subhamram790

Jan 30 2024, 21:32

विद्यालय संचालन में सचिव पर मनमानी का आरोप
गावां प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय तुरिया टोला चरकी के सचिव पर ग्रामीणों ने विद्यालय संचालन में अनियमितता बरतने का आरोप लगाया है ।ग्रामीणों का आरोप है कि विद्यालय के सचिव हाज़िरी बनाकर घर चले जाते हैं ।विद्यालय में मध्यांहन भोजन भी नही बनता है ।ग्रामीणों ने आरोप लगाया की सचिव ठेकेदारी में व्यस्त रहते हैं वहीं उनकी पत्नि सह विद्यालय की रसोइया भी कभी विद्यालय नही आती है ।ग्रामीणों ने इस संबंध में बीईईओ को आवेदन देकर संबंधित सचिव पर कार्रवाई की मांग की है ।

subhamram790

Jan 30 2024, 21:26

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर पुष्प अर्पित कर दी गई श्रद्धांजलि
गावां के सहिया ने मंगलवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर ब्लॉक मोड़ के पास उनकी चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान बच्चों ने बापू की पुण्यतिथि पर स्वरांजलि दी। वहीं सहिया के द्वारा बच्चों को कॉपी, पेंसिल, पेन,रेजर वितरीन कर बच्चों को प्रोत्साहित किया मौके पर बीटीटी राजदा खातून, रंजीत राम, रेखा देवी वा कई महिलाएं एव बच्चे उपस्थित थे

subhamram790

Jan 30 2024, 21:22

इंडियन बैंक शाखा मैनेजर पर पंचायत समिति सदस्य ने दुर्व्यहार करने का लगाया आरोप उपभोक्ताओं में दिखा आक्रोश
गावां प्रखंड स्थित माल्डा इंडियन बैंक शाखा प्रबंधक पर माल्डा पंचायत के पंचायत समिति सदस्य अजीत तिवारी ने दुर्व्यहार करने का आरोप लगाया है। उन्होंने आरोप लगाते हुए है बताया कि ग्राहकों की शिकायत पर प्रबंधक से बात चीत करने बैंक शाखा गए, जहां पर उन्होंने सवाल का जवाब देने से साफ इंकार कर दिया और कहा कि आप सवाल जवाब करने वाले कौन होते हैं? जिसके बाद बैंक शाखा का मैन गेट बंद करते हुए, अंदर ही बैठा लिए और गावां पुलिस को बुला कर झूठा आरोप लगाते हुए शिकायत करने लगे। कहा कि बैंक प्रबंधक के द्वारा ग्राहकों के साथ हमेशा दुर्व्यहार किया जाता है। उन्होंने वरीय पदाधिकारियों से मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की है। वहीं पंचायत समिति सदस्य अखिलेश यादव ने सख्त चेतवानी देते हुए कहा कि बैंक मैनेजर अपनी कार्यशैली में सुधार लाए नही तो वरीय पदाधिकारियों से शिकायत किया जायेगा। मौके पर मौजूद कई ग्राहकों ने कहा कि पैसा निकालने और खाता अपडेट करने के लिए कई दिन घूमना पड़ता है और बैंक कर्मियों के द्वारा हमेशा गलत व्यवहार किया जाता है। इधर बैंक प्रबंधक निलेश कुमार ने कहा कि मुझ पर लगाए गए सारे आरोप गलत और बेबुनियाद है। कहा उनके द्वारा बैंक शाखा में कई बार मोबाइल से वीडियो बनाते हुए देखा गया और आज भी बैंक शाखा में उनके द्वारा वीडियो बनाया जा रहा था जिसे लेकर पुलिस को बुलाना पड़ा। साथ ही कहा कि बैंक में पैसे की फ्लो काफी कम है। जिसके कारण ग्राहकों को दिक्कत हो रही है। उन्होंने सभी ग्राहकों से अपील किया कि धैर्य बनाए रखें धीरे धीरे समस्या का समाधान हो जाएगा।

