Bhadohi

Feb 02 2024, 17:33

*जनवरी में ठिठुरते रहे लोग, कोहरे ने भी बढ़ाई परेशानी*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। कालीन नगरी में जनवरी माह की शुरुआत हाड़ कपाऊ ठंडी और घने कोहरे के साथ हुई। बादलों की आवाजाही के बीच माह के पहले सप्ताह में हल्की बूंदाबांदी हुई। जिसके कारण ठंड का सितम और बढ़ गया।

इस साल ठंड ने पिछले पांच सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया। जब 20 जनवरी को न्यूनतम तापमान 4.3 डिग्री तक दर्ज किया गया। सूर्यदेव के दर्शन के लिए लोगों के नयन तरस गए, लेकिन दर्शन तक नसीब नहीं हुए। हालांकि पिछले चार दिनों से ठंड से राहत मिली है, अच्छी धूप भी खिल रही है।

जिले में जनवरी माह भर ठिठुरन भरी ठंड में लोग ठिठुरते नजर आए। लोगों को कड़ाके भरी ठंड का एहसास 15 दिसंबर के बाद होने लगा था, लेकिन एक जनवरी पश्चात हाड़ कपाऊ ठंड पड़ने लगी। 27 जनवरी के बीच एकाधि दिन अच्छी धूप खिली थी, बाकी दिनों आसमान में बादल मंडराता रहा।

ठंड का कहर इस कदर रहा कि जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। सुबह शाम पड़ रही कोहरा के कारण वाहनों की रफ्तार थम गई थी। ठंड के कारण शाम होते संकड़ों पर सन्नाटा पसरा जा रहा था। कोहरे के कारण जनपद में दो दर्जन से अधिक सड़क दुघर्टनाएं भी हुई है‌।

मौसम विभाग के अनुसार पहाड़ी क्षेत्रों में हुई बर्फबारी और बेमौसम बारिश के चलते भीषण ठंड का एहसास लोगों को हुआ है। हवा के दिशा में बदलाव होने के कारण 27 जनवरी से निरंतर मौसम साफ है। सुबह होते ही सूर्यदेव के दर्शन होने लगे हैं। दिनभर अच्छी धूप खिल रही है।

Bhadohi

Feb 02 2024, 17:31

*वित्तविहीन स्कूलों में तैनात होंगे अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। जिले में 22 फरवरी से शुरू होने वाली बोर्ड परीक्षा की तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है। परीक्षा को पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के लिए 96 केंद्रों को तीन जोन और 12 सेक्टरों में विभाजित किया जाएगा, जबकि एक-एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट लगाए जाएंगे।

परीक्षा केंद्र बने वित्तविहीन विद्यालयों पर अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापकों को लगाया जाएगा।माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है। माध्यमिक शिक्षा परिषद ओर से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा 22 फरवरी से शुरू होगी।

जिले में 36 राजकीय, 25 वित्तपोषित सहित कुल 190 माध्यमिक और इंटर कॉलेज हैं। जिले में 96 को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। परीक्षा में अब पखवारे भर का समय ही बचा है। जिले में बनाए गए 96 केंद्रों पर 56 हजार से अधिक विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे।

दो पालियों में होने वाली परीक्षा को शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न कराने के लिए जिले को तीन जोन और 12 सेक्टरों में बांटा गया है।जिला विद्यालय निरीक्षक विकायल भारती ने बताया कि तीनों एसडीएम को जोनल और 12 अधिकारियों को सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाया गया है। उन्होंने बताया कि सभी परीक्षा केंद्र सामान्य श्रेणी में शामिल हैं।

सभी केंद्रों पर एक-एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट भी तैनात होंगे, जो दोनों पालियों में होने वाली परीक्षा पर निगरानी रखेंगे। उन्होंने बताया कि विभागीय स्तर से प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है। उच्चाधिकारियों की संस्तुति के बाद सभी को जिम्मेदारी सौंप दी जाएगी।

