।

lucknow

Feb 02 2024, 11:54

*विधानसभा का पहला सत्र : सपा विधायक हाथ में तख्तियां लेकर पहुंचे , गेट पर किया प्रदर्शन*

लखनऊ । यूपी में विधानमंडल का बजट सत्र आज से शुरू हो रहा है। यह 11 दिन चलेगा। 5 फरवरी को बजट पेश होगा। बजट सत्र की शुरुआत राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण से होगी। पहले दिन सपा विधायक हाथ में तख्तियां लेकर पहुंचे। उन्होंने गेट पर बैठकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

lucknow

Feb 02 2024, 11:52

*ज्ञानवापी मामला : जुमे की नमाज को लेकर काशी में अलर्ट, चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात*

लखनऊ । ज्ञानवापी के व्यास तहखाने में पूजा-पाठ शुरू होने से नाराज मुस्लिम पक्ष ने शुक्रवार को जुमे पर वाराणसी बंद का आह्वान किया है। मुस्लिम पक्ष यानी अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी न मुसलमानों से अपील की है कि वह शांतिपूर्ण तरीके से अपना कारोबार बंद रखें। इस ऐलान के बाद ज्ञानवापी के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है। करीब 2000 जवान ज्ञानवापी और उसके आसपास तैनात किए गए हैं।

ज्ञानवापी परिसर के व्यासजी के तहखाने में पूजा का अधिकार हिंदू पक्ष को मिलने के बाद पहले जुमे की नमाज को लेकर शुक्रवार को सुबह से पुलिस अलर्ट मोड में है। पुलिस अधिकारियों के निर्देशन पर सभी पुलिसकर्मी सतर्क हैं। अधिकारी भी सुबह से गश्त कर रहे हैं। बांसफाटक इलाके में मंडुआडीह थाना प्रभारी भरत उपाध्याय ने गश्त किया।

lucknow

Feb 02 2024, 11:51

*अयोध्या के लिए आठ शहरों से शुरू हुई सीधी उड़ान सेवा*

लखनऊ । अयोध्या के नव्य-दिव्य-भव्य मंदिर में विराजित श्रीरामलला के दर्शन की चाह रखने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए अयोध्या पहुंचना और आसान हो गया है। गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और राज्य मंत्री वीके सिंह ने 08 शहरों से अयोध्या आने-जाने के लिए स्पाइसजेट की सीधी उड़ान सेवा का शुभारंभ किया।

विशेष अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि दरभंगा, अहमदाबाद, चेन्नई, जयपुर, पटना, दिल्ली, मुंबई, और बेंगलुरु से अयोध्या के लिए स्पाइसजेट द्वारा नॉन-स्टॉप उड़ान सेवाएं शुरू होने से अयोध्या की कनेक्टिविटी और बेहतर हो गई है, इससे पर्यटन में भी वृद्धि होगी। इससे पहले दिल्ली, अहमदाबाद, मुंबई, कोलकाता और बेंगलुरु के लिए अयोध्या से वायु सेवा प्रारंभ हो चुकी है, जो सफलता पूर्वक संचालित हो रही है। उन्होंने कहा कि बीते 30 दिसंबर 2023 को प्रधानमंत्री ने अयोध्या धाम के नए इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन किया था।

अभी एक माह ही हुआ है, लेकिन इस अल्प अवधि में ही अयोध्या की कनेक्टिविटी देश के इतने महत्वपूर्ण नगरों के साथ होना, अयोध्या के बेहतर भविष्य का संकेत देती है। मुख्यमंत्री ने सभी नागरिकों से अयोध्या की शान बढ़ाने के लिए मिलकर काम करने का आह्वान किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि लोग नई वायु सेवा का समुचित उपयोग करें और अयोध्या की सुंदरता और परंपरा को दुनिया के साथ साझा करें।

