*शहर में चाक-चौबंद रही यातायात व्यवस्था,जगह-जगह निकाले गये जुलूस, हुआ रूट डायवर्जन*
![]()
ललितपुर। श्रीधाम अयोध्या में मयार्दा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की भव्य प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर सोमवार को ललितपुर में भी मंदिरों में धार्मिक अनुष्ठानों, जुलूस और जगह-जगह भण्डारों का आयोजन किया गया। श्रद्धालुओं को मंदिर पहुंचने में असुविधा न हो और जुलूस को भी भव्यता और सुगमता से निर्धारित मार्गों पर निकालने के लिए यातायात पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
हालांकि सभी जुलूसों व जगह-जगह वितरण हो रहे प्रसाद से लगने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ को भी नियंत्रित करते हुये मार्ग यातायात सुगम बनाये रखा गया। यातायात पुलिस ने वीर सावरकर चौक से लेकर सदर कांटा और चौराहा से लेकर तालाबपुरा होते हुये तुवन चौराहा तक वन-वे मार्ग में भी यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखी। यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने में कोतवाली पुलिस के तमाम पुलिस कर्मी भी चौराहों पर जुटे नजर आये।
गौरतलब है कि 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर पुलिस अधीक्षक मो.मुश्ताक के आदेश और अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार व क्षेत्राधिकारी यातायात राजकुमार मिश्रा के संयुक्त पर्यवेक्षण में यातायात पुलिस अलर्ट मोड पर थी। यातायात प्रभारी उप निरीक्षक आलोक कुमार तिवारी ने बताया कि उन्होंने सोमवार को सुबह से लेकर शाम तक निकलने वाले जुलूसों को कतारबद्ध तरीके से उनके निर्धारित मार्गों से निकलने के लिए यातायात पुलिस कर्मियों को प्वाइंट बनाकर नियुक्त किया था, जिससे कि कोई भी जुलूस में लोगों के चलने वाला समूह अनियंत्रित न हो सके और वाहन चालकों को भी परेशानियां न उठानी पड़े।
साथ ही शहर के प्रमुख मंदिरों तक पहुंचने के लिए श्रद्धालुओं को भी असुविधा न हो इसका भी खास ख्याल रखा गया था। उन्होंने बताया कि वन-वे रूट को ट्रैफिक मुक्त रखा गया था, जिससे कि आवागमन के लिए वाहन चालकों को परेशानी न हो। साथ ही कोई भी जुलूस या फिर श्रद्धालुओं को असुविधा न हो। इसके अलावा उन्होंने वाहन चालकों को भी हेलमेट लगाने और कार चालकों को सीट बेल्ट बांधने के साथ यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। इस दौरान उनके साथ मुख्य आरक्षी वंश बहादुर सिंह, मुख्य आरक्षी बलराम कुशवाहा के अलावा अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
Jan 22 2024, 18:42