subhamram790

Jan 29 2024, 19:42

डीलर पर अनाज कालाबाजारी का लगाया आरोप, मशीन पर अंगूठा लेकर अनाज नहीं देने की कही बात
गावां प्रखंड स्थित आरागारों में जनवितरण प्रणाली के दुकान में दर्जनों लाभुकों ने संचालक पर अंगूठा लगा कर पिछले माह का अनाज नहीं देने का आरोप लगाते हुए विरोध किया है। सोमवार को लाभुकों ने कहा कि संचालक महेश भुइंया ने पिछले माह अंगूठा लगा कर अनाज बाद में देने की बात कही और जब दूसरे माह आनी जनवरी में माह का अनाज और पिछले माह का अनाज लेने गए तो संचालक ने पिछले माह का अनाज देने से साफ इंकार कर दिया और इस माह का अनाज भी पूरा नही दिया जा रहा है। जिसे लेकर सुबह से ही दर्जनों लाभुक जनवितरण प्रणाली की दुकान के बाहर घंटों बैठे रहे हैं और डीलर के खिलाफ रोष जताया। लाभुकों ने कहा कि संचालक हमेशा दो किलो अनाज में कटौती करता है और कई बार अनाज भी नहीं दिया है। लाभुकों ने विभाग के वरिय पदाधिकारी से बकाया राशन दिलवाने के साथ साथ अनाज कटौती में रोक लगाने की मांग की है। लाभुकों ने मांग किया जांच कर संचालक पर उचित कार्रवाई किया जाय। कहा यदि बकाया अनाज नहीं मिला तो प्रखंड कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे।
इधर प्रभारी एमओ महेंद्र रविदास  ने कहा कि जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी

subhamram790

Jan 27 2024, 20:26

गिरिडीह जिले से बाल श्रम एवं बाल विवाह को खत्म करना ही नए वर्ष का संकल्प है - बाल पंचायत
गांवा प्रखण्ड के अंचल अधिकारी , 20 सूत्री अध्यक्ष , गांवा मुखिया सह मुखिया संघ के अध्यक्ष , जिला परिषद सदस्य , कृषि विभाग BEO , और समाज सेवी गण एवं बाल पंचायत के बच्चों ने संयुक्त रूप से कारवां को दिखाई हरी झंडी वही गांवा प्रखंड क्षेत्र के बाडीडीह एवम जमडार पंचायत मुखिया ने अपने पंचायत में मोबाइल थियेटर टीम का किया स्वागत ।
'बाल श्रम और बाल विवाह' जैसे बच्चों के प्रति होने वाले अपराधों का  जिले से  पूर्ण खात्मे  के लिए प्रशासन, चुने हुए  जनप्रतिनिधि, नागरिक समाज और बाल पंचायत के बच्चे आज  संयुक्त रुप से एक बड़े अभियान की शुरुआत किये. इन मुद्दों पर समाज में जनजागृति पैदा करने के उद्देश्य से  उन्होंने संयुक्त रुप  से आज प्रखंड मुख्यालय गांवा से  बाल श्रम -बाल विवाह से आज़ादी जन कारवां रथ को हरी झंडी दिखा कर शुभारंभ किया. कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए  गांवा प्रखण्ड के अंचल अधिकारी  ने कहा कि "इस जन जागृति के अभियान में सहयोग प्रदान करने के लिए ग्राम पंचायतो व आंगनवाड़ी  को निर्देशित किया गया है। 20 सूत्री श्री अध्यक्ष अजय सिंह ने कहा कि बच्चों को ढिबरा और बाल श्रम से निकाल कर  विद्यालय से जोड़ने में कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रंस फाउंडेशन की अहम भूमिका रही है. यहाँ तक की कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में सुदूरवर्ती बच्चियों के  नामांकन में बाल मित्र ग्राम कार्यकर्ताओ का प्रयास सराहनीय है। गांवा प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष कन्हैया राम ने कहा कि हम सभी जनप्रतिनिधियो के कंधे पर यह जिम्मेवारी है कि अपने क्षेत्र को बाल मित्र पंचायत बनाएं।
इस अवसर पर गांवा पंचायत मुखिया ,20 सूत्री अध्यक्ष , जिला परिषद सदस्य ,वार्ड सदस्य ,पंचायत समिति सदस्य ,हितधारक समूह के सदस्य SMC सदस्य सहित 1150 से अधिक ग्रामीण बच्चे शामिल हुए वही  कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रंस फाउंडेशन अमित कुमार , शिवशक्ति कुमार , भीम चौधरी , बेंकेट्श प्रजापति , सोनू कुमार  आदि उपस्थित थे।