सात फरवरी तक प्रवेश पत्र आने की उम्मीद

बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राओं का प्रवेश पत्र अभी तक परिषद की तरफ से नहीं भेजा गया है। विभाग का मानना है कि सात से 10 फरवरी के मध्य प्रवेश पत्र कार्यालय को मिल जाएगा। जिससे 15 फरवरी तक उसको कॉलेजों में पहुंचा दिया जाए।

ज्ञानपुर। प्रत्येक परीक्षा केंद्र को सीसीटीवी कैमरे से लैस कर भले ही नकल को रोकने के दावे किए जा रहे हों, लेकिन उधर नकल माफिया भी जाल बिछाने लगे हैं। परीक्षा केंद्रों पर मनमाफिक विद्यालयों के शिक्षकों को बतौर कक्ष निरीक्षक तैनात कराने की जुगत शुरू कर दी गई है। इसके साथ ही नकल रोकने को लेकर की जा रही व्यवस्था को भेदने के अन्य काट भी खोजे जा रहे हैं। अब देखना यह है कि शिक्षा विभाग और प्रशासनिक अफसर शिक्षा माफियाओं पर कितनी नकेल कस सकते हैं।

Bhadohi

Feb 02 2024, 17:30

*केएनपीजी कॉलेज में 1639 छात्र छात्राओं को वितरण किया गया स्मार्टफोन*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। ज्ञानपुर नगर स्थित केएनपीजी कॉलेज ज्ञानपुर भदोही में आज स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत 1639 छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन वितरण किया गया। इस योजना में स्नातक द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं का चयन किया गया था।

राजकीय आईटीआई कॉलेज के प्राचार्य ने बताया कि केएनपीजी में 1639 छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन दिया जाना है। इसी तरह अन्य विद्यालय में भी वितरण किया जाएगा। बता दें कि आज केएनपीजी कॉलेज में स्नातक द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन वितरण किया गया।

जिसमें विभिन्न विद्यालयों से आए छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय के अध्यापक एवं आईटीआई कॉलेज भदोही के प्राचार्य के हाथों स्मार्टफोन वितरण हुआ। छात्र-छात्राओं को जैसे ही स्मार्टफोन मिला उनके चेहरे खिल उठे । छात्राओं ने कहा कि सरकार युवा सशक्तिकरण के लिए जो यह योजना चलाई है पूरी तरह हम सभी छात्र-छात्राओं के लिए पढ़ाई करने में काफी सहयोग प्रदान करेगा।

इस अवसर पर राजकीय आईटीआई कॉलेज भदोही के प्राचार्य सत्यदेव दुबे ने कहा कि शासन ने स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन वितरण कर रही है । ऐसे में आज 1639 छात्र-छात्राओं को फोन वितरण किया गया है ।

आगे भी इसी तरह अन्य विद्यालयों में भी स्मार्टफोन वितरण समारोह का आयोजन कर छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन दिया जाएगा । उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि गरीब परिवार के छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन दिया जाए जिससे ऑनलाइन पढ़ाई करने में उन्हें सहयोग प्रदान करें और वह अच्छी शिक्षा ग्रहण कर समाज व देश के विकास में अपना अहम भूमिका निभाए।

स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉक्टर प्रकाश मिश्रा ने कहा कि सरकार का यह योजना उच्च शिक्षा में अध्यनरत छात्र-छात्राओं के लिए काफी मदद करेगा । उन्होंने कहा कि इस स्मार्टफोन से छात्र-छात्रा अपने सिलेबस को ऑनलाइन देख कर पढ़ सकते हैं । ऐसे में उन्हें काफी सहयोग प्रदान करेगा सरकार का यह योजना युवाओं के लिए मील का पत्थर साबित होगा।

