lucknow

Jan 30 2024, 11:30

*माघ मेला में "चलो मन गंगा जमुना तीर" का आगाज 5 फरवरी से, विभिन्न राज्यों के लगभग 500 कलाकार देंगें प्रस्तुतियां*

प्रयागराज। संगम की रेती पर एक भारत श्रेष्ठ भारत के अंतर्गत उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार की ओर से दस दिवसीय "चलो मन गंगा यमुना तीर" सांस्कृतिक कार्यक्रम का आगाज 5 फरवरी से होगा। परेड ग्राउंड स्थित भव्य पंडाल में विभिन्न राज्यों से आये कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देगें। कार्यक्रम की प्रस्तुति प्रतिदिन शाम 4 बजे से होगी। केंद्र निदेशक प्रो. सुरेश शर्मा ने बताया कि यह आध्यात्मिक, लोकधर्मी उत्सव अपनी माटी, लोक संस्कृति, वेशभूषा को सांस्कतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से लोगों परिचित कराता रहा है।

"चलो मन गंगा यमुना तीर" में विभिन्न प्रांतों के लोक, जनजातीय लोकनृत्य, सुगम संगीत और वादन से जुड़े लगभग 500 लोक कलाकार रंगारंग प्रस्तुतियों से माघ मेले को गुलजार करेंगें। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के अलावा राजस्थान, उत्तराखंड, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, बिहार, मध्य प्रदेश, हरियाणा सहित पूर्वोत्तर राज्यों के कलाकार अपनी माटी की सुगंध को संगम की रेती पर बिखेरेगें। कार्यक्रम में स्थानीय लोक कलाकारों को मौका दिया गया है, इसमें 12 बिरहा गायकों की टीम "चलो मन गंगा यमुना तीर" के मंच पर लोक संस्कृति को ऊंचाई प्रदान करेगी साथ ही नृत्य नाटिका, होजागिरी, पंथी, लावणी, कालबेलिया आदि लोकनृत्यों का श्रद्धालु आनंद उठा सकेंगें।

5 फरवरी को कार्यक्रम का होगा शुभारंभ- इस बार कार्यक्रम का शुभारंभ 5 फरवरी को शाम 4 बजे से होगा। राजस्थान का कालबेलिया, पाण्डवानी, जिंदुआ, छाऊ लोकनृत्य तथा प्रसिद्ध भोजपुरी गायक चंदन तिवारी, नृत्य नाटिका कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण होगें। समापन दिवस पर गुरू शिष्य परंपरा के अंतर्गत लोकनाट्य माच एवं तेजा जी की कथा को भी जीवंत किया जाएगा।

lucknow

Jan 30 2024, 11:18

*पटना, लखनऊ व रायपुर से फार्च्यूनर कार की चोरी करने वाला गिरफ्तार ,चोरी करने के बाद राजस्थान के लारेंस विश्नोई को कर रहा था गाड़ियों की सप्लाई*

लखनऊ । सर्विलांस टीम डीसीपी पूर्वी व थाना गोमतीनगर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा अन्तर्राज्यीय शातिर वाहन चोर को किया गया गिरफ्तार। साथ ही अभियुक्तों के कब्जे से एक वाहन महिन्द्रा स्कार्पियो, दो मोबाइल फोन, 11 कार की इलेक्ट्रानिक चाभियां, दो वाई फाई डोंगल व अन्य सामान बरामद। पूछताछ में पता चला कि यह पटना, लखनऊ व रायपुर से फार्च्यूनर कार को चोरी करने के बाद राजस्थान ले जाकर लारेंस विश्नोई को गाड़ियों की सप्लाई करता है। फार्च्यनर गाड़ी को चोरी करने लिए लखनऊ, पटना और रायपुर की सर्विस सेंटर से डुप्लीकेट चाभी बनाई। लक्जरी गाड़ी चोरी करने का काम पिछले बीस साल से करता चला आ रहा है। पिछले दिनों गाड़ी चोरी के मामले में जेल चला गया था।

