*यूपी विधानमंडल का बजट सत्र आज से, सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम*

लखनऊ । उत्तर प्रदेश विधानमंडल का बजट सत्र 2 फरवरी से शुरू होगा। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना विधानसभा में पांच फरवरी को वित्तीय वर्ष 2024-25 का बजट प्रस्ताव पेश करेंगे। विधानमंडल का बजट सत्र 12 फरवरी तक संचालित होगा। गुरुवार को विधानसभा की कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में कार्यवाही संचालन को लेकर निर्णय लिए गए। सदन की कार्यवाही इस बार शनिवार को भी चलेगी। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किये गये है।

विधानसभा में शुक्रवार को सुबह 11 बजे विधानमंडल के संयुक्त सत्र में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल अभिभाषण पेश करेंगी। दोपहर 12.30 बजे राज्यपाल का अभिभाषण पढ़कर सुनाया जाएगा। तीन फरवरी को भाजपा विधायक मानवेंद्र सिंह और सपा विधायक एसपी यादव के निधन पर शोक प्रस्ताव के बाद सदन की कार्यवाही स्थगित हो जाएगी। संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था उपेंद्र कुमार अग्रवाल ने बताया कि दो फरवरी से प्रारम्भ हो रहे विधान मण्डल सत्र-2024 के प्रथम सत्र के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत विधान मण्डल एवं उसके आस-पास की सुरक्षा व्यवस्था को दो जोन व सात सेक्टर में बांटा गया है। जोन के प्रभारी अपर पुलिस उपायुक्त व अपर पुलिस अधीक्षक रैंक तथा सेक्टर के प्रभारी सहायक पुलिस आयुक्त व क्षेत्राधिकारी रैंक के अधिकारी होंगे।

दो अपर पुलिस उपायुक्त, अपर पुलिस अधीक्षक, सात सहायक पुलिस आयुक्त व क्षेत्राधिकारी,82 उपनिरीक्षक, आठ महिला उपनिरीक्षक,293 आरक्षी, 56 महिला आरक्षी, छह कंपनी पीएसी व आरआरएफ, तीस एटीएससी, 153 आरक्षी (महिला व पुरुष) एलआईयू की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अतिरिक्त प्रवेश गेटों पर चेकिंग एवं एण्टी सेबेटॉज चेकिंग की व्यवस्था की गयी है जिसके लिये 18 डीएफएमडी, 40 एचएचएमडी तथा चार एएस चेक टीम, दो बीडीएस टीम व एक एन्टी माइन्स टीम को लगाया गया है तथा चार कम्पनी पीएसी व एक कम्पनी आरआरएफ बल का व्यवस्थापन भी प्रवेश द्वार व परिसर में किया गया है।

उपरोक्त के अतिरिक्त विधानमण्डल परिसर के बाहर सड़कों पर कानून व्यवस्था को बनाये रखने के लिए पांच सहायक पुलिस आयुक्त, 24 निरीक्षक, 91 उपनिरीक्षक, 21 महिला उपनिरीक्षक, 129 मु.आ. व आरक्षी, 72 महिला आरक्षी व पांच कम्पनी, दो प्लाटून पीएसी की ड्यूटी लगायी गयी है। उपरोक्त के अतिरिक्त विधानमण्डल सत्र के दौरान सुचारू यातायात व्यवस्था के लिए अपर पुलिस उपायुक्त यातायात के नेतृत्व में दो सहायक पुलिस आयुक्त, चार यातायात निरीक्षक, 37 उपनिरीक्षक व एचसीपी यातायात व 143 आरक्षियों की तैनाती की गयी है।

सत्र के दौरान पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में तीन सशस्त्र एटीएस टीमों को विधानमण्डल परिसर में विभिन्न महत्वपूर्ण स्थानों पर तैनात किया गया है तथा विधानमण्डल स्थित छह वॉच टावरों पर 12 सुरक्षाकर्मी तैनात किये गये हैं। इसके अतिरिक्त सत्र की सुदृढ़ सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत मॉनिटरिंग के लिए दो सीसीटीवी कंट्रोल रूम स्थापित किये गये हैं। इस दौरान यातायात व्यवस्था भी बदली रहेगी।