श्रीरामलला के नूतन विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से हर नागरिक के चेहरे पर तेज, उत्साह और उमंग: मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि अयोध्या देश की आस्था का प्रतीक है। जनभावनाएं अयोध्या के साथ जुड़ी हुई है। प्रभु श्री राम लला के साथ जुड़ी हैं। हर अयोध्यावासी की एक अभिलाषा थी कि अयोध्या का भी विकास होना चाहिए। आज वह सपना साकार हो रहा है। वास्तव में अयोध्या इसकी हकदार थी। लेकिन किन्हीं कारणों से अयोध्या की उपेक्षा हुई। आज से 10 वर्ष पहले कोई सोचता भी नहीं था कि अयोध्या में भी कोई इंटरनेशनल एयरपोर्ट होगा। कोई सोचता भी नहीं था कि अयोध्या की कनेक्टिविटी भी बेहतर होगी। पांच सदी पूर्व जो एक कलंक अयोध्या पर लगाने का प्रयास हुआ था, उससे मुक्त होकर के प्रभु राम के भव्य मंदिर में रामलला फिर से विराजमान हो गए, इस सपने को साकार होते हुए देखकर के आज पूरी दुनिया प्रफुल्लित है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि 22 जनवरी का कार्यक्रम केवल एक कार्यक्रम मात्र नहीं है। प्रभु तो सर्वव्यापी हैं लेकिन यह वास्तव में भारत के गौरव की पुनर्प्रतिष्ठा हुई है। जब से श्रीरामलला के नूतन विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम संपन्न हुआ है, भारत के हर नागरिक के चेहरे पर जो तेज है, जो उत्साह है, जो उमंग है, वह एक नए भारत की तस्वीर को प्रस्तुत करती है। यही ऊर्जा 2047 तक भारत को दुनिया के एक विकसित देश के रूप में स्थापित करने के प्रधानमंत्री जी के संकल्प को पूरा करेगी।

10 दिन में 25 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किए रामलला के दर्शन

मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले 10 दिन के अंदर अयोध्या में 25 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने प्रभु रामलला के दर्शन किए हैं। एक अद्भुत स्थिति है जो लोगों के लिए कौतूहल और आश्चर्य का विषय बनी हुई है। मुख्यमंत्री ने अयोध्या के लिए नई उड़ान सेवाएं शुरू करने के लिए स्पाइसजेट के सीएमडी अजय सिंह को भी धन्यवाद दिया और कहा कि समूह को उत्तर प्रदेश के अन्य क्षेत्रों के लिए भी ऐसे ही प्रयास करने चाहिए। कार्यक्रम में केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अयोध्या के समग्र विकास के लिए मुख्यमंत्री योगी के प्रयासों को क्रांतिकारी बताया और कहा कि जहां राम का नाम होता है वहां सारे काम पूरे होते हैं।

lucknow

Feb 02 2024, 08:35

*यूपी विधानमंडल का बजट सत्र आज से, सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम*

लखनऊ । उत्तर प्रदेश विधानमंडल का बजट सत्र 2 फरवरी से शुरू होगा। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना विधानसभा में पांच फरवरी को वित्तीय वर्ष 2024-25 का बजट प्रस्ताव पेश करेंगे। विधानमंडल का बजट सत्र 12 फरवरी तक संचालित होगा। गुरुवार को विधानसभा की कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में कार्यवाही संचालन को लेकर निर्णय लिए गए। सदन की कार्यवाही इस बार शनिवार को भी चलेगी। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किये गये है।

विधानसभा में शुक्रवार को सुबह 11 बजे विधानमंडल के संयुक्त सत्र में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल अभिभाषण पेश करेंगी। दोपहर 12.30 बजे राज्यपाल का अभिभाषण पढ़कर सुनाया जाएगा। तीन फरवरी को भाजपा विधायक मानवेंद्र सिंह और सपा विधायक एसपी यादव के निधन पर शोक प्रस्ताव के बाद सदन की कार्यवाही स्थगित हो जाएगी। संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था उपेंद्र कुमार अग्रवाल ने बताया कि दो फरवरी से प्रारम्भ हो रहे विधान मण्डल सत्र-2024 के प्रथम सत्र के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत विधान मण्डल एवं उसके आस-पास की सुरक्षा व्यवस्था को दो जोन व सात सेक्टर में बांटा गया है। जोन के प्रभारी अपर पुलिस उपायुक्त व अपर पुलिस अधीक्षक रैंक तथा सेक्टर के प्रभारी सहायक पुलिस आयुक्त व क्षेत्राधिकारी रैंक के अधिकारी होंगे।

दो अपर पुलिस उपायुक्त, अपर पुलिस अधीक्षक, सात सहायक पुलिस आयुक्त व क्षेत्राधिकारी,82 उपनिरीक्षक, आठ महिला उपनिरीक्षक,293 आरक्षी, 56 महिला आरक्षी, छह कंपनी पीएसी व आरआरएफ, तीस एटीएससी, 153 आरक्षी (महिला व पुरुष) एलआईयू की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अतिरिक्त प्रवेश गेटों पर चेकिंग एवं एण्टी सेबेटॉज चेकिंग की व्यवस्था की गयी है जिसके लिये 18 डीएफएमडी, 40 एचएचएमडी तथा चार एएस चेक टीम, दो बीडीएस टीम व एक एन्टी माइन्स टीम को लगाया गया है तथा चार कम्पनी पीएसी व एक कम्पनी आरआरएफ बल का व्यवस्थापन भी प्रवेश द्वार व परिसर में किया गया है।

