बुनकरों की कला को पहचान दिलाने रैंप पर उतरी मॉडल्स

पटना : राजधानी के ज्ञान भवन में चल रही पांच दिवसीय सिल्क इंडिया प्रदर्शनी में शनिवार को सिल्क थीम पर आधारित फैशन शो का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जब मॉडल्स सिल्क की साड़ियां पहनकर दर्शकों के सामने आई तो उनकी खूबसुरती के साथ सिल्क की चमक भी चारों ओर फैल गई। 

इस कार्यक्रम के दौरान मॉडल्स ने भारत के विभिन्न राज्यों के बुनकरों द्वारा तैयार किए गए साड़ियों का बहुत ही बेहतरीन ढंग से प्रदर्शन किया। प्रोफेशनल मॉडल्स ने देश भर के बुनकरों द्वारा तैयार वस्त्र पहनकर उनकी कला की नुमाइश की। एक से बढ़कर एक मॉडल्स ने कश्मीर से कन्याकुमारी तक के सिल्क उत्पादों को प्रदर्षित किया। 

उड़ीसा आर्ट एंड क्राफ्ट के प्रबंध निदेशक मानस आचार्य ने बताया कि इस प्रदर्शनी व सेल में देश भर से आए सिल्क बुनकरों व डिजाईनरों ने अपने - अपने प्रदेश के सांस्कृतिक विरासत और त्योहारों को सिल्क पर छापा है। एक्सपो में गुजरात की पटोला सिल्क, तेलंगाना की उपाडा सिल्क, तमिलनाडु की कांजीवरम सिल्क, महाराष्ट्र की पैठणी सिल्क पर गई कलाकारी लोगों को अपनी ओर खींच रही है। 

उन्होंने बताया कि ज्ञान भवन में आयोजित सिल्क इंडिया प्रदर्शनी का मकसद देशभर के सिल्क उत्पादों का एक ही छत के नीचे प्रदर्शित करना है। विदित हो कि यह प्रदर्शनी 18 जनवरी से 22 जनवरी, 2024 तक आयोजित यह प्रदर्शनी प्रतिदिन सुबह 10:30 बजे से रात 8:30 बजे तक आयोजित की गयी है।

पटना से मनीष प्रसाद

श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर बिहार में अलर्ट जारी, राजधानी पटना में सुरक्षा बल के जवानों ने किया फ्लैग मार्च

पटना : आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है। इस कार्यक्रम को लेकर अयोध्या के साथ साथ पूरे देश में सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है। खासकर मंदिरों में सुरक्षा व्यवस्था को सख्त कर दिया गया है।  

इधर बिहार में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। राजधानी पटना में भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। आज शनिवार को राजधानी पटना में अर्ध सैनिक बलों के साथ पटना पुलिस की टुकड़ी ने विभिन्न संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च किया। इस फ्लैग मार्च में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवान की टीम खास तौर पर मौजूद थी। 

इस फ्लैग मार्च का मकसद आम लोगों में सुरक्षा की भावना कायम करना था। कई घंटे तक विभिन्न इलाकों में चल रहा है फ्लैग मार्च का नेतृत्व पटना पुलिस प्रशासन आला अधिकारियों ने किया। 

तस्वीरों में आप देख सकते हैं किस तरह से सीआरपीएफ के जवान पटना में इस्कॉन मंदिर इलाके में फ्लैग मार्च करते हुए नजर आ रहे हैं।

पटना से मनीष प्रसाद

अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरा देश हुआ राममय, पटना में एक मूर्तिकार ने तुलसी की माला से बनाया रामलला की मूर्ति

पटना : 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला विराजमान होंगे। पूरा देश रामलला के आगमन को लेकर राममय हो गया है। राजधानी पटना में भी मंदिरों में लगातार रामलला की पूजा अर्चना का आयोजन किया जा रहा है।  

रामलला के आगमन को लेकर तमाम लोग तैयारी में लगे हुए हैं। वहीं मूर्तिकार जितेंद्र ने राम लला की मूर्ति तुलसी के माला से तैयार की है। 