Bhadohi

Feb 02 2024, 17:30

*आयुर्वेदिक एचडब्ल्यूसी पर नहीं मिल रहा योगाभ्यास का सुविधा*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही ।जिले के नौ आयुर्वेदिक हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर योग प्रशिक्षकों की उदासीनता के चलते मरीजों को योगाभ्यास की सुविधा नहीं मिल पा रही है। अधिकांश योग प्रशिक्षक डब्ल्यूएचसी से नदारद रहते हैं।

योगाभ्यास के लिए आने वाले मरीजों वापस लौटना पड़ता है। जिले में 26 आयुर्वेदिक अस्पताल संचालित है। इसमें से 9 अस्पतालों पर योग प्रशिक्षकों की तैनाती की गई है।आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति को बढ़ावा देने के लिए सरकार निरंतर कटिबद्ध है।

जिले के कई राजकीय अस्पतालों की स्थित बदहाल है। जिसका सुध लेने वाले जिम्मेदार अधिकारी भी अनजान बने हैं। जिले के नौ अस्पतालों को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में चयन किया गया है, लेकिन मूलभूत सुविधाएं ये सेंटर वंचित है।

इन अस्पतालों में चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों के अलावा महिला व पुरुष योग प्रशिक्षक भी तैनात है। प्रशिक्षकों की जिम्मेदारी है कि सेंटर पर पहुंचने वाले मरीजों को एक घंटे योगाभ्यास कराए। इसके अलावा सेंटर के क्षेत्र में शिविर लगाकर एक घंटे तक योगाभ्यास कराएं। एक महीने में महिला प्रशिक्षकों को योग का 20 सत्र एक एक घंटे का लगाना है।

जिसमें 8 सत्र केंद्र पर 12 सत्र बाहर लगाना है। इसी तरह पुरुष प्रशिक्षकों को कुल 32 सत्र लगाना है। जिसमें 12 सत्र केंद्र पर 20 सत्र बाहर लगाकर लोगों को योगाभ्यास कराना है, लेकिन प्रशिक्षकों की महज कागजी खानापूर्ति के चलते जरुरतमंद मरीजों को योगाभ्यास सुविधा नहीं पा रही है।जिले के नौ राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय को एचडब्ल्यूसी बनाया गया गया है।

सेंटर पर तैनात योग प्रशिक्षक निर्धारित समय तक शिविर लगाकर योगाभ्यास कराते हैं। यदि कहीं पर लापरवाही बरती जा रही है तो इसकी जानकारी कर व्यवस्थाएं ठीक कराई जाएंगी। डॉ. सरोज शंकर राम, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी वाराणसी।

Bhadohi

Feb 02 2024, 17:29

*हल्की बारिश का अंदेशा*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। मौसम विभाग ने अंदेशा व्यक्त किया है कि 4 और 6 फरवरी के बीच एक दिन हल्की बारिश के संयोग बन रहा है। हवा की दिशा में बदलाव होने के कारण हल्की बारिश हो सकती है।

Bhadohi

Feb 02 2024, 13:14

*आरोपी के घर कुर्की का नोटिस चस्पा*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। थानाक्षेत्र के पूरेभान रोही गांव में दहेज के लिए विवाहिता को प्रताड़ित करने एवं गर्भपात कराने के फरार आरोपी के घर गोपीगंज पुलिस ने कुर्की का नोटिस चस्पा दिया। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने यह कार्रवाई की।

डीपीएक्ट समेत अन्य मुकदमों में वांछित देवी प्रसाद पांडा निवासी पूरेभान गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार चल रहा है।कोर्ट में हाजिर न होने पर न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने उसके घर कुर्की की नोटिस को चस्पा दिया। समय पर उपस्थित नहीं रहने पर कुर्की होगी।

Bhadohi

Feb 02 2024, 13:14

*कालीन नगरी में नहीं है दर्द-ए-दिल का उपचार*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। कालीन नगरी में दर्द-ए-दिल का उपचार संभव नहीं है। सरकारी और नीजि अस्पताल में आपके दिल का उपचार करने के लिए एक भी डाक्टर नहीं है। सरकारी अस्तपाल में पद ही सृजित नहीं है, जबकि एकाधि निजि अस्तपाल के शिवाय कहीं भी डॉक्टर नहीं है।