इस प्रकार से रहे ट्रैफिक का डायवर्जन

जानकारी के लिए बता दें कि यूपी विधानसभा का सत्र दो फरवरी को प्रस्तावित है। इसके चलते शुक्रवार को ट्रैफिक डायवर्जन रहेगा। हजरतगंज व आसपास यातायात बदला रहेगा। इमरजेंसी में प्रतिबंधित मार्ग से एंबुलेंस, शव वाहन, फायर सर्विस, स्कूली वाहन निकाले जाएंगे। इसके लिए ट्रैफिक कंट्रोल नंबर 9454405155 पर संपर्क कर सकते हैं। इसलिए हजरतगंज की तरफ जा रहे है तो बदला मार्ग एक बार जरूर देख लें।

बंदरियाबाग चौराहे से विधान भवन की ओर नहीं जा सकेंगे वाहन

बंदरियाबाग चौराहे से राजभवन, डीएसओ चौराहा, गंज चौराहा, जीपीओ मोड़ और विधान भवन की ओर नहीं जा सकेंगे। लालबत्ती चौराहा, कैंट या गोल्फ क्लब चौराहा, 1090 चौराहा होकर जा सकेंगे। डीएसओ चौराहा से गंज, जीपीओ पार्क, विधानसभा मार्ग की ओर नहीं जा सकेगे। पार्क रोड, मेफेयर तिराहा होकर जा सकेंगे। रॉयल होटल चौराहे से विधान भवन के सामने से गंज चौराहे की ओर नहीं जा सकेंगे। कैसरबाग चौराहा, परिवर्तन चौक, चिरैयाझील या बर्लिंग्टन चौराहा, सदर ओवरब्रिज, कैंट होकर जा सकेंगे।

महानगर से आने वाली बसों का यह रहेगा मार्ग

संकल्प वाटिका पुल के नीचे तिराहे से महानगर की ओर से आने वाली बसें सिकंदरबाग चौराहा, गंज चौराहा, विधान भवन की ओर नहीं जाएंगी। ये बसें बैकुंठ धाम, 1090 चौराहा, बंदरियाबाग चौराहा, लालबत्ती चौराहा, कैंट होकर जाएंगी। केकेसी तिराहे से चारबाग की ओर आने वाली बसें हुसैनगंज चौराहा, विधान भवन की ओर नहीं जाएंगी। ये लोको चौराहा, कैंट या बर्लिंग्टन चौराहा से कैसरबाग होकर जाएंगी। गोमतीनगर की ओर से आने वाली बसें सिकंदरबाग चौराहा, गंज चौराहा, विधान भवन की ओर नहीं जा सकेंगी। ये बैकुंठ धाम, संकल्प वाटिका ओवरब्रिज, चिरैयाझील तिराहा होकर कैसरबाग होते हुए 1090 चौराहा, लालबत्ती चौराहा, कैंट होकर जा सकेंगी।

सिकंदरबाग चौराहे से जाने वाला मार्ग

सिकंदरबाग चौराहे से विधान भवन की ओर जाने वाला यातायात गंज चौराहा की ओर नहीं जाएगा। यह सिकंदरबाग चौराहे से राणा प्रताप मार्ग, बालू अड्डा, 1090 चौराहा या चिरैयाझील होकर जाएगा। परिवर्तन चौक, हिंदी संस्थान तिराहे से गंज चौराहा होकर विधान भवन की ओर नहीं जा सकेंगे। कैसरबाग चौराहा या चिरैयाझील तिराहा, संकल्प वाटिका या सिकंदरबाग चौराहा, राणा प्रताप मार्ग, 1090 चौराहा होकर गोल्फ क्लब चौराहा, बंदरियाबाग चौराहा, लालबत्ती चौराहा, कैंट होकर जाएंगे। डीएसओ चौराहा से सिसेंडी तिराहा, रॉयल होटल चौराहे की तरफ नहीं आ-जा सकेंगे। गंज चौराहा, मेफेयर तिराहा या रॉयल होटल चौराहे से बर्लिग्टन चौराहा, कैंट होकर जाएंगे।