जेल से बाहर आने के बाद इस बार केवल फार्च्यूनर कार को चोरी करने लगा। एसयूवी चोरी कर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह को सप्लाई करने वाले एमबीए पास शातिर सतेंद्र सिंह शेखावत को पुलिस ने सोमवार को कोर्ट में पेश किया। जहां से वह जेल भेजा गया। पुलिस ने लॉरेंस गैंग के भजनलाल (जो एसयूवी की डिलीवरी लेता था) और उसके भाई को भी केस में नामजद आरोपी बनाया है। उधर पुलिस की तफ्तीश में सामने आया कि जो चोरी कि एसयूवी गैंग को पहुंचाई जाती हैं, जिनका इस्तेमाल तस्करी के साथ ही शूटआउट जैसी बड़ी आपराधिक वारदातों में होता है।

पुलिस उपायुक्त पूर्वी आशीष श्रीवास्तव ने बताया नरेन्द्र नाथ शुक्ला सृजन विहार विपुलखण्ड पुलिस को सूचना दी कि 28 दिसंबर को समय रात करीब तीन बजे फार्च्यूनर गाड़ी चोरी हो गयी है। जिसके सम्बन्ध में मुकदमा दर्ज किया गया। इसी प्रकार से 28 जनवरी को सूचना पर सहारा ओवरब्रिज के नीचे से अभियुक्त सतेंद्र सिंह शेखावत पुत्र इंद्र सिंह शेखावत निवासी हनुमान नगर, नांगल करजनी, जिला- जयपुर राजस्थान को गिरफ्तार किया गया। इसके के कब्जे से 2,47,000 रुपये नकद, एक वाहन महिन्द्रा स्कार्पियों व दो मोबाइल फोन, 11 कार की इलेक्ट्रानिक चाभियां, एक चाभी दो पहिया वाहन, एक चार पहिया वाहन चाभी, दो वाई फाई डोंगल, एक हथौड़ा , एक छेनी, दो नंबर प्लेट बरामद हुआ। अभियुक्त सतेन्द्र ने बताया कि चोरी की गयी गाड़ी एजेंसी पर सर्विस होने सर्विस सेंटर पर गयी थी तो वही जाकर मैंने एक्सपैड दो किट के माध्यम से उस गाड़ी की चाबी तैयार कर ली थी तथा ओबीडी पोर्ट में जीपीएस लगा दिया था।

फिर गाड़ी चोरी करने के दो दिन पहले मैं लोकेशन ट्रेस करके सृजन विहार कालोनी में गाड़ी देखने गया था उस दिन गेट पर कोई गार्ड नहीं था लेकिन जिस दिन चोरी करने गया उस दिन घना कोहरा था। गेट पर मौजूद गार्ड को धौंस दिखाकर गाड़ी चुरा ले गया था। गाड़ी को चुराने के बाद नंबर प्लेट हटाकर फर्जी नंबर प्लेट लगा दी थी और गाड़ी को लेकर शहर के अंदर पार्किंग में खड़ी कर दिया । फिर दो दिन बाद आकर गाड़ी को लेकर राजस्थान चला गया। बरामद चाभियों के बारे में कड़ाई से पूछताछ करने पर बता रहा है कि ये सभी चाबियां जो आपने बरामद की है वो मैं गाड़ियों के लाक खोलने मे प्रयोग में लाता हूं। ये चाभियां मै पहले आकर बना चुका हूं। इसमें से कुछ चाभियां लखनऊ की गाड़ियों की हैं तथा कुछ चाभियां बिहार की हैं। उनमें जीपीएस लगा दिया है।अभियुक्त ने बताया कि मैं यहां से पहले भी लखनऊ में 27 नवंबर 2023 को तेलीबाग चौराहे से 1-2 किलोमीटर आगे एक सफेद रंग की फार्च्यूनर कार चोरी किया था ।