मरीजों को बेहतर उपचार के लिए अन्य जिलों का रुख करना पड़ता है। जिससे उनकी परेशान बढ़ जाती है। निजी अस्तपालों की चौघट तक पहुंचने से पहले ही मरीज दम तोड़ देते हैं। ठंड के मौसम में हार्ट के मरीजों को सतर्कता के बेहद जरुरत है।

जनपद की जनसंख्या करीब 20 लाख है। जहां तीन बड़े अस्तपाल है। जिसमें महाराज चेतसिंह जिला चिकित्सालय, महाराजा बलवंत सिंह राजकीय चिकित्सालय है। इसके अलावा 160 नीजि अस्पताल पंजिकृत है, लेकिन किसी भी अस्पताल में कॉर्डियोंलाजिस्ट नहींं है।

एकाधि निजी अस्तपाल में हृदय रोग विशेषज्ञ बैठते हैं, वे सप्ताह में एक दिन वाराणसी-प्रयागराज से आते हैं। सिर्फ मरीजों को दवा उपलब्ध कराई जाती है। इसीजी सहित नार्मल चेकअप किया जाता है। अधिकांश मरीज अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ देते हैं।

ठंड के दिनों में हदयरोगियों की संख्या बढ़ने लगती है। लेकिन समुचित उपचार न मिलने के कारण मरीज की मौैत हो जाती है। जिला चिकित्सालय, एमबीएम पर एक भी पद सृजित नहीं है। अनियमित खानपान और दिनचर्या में बदलाव होने से दिल के मरीजों की संख्या बढ़ती है।बदलते मौसम में ठंड के दिनों में सतर्कत बेहद जरुरी है। ये बीमारी किसी भी व्यक्ति को हो सकता है। ऐसा नहीं कि सिर्फ उम्रदराज व्यक्ति को सकता है।

सीएमओ डॉ. एसके चक ने बताया कि सीएचसी पर एक भी कॉर्डियोलाजिस्ट के पद सृजित नहीं है। इसी तरह जिला चिकित्सालय के सीएमएस डॉ. राजेंद्र कुमार और एमबीएस के सीएमएस डॉ. संजय तिवारी ने बताया कि कॉडियोलास्टि के पद सृजित नहीं है। यदि हृदय रोग के मरीज आते है तो उन्हें फिजिशियन प्राथमिक उपचार कर रेफर कर देते हैं।

केस 1- चौरी बाजार निवासी जुगुल किशोर की मौत सितंबर में हार्ट अटैक आने के कारण हो गई थी। वे द्वारिकापुरी दर्शन के लिए निकले थे, इस बीच हादसा हुआ। एक सप्ताह पहले गोपीगंज के पास हार्ट अटैक आने से एक बुजुर्ग की मौत हो गइ थी।

केस 2- अभोली ब्लाक के हरिकरनपुर निवासी राम सजीवन यादव (52) की मौत 20 दिन पूर्व हार्ट अटैक से हो गई थी। परिजन जिन्हें आनन-फानन में निजी अस्पताल लेकर गये लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया।

Bhadohi

Feb 01 2024, 14:19

*बारिश के पहले होगा गिराई सर्विसलेन पर जलभराव का समाधान*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। वाराणसी-प्रयागराज हाईव के गिराई सर्विसलेन के उत्तरी व दक्षिणी लेन पर होने वाले जलजमाव की समस्या के समाधान के लिए हाईवे की रखरखाव संस्था की टीम सर्वे पहुंची। टीम ने नालियों की गहरायी नापने के साथ जमा होने वाली पानी को कठौता मोड़ के पास स्थित तालाब से जोड़ने को लेकर सर्वे किया।

