*राम मंदिर अमावा की ओर से सोने की तीर-धनुष और महावीर मंदिर पटना की ओर दस करोड़ में बची 2 करोड़ राशि रामलला को भेंट की गई*
डेस्क : आज देश के लिए बड़ा दिन है। अयोध्या में एकबार फिर भगवान श्रीराम का आगमन होने जा रहा है। अयोध्या के नवनिर्मित मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरा देश राममय हो गया है। अयोध्या में बड़ी संख्या में लोग श्री राम की प्राण-प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए पहुंच गए है।
इधर महावीर मंदिर पटना जंक्शन की ओर से अयोध्या राम मंदिर निर्माण के लिए घोषित दस करोड़ में से बची दो करोड़ राशि श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेन्द्र मिश्र को सौंप दी। रविवार को महावीर मंदिर न्यास के सचिव किशोर कुणाल ने राशि सौंपी।
महावीर मंदिर न्यास के सचिव किशोर कुणाल अमावा राम मंदिर के भी सचिव है। उन्होंने अमावा राम मंदिर की तरफ से सोने के तीर-धनुष रामलला को भेंट की। आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि किसी एक संस्था की ओर से अयोध्या में रामलला के मंदिर निर्माण में सहयोग के तौर पर 10 करोड़ रुपये देनेवाला महावीर मंदिर देश का पहला संस्थान है।
बताते चलें कि श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष को अमावा राम मन्दिर ट्रस्ट के अध्यक्ष के. परासरन की ओर से उनके पौत्र विष्णु परासरन और सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने स्वर्ण जड़ित तीर-धनुष भेंट की। 2.5 किलो वजन का यह तीर-धनुष तांबे के बेस पर स्वर्ण जड़ित है। वहीं अयोध्या के अमावा राम मन्दिर परिसर में 1 दिसंबर, 2019 को विवाह पंचमी के दिन से चल रही राम रसोई 22 जनवरी सोमवार से दोनों पहर चलेगी।
गौरतलब है कि रामलला के दर्शनार्थियों के लिए यह राम रसोई पटना के महावीर मंदिर द्वारा संचालित की जा रही है। रामलला के नये मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर पर शाम को भी राम रसोई में भक्तों को निशुल्क भोजन दिया जाएगा। आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि राम रसोई महावीर मंदिर की आय से यह संचालित हो रही है।
Jan 22 2024, 09:53