22 नवंबर 2023 को दारुलशफा के पास से एक काले रंग की फार्च्यूनर कार चोरी किया था। लखनऊ में अन्य कई जगहों से कई फार्च्यूनर कार व अन्य गाड़ियां चोरी कर चुका हूं तथा कानपुर, गोरखपुर व कई राज्यों से भी गाड़ियां चोरी कर चुका हूं व अन्य जगहों से भी मैने गाड़ियां चुराई है। मेरे खिलाफ राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा, महाराष्ट्र, गुजरात, तेलंगाना, कर्नाटक व मध्य प्रदेश आदि राज्यों में भी चोरी के मुकदमें दर्ज है तथा मैं तेलंगाना व बंगलुरु व अन्य राज्यों में जेल भी जा चुका हूं। अभी एक डेढ़ साल पहले मैं तैलंगाना से जेल से छूटकर आया हूं।

मैं पहले आकर सर्विस सेंटर में सर्विस के लिये आयी हुई गाड़ियों में एक्सपैड 2 साफ्टवेयर व किट के माध्यम से उसकी डुप्लीकेट चाभी तैयार करके गाडी के ओबीडी पार्ट में लेट्सस्ट्रैक जीपीएस डिवाइस लगाता हूं और उसके बाद उस गाड़ी को जीपीएस के माध्यम से ट्रेस करके जहां वह खड़ी रहती है वहां जाकर उसको चोरी करके ले जाता हूं।।मै आज भी गाड़ी चोरी करने के उद्देश्य से आया था तथा उचित समय के इंताजर में यहा पर खडा था इसी दौरान आपने मुझे पकड़ लिया है। उक्त व्यक्ति से लखनऊ में आने पर ठहरने वाले होटल के बारे में पूछा गया तो बताया कि साहब मैं होटल मेट्रो व्यू, चारबाग व अन्य होटलों में रुकता हूं। पुलिस ने अभियुक्त से पूछताछ करने के बाद कोर्ट में पेश किया । जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

lucknow

Jan 30 2024, 08:59

*मुख्यमंत्री ने अयोध्या में संतों से की मुलाकात, मंदिर ट्रस्ट के लोगों से मिलकर लिया व्यवस्था का हाल*

अयोध्या।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रीरामलला के दर्शन-पूजन के लिए देशभर से अयोध्या आ रहे श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सुविधा और सुगम दर्शन के लिए राज्य सरकार को सेवारत बताया है। सोमवार को अयोध्या पहुंचे मुख्यमंत्री ने श्रीराम जन्मभूमि मंदिर परिसर स्थित कंट्रोल रूम में प्रदेश, जोन और जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की।

उन्होंने कहा कि अब चूंकि मौसम खुलने लगा है और ठंड में भी कमी देखने को मिल रही है, लिहाजा अयोध्या आने वाले पर्यटकों और रामभक्तों की संख्या में बढ़ोतरी होगी। ऐसे में सभी श्रद्धालुओं को सुगमता पूर्वक भगवान रामलला के दर्शन हों, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। मुख्यमंत्री ने निर्देशित करते हुए कहा कि श्रद्धालुओं की भीड़ को हर स्तर पर नियंत्रित रखा जाए। नगर के सभी प्रमुख पथों पर बेहतर ट्रैफिक और क्राउड मैनेजमेंट दिखाई देना चाहिए।

अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने इस बात के भी विशेष निर्देश दिये कि आगामी दिनों में देश के विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री और उनके मंत्रिमंडल के सदस्य अयोध्या आने वाले हैं। ऐसे में दूसरे प्रदेशों के विशिष्ट अतिथियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम किये जाएं। मुख्यमंत्री योगी ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिये कि कि कोई भी श्रद्धालु फिर चाहे वो आम नागरिक हो या विशिष्ट अतिथि उसे दर्शन-पूजन में कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए।

अयोध्या में रुकने वाले श्रद्धालुओं को होटल, होम स्टे, और टेंट सिटी में व्यवस्था हर हाल में कराई जाए। साथ ही साथ नगर की साफ सफाई को लेकर भी मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया। सीएम योगी ने अयोध्या में चल रही विकास परियोजनाओं को गुणवत्तापूर्ण ढंग से समयबद्धता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिये। इससे पूर्व श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के पुजारी महंत सतेंद्र दास, महासचिव चंपत राय, डॉ अनिल मिश्र, गोपाल राव सहित अन्य लोगों से सीएम मुलाकात की और उनसे श्रीराम जन्मभूमि आने वाले दर्शनार्थियों को सुगम दर्शन कराने के लिए विचार-विमर्श किया।