subhamram790

Jan 27 2024, 17:33

गावां में वार्ड सदस्यों ने शान से फहराया तिरंगा
गावां प्रखंड में शुक्रवार को गावां थाना मोड़ के पास वार्ड सदस्य पूजा विश्वकर्मा ने शान से फहराया तिरंगा वहीं कई वार्ड सदस्य, जनप्रतिनिधी वा सेविका भी रहीं उपस्थित वहीं वार्ड सदस्य पूजा विश्वकर्मा ने कहा कि हर साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया जाता है। इस दिन भारत का संविधान लागू हुआ था और हमारे पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र पसाद ने राष्ट्रपति पद पर शपथ ली थी। पूरा दिन इस दिन पूरे हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मनाया जाता है। इधर वार्ड नंबर 13के वॉर्ड सदस्य रेशमा परवीन ने भी मुस्लिम टोला में  फहराया तिरंगा रेशमा परवीन ने कहा कि जब से में वार्ड सदस्य बनी हूं तब से गणतंत्र दिवस पर तिरंगा झंडा फहरा रही हूं। मौके पर मुखिया कन्हाई कुमार, ज़िप सदस्य पवन चौधरी, नागेश्वर यादव जितेंद्र राम, मुकेश कुमार, प्रीतम कुमार, टिंकू कुमार, ब्रह्मदेव टुडू, संजू देवी, नटवर विश्वकर्मा, बबिता देवी निर्मला देवी, राजेश कुमार के अलावा कई लोग रहें उपस्थित।

subhamram790

Jan 27 2024, 16:47

गावां में वार्ड सदस्यों ने शान से फहराया तिरंगा
गावां प्रखंड में शुक्रवार को गावां थाना मोड़ के पास वार्ड सदस्य पूजा विश्वकर्मा ने शान से फहराया तिरंगा वहीं कई वार्ड सदस्य, जनप्रतिनिधी वा सेविका भी रहीं उपस्थित वहीं वार्ड सदस्य पूजा विश्वकर्मा ने कहा कि हर साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया जाता है। इस दिन भारत का संविधान लागू हुआ था और हमारे पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र पसाद ने राष्ट्रपति पद पर शपथ ली थी। पूरा दिन इस दिन पूरे हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मनाया जाता है। इधर वार्ड नंबर 13के वॉर्ड सदस्य रेशमा परवीन ने भी मुस्लिम टोला में  फहराया तिरंगा रेशमा परवीन ने कहा कि जब से में वार्ड सदस्य बनी हूं तब से गणतंत्र दिवस पर तिरंगा झंडा फहरा रही हूं। मौके पर मुखिया कन्हाई कुमार, ज़िप सदस्य पवन चौधरी, नागेश्वर यादव जितेंद्र राम, मुकेश कुमार, प्रीतम कुमार, टिंकू कुमार, ब्रह्मदेव टुडू, संजू देवी, नटवर विश्वकर्मा, बबिता देवी निर्मला देवी, राजेश कुमार के अलावा कई लोग रहें उपस्थित।

subhamram790

Jan 26 2024, 17:01

गावां होली फेथ पब्लिक स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
गावां बाजार स्थित होली फेथ पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।मौके पर बच्चों द्वारा नृत्य ,भाषण  व नाटक  कला का मंचन किया गया ।बच्चों द्वारा सामाजिक कुरीतियों को दूर करने व समाज में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कई नाटक प्रस्तुत किये गए ।मौके पर उपस्थित स्कूल के ऑनर अरुण चौधरी ने स्कूल की उपलब्धि गिनाई  ।कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में स्कूल द्वारा लगातार बेहतर प्रदर्शन किया जा रहा है ।स्कूल के बच्चे द्वारा नेतरहाट व नवोदय निकाला जा रहा है ।

subhamram790

Jan 26 2024, 15:01

गावां खेल मैदान में शान से फहराया तिरंगा
गावां प्रखंड में शुक्रवार को गावां क्रिकेट टीम के अध्यक्ष जीतू सिंह गावां खेल मैदान में शान से फहराया तिरंगा वहीं गावां क्रिकेट टीम के कई खिलाड़ी भी रहे उपस्थित वहीं श्री सिंह ने कहा कि हर साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया जाता है। इस दिन भारत का संविधान लागू हुआ था और हमारे पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र पसाद ने राष्ट्रपति पद पर शपथ ली थी। पूरा दिन इस दिन पूरे हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मनाया जाता है मौके पर रौशन कुमार, गुलशन कुमार, अकाश कुमार, सूरज कुमार, भीम कुमार, शिवपूजन कुमार, रामदुलार कुमार, मेवेलाल कुमार, अरमान ख़ान, मुकेश राम के अलावा कई लोग रहें उपस्थित।

subhamram790

Jan 26 2024, 12:58

गावां प्रखंड में झा. मु. मो. कार्यालय में बीस सूत्री अध्यक्ष अजय सिंह के द्वारा शान से तिरंगा झंडा फहराया गया । एव कई कार्यकर्ता रहें सामिल