JDU ने RJD का साथ छोड़कर भाजपा के साथ बिहार में फिर से बनाई है सरकार : एनडीए की सरकार बनने के बाद गया के युवक ने गाया गाना, हो रही हैं खू वायरल
गया। गया शहर के चंदौती डिफेंस कॉलोनी के निवासी प्रोफेसर जूली देवी और आरडी शर्मा का बेटा आनंद राज RJD-BJP की बिहार में सरकार बनने के बाद एक गाना गया जो अब खूब वायरल हो रही है.
आनंद राज के द्वारा बताया गया कि मैं क्लास नाइंथ का एक स्टूडेंट हूं लेकिन जो बिहार में उथल-पुथल देखा उस पर मुझे एक गाना समझ में आया और मैंने उसे गा दिया जिसके बाद वह गाना वायरल हो गया है.
बरहाल आनंद राज इससे पहले भी राम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठान से पहले भी कई गाने गए जो की ग्या जिले में वायरल हुआ है आनंद ने बताया मुझे यह बचपन से ही शौक रहा कि मैं एक सिंगर बनू और उसी के नक्शे कदम पर इन दिनों चल रहा हूं और उम्मीद है कि आज जिले लेवल पर मेरे द्वारा गाए जा रहे गीत को सुना जा रहा है.
आने वाले दिनों में गया ही नहीं बल्कि पूरे बिहार में मेरे गीतों को सुना जाएगा इसके लिए वह लगातार मेहनत कर रहे हैं. वही, आनंद राज ने गयावासियों से अपील करते हुए कहा कि ए.आर.आनंद राज के नाम से उनका एक यूट्यूब चैनल भी है जिस पर लोग जाकर कई गाने सुन सकते हैं.
रिपोर्ट: मनीष कुमार

गया। गया शहर के चंदौती डिफेंस कॉलोनी के निवासी प्रोफेसर जूली देवी और आरडी शर्मा का बेटा आनंद राज RJD-BJP की बिहार में सरकार बनने के बाद एक गाना गया जो अब खूब वायरल हो रही है.





Jan 29 2024, 11:04
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
96.3k