के.के पाठक के फिर से शिक्षा विभाग की कमान संभालने पर बोले पूर्व मंत्री जीवेश मिश्रा, नहीं पड़ने वाला है कोई विशेष फर्क
पटना : के के पाठक ने एक बार फिर से शिक्षा विभाग की कमान संभाली है। इससे कितना शिक्षा मे सुधार होगा इस मामले पर बिहार सरकार के पूर्व मंत्री जीवेश मिश्रा का बड़ा बयान सामने आया है।
उन्होंने कहा कि कोई विशेष सुधार नही होगा, बिहार का कुछ भी नहीं बदला है। शिक्षकों की बहाली जरूरी है। बड़े पैमाने पर विद्यालय में जो हम लोग पहले से कर रहे है। पांचवें चरण के नियोजन के बाद इन्होंने जो बाकी जो नियोजन करना था इनको bpsc के माध्यम से कर रहे है। जो एनडीए के समय का वैकेंसी था उसको पूरा करने का काम आज नीतीश कुमार कर रहे है।
कहा कि आज भी स्कूलों मे मुलभुत सुविधाओं का अभाव है। अभी सबसे महत्वपूर्ण है स्कूल में छात्रों के बैठने की व्यवस्था स्कूल भवन का होना, बेसिक सुविधा बुनियादी सुविधा का स्कूल में होना जरूरी है। के.के पाठक कुछ सकारात्मक कदम भी उठा रहे हैं इसको नकारा नहीं जा सकता है। लेकिन इस सब के बावजूद जो अभी मूलभूत आवश्यकता है उसे पूरा करने की जरूरत है।
पटना से मनीष प्रसाद
Jan 21 2024, 15:07