बैठक के दौरान प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद, स्पेशल डीजी (कानून व्यवस्था) प्रशांत कुमार, एडीजी जोन पीयूष मोर्डिया, एडीजी सुरक्षा रघुवीर लाल, मण्डलायुक्त गौरव दयाल, आईजी प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी नितीश कुमार, विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, मेयर गिरीश पति त्रिपाठी, नगर आयुक्त विशाल सिंह, एसपी सुरक्षा पंकज पांडेय सहित अन्य सम्बन्धित उपस्थित रहे।

lucknow

Jan 30 2024, 08:58

*प्रदेश सरकार ने देर रात कई जिलों के डीएम को बदला*

लखनऊ । प्रदेश सरकार ने देर रात कई जिलों के डीएम को बदल दिया। सूत्रों के अनुसार, बरेली विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष जोगिंदर सिंह को पीलीभीत का डीएम बनाया गया है। अलीगढ़ के डीएम इंद्र विक्रम सिंह को इसी पद पर गाजियाबाद भेजा गया है।

वहीं, गाजियाबाद के डीएम आरके सिंह को कानपुर नगर का डीएम बनाया गया है। कानपुर नगर के डीएम विशाख जी. को अलीगढ़ का डीएम बनाया गया है। फर्रुखाबाद के डीएम संजय कुमार सिंह प्रथम को रामपुर भेजा गया है।

उधर, रामपुर के डीएम रविंद्र कुमार मंदर को जौनपुर का डीएम बनाया गया है। यहां बता दें की गाजियाबाद और रामपुर के डीएम को चुनाव आयोग की तैनाती की 3 साल की अवधि के मानक के तहत हटाया गया है।

इसके अलावा खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के विशेष सचिव दिव्यांशु पटेल को मुरादाबाद का नगर आयुक्त और आगरा के मुख्य विकास अधिकारी मनिकनंदन ए. को बरेली विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाया गया है। हालांकि नियुक्ति विभाग की ओर से इन तबादलों की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।

lucknow

Jan 29 2024, 19:19

*उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने लगाया जनता दर्शन कार्यक्रम*

लखनऊ। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अपने- 7 कालीदास मार्ग स्थित कैम्प कार्यालय पर विभिन्न जनपदों से आये लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं के त्वरित निस्तारण का आश्वासन दिया। उन्होने जनसुनवाई के दौरान एक-एक व्यक्ति की समस्या को पूरी गम्भीरता से सुना तथा समस्याओं के निराकरण हेतु सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।

उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए हैं कि समस्याओं का निराकरण इस प्रकार किया जाय कि समस्याग्रस्त व्यक्ति पूरी तरह से संतुष्ट रहें और उन्हें दुबारा कहीं भटकना न पड़े और बार -बार चक्कर न लगाने पड़ें। उन्होंने महिलाओं, दिव्यांगों, बुजुर्गों की समस्याओं व शिकायतों को सुना और उन्हें प्राथमिकता के आधार पर संबंधित अधिकारियों को त्वरित गति से निदान करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।जनता दर्शन में भूमि विवाद , दुर्घटनाओं से संबंधित ,अवैध कब्जे, शिक्षा, स्वास्थ्य, आवास आवंटन, स्कूल निर्माण, भूमि पट्टा, कब्जा दिलाने, अतिक्रमण हटाने,सड़क बनवाने, विजली, अभियुक्तों की गिरफ्तारी कराने, आदि से संबंधित विभिन्न समस्याएं प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए लोगों ने रखी।

उप मुख्यमंत्री फरियादियों के पास खुद चलकर गये और एक एक व्यक्ति की समस्या को उनसे सीधे रू-ब-रू होकर सुना,।