बजट आम आदमी के लिए एक जुमला बजट हैः सभाजीत सिंह, प्रदेश अध्यक्ष

लखनऊ। केंद्र सरकार द्वारा पेश किए गए अंतरिम बजट पर आम आदमी पार्टी ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की. प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने कहा मोदी सरकार ने आज जो बजट पेश किया है उससे साफ प्रतीत होता है कि यह जुमलों की सरकार है 2014 में मोदी ने दो करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था 10 साल में अब तक 20 करोड लोगों को नौकरियां मिल जानी चाहिए, लेकिन इस सरकार में युवाओं को नौकरियां नहीं मिली बल्कि लाठियां मिली है।

आज के बजट में मोदी सरकार ने रोजगार के नाम पर युवाओं को एक बार फिर छलने का काम किया कहा है। 55 लाख नौकरियां देंगे ये हास्यास्पद है, मॅहगाई की मार जितनी आज है , उतनी पहले कभी भी नहीं थी। आटा दाल सब्जी एलपीजी पेट्रोल डीजल सब महंगा हो गया है। आम आदमी की महंगाई से कमर टूट गई है।

किसान की आय दोगुनी नहीं हो पाई, फसल का उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा है, टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं हुआ है। पूरी तरह से यह बजट आम आदमी के लिए एक जुमला बजट है।

*प्रगति विचारधारा फाउंडेशन ने किया स्वास्थ्य जागरूकता, सम्मान और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन*

लखनऊ। सामाजिक व सांस्कृतिक संस्था प्रगति विचारधारा फाउंडेशन द्वारा आज काशीराम उपवन में चल रहे महोत्सव में स्वास्थ्य जागरूकता, सम्मान समारोह और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर कार्यक्रम के अध्यक्ष नेहा खरे, संस्था की संरक्षक डॉ सीमा गुप्ता, एसके अवस्थी व स्टेलर अकादमी की प्रधानाचार्य अंजली श्रीवास्तव समेत मुख्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर सरस्वती जी की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

सबसे पहले स्टेलर अकादमी के बच्चों व अन्य बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इसके बाद संस्था द्वारा चलाए जा रहे ब्यूटी पार्लर कोर्स सीख रही महिलाओं को संस्था द्वारा सम्मानित किया गया। स्वास्थ्य जागरूकता को लेकर दिए गए कार्यक्रम में अपने-अपने क्षेत्र के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा लोगों को महत्वपूर्ण जानकारी दी गई जिनमें प्रमुख चिकित्सकों में से डाक्टर केवीएस निरंजन, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर पुनीष अग्रवाल, दंत रोग विशेषज्ञ डॉक्टर वेद प्रकाश मिश्रा, लेजर व क्षार रोग विशेषज्ञ डॉ मोहम्मद शफीक और जनरल फिजिशियन डॉक्टर मोहम्मद नफीस खान ने लोगों को कैसे बीमारियों से बचा जाए और कैसे उनका सही इलाज कराया जाए की जानकारी दी। इस अवसर पर पत्रकारों और कई वरिष्ठजनों का सम्मान हुआ।

वरिष्ठ पत्रकार डॉ अतुल मोहन, शिवम सिंह, विक्रम कश्यप, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट खुशबू गुप्ता, सांस्कृतिक व धार्मिक कार्य विशेषज्ञ पूजा पांडे, संस्था की कोषाध्यक्ष पूनम सिंह, सुधा चतुर्वेदी, सुषमा सिंह आदि को सम्मानित किया गया।

संस्था की अध्यक्ष नेहा खरे ने बताया कि हमारी संस्था समाजिक व सांस्कृतिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती है जिसमें आप सभी जनमानस का पूरा सहयोग मिलता है। आज के कार्यक्रम में विशेष सहयोग देने वालों में डॉ सीमा गुप्ता, अंजली श्रीवास्तव व एसके अवस्थी रहे। कार्यक्रम का कुशल संचालन प्रदीप शुक्ला ने किया।

न्यूनतम समर्थन मूल्य जैसे विषयों को नजरअंदाज करने वाला बजट

लखनऊ। केंद्रीय बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सुनील सिंह ने कहा है कि यह मुद्रास्फीति और बेरोजगारी को बढ़ाने वाला बजट तथा कार्पोरेट को खुश करने वाला बजट है।