उपरोक्त के अतिरिक्त विधानमण्डल परिसर के बाहर सड़कों पर कानून व्यवस्था को बनाये रखने के लिए पांच सहायक पुलिस आयुक्त, 24 निरीक्षक, 91 उपनिरीक्षक, 21 महिला उपनिरीक्षक, 129 मु.आ. व आरक्षी, 72 महिला आरक्षी व पांच कम्पनी, दो प्लाटून पीएसी की ड्यूटी लगायी गयी है। उपरोक्त के अतिरिक्त विधानमण्डल सत्र के दौरान सुचारू यातायात व्यवस्था के लिए अपर पुलिस उपायुक्त यातायात के नेतृत्व में दो सहायक पुलिस आयुक्त, चार यातायात निरीक्षक, 37 उपनिरीक्षक व एचसीपी यातायात व 143 आरक्षियों की तैनाती की गयी है।

सत्र के दौरान पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में तीन सशस्त्र एटीएस टीमों को विधानमण्डल परिसर में विभिन्न महत्वपूर्ण स्थानों पर तैनात किया गया है तथा विधानमण्डल स्थित छह वॉच टावरों पर 12 सुरक्षाकर्मी तैनात किये गये हैं। इसके अतिरिक्त सत्र की सुदृढ़ सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत मॉनिटरिंग के लिए दो सीसीटीवी कंट्रोल रूम स्थापित किये गये हैं। इस दौरान यातायात व्यवस्था भी बदली रहेगी।

इस प्रकार से रहे ट्रैफिक का डायवर्जन

जानकारी के लिए बता दें कि यूपी विधानसभा का सत्र दो फरवरी को प्रस्तावित है। इसके चलते शुक्रवार को ट्रैफिक डायवर्जन रहेगा। हजरतगंज व आसपास यातायात बदला रहेगा। इमरजेंसी में प्रतिबंधित मार्ग से एंबुलेंस, शव वाहन, फायर सर्विस, स्कूली वाहन निकाले जाएंगे। इसके लिए ट्रैफिक कंट्रोल नंबर 9454405155 पर संपर्क कर सकते हैं। इसलिए हजरतगंज की तरफ जा रहे है तो बदला मार्ग एक बार जरूर देख लें।

बंदरियाबाग चौराहे से विधान भवन की ओर नहीं जा सकेंगे वाहन

बंदरियाबाग चौराहे से राजभवन, डीएसओ चौराहा, गंज चौराहा, जीपीओ मोड़ और विधान भवन की ओर नहीं जा सकेंगे। लालबत्ती चौराहा, कैंट या गोल्फ क्लब चौराहा, 1090 चौराहा होकर जा सकेंगे। डीएसओ चौराहा से गंज, जीपीओ पार्क, विधानसभा मार्ग की ओर नहीं जा सकेगे। पार्क रोड, मेफेयर तिराहा होकर जा सकेंगे। रॉयल होटल चौराहे से विधान भवन के सामने से गंज चौराहे की ओर नहीं जा सकेंगे। कैसरबाग चौराहा, परिवर्तन चौक, चिरैयाझील या बर्लिंग्टन चौराहा, सदर ओवरब्रिज, कैंट होकर जा सकेंगे।

महानगर से आने वाली बसों का यह रहेगा मार्ग

संकल्प वाटिका पुल के नीचे तिराहे से महानगर की ओर से आने वाली बसें सिकंदरबाग चौराहा, गंज चौराहा, विधान भवन की ओर नहीं जाएंगी। ये बसें बैकुंठ धाम, 1090 चौराहा, बंदरियाबाग चौराहा, लालबत्ती चौराहा, कैंट होकर जाएंगी। केकेसी तिराहे से चारबाग की ओर आने वाली बसें हुसैनगंज चौराहा, विधान भवन की ओर नहीं जाएंगी। ये लोको चौराहा, कैंट या बर्लिंग्टन चौराहा से कैसरबाग होकर जाएंगी। गोमतीनगर की ओर से आने वाली बसें सिकंदरबाग चौराहा, गंज चौराहा, विधान भवन की ओर नहीं जा सकेंगी। ये बैकुंठ धाम, संकल्प वाटिका ओवरब्रिज, चिरैयाझील तिराहा होकर कैसरबाग होते हुए 1090 चौराहा, लालबत्ती चौराहा, कैंट होकर जा सकेंगी।