जितेंद्र ने 500 तुलसी के माला और 50000 मोतियों से रामलला की मूर्ति को तैयार किया है। 22 तारीख को राजधानी के लंगर टोली में मूर्ति की पूजा विधिवत रूप से की जाएगी। 

पटना से मनीष प्रसाद

उप महानिदेशक (प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन) ने कृषि अनुसंधान परिसर पटना का किया दौरा


   

 डॉ. सुरेश कुमार चौधरी, उप महानिदेशक (प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन), भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली ने दिनांक 19 जनवरी 2024 को भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का पूर्वी अनुसंधान परिसर, पटना का दौरा किया | 

प्रक्षेत्र भ्रमण के दौरान उन्होंने संस्थान की प्रगतिशील परियोजनाओं का निरीक्षण किया | 

उन्होंने संस्थान परिसर में संचालित आईएआरआई पटना हब के छात्र-छात्राओं से मिलकर अपने अनुभव साझा किए और जीवन में हमेशा अच्छा करने के लिए उन्हें प्रोत्साहित किया |

    

 डॉ. चौधरी ने संस्थान में एक एकड़ समेकित कृषि प्रणाली मॉडल का भी लोकार्पण किया | उन्होंने संस्थान एवं इसके अनुसंधान केन्द्र व कृषि विज्ञान केन्द्रों के कार्यों की सराहना की |  

इस दौरान संस्थान के निदेशक डॉ. अनुप दास ने संस्थान एवं इसके अधीनस्थ केन्द्रों की प्रगतिशील परियोजनाओं, आईएआरआई पटना हब की गतिविधियों एवं संस्थान के विभिन्न कार्यकलापों के बारे में विस्तृत जानकारी दी, जिसके बाद विभिन्न प्रभागाध्यक्षों ने अपने-अपने प्रभागों की उपलब्धियों एवं चल रही गतिविधियों के बारे में अवगत कराया | डॉ. चौधरी ने संस्थान के वैज्ञानिकों द्वारा लिखित दो प्रसार पुस्तिकाओं का भी विमोचन किया | उन्होंने कृषकों के साथ वार्ता की एवं विभिन्न फसलों में जलवायु अनुकूल प्रजातियों एवं फसल विविधीकरण को अपनाने पर बल दिया |

      डॉ. चौधरी ने संरक्षण कृषि के नये आयामों पर शोध करने की सलाह दी | वर्तमान समय में किसान उत्पादक संगठन और किसान उत्पादक कंपनी पर कार्य करने पर जोर दिया | उन्होंने राज्य में चल रही विभिन्न योजनाओं से जुड़कर कार्य करने की भी बात कही |

लोजपा (आर) का प्रदेश की सरकार पर बड़ा हमला, कहा-अपराधियों को संरक्षण दे रही है सरकार

पटना – लोजपा (रामविलास) ने प्रदेश के महागठबंधन सरकार पर अपराधियों को संरक्षण देने का बड़ा आरोप लगाया है। वहीं इसके खिलाफ सड़क पर उतर आंदोलन करने की बात की गई है। 

आज लोजपा रामविलास के नेता सत्यानंद शर्मा ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यहां पर अपराधियों को पूरी तरह से संरक्षण मिल रहा है। राज्य के कई हिस्सों में राजद् और उनके समर्थकों के द्वारा लगातार अपराध की घटनाओ को अंजाम दिया जा रहा है। दलितों के साथ लगातार बलात्कार की घटना बढ़ी है। कई जगहों पर जो घटनाएं हुई है उसमें अपराधियों को सरकार का संरक्षण प्राप्त है। 

लोजपा (रामविलास) इसके खिलाफ स़ड़को पर उतरकर आंदोलन करेगी। इसके खिलाफ राज्यपाल को ज्ञापन भी दिया जाएगा।

पटना से मनीष प्रसाद

अयोध्या में श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मौके पर पटना में 201 मंदिरों में भजन कीर्तन और दीपोत्सव का किया जाएगा आयोजन

 