कल्याणकारी योजनाओं की अनदेखी करने वाला बजट, किसानों, रोजगार और युवाओं के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) जैसे विषयों को नजरअंदाज करने वाला बजट। वादे से ज्यादा गारंटी, काम में पूरा नहीं। कुछ पूंजीपतियों और बड़े व्यापारियों के लिए टैक्स वसूला जा रहा है। जनता को करों से लाभ होना चाहिए, लेकिन यह उनकी कमर तोड़ रहा है।”

बजट केवल दिखावा है। आम शहरी के लिए भी बजट में कुछ नहीं है। केंद्रीय बजट को लेकर लोग बहुत उत्साहित थे, लोगों में बहुत आशा और उम्मीद थी, लेकिन लोगों की उम्मीदों पर पानी फिर गया।

*वित्त मंत्री द्वारा पेश किए गए बजट में केन्द्र सरकार के रिपीट होने का आत्मविश्वास दिखा : संजय गुप्ता*

लखनऊ। गुरुवार उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल एवं फिक्की के संयुक्त तत्वाधान में राजधानी के रीजेनंट्रा सेंट्रल होटल में "बजट चर्चा" का आयोजन हुआ ।

बजट चर्चा में राजधानी के व्यापारी ,उद्योगपति, चार्टर्ड अकाउंटेंट, महिला व्यापारी और अर्थशास्त्री शामिल हुए तथा सभी ने एक साथ बैठकर बजट का सजीव प्रसारण पैनी निगाह से देखा।

बजट चर्चा में उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय गुप्ता ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव के चलते व्यापारियों एवं आम जनता को अंतरिम बजट में भी लोक लुभावना घोषणाओं की उम्मीद थी, लेकिन सरकार ने इसे अंतरिम बजट के रूप में ही पेश किया जो कि कहीं ना कहीं सरकार की गंभीरता और रिपीट होने के आत्म विश्वास को दर्शाती है।

उन्होंने कहा सीधे तौर पर व्यापारियों के लिए कोई स्पष्ट उल्लेख नहीं हुआ लेकिन व्यापारियों को उम्मीद है नई सरकार बनने के बाद नए वित्त मंत्री व्यापारियों एवं उद्योगों को भी अपनी प्राथमिकता में शामिल करेंगे क्योंकि युवा किसान महिला गरीब के साथ-साथ व्यापार उद्योग को प्राथमिकता में रखने से ही देश की अर्थव्यवस्था को 5 ट्रिलियंन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने में सहायता मिलेगी।

व्यापारी नेता संजय गुप्ता ने बोलते हुए कहा कि बजट में सीधे तौर पर वित्त मंत्री ने व्यापारियों को कुछ भी नहीं दिया। इस बजट में संगठन को ई कॉमर्स पॉलिसी, रिटेल ट्रेड पॉलिसी, सभी प्रमुख बाजारों के लिए सीसीटीवी कैमरा योजना, व्यापारी स्वास्थ्य बीमा योजना लागू किए जाने की अपेक्षा थी।

व्यापारी नेता संजय गुप्ता ने नई सरकार के अगले वित्त मंत्री से पूर्णकालिक बजट में व्यापारियों की सभी मांगों को पूरा होने की उम्मीद जताई बजट चर्चा में उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष अविनाश त्रिपाठी, नगर अध्यक्ष हरजिनदर सिंह ,ट्रांस गोमती अध्यक्ष अनिरुद्ध निगम, नगर महामंत्री राजीव शुक्ला वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ साकेत चतुर्वेदी, मोहम्मद आदिल, महिला इकाई की ट्रांस गोमती अध्यक्ष अंजलि मौर्य उपाध्यक्ष रितु ठाकुर एकता, रीमा अग्रवाल ,चार्टर्ड अकाउंटेंट बीके गुप्ता, फिक्की के यू पी चेयरमैन मनोज गुप्ता, फिक्की के कोचेयरमैन विश्वास स्वरूप, फिक्की के राज्य प्रमुख अमित गुप्ता सहित बड़ी संख्या में संगठन के पदाधिकारी शामिल थे।

*निराशा जनक है केंद्रीय बजटः अनिल दुबे*

लखनऊ। राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे ने केंद्रीय बजट को निराशाजनक बताते हुए कहा कि इस बजट में किसानों, मध्यम वर्ग, गरीबों तथा मजदूरों के लिए कुछ नहीं है।