सिकंदरबाग चौराहे से जाने वाला मार्ग

सिकंदरबाग चौराहे से विधान भवन की ओर जाने वाला यातायात गंज चौराहा की ओर नहीं जाएगा। यह सिकंदरबाग चौराहे से राणा प्रताप मार्ग, बालू अड्डा, 1090 चौराहा या चिरैयाझील होकर जाएगा। परिवर्तन चौक, हिंदी संस्थान तिराहे से गंज चौराहा होकर विधान भवन की ओर नहीं जा सकेंगे। कैसरबाग चौराहा या चिरैयाझील तिराहा, संकल्प वाटिका या सिकंदरबाग चौराहा, राणा प्रताप मार्ग, 1090 चौराहा होकर गोल्फ क्लब चौराहा, बंदरियाबाग चौराहा, लालबत्ती चौराहा, कैंट होकर जाएंगे। डीएसओ चौराहा से सिसेंडी तिराहा, रॉयल होटल चौराहे की तरफ नहीं आ-जा सकेंगे। गंज चौराहा, मेफेयर तिराहा या रॉयल होटल चौराहे से बर्लिग्टन चौराहा, कैंट होकर जाएंगे।

lucknow

Feb 01 2024, 19:41

बजट आम आदमी के लिए एक जुमला बजट हैः सभाजीत सिंह, प्रदेश अध्यक्ष

लखनऊ। केंद्र सरकार द्वारा पेश किए गए अंतरिम बजट पर आम आदमी पार्टी ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की. प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने कहा मोदी सरकार ने आज जो बजट पेश किया है उससे साफ प्रतीत होता है कि यह जुमलों की सरकार है 2014 में मोदी ने दो करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था 10 साल में अब तक 20 करोड लोगों को नौकरियां मिल जानी चाहिए, लेकिन इस सरकार में युवाओं को नौकरियां नहीं मिली बल्कि लाठियां मिली है।

आज के बजट में मोदी सरकार ने रोजगार के नाम पर युवाओं को एक बार फिर छलने का काम किया कहा है। 55 लाख नौकरियां देंगे ये हास्यास्पद है, मॅहगाई की मार जितनी आज है , उतनी पहले कभी भी नहीं थी। आटा दाल सब्जी एलपीजी पेट्रोल डीजल सब महंगा हो गया है। आम आदमी की महंगाई से कमर टूट गई है।

किसान की आय दोगुनी नहीं हो पाई, फसल का उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा है, टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं हुआ है। पूरी तरह से यह बजट आम आदमी के लिए एक जुमला बजट है।

lucknow

Feb 01 2024, 19:36

*प्रगति विचारधारा फाउंडेशन ने किया स्वास्थ्य जागरूकता, सम्मान और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन*

लखनऊ। सामाजिक व सांस्कृतिक संस्था प्रगति विचारधारा फाउंडेशन द्वारा आज काशीराम उपवन में चल रहे महोत्सव में स्वास्थ्य जागरूकता, सम्मान समारोह और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर कार्यक्रम के अध्यक्ष नेहा खरे, संस्था की संरक्षक डॉ सीमा गुप्ता, एसके अवस्थी व स्टेलर अकादमी की प्रधानाचार्य अंजली श्रीवास्तव समेत मुख्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर सरस्वती जी की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

सबसे पहले स्टेलर अकादमी के बच्चों व अन्य बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इसके बाद संस्था द्वारा चलाए जा रहे ब्यूटी पार्लर कोर्स सीख रही महिलाओं को संस्था द्वारा सम्मानित किया गया। स्वास्थ्य जागरूकता को लेकर दिए गए कार्यक्रम में अपने-अपने क्षेत्र के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा लोगों को महत्वपूर्ण जानकारी दी गई जिनमें प्रमुख चिकित्सकों में से डाक्टर केवीएस निरंजन, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर पुनीष अग्रवाल, दंत रोग विशेषज्ञ डॉक्टर वेद प्रकाश मिश्रा, लेजर व क्षार रोग विशेषज्ञ डॉ मोहम्मद शफीक और जनरल फिजिशियन डॉक्टर मोहम्मद नफीस खान ने लोगों को कैसे बीमारियों से बचा जाए और कैसे उनका सही इलाज कराया जाए की जानकारी दी। इस अवसर पर पत्रकारों और कई वरिष्ठजनों का सम्मान हुआ।

वरिष्ठ पत्रकार डॉ अतुल मोहन, शिवम सिंह, विक्रम कश्यप, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट खुशबू गुप्ता, सांस्कृतिक व धार्मिक कार्य विशेषज्ञ पूजा पांडे, संस्था की कोषाध्यक्ष पूनम सिंह, सुधा चतुर्वेदी, सुषमा सिंह आदि को सम्मानित किया गया।

संस्था की अध्यक्ष नेहा खरे ने बताया कि हमारी संस्था समाजिक व सांस्कृतिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती है जिसमें आप सभी जनमानस का पूरा सहयोग मिलता है। आज के कार्यक्रम में विशेष सहयोग देने वालों में डॉ सीमा गुप्ता, अंजली श्रीवास्तव व एसके अवस्थी रहे। कार्यक्रम का कुशल संचालन प्रदीप शुक्ला ने किया।