*भदोही में 14 लाख पौधे रोपे जाएंगे,पौधारोपण के लिए वन विभाग अपनी नर्सरी में तैयार कर रहा पौधे*
भदोही- इस वर्ष जिले में 14 लाख से ज्यादा पौधारोपण होने से जिले में हरियाली छाएगी। वन विभाग की नर्सरी में लाखों पौधा तैयार हो रहे हैं। इस वर्ष किस विभाग को कितना पौधा रोपित करना है इसका लक्ष्य निर्धारित कर दिया गया है। विभागीय स्तर से पौधा रोपित करने को स्थान का चयन होना शुरू हो गया है।
प्रभागीय वनाधिकारी नीरज आर्य ने बताया कि इस साल 14 वर्ष से ज्यादा पौधा रोपित करने का लक्ष्य शासन से मिला है। लक्ष्य तो एक माह पूर्व ही आ गया था। अब विभागीय स्तर से स्थान चयन की प्रक्रिया चल रही है। वन बाय द्वारा नर्सरी में पौधा तैयार किए जा रहे हैं। समस्त कार्यदायी विभागों द्वारा आवंटित लक्ष्य के अनुसार पौधारोपण को स्थान चयनित कर ली जाएं।
लक्ष्य के अनुसार, वन विभाग कार्यालय के पास स्थित नर्सरी व अन्य नर्सरियों में पौधा तैयार किए जा रहे हैं। पर्यावरण विभाग, ग्राम विकास, पंचायती राज, नगर विकास, लोक निर्माण, सिंचाई नहर विभाग, रेशम, कृषि,पशु पालन, सहकारिता, उद्योग, माध्यमिक शिक्षा, बेसिक शिक्षा,श्रम विभाग, परिवहन उद्यान पुलिस, स्वास्थ्य विभाग,जिला पंचायत समेत अन्य विभागों द्वारा लक्ष्य के सापेक्ष पौधरोपण किए जाएंगे। इससे जिले में हरियाली होगी।
Jan 27 2024, 18:19