सिर्फ जुमले ही है इस बजट से आम जनमानस को मात्र निराशा ही हाथ लगी है। अगर इस बजट में किसी को कुछ मिला है तो वह देश के उद्योगपतियों के हित में हैं और गरीबों, मध्यवर्गीय तथा किसानों के लिए बिल्कुल शून्य है।

केन्द्र सरकार के अंतरिम बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये दुबे ने कहा कि अंतरिम बजट के बहाने मोदी सरकार ने देश की जनता को चुनावी लॉलीपॉप थमाया है इस बजट में महंगाई, बेरोजगारी की ज्वलंत समस्याओं से निपटने का कोई प्रावधान नहीं किया गया है और न ही स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू की गयी है और न ही विदेशी कर्ज को कम करने का कोई उपाय है।

उन्होंने कहा कि 2024 में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी तब इण्डिया गठबंधन की सरकार किसानों, मजदूरों और नौजवानों तथा महिलाओं के हित में बजट लायेगी।

*समृद्धि को समर्पित है केन्द्रीय बजटः कृषि मंत्री*

लखनऊ। प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने केन्द्रीय अंतरिम बजट 2024-25 को सर्वसमावेशी तथा सर्वस्पर्शी बताते हुए प्रदेश के किसानों की ओर से प्रधानमंत्री तथा वित्तमंत्री भारत सरकार का आभार व्यक्त किया।

शाही ने कहा कि वित्त मंत्री द्वारा संसद में प्रस्तुत किया गया अंतरिम बजट 2024-25 किसानों, महिलाओं, गरीबों तथा युवाओं को सभी क्षेत्रों में अनेक अवसर प्रदान करने वाला है। इससे भारत विश्व की तीसरी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर हो सकेगा।

उन्होंने कहा कि बजट में देशभर में बुनियादी ढ़ॉचे को मजबूत करने वाली योजनाओं, कृषि क्षेत्र को मजबूती प्रदान करने वाले कदमों के साथ-साथ सांस्कृतिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विशद योजना है। इसका सकारात्मक प्रभाव अंतिम व्यक्ति तक पहुंच सकेगा।

कृषि मंत्री ने प्रदेश के किसानों की ओर से सर्वस्पर्शी बजट के लिए प्रधानमंत्री तथा वित्तमंत्री को उप्र के किसानों की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया।

*लेफ्टिनेंट जनरल कविता सहाय एएमसी सेंटर और कॉलेज की कमान संभालने वाली पहली महिला अधिकारी बनीं*

लखनऊ। लेफ्टिनेंट जनरल कविता सहाय, सेना मेडल, विशिष्ट सेवा मेडल, ने 01 फरवरी 2024 को कमांडेंट आर्मी मेडिकल कोर सेंटर एवं कॉलेज, ऑफिसर-इन-चार्ज एएमसी रिकॉर्ड्स तथा कर्नल कमांडेंट एएमसी की पदभार संभाली। लेफ्टिनेंट जनरल कविता सहाय 74 साल पहले स्थपित किए गए एएमसी सेंटर और कॉलेज की कमान संभालने वाली पहली महिला जनरल ऑफिसर हैं।

वर्तमान नियुक्ति से पहले, लेफ्टिनेंट जनरल कविता सहाय महानिदेशक सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा (डीजीएएफएमएस), नई दिल्ली के कार्यालय में अपर डीजीएएफएमएस (एचआर) थीं।भारत सरकार द्वारा प्रतिपादित 'नारी शक्ति' का भारतीय सेना द्वारा अक्षरश: पालन किया गया है, जो शेष राष्ट्र के अनुसरण के लिए एक मार्ग तैयार करने में अनुकरणीय है, और लेफ्टिनेंट जनरल कविता सहाय अपनी व्यावसायिकता और समर्पण के साथ भारत की सेवा के लिए इस मार्ग का नेतृत्व कर रही हैं।