22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मौके पर पटना में भी भव्य आयोजन की तैयारी की जा रही है 

महाशिवरात्रि महोत्सव शोभायात्रा अभिनंदन समिति के द्वारा 201 मंदिरों में भजन कीर्तन और दीपोत्सव का आयोजन किया जाएगा 

इस दौरान शोभा यात्रा अष्टयाम हनुमान चालीसा का भी सामूहिक पाठ किया जाएगा वहीं भाजपा विधायक और आयोजन समिति के संरक्षक संजीव चौरसिया ने बताया कार्यक्रम के प्रचार प्रसार और जन जागरूकता के लिए रथ इलाके में घूम रहे हैं 

पूरा वातावरण रामम्य हो चुका है और प्राण प्रतिष्ठा समारोह का हिस्सा बनने के लिए लोग उत्साहित है।

ज्ञान भवन में शुरू हुआ पांच दिवसीय सिल्क इंडिया प्रदर्शनी, प्रदर्शनी में मॉडल्स ने किया सिल्क साड़ियों का प्रदर्शन

पटना : वेडिंग सीजन के आगमन को लेकर उड़ीसा आर्ट एंड क्राफ्ट अपने सिल्क इंडिया प्रदर्शनी के साथ एक बार फिर बिहारवासिओं को लुभाने के लिए तैयार है। 

वेडिंग समारोह सहित अन्य विविध कार्यक्रमों के अनुकूल सिल्क साड़ियों की व्यापक श्रृंखला एक ही स्थान पर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से उड़ीसा आर्ट एंड क्राफ्ट ने पटना के ज्ञान भवन में सिल्क इंडिया प्रदर्शनी का आयोजन किया है। 

इस पांच दिवसीय प्रदर्शनी में ग्राहकों को वेडिंग के लिए साड़ियों व ड्रेस के कई स्पेशल वेराइटीज मिलेंगे। 

प्रदर्शनी में 13 राज्यों की विशेष हैंडलूम साड़ियां ग्राहकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। प्रदर्शनी के शुभारम्भ के पश्चात मॉडल्स ने भारत के विभिन्न राज्यों के बुनकरों द्वारा तैयार किए गए साड़ियों का रैंप वॉक के माध्यम से प्रदर्शन किया। 

उड़ीसा आर्ट एंड क्राफ्ट के प्रबंध निदेशक मानस आचार्य ने कहा कि हमारी संस्था सिल्क बुनाई कला को जीवित रखने के लिए पिछले कई सालों से निरंतर काम कर रही है। इस प्रदर्शनी में देश के कोने-कोने से आए बुनकरों द्वारा सिल्क की बहुत सारी वैरायटियों का प्रदर्शन किया जा रहा है। 

मानस ने बताया कि 18 जनवरी से 22 जनवरी, 2024 तक आयोजित यह प्रदर्शनी प्रतिदिन सुबह 10:30 बजे से रात 8:30 बजे तक ग्राहकों को अपनी सेवा देगी। सिल्क इंडिया प्रदर्शनी में देश के विविध स्थानों की लोकप्रिय वैरायटी की मनमोहक साड़ियां एवं ड्रेस मटेरियल पेश किए गए हैं। इस भव्य प्रदर्शनी में देश के विविध प्रांतों की राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर लोकप्रिय वैरायटी का चुनिंदा संग्रह प्रदर्शित किया गया है। यहां प्रस्तुत हर साड़ी एवं ड्रेस मटेरियल अपने आप में अद्वितीय और मनमोहक हैं। 

मानस ने कहा कि इस प्रदर्शनी में लगे 70 स्टॉल्स में ग्राहकों के लिए सिल्क साड़ी, सूट्स, ड्रेस मैटेरियल्स, स्टॉल्स, कुर्ती, दुपट्टा, कुर्ता, फुटवेयर्स सहित घरेलु सजावट के सामान उपलब्ध हैं। 

