subhamram790

Jan 25 2024, 23:10

ग्रेसिया पब्लिक स्कूल की और से गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
वतन हमारा ऐसे ना छोड़ पाए कोई, रिश्ता हमारा ऐसे ना तोड़ पाए कोई, दिल हमारा एक है एक है हमारी जान, हिंदुस्तान हमारा है हम है इसकी शान आओ झुककर सलाम करें उन्हें, जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है खुशनसीब होता है वो खून,
जो देश के काम आता है.
गणतंत्र दिवस की बधाई।

subhamram790

Jan 24 2024, 21:46

ऑटो से गिरी महिला, सीएचसी में इलाज कर गिरीडीह रेफर
गावां पुल के समीप चलते ऑटो पर बैठी महिला अचानक सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के बाद नाबालिक ऑटो चालक ने युक्त घायल महिला को गावां सीएचसी में ला कर भर्ती कराया जहां पर डॉक्टरों के द्वारा इलाज कर गिरीडीह रेफर कर दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार नगवां से ऑटो पर सवार होकर नगवां निवासी महिला सुमित्रा देवी उम्र 40 वर्ष पति नारायण चौधरी गावां आ रही थी इस दौरान गावां पुल के समीप चलते ऑटो से गिर कर घायल हो गई।

subhamram790

Jan 24 2024, 21:38

ऑटो का पहिया चढ़ा महिला के हाथ पर, बुरी तरह हुआ जख्मी
गावां थाना क्षेत्र के पटना में एक महिला के हाथ पर ऑटो का पहिया चढ़ जाने से हाथ बुरी तरह से क्षति ग्रस्त हो गया। घटना के बाद युक्त महिला को 108 के माध्यम से गावां सीएचसी लाया गया जहां पर डॉक्टर काजिम खान ने प्राथमिक उपचार के बाद उसके बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल गिरिडीह रेफर कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार डुमरवा देवी उम्र 42 वर्ष पति विशुन प्रसाद बादीडीह निवासी गावां हाट से सब्जी बेच कर जा रही थी इसी दौरान पटना चौक पर एक ऑटो ने टक्कर मार दिया। इस घटना में युक्त महिला का हाथ ऑटो के चक्का के नीचे आ गया जिससे उसका हाथ बुरी तरह से जख्मी हो गया।

subhamram790

Jan 24 2024, 21:35

गावां में मनाई गई कर्पूरी ठाकुर की जयंती भारत रत्न मिलने पर हर्ष।
शुभम चंद्रवंशी गावां में बुधवार को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री सह जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती  मनाई गई।इस दौरान कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न मिलने पर प्रसन्नता जाहिर की गई ।इस अवसर पर  कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें  नमन किया और उनके बताए हुए मार्गों पर चलने का संकल्प लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदुमन शर्मा  ने की । वक्ताओं ने कार्यक्रम में उनके जीवनी से लोगों को अवगत कराया तथा उपस्थित लोगों से उनके विचारधाराओं को अपने जीवन में आत्मसात करने का अनुरोध किया। मौके पर अजित शर्मा अनिरुद्ध शर्मा, अशोक शर्मा, विकाश शर्मा, मनीष शर्मा, राजेश शर्मा, समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।

subhamram790

Jan 22 2024, 16:08

गावां में कई जगह मिठाई वितरण, भंडारे वा झांकी का किया गया आयोजन
शुभम चंद्रवंशी
गावां प्रखण्ड में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर कई जगह लोगों ने विभिन्न कार्यक्रमों द्वारा अपनी प्रसन्नता जाहिर किया ।गावां में युवा सामाजिक कार्यकर्ता जितेंद्र सिंह उर्फ़ जीतू सिंह ने गावां बाजार में मिठाई का वितरण किया। इधर शुभ लाभ इंटरप्राइजेज के संदीप वर्णवाल द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों लोग पहुंचे ।इस अवसर पर।गावां ,बाडीडीह ,पिहरा सहित कई पंचायतों में भव्य झांकी निकाली गई। प्रखंड के सभी मंदिरों में श्री राम स्तुति व मंगल पाठ किया गया। गावां स्थित  कालीमंडा में भव्य रंगोली बनाया गया। मौके पर ललित पंडे, रौशन कुमार, अकाश कुमार, रामदुलार कुमार, मुकेश राम, जॉनी पांडे, शिवपूजन कुमार, बिरजू राणा, भीम कुमार के अलावा झांकी वा भंडारे में सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

