स्कूल बंद करने को लेकर पटना डीएम और शिक्षा विभाग के बीच बढा विवाद, जिलाधिकारी के पत्र का निदेशक माध्यमिक शिक्षा ने दिया यह जवाब
पटना : ठंड के कारण पटना जिले में स्कूल छुट्टी को लेकर शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन के बीच विवाद और आगे बढ़ गया है।
कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव निदेशक माध्यमिक शिक्षा ने पटना के जिलाधिकारी को पत्र लिखकर कहा है कि 144 और मामले में भी लगाया जा सकता है, लेकिन आंख मूंद कर 144 लगाना निश्चित तौर पर नियम के खिलाफ है।
शिक्षा विभाग ने आगे यह भी कहा है कि अगर ज्यादा ठंड है लेकिन स्कूल खुला रहेगा तो स्वाभाविक तौर पर बच्चे नहीं आएंगे। यह बात शिक्षा विभाग समझता है। लेकिन अगर पूरी तरह से स्कूल खुला रहेगा और यह आदेश होगा कि बच्चे भी आ सकते हैं और बच्चे नहीं आएंगे इससे कम से कम यह होगा कि वहां प्रशासनिक व्यवस्था बनी रहेगी।
शिक्षा विभाग ने पटना के जिलाधिकारी को यह भी कहा है कि आपके अधिकार क्षेत्र में हम हस्तक्षेप नहीं कर रहे हैं, लेकिन हमारा आंख मूंदकर 144 लागू करना भी सही नहीं है।
पटना से मनीष प्रसाद
Jan 23 2024, 20:40