सशस्त्र बल मेडिकल कॉलेज (एएफएमसी), पुणे की पूर्व छात्रा रही लेफ्टिनेंट जनरल कविता सहाय को 30 दिसंबर 1986 को आर्मी मेडिकल कोर (एएमसी) में कमीशन किया गया था। उन्होंने क्रमशः एएफएमसी पुणे से 1994 में एमडी (पैथोलॉजी) और 1997 में डीएनबी (पैथोलॉजी) किया था। जनरल ऑफिसर ने 2000-2002 तक एम्स, नई दिल्ली में ऑन्कोपैथोलॉजी में 2 साल की फेलोशिप और यूके के फैमर कील यूनिवर्सिटी से वर्ष 2020-22 में हेल्थ प्रोफेशनल एजुकेशन में डिप्लोमा भी किया।

अपनी 37 वर्षों की सेवा के दौरान, लेफ्टिनेंट जनरल कविता सहाय ने विभिन्न महत्वपूर्ण प्रशासनिक और स्टाफ नियुक्तियों पर काम किया है, जैसे - बेस अस्पताल, दिल्ली कैंट में लैब मेडिसिन विभाग के एचओडी और प्रोफेसर, एएफएमसी में पैथोलॉजी विभाग के प्रोफेसर, आर्मी हॉस्पिटल (आर एंड आर) नई दिल्ली में लैब मेडिसिन विभाग के एचओडी और प्रोफेसर। उन्होंने सेना अस्पताल (आर एंड आर) नई दिल्ली में सलाहकार (पैथोलॉजी), उत्तरी कमान के कमान अस्पताल में डिप्टी कमांडेंट और वरिष्ठ कार्यकारी चिकित्सा अधिकारी (एसईएमओ) और महानिदेशक सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा (डीजीएएफएमएस), नई दिल्ली के कार्यालय में अपर डीजीएएफएमएस (एचआर) जैसी कई स्टाफ नियुक्तियों पर भी काम किया है।

लेफ्टिनेंट जनरल कविता सहाय राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पत्रिकाओं में प्रकाशित 100 से अधिक शोध पत्रों की लेखिका रही हैं।उनकी उत्कृष्ट और मेधावी सेवा, निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने के प्रति मेहनती गुणों और विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्टता के साथ प्रदर्शन करने की क्षमता के लिए, उन्हें 26 जनवरी 2024 को 'नारी शक्ति' वर्ष के रूप में मनाए जाने पर 2024 में ‘सेना मेडल’ से सम्मानित किया गया । भारत सरकार द्वारा वर्ष 2018 में उन्हें ‘विशिष्ट सेवा मेडल’ से अलंकृत किया गया । वर्ष 2008 और 2012 में उन्हें ‘सीओएएस प्रशस्ति’ से भी सम्मानित किया जा चुका है । जनरल ऑफिसर का विवाह मेजर जनरल राजेश सहाय, एवीएसएम, एसएम (सेवानिवृत्त) से हुआ है।

*अंतर्राज्यीय स्तर पर वाहन चोरी कर उन्हें विभिन्न प्रदेशों में बेचने वाले गिरोह का सरगना एवं मुम्बई से वांछित अभियुक्त चंद बाबू गिरफ्तार*

लखनऊ। एसटीएफ यूपी को महाराष्ट्र पुलिस की क्राइम ब्रान्च के साथ संयुक्त अभियान में थाना तलोज जनपद नवी मुम्बई महाराष्ट्र में वांछित अंतर्राज्यीय स्तर पर वाहन चोरी कर विभिन्न प्रदेशों में बेचने वाले गिरोह के सरगना चांद बाबू को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त पूरे जमाल भिलाई कला मोहनगंज जिला अमेठी का रहने वाला है।

गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ पर बताया की उसका चार पहिया वाहन चोरी करने का एक गिरोह है, जो मुम्बई के विभिन्न इलाकों से चार पहिया वाहन चोरी करके उसका कलर बदलवाकर एवं फर्जी कागजात तैयार कराकर अलग-अलग प्रदेशों में बेचता है। इसके पूर्व भी वाहन चोरी की घटना में मुम्बई से जेल जा चुका है। गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ अम्बोली महाराष्ट्र, डीसीबी सीआईडी मुम्बई में आधा दर्जन मुकदमा दर्ज है। गिरफ्तार अभियुक्त को उ.नि. प्रताप देसाई, क्राइम ब्रांच मुम्बई के टीम को विधिक कार्रवाई के उपरान्त सुपुर्द किया गया, अग्रिम कार्रवाई मुम्बई पुलिस द्वारा की जाएगी।

