*आजमगढ़ : आर्यमगढ़ नगर में अत्यंत हषौल्लास और धूमधाम के साथ श्री राम ज्योति यात्रा निकाली गई*
उपेंद्र कुमार पांडेय
आजमगढ़ । जन्मभूमि की यात्रा मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की जन्मभूमि पर 496 वर्ष के संघर्षो के बाद बनने जा रहे भव्य श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व ऋषियों महर्षियों व प्रख्यात साहित्यकारों की भूमि आर्यमगढ़ में शनिवार की संध्या पर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या के बैनर तले विहिप बजरंगदल द्वारा
यात्रा का शुभारंभ श्रीराम रथ का पूजन कर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक सत्येंद्र एवं विहिप के प्रान्त सेवा प्रमुख अशोक अग्रवाल द्वारा किया गया।हाथों में मसाल, भगवा ध्वज, घंटा घड़ियाल और शंख लेकर जय श्री राम के गगनचुम्बी नारे लगाते हुए रामभक्तों को देख सभी नगरवासी मन्त्रमुग्ध हो गए।
यात्रा पहाड़पुर स्थित आर के गेस्ट हाउस से निकलकर पहाड़पुर, पुरानी कोतवाली,चौक होते हुए बड़ादेव हनुमान जी के मंदिर पर पहुंची जहाँ सामूहिक हनुमान चालीसा,आरती और प्रसाद वितरण के उपरांत समापन किया गया।
कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए विभाग प्रचारक सत्येंद्र जी ने कहा की 22 जनवरी का दिन पूरे हिन्दू समाज के लिए ऐतिहासिक होगा अवधपुरी में फिर से मंदिर पूरे दुनिया में रहने वाले हिन्दुओं को सदैव संगठित रहने के लिए प्रेरणा देता रहेगा।
विहिप के जिला उपाध्यक्ष अरविन्द अग्रवाल ने कहा की श्रीराम ज्योति यात्रा के माध्यम से हम लोग आर्यमगढ़ के समस्त हिन्दू समाज से 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के दिन अपने घर अपने मंदिर अपने गाँव को दीपों से प्रकाशित करने का आग्रह कर रहे हैं ।
कार्यक्रम का नेतृत्व विहिप नगर कार्यध्यक्ष अरविन्द मोदनवाल और विहिप जिला सह मंत्री संतोष गुप्ता ने किया यात्रा में विशेष रूप से बजरंगदल प्रान्त सह संयोजक गौरव रघुवंशी, लोकदायित्व संयोजक पवन कुमार सिंह, विभाग सम्पर्क प्रमुख आरएसएस ओमप्रकाश पाण्डेय, नगर सह संघचालक अजय अग्रवाल, भाजपा से सिद्धार्थ राम सिंह, रित्विक जायसवाल, भारत विकास परिषद से गिरिराज सिंघल की उपस्थिति रही।
इस अवसर पर दीनानाथ सिंह, आर पी राय सोनू, आशीष गोयल, चंदन सिंह, मनोज सिंह, कुंवर गजेंद्र, शशांक तिवारी, शंकर यादव, प्रशांत सिंह, अमित दुबे, उत्कर्ष सिंह, राघवेंद्र मिश्रा लड्डू, अंकुर गुप्ता, किशन मोदनवाल, सूरज निषाद, सूर्यप्रकाश मोदनवाल, नीरज अग्रवाल, हिमांशु राज, मिथुन निषाद सनी, मुनीब गुप्ता, गिरीश पाण्डेय, राजन चौबे, अभयदत्त गोंड, संजीव डालमिया, संचिता बनर्जी, शिखा अग्रवाल, छाया अग्रवाल, शिखा पाण्डेय, मीरा अग्रवाल, आशीष यादव, अमन मोदी, धीरज सिंह, मृत्युजय, आशुतोष,राजबहादुर सिंह, नवीन पाण्डेय, रवि सिंह, अनूप पाण्डेय, यादव, यश पाठक, सोनू विश्वकर्मा, विमल निषाद, गोविन्द माधव सिंह , तुषार सेठ, मनोज खेतान, डब्बू रूंगटा, सागर मोदनवाल, राकेश सोनकर, आर्यन, अभिषेक, पवन, दिव्यम शाही, सुरेश यादव, सुधीर राय, उज्ज्वल वर्मा, समेत हजारों रामभक्त उपस्थित रहे।
Jan 21 2024, 18:21