गिराई सर्विसलेन के दक्षिणी और उत्तरी लेन पर पूरे साल पानी जमा रहता है। बारिश के दिनों में तो नाले का पानी ओवरफ्लो कर गिराई पावर हाउस में जाने लगता है। हर दिन होने वाले जलजमाव को लेकर जिलाधिकारी गौरांग राठी ने कड़ा रूख अख्ततार किया और इसके समाधान के लिए तहसील, प्राधिकरण और नगर पालिका की संयुक्त टीम का गठन किया।

टीम ने जांच पड़ताल की, लेकिन कोई समाधान नहीं निकाल पायी। जिसके बाद डीएम ने प्राधिकरण को नोटिस जारी कर इसके स्थायी समाधान का निर्देश दिया। जिसके बाद से ही टीम होने वाले जलजमाव के समाधान में जुटी है। कार्यदायी संस्था की टीम ने गिराई सर्विसलेन के पास पहुंच कर जांच-पड़ताल की और और दोनों ओर नालियों की गहरायी नापने के साथ उसकी ऊंचाई और पानी के बहाव की दिशा का पता लगाया। इसके अलावा नाले को कठौता मोड़ के पास स्थित एक तालाब से जोड़ने को लेकर सर्वे किया।

रखरखाव संस्था के इंजीनियर विपुल चौहान ने बताया कि टीम ने रिपोर्ट तैयार की है। जल्द ही रिपोर्ट के आधार पर आगे की काम शुरू किया जाए। जिससे बारिश के पहले जलजलाव की समस्या का समाधान कर लिया जाए।

Bhadohi

Feb 01 2024, 13:23

*पुलिस ने तीन तस्करों को किया गिरफ्तार, एक भागा,ककराहीं रेलवे फाटक के पास से धराए*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। पुलिस ने पशु तस्करों के खिलाफ अभियान की शुरुआत की। वध को ले जाए जा रहे छह मवेशियों को वाहन समेत बरामद किया गया। साथ ही तीन तस्करों को दबोचने के बाद केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया।

प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि एपसी के आदेशानुसार जीटी रोड पर वाहनों की चेकिंग हो रही थी। ककराहीं रेलवे फाटक के पास घेराबंदी करके चार पहिया वाहन को रोका गया। तलाशी में गाड़ी से पश्चिम बंगाल बध को ले जा रहे एक गाय व पांच साड़ को बरामद किया गया।

तीन तस्करों को दबोचने लिया। वाहन संग एक चापड़ भी बरामद हुआ। आरोपियों अजय कुमार व श्याम सुंदर निवासी नंदनी, विंध्याचल मिर्जापुर, जगदीश यादव निवासी पूरेझम्मन गोपीगंज शामिल हैं। दावा किया कि वांछित पंकज शुक्ला निवासी अमिलौर को जल्द ही दबोचा जाएगा।

Bhadohi

Feb 01 2024, 13:22

*नाबालिग से छेड़खानी में दो साल की कैद*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही।अपर सत्र न्यायाधीश/विशेष न्यायाधीश (पॉक्सो) मधु डोगरा की अदालत ने नाबालिग से छेड़खानी के दोषी को दो साल के कैद की सजा सुनाई। कोर्ट ने दोषी पर आठ हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया।

अभियोजन पक्ष के अनुसार गोपीगंज कोतवाली के कठौता गोपीगंज निवासी गोपाल सरोज उर्फ सुजीत के खिलाफ एक व्यक्ति अपने नाबालिग बेटी के साथ छेड़खानी का आरोप लगाते हुए कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने विवेचना के बाद न्यायालय में अभियुक्त के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया। जिस पर सुनवाई करते हुए न्यायाधीश ने अभियुक्त को नाबालिग से छेड़खानी का दोषी पाया।

कोर्ट ने अभियुक्त को दो साल के कैद की सजा सुनाते हुए आठ हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया। अभियोजन पक्ष की ओर से विशेष लोक अभियोजक डॉ. अश्वनी कुमार मिश्रा ने पैरवी की।