subhamram790

Jan 20 2024, 18:12

पिहरा पुलिस पिकेट में हनुमान प्राण प्रतिष्ठा सह तीन दिवसीय पूजन हुआ प्रारंभ
शुभम चंद्रवंशी गावां प्रखंड अंतर्गत पिहरा पूर्वी पंचायत स्थित पुलिस पिकेट में हनुमान प्राण प्रतिष्ठा सह तीन दिवसीय पूजा एवं नव मंदिर निर्माण पूजन कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। बताया गया कि पुलिस पिकेट पिहरा एवं क्षेत्र के ग्रामीणों के सहयोग से हनुमान जी का मंदिर बनवाया गया है। कलह यात्रा कि शुरुआत पिहरा पुलिस विकेट से प्रारंभ किया गया और पूरे क्षेत्र में कलश यात्रा के साथ झांकी एवं डीजे के साथ क्षेत्र का भ्रमण करवाया गया। इस पूजन में मुख्य अतिथि के रूप में गावां थाना प्रभारी सन्नी सुप्रभात के द्वारा पूजा का शुभारंभ किया गया। मौके पर मंदिर के पुरोहित सूर्यमणि पांडे ने कहा कि क्षेत्र के सुख शांति एवं समृद्धि के लिए हनुमान प्राण प्रतिष्ठा एवं पूजा पाठ का आयोजन किया गया। वहीं वैदिक मंत्रोंउच्चारण आचार्य गणेश दत्त पांडे के द्वारा दिया गया। पूजन को सफल बनाने के लिए मौके पर पिकेट प्रभारी पिहरा, पुलिस बल के जवान सुधीर यादव, शशिकांत तिवारी, जानकी प्रजापति, समाजसेवी पप्पू यादव, सौदागर साव, पिंटू कुमार, राहुल गुप्ता, सुधीर कुमार, आकाश गुप्ता, सौरभ कुमार, राजमणि पाण्डेय समेत सैकड़ो राम भक्त उपस्थित थे।

subhamram790

Jan 20 2024, 18:09

सूद्रवर्ती क्षेत्र मे कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन के द्वारा खेल प्रतियोगिता आयोजन हुई
पंचयात स्तर खेल प्रतियोगिता का आयोजन खरसान कर्बला मैदान में मुखिया रजिया खातून के द्वारा फीता काटकर  और फुटबॉल में किक मारकर किया गया जिसमें मुखिया रजिया खातून ने कहा  की कैलाश सत्यार्थी चील्ड्रेन्स फाउंडेशन के द्वारा इस तरह के  करवाने के बाद लड़किया जो पहले घर से बाहर नही निकलती थी लेकिन कैलाश सत्यार्थी चील्ड्रेन्स फाउंडेशन के प्रयाश से इस तरह के आयोजन के बाद लड़किया भी फुटबॉल और कब्बडी खेलने लगी ,और खेल कूद के माध्यम से लडकिया उच्च शिक्षा में पढ़ाई भी करने लगी ।आज के प्रतियोगिता में बाल मित्र ग्राम ग्राम हरिहरपुर, खरसान,गदर,किशनपुर, कटौत,गड़गी, पछियारीडीह,पथलड़िहा,नावाडीह के बच्चियों ने शामिल हुवी  जिसमें खरसान  के टीम ने जीत हासिल करके आगे ब्लॉक मे आयोजित खेल प्रतियोगिता मे शामिल होने का मौका दिया जायेगा जिसके लिए बच्चियों मे एक उत्साह बढ़ा | मैच में रेफरी की भूमिका मे सुधीर सिंह का योगदान रहा मौके पर वार्ड सदस्य कविता देवी सेविका आशा देवी,सावित्री देवी मालती देवी,मुस्तरी खातून,शिक्षक विजय प्रसाद बाल अधिकार कार्यकर्ता शिवशक्ति कुमार,भीम चौधरी, बैंकेटेश प्रजापति उपस्थित थे।