प्रदर्शनी में ग्राहकों को अलग-अलग राज्यों की प्रसिद्द सिल्क साड़ियों का बेहतरीन संग्रह मिलेगा जिनमें उड़ीसा की संभलपुरी इक्कत सिल्क, बिहार की ऑर्गेनिक टस्सर सिल्क, असम की मुंगा एवं एरी सिल्क, कर्नाटक की क्रेप, जॉर्जेट और अऋणी सिल्क, तमिलनाडु की कांजीवरम सिल्क, यूपी की मलबरी, जमवार और जामदानी सिल्क, छत्तीसगढ़ की कोसा सिल्क, जम्मू एंड कश्मीर की चीनों और टेडी सिल्क, राजस्थान की कोटा सिल्क, पंजाब की फुलकारी ड्रेस सहित अन्य राज्यों की सिल्क और ड्रेस मटेरियल शामिल है। 

उन्होंने बताया कि हम ग्राहकों को सिल्क साड़ियों पर विशेष छूट दे रहे हैं। ग्राहकों के लिए प्रवेश निःशुल्क है। यहाँ ऑनलाइन पेमेंट की सभी सुविधाएं यहाँ मौजूद हैं।

पटना से मनीष प्रसाद

एमपी के सीएम मोहन यादव पहुंचे एसके मेमोरियल हॉल, श्री कृष्ण चेतना समिति के लोगों के द्वारा किया गया भव्य स्वागत

पटना : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव आज पटना पहुंचे। पटना एयरपोर्ट पर जहां बीजेपी के कई वरिष्ठ नेताओं ने उनका स्वागत किया। 

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी नित्यानंद राय सहित कहीं नेताओं ने उनका स्वागत किया। 

वहीं पटना एयरपोर्ट से मोहन यादव एसके मेमोरियल हॉल पहुंचे जहां श्री कृष्ण चेतना समिति के लोगों के द्वारा उनका स्वागत किया गया। 

राज्यभर से श्री कृष्णा विचार मंच के लोग श्री कृष्णा हाल पहुंचे हैं। जहां उनका स्वागत किया जा रहा है। 

वही इसके बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री बीजेपी कार्यालय भी जाएंगे। जहां कार्यकर्ताओं को संबोधित भी करेगे।

पटना से मनीष प्रसाद

ब्रेकिंग पटना : मध्य प्रदेश के मोहन यादव पहुंचे पटना, बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत

पटना : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव पटना पहुंचे। पटना एयरपोर्ट पर बीजेपी कार्यकताओं ने भव्य स्वागत किया।

मुख्यमंत्री मोहन यादव सीधे पटना के एसके मेमोरियल हॉल आएंगे।

एसके मेमोरियल हॉल में मोहन यादव का अभिनंदन समारोह का आयोजन है।

श्री कृष्ण चेतना विचार मंच की ओर से कार्यक्रम है।

पटना से मनीष प्रसाद 

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के साथ मंच पर मौजूद रहेंगे।

भाजपा प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा का बड़ा बयान : लालू प्रसाद के परिवारवाद से उब चुका है पूरा बिहार, यादव समाज आ रहा बीजेपी की ओर

पटना : बिहार प्रदेश बीजेपी प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने लालू परिवार पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि लालू प्रसाद यादव के परिवार वाद से बिहार के लोग अब पूरी तरह से उब चुके हैं। अगर यादव समाज बीजेपी की ओर मुखातिब है तो कोई आश्चर्य की बात नहीं है। 

बिहार का यदुवंशी समाज अब समझने लगा है कि पढ़ा लिखा लोग भी अब राजनीतिक के मुख्य धारा में आ सकते हैं, जैसे मोहन प्रसाद यादव जी। 

वही प्रभाकर मिश्रा ने कहा कि लालू प्रसाद यादव ने यदुवंशी समाज को अब तक क्या दिए हैं। अपनी पत्नी को मुख्यमंत्री बना दिया। नंन मैट्रिक बेटे को मंत्री बनाया और बेटी को सांसद बनाया। अपने समाज के लोग को उन्होंने क्या दिया है। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोहन यादव को मुख्यमंत्री बनकर अच्छे दिन आने के संकेत दे दिए हैं।

पटना से मनीष प्रसाद