जनता दर्शन में लगभग 2 दर्जन से ज़िलों से आये कई सैकड़ा लोगों ने आकर अपनी समस्याएं रखी। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने समस्याओं के निस्तारण के बावत कई जिलों के वरिष्ठ अधिकारियों व शासन के उच्चाधिकारियों से दूरभाष पर वार्ता भी की।

lucknow

Jan 29 2024, 10:19

*बिना सत्यापन फार्म जमा किये राजधानी में ई-रिक्शा सड़क पर दौड़ाया तो भरना पड़ेगा दो हजार का जुर्माना*

संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था उपेंद्र कुमार अग्रवाल द्वारा राजधानी लखनऊ में ई-रिक्शा के संचालन को विनियमित करने के लिए पुलिस उपायुक्त, यातायात द्वारा मोटर वाहन एक्ट एवं पुलिस एक्ट की विभिन्न धाराओं में एक जनवरी से कतिपय व्यवस्थायें लागू की गई थीं । जिनमें मुख्य रूप से समस्त ई-रिक्शा चालकों को एक से 15 जनवरी तक 60,000 फॉर्म छपवाकर बंटवाये गए एवं 30 जनवरी तक समस्त ई-रिक्शा चालकों को सत्यापन फॉर्म भरकर जमा किया जाना था।

जिसकी प्रगति संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था द्वारा देखी गयी तो पाया गया कि अब तक लगभग 39,400 फॉर्म वितरित किए गए हैं वहीं थानों में मात्र 7.185 फॉर्म ई-रिक्शा चालकों द्वारा जमा किया गया है। इस प्रकार लगभग 30,000 से अधिक फॉर्म जमा किया जाना शेष हैं। यह ज्ञात हुआ है कि ज्यादातर चालक अपना ड्राइविंग लाइसेंस एवं अन्य कागजों को दुरुस्त कराने में लगे हैं, परन्तु यह उचित स्थिति नहीं है।

अत: संयुक्त पुलिस आयुक्त, (कानून एवं व्यवस्था), लखनऊ द्वारा सभी को निर्देशित किया गया कि एक से सात फरवरी तक एक विशेष अभियान सभी थाना अध्यक्ष, चौकी प्रभारी, यातायात उपनिरीक्षक, निरीक्षक चालायेंगे एवं समस्त ई-रिक्शा चालकों को रोककर उनके द्वारा फॉर्म जमा किया गया है या नहीं किया गया चेक करेंगे। यदि उनके द्वारा फॉर्म जमा नहीं किया गया हो तो उनका पुलिस उपायुक्त, यातायात के द्वारा निर्गत आदेश के उल्लंघन के लिए 2,000 रुपये अधिकतम का प्रतिदिन चालान धारा 179 मोटर वाहन एक्ट में करेंगे जब तक कि उनके द्वारा फॉर्म जमा नहीं कर दिया जाता है।

जानकारी के लिए बता दें कि सात फरवरी को संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था उपेंद्र कुमार अग्रवाल द्वारा इस प्रकरण की प्रगति पुन: देखी जाएगी उसके पश्चात भी जमा न होने पर धारा 144 का उल्लंघन व पुलिस एक्ट के उल्लंघन आदि पर प्रथम सूचना रिपोर्ट पंजीकृत, वाहन सीज करने की कार्रवाई की जायेगी।अत: समस्त ई-रिक्शा वाहन मालिक व चालकों से अनुरोध है कि सत्यापन फॉर्म तत्काल नजदीक के थानों पर जमा करायें।फॉर्म यदि न प्राप्त हुआ हो तो कार्यालय सयुक्त पुलिस आयुक्त, (कानून एवं व्यवस्था) अथवा डीसीपी ट्रैफिक कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं।

lucknow

Jan 29 2024, 10:18

*पुलिस ने दो लुटेर व स्नैचर्स को किया गिरफ्तार ,जेल से बाहर आने के बाद फिर करने लगे लूट की वारदात*