एसटीएफ को काफी दिनों से इसकी तलाश थी। बुधवार को एटीएफ की टीम रायबरेली में मौजूद थी। इस दौरान ज्ञात हुआ कि अंतर्राज्यीय स्तर पर वाहन चोरी करने वाले गिरोह का सरगना चांद बाबू जनपद रायबरेली के थाना क्षेत्र कोतवाली में मौजूद है, इस सूचना पर विश्वास करते हुए एसटीएफ टीम द्वारा क्राईम ब्रान्च नवी मुंबई की टीम को साथ लेकर मुखबिर की निशानदेही पर चांद बाबू उपरोक्त को गिरफ्तार कर लिया गया।

*स्पेशल डीजी प्रशांत कुमार ने गृहण किया कार्यवाहक डीजीपी का चार्ज*

लखनऊ । 1990 बैच के आईपीएस अफसर प्रशांत कुमार को योगी सरकार ने एक बार फिर बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। योगी सरकार के सबसे भरोसेमंद और तीन सौ एनकाउंटर करने वाले प्रशांत कुमार को नये कार्यवाहक डीजीपी को जिम्मा सौंपा गया है। अब वह बुधवार को दोपहर बाद विजय कुमार की जगह डीजीपी का चार्ज ग्रहण कर लिया । चूंकि 31 जनवरी को डीजीपी विजय कुमार का कार्यकाल समाप्त हो गया। अभी प्रशांत कुमार स्पेशल डीजी के पद पर तैनात हैं। प्रशांत कुमार का कार्यकाल मई 2025 तक है। इस प्रकार से प्रशांत कुमार 16 महीने यूपी पुलिस में मुखिया का जिम्मा संभालेंगे। अभी तक तीन कार्यवाहक जो डीजीपी बनाये बनाएं थे उनमें प्रशांत कुमार का कार्यकाल सबसे लंबा है।पिछले तीन बार की तरह इस बार भी यूपी को स्थाई डीजीपी नहीं मिल सका।

जानकारी के लिए बता दें कि मूल रूप से बिहार के सीवान निवासी प्रशांत कुमार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पसंदीदा अफसरों में शामिल माना जाता है। एडीजी जोन मेरठ रहने के दौरान उन्होंने कई अपराधियों का एनकाउंटर किया था, जिसके बाद उनको एडीजी कानून-व्यवस्था बनाया गया था। तत्पश्चात उन्होंने प्रदेश के 66 माफियाओं की सूची तैयार कर कानून का शिकंजा कसना शुरू कर दिया। उनके नेतृत्व में एसटीएफ और जिलों की पुलिस ने एनकाउंटर करने का सिलसिला जारी रखा।

डीजीपी की रेस में इन अधिकारियों को प्रशांत कुमार ने पीछे छोड़ा

डीजीपी की रेस में पहले स्थान पर मुकुल गोयल दूसरे स्थान पर आनंद कुमार रहे। इसके बाद शफी अहसान रिजवी, आशीष गुप्ता, आदित्य मिश्रा, पीवी रामाशास्त्री, संदीप सालुंके, दलजीत सिंह चौधरी, रेणुका मिश्रा, बिजय कुमार मौर्या, सत्य नारायन साबत, अविनाश चंद्रा, संजय एम. तरडे, एमके बशाल, तनूजा श्रीवास्तव, सुभाष चंद्रा सीनियरिटी के क्रम में रहे।इन अफसरों को पीछे छोड़ते हुए प्रशांत कुमार डीजीपी पर पर काबिज होने पर में सफल रहे । इसके पीछे माना जा रहा है कि उनके मेहनत, ईमानदारी और योगी सरकार से बेहतर तालमेल माना जा रहा है। उल्लेखनीय है कि प्रशांत कुमार को चार बार राष्ट्रपति का वीरता पदक मिल चुका है। उन्होंने एमएससी, एमफिल और एमबीए की शिक्षा ग्रहण की है। उनकी पत्नी डिंपल वर्मा रिटायर्ड आईएएस अधिकारी हैं और वर्तमान में रेरा में सदस्य है