subhamram790

Jan 20 2024, 18:03

क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर शांति समिति बैठक का किया गया आयोजन
शुभम चंद्रवंशी क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर गावां थाना में शांति समिति की बैठक आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में प्रभु राम लला प्राण प्रतिष्ठा आहूत की गई है। जिसे लेकर क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए शनिवार को गावां थाना के प्रांगण में गावां सीओ अविनाश रंजन की अध्यक्षता में बैठक की गई। जिसमें क्षेत्र जन प्रतिनिधि सहित दोनों संप्रदाय के लोग उपस्थित हुए। इस मौके पर सीओ ने कहा कि सोशल मीडिया पर गलत मेसेज फैलाने वाले लोगों व एडमिन के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उसे जेल भेजी जायेगा, कहा आपसी सौहार्द के साथ मंदिर में पूजा पाठ व शोभायात्रा निकालने की अपील लोगों से उन्होंने की। इंस्पेक्टर बिरेंद्र टोप्पो ने कहा कि कोई भी व्यक्ति किसी के भावनाओ का ठेस नहीं पहुंचाए साथ ही बड़ी जुलूस के साथ भड़काऊ नारे नही लगाए।
थाना प्रभारी सन्नी सुप्रभात ने कहा कि डीजे साउंड पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा, कहा पूजा पाठ दौरान उत्पाद फैलाने वाले एवं आसामाजिक तत्वों के ऊपर कड़ी से कड़ी नजर रखी जा रही है। ऐसे लोगों के ऊपर त्वरित कार्रवाई कर जेल भेज दिया जायेगा।
बैठक में मुख्य रूप से बीडीओ महेंद्र रविदास, बीस सूत्री अध्यक्ष अजय सिंह, मुखिया संघ अध्यक्ष कन्हाय राम, चंदन कुमार, अमित कुमार, अजय साव, गुरुसहाय रविदास, राजकुमार यादव, संतोष मरांडी, सुधीर सिंह, दिनेश पांडे, अशोक मिस्त्री, एएसआई एसके पाल समेत कई लोग उपस्थित थे।

subhamram790

Jan 19 2024, 20:01

पानी टंकी निर्माण स्थल से चोरी कर छड़ बेचने के आरोप में एक को भेजा गया जेल
शुभम चंद्रवंशी

गावां थाना क्षेत्र के खरसान स्थित पानी टंकी निर्माण स्थल छड़ चोरी कर कवाड़ी गाड़ी को बेचने के दौरान एक व्यक्ति को पकड़ कर कवाडी गाड़ी सहित गावां पुलिस को पानी टंकी निर्माण करवा रही कंपनी के स्टाफ ने सौंप दिया गया। साथ ही लिखित आवेदन देते हुए कानूनी कार्रवाई की मांग की।
आवेदन के आलोक में थाना में 7/24 के तहत कांड अंकित करते हुए हजारीबाग निवासी मोइन अंसारी पिता जोहर अहमद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

subhamram790

Jan 19 2024, 19:58

बीती रात अज्ञात चोरों ने की किसानों के खेत से मोटर की चोरी
शुभम चंद्रवंशी

गावां थाना क्षेत्र अंतर्गत नगमा पंचायत के ककमारी गांव में बीते रात अज्ञात चोरों ने मोटर चोरी कर फरार हो गए। इस संबंध में भुक्तभोगी योगेंद्र वर्मा ने बताया कि घर से 500मीटर दूर आपने खेत में मोटर लगाया गया था, जिससे खेती की सिंचाई की जा रही थी। पीड़ित- योगेंद्र वर्मा ने बताया कि गुरुवार की सम में पांच बजे मोटर चालू कर के खेत की सिंचाई कार मोटर बंद करके अपने घर चला आया रात को  सुनसान का फायदा उठाकर अज्ञात चोरों ने मोटर चोरी कर फरार हो गए। सुबह जब योगेंद्र वर्मा अपने खेत पर गए तो देखे कि में मोटर नहीं है। तब चोरी हो जाने की आशंका हुई। इस संबंध में योगेंद्र वर्मा ने शुक्रवार को अज्ञात चोरों के विरुद्ध गावां थाना में लिखित रूप से प्राथमिकी दर्ज कराई।