लखनऊ । थाना गोमतीनगर पुलिस टीम ने दो शातिर लूटेरे व स्नैचर्स मय लूट के माल व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल के साथ जनेश्वर मिश्र पार्क से दयाल चौराहे की तरफ जाने वाली रास्ते की तरफ रेलवे पुल के नीचे से गिरफ्तार किया है। पूछताछ में पता चला कि ये पहले भी लूट के मामले में जेल जा चुके है। अब जेल से छूट कर आने के बाद फिर से लूट की घटनाओं को अंजाम देने लगे थे। पुलिस ने दो अभियुक्तों से पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश किया जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया।

दो अलग-अलग राह चलती महिलाओं से की थी लूट

डीसीपी पूर्वी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि थाना गोमतीनगर में रविवार को सराहनीय कार्य किया है। इसी माह अंसिका सिंह पुत्री रविन्द्र कुमार सिंह उर्फ मुन्ना सिंह कौशलपूरी कालोनी खरगापूर गोमती नगर विस्तार द्वारा थाने में तहरीर दिया कि 22 जनवरी को बैंक शाखा गोमतीनगर पत्रकारपुरम में पैसा जमा करने आयी थी । बैंक बन्द था तो वह फिर पत्रकारपुम चौराहे कि तरफ आगे बढ़ी जैसे ही रइक बैंक से लगभग 100 मीटर आगे पत्रकारपूरम की ओर पहुंची ही थी कि पीछे से बाइक पर सवार दो लड़के आये और उनकी मां जो पीछे मेरी स्कूटी पर पीछे पर्श लेकर बैठी थी पर्श छीन लिया और भाग गये। पर्श में 62500 रुपये और मोबाइल था। दोनों मामले को गंभीरता पूर्वक से लेते हुए मुकदमा दर्ज किया गया। उन घटनाओं का सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस के माध्यम से सफल अनावरण गोमतीनगर थाने की पुलिस ने किया है। ये शातिर अपराधी है जो पूर्व में गाजीपुर ओर गुडंबा थाने से जेल जा चुके है।

पुलिस ने लुटेरों के पास से लूटा हुआ माल व घटना में शामिल बाइक भी की बरामद

मूलत: गुडंबा थाने की शिवपुरी चौकी के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि ये अभियुक्त गाजीपुर में एक घटना करने के मामले में जेल भेजे गए थे और पिछले साल ही जेल से छूटकर आये थे। अब जेल से आने के बाद फिर से अपराध में लग गये। ये नशा करने के आदी है। अभियुक्तों से कुछ नकदी और पर्स तथा घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद किया गया है। इनके ऊपर आगे गैंगेस्टर की कार्रवाई की जाएगी। जिस टीम ने यह सराहनीय कार्य किया है उसे पचीस हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा। गिरफ्तार अभियुक्त को नाम तरुण पाण्डेय पुत्र संतोष पाण्डेय, शिवा सिंह पुत्र स्व. सत्यकुमार सिंह है।

lucknow

Jan 28 2024, 18:56

*30 जनवरी2024 को लखनऊ विकास प्राधिकरण के सभाकक्ष में आयोजित होगा नागरिक सुविधा दिवसः मंडलायुक्त*

लखनऊ। मण्डलायुक्त डॉ रोशन जैकब ने कहा है कि लखनऊ महानगर के रहने वाले सामान्य जनों को दिन-प्रतिदिन जीवन से जुड़ी समस्याओं तथा बिजली, पानी, सड़क, भवन निर्माण, जल निकासी, यातायात, परिवहन एवं प्रदूषण आदि का सामना करना पड़ता है।

सरकार द्वारा समस्याओं के निराकरण के लिए संवेदनशीलता पूर्वक अनेक प्रबन्ध किये गये हैं और इन समस्याओं से संबंधित विभाग- समस्याओं के निराकरण हेतु प्रयासरत भी रहते हैं, लेकिन नगरीय क्षेत्र में आधारभूत सुविधाओं से जुड़े कई कार्य इस प्रकार के होते हैं कि उसमें एक से अधिक कार्यदायी संस्थाओं की सहभागिता होती है।

जिसकी जानकारी जन सामान्य को नही हो पाती है। एक से अधिक संस्थाओं के द्वारा कार्य किये जाने की स्थिति में कार्य के प्रति जबावदेही भी स्पष्ट रूप से तय करने में समस्या होती है, ऐसी स्थिति में नगरीय क्षेत्र की आधारभूत संरचना से जुड़ी समस्याओं का प्रभावी निस्तारण बगैर अन्तर विभागीय समन्वय के किया जाना सम्भव नही हो पाता है।

उन्होंने निर्देश दिये कि नागरिक सुविधा दिवस का आयोजन प्रभावी ढंग एवं उच्चकोटि की संवेदनशीलता के साथ शहरी क्षेत्र के नागरिकों की मूलभूति समस्या के सफल समाधान के दृष्टिगत किया जाये। उन्होंने कहा कि सामान्य जन मानस को दिन-प्रतिदिन के जीवन यापन से जुड़ी हुई छोटी-छोटी समस्याओं के निराकरण के लिए कई-कई विभागों में चक्कर लगाना पड़ता है, जिससे सरकार के प्रति सामान्य जन में एक नकारात्मक भाव उत्पन्न होता है।

उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र में नागरिकों की नागरिक सुविधाएं (civic amenities) से जुड़ी समस्याओं का गुणवत्तापूर्वक एवं प्रभावशाली ढंग के निस्तारण, अनुश्रवण एवं समन्वय के लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण के सभाकक्ष में प्रत्येक माह के अन्तिम मंगलवार को नागरिक सुविधा दिवस का आयोजन सुबह 10 बजे लेकर 2 बजे के मध्य किये जाने के निर्देश दिये है।

नागरिक सुविधाएं (civic amenities)से जुड़े हुए विभाग के वरिष्ठतम अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि प्राप्त शिकायतों को एक रजिस्टर में दर्ज करते हुए उसका विवरण रखा जाय एवं हुए समाधान का अंकन भी किया जाये। प्राप्त शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्णक आवश्यक निर्धारित समय के अन्तर्गत आवश्यकतानुसार अन्तर विभागीय समन्वय स्थापित करते हुए किया जाये। अगले समाधान दिवस पर सर्वप्रथम पूर्व समाधान दिवस में प्राप्त हुई शिकायतों के निस्तारण की सघन समीक्षा की जायेगी एवं उनका कार्यवृत्त भी जारी हो। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए लखनऊ विकस प्राधिकरण को नोडल विभाग बनाया गया है। लखनऊ विकास प्राधिकरण इस कार्यक्रम का आयोजन तथा इस कार्यक्रम से संबंधित विभागों को अपने स्तर से सूचित करेगें तथा प्राप्त अभिलेखों का रख रखाव भी अपने स्तर से करेगें।

उन्होंने निर्देश दिये कि सुविधा दिवस में जिलाधिकारी लखनऊ, उपाध्यक्ष लखनऊ विकास प्राधिकरण, लखनऊ एवं नगर आयुक्त, नगर निगम लखनऊ अनिवार्य रूप से प्रतिभाग करेंगें और सुविधा दिवस इन तीनों अधिकारियों की संयुक्त अध्यक्षता में किया जायेगा।

उन्होंने निर्देश दिये कि इस समाधान दिवस में जिलाधिकारी लखनऊ लखनऊ विकास प्राधिकरण, लखनऊ एवं नगर आयुक्त, नगर निगम लखनऊ के अतिरिक्त जल निगम नगरीय, लेसा, जलकल विभाग, प्रदूषण, लोक निर्माण विभाग, आवास विकास, यातायात विभागों के वरिष्ठतम अधिकारी स्वयं प्रतिभाग करेगें। उन्होंने पुलिस आयुक्त लखनऊ यातायात से सम्बन्धित मामलों के लिये यातायात विभाग के वरिष्ठतम अधिकारी को नामित कर इसकी सूचना समाधान दिवस के नोडल विभाग लखनऊ विकास प्राधिकरण को उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये है।

lucknow

Jan 28 2024, 15:57

*पुलिस के 60,244 पदों पर सीधी भर्ती की लिखित परीक्षा आगामी 17 और 18 फरवरी को*

लखनऊ । सिपाही नागरिक पुलिस के 60,244 पदों पर सीधी भर्ती की लिखित परीक्षा आगामी 17 और 18 फरवरी को आयोजित की जाएगी। उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के मुताबिक जल्द ही लिखित परीक्षा के प्रवेश पत्र बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिए जाएंगे।

बता दें कि सिपाही भर्ती के लिए भर्ती बोर्ड को 50 लाख आवेदन प्राप्त हुए हैं। भारी संख्या में आवेदन मिलने की वजह से बोर्ड ने दो दिन परीक्षा कराने का निर्णय लिया है। वहीं दूसरी ओर बोर्ड ने पुलिस रेडियो संवर्ग में प्रधान परिचालक, प्रधान परिचालक यांत्रिक, सहायक परिचालक व कर्मशाला कर्मचारी के पदों पर लिखित परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। अभ्यर्थी इसे बोर्ड की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। ये परीक्षाएं 29 जनवरी से 8 फरवरी तक आयोजित होनी है।

lucknow

Jan 28 2024, 12:45

*बरेली में पति-पत्नी और तीन बच्चों की जिंदा जलकर मौत, शव को देखकर लोगों कांप गई रूह*

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के बरेली में रविवार की सुबह बहुत की दर्दनाक हादसा हो गया। यहां पर एक परिवार के पांच लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। मरने वालों में पत्नी-पत्नी और तीन बच्चे शामिल है। घर के अंदर भीषण धुआं उठते देखकर लोगों ने दमकल कर्मियों को दी सूचना। इसके बाद दमकल कर्मी मौके पर पहुंची और अंदर जाकर देखा तो पांचों की जलकर मौत हो चुकी थी।

पुलिस के मुताबिक अजय गुप्ता उर्फ टिंकल हलवाई थे। वह अपने परिवार के साथ तीन वर्ष से फरीदपुर के मोहल्ला फर्रखपुर में रिश्तेदार के मकान में किराये पर रहते थे। शनिवार रात सभी लोग एक ही कमरे में सोए थे। तड़के पड़ोसियों ने घर से धुआं निकलता देखा तो पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। कमरे का दरवाजा बाहर से बंद था और ताला लगा हुआ था। पुलिस और फायरकर्मी जब दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुए तो अंदर पांच शव जली अवस्था में पड़े मिले। जिसे देखने के बाद लोगों को रूह कांप गई। कमरे में रखा सारा समान जलकर राख हो चुका था।

पुलिस ने अजय गुप्ता उर्फ टिंकल (36), अजय की पत्नी अनीता गुप्ता (34) , बेटा दिव्यांश (9) , दिव्यंका (6) , दक्ष (3) के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन व रिश्तेदार पहुंच गए। हर कोई इस घटना से स्तब्ध है। दर्दनाक घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान समेत तमाम अधिकारी मौके पर पहुंच गए। आसपास के लोगों से जानकारी की। एसडीएम, तहसीलदार के साथ नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी डॉ नितिन कुमार गंगवार भी घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस घटना की जांच कर रही है। कमरे में गैस सिलिंडर रखा मिला है। घटना के बाद से मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

फोरेंसिक टीम की शुरूआती जांच में हीटर जलाकर परिवार के साेने की बात निकल कर आ रही है। चूंकि मौके पर पुलिस को जला हुआ हीटर का वायर मिला है। जिससे आशंका जताई जा रही है कि सार्ट सर्किट से आग लगी होगी। चूंकि सभी के चेहरे काले पड़े मिले हैं। चार पाई और बेड भी जले मिले। पड़ोसियों ने बताया कि रात में परिवार खाना खाकर सो गया था। फिलहाल कमरे के बाहर ताला लटके होने के कारण मृतक के रिश्तेदार हत्या की आशंका जताई है। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।