आज का रशिफल,20 जनवरी 2023:जानिए आज के रशिफल के अनुसार आज कैसा रहेगा आप का दिन..?

मेष दैनिक राशिफल 

आज का दिन आपका उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा। स्वास्थ्य को लेकर कुछ परेशान रह सकते हैं। व्यापार में नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। विरोधी वर्ग सक्रिय होंगे। परिवार में आपसी मतभेद बढ़ सकते हैं। पत्नी से वाद-विवाद हो सकता है।

वृषभ दैनिक राशिफल 

आज का दिन आपका सामान्य रहेगा। सोचे हुए कार्य पूर्ण होंगे। स्वास्थ्य में कुछ उतार-चढ़ाव बना रहेगा। परिवार में मांगलिक कार्य के योग बनेंगे। व्यापार में आर्थिक स्थिति बिगड़ सकती है। किसी बात को लेकर परिवार में मतभेद की स्थिति निर्मित होगी।

मिथुन दैनिक राशिफल 

आज के दिन आप अपने परिवार के साथ कहीं बाहर घूमने जा सकते हैं। स्वास्थ्य ठीक रहेगा। व्यवसाय में आर्थिक लाभ प्राप्त होगा। कोई नया कार्य शुरू कर सकते हैं। परिवार में मांगलिक कार्यों का योग बनेंगे। कोई नया वाहन मकान आदि आज खरीद सकते हैं।

कर्क दैनिक राशिफल 

आज का दिन आपका बहुत अच्छा रहने वाला है। आप किसी विशेष कार्य को लेकर बाहर की यात्रा पर जा सकते हैं। न्यायालय पक्ष में विजय प्राप्त होगी। व्यापार में आय के नए स्रोत बनेंगे। परिवार में मान सम्मान बढ़ेगा। कोई बड़ा डिसीजन आज परिवार के हित में आप ले सकते हैं।

सिंह दैनिक राशिफल 

आज का दिन आपके लिए आपके अनुकूल रहेगा। नौकरी के लिए यदि प्रयासरत है, तो आज आपको सफलता प्राप्त होगी। व्यापार में भी कोई नया कार्य का आज आपको ऑफर मिल सकता है। किसी विशेष व्यक्ति से मिलना होगा। परिवार में सभी का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा। मित्रों से आर्थिक लाभ प्राप्त होगा।

कन्या दैनिक राशिफल 

आज का दिन आपका सामान्य रहेगा। आप किसी कार्य विशेष के लिए बाहर लंबी यात्रा पर जा सकते हैं। वाहन आदि का प्रयोग संभाल कर करें। व्यापार में बड़ा निवेश ना करें। आर्थिक स्थिति में गिरावट महसूस करेंगे। परिवार में किसी अपने का दुखद समाचार प्राप्त होगा। मन अशांत रहेगा। वाणी पर संयम रखें। वाद-विवाद से दूर रहें।

तुला दैनिक राशिफल 

आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा। आप नौकरी आदि के लिए प्रयास कर रहे हैं, तो आज आपको सफलता मिलेगी। स्वास्थ्य को लेकर थोड़ा संभल कर रहें। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। परिवार में कोई सुखद समाचार प्राप्त होगा। आप किसी विशेष कार्य का शुभारंभ आज कर सकते हैं। कार्यक्षेत्र में पत्नी से मतभेद दूर होंगे।

वृश्चिक दैनिक राशिफल 

आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है। आपके साथी अपने मन की दबी बात आप से बोल सकते हैं। साथ ही अपने प्रेम का इजहार आज आपके सामने कर सकते हैं, जिस कारण मन प्रसन्न रहेगा। पार्टनर के साथ कहीं बाहर घूमने जा सकते हैं।

धनु दैनिक राशिफल 

आज का दिन उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा। कार्य क्षेत्र में अपने सहयोगी पार्टनर से वाद विवाद हो सकता है आप जिस कार्य की लिए प्रयासरत है आज आपका कार्य बिगड़ सकता है। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा। परिवार में किसी अपने का दुखद समाचार प्राप्त होगा।

मकर दैनिक राशिफल 

आज आपका दिन परेशानियों से भरा रहेगा। स्वास्थ्य बिगड़ सकता है। परिवार में आकस्मिक कोई घटना घट सकती है, जिस कारण परिवार का माहौल बिगड़ सकता है। व्यापार में आज घाटा लग सकता है। कोई नया वाहन आदि आज ना खरीदें। यात्रा आदि में सावधानी बरतें।

कुंभ दैनिक राशिफल 

आज किसी अपरिचित व्यक्ति के कारण उनकी बातों को सुनकर आप अपने पार्टनर पर कोई झूठा आरोप लगा सकते हैं। इस कारण आपका पार्टनर आपसे चिड़ सकता है। दूसरों की बातों पर भरोसा ना करें। अपने साथी के साथ अच्छा व्यवहार रखें। नहीं तो आपका संबंध बिगड़ सकता है।

मीन दैनिक राशिफल 

आज आपका दिन अच्छा रहेगा। कोई नया बड़ा कार्य आपको आज कार्यक्षेत्र में मिल सकता है। बड़ी डील पार्टनरशिप में आज आप कर सकते हैं। स्वास्थ्य ठीक रहेगा। परिवार में मांगलिक कार्य के योग बनेंगे। कार्य विशेष के लिए लंबी यात्रा आदि पर जा सकते हैं। परिवार में पत्नी बच्चों से चल रहा है मतभेद दूर होगा।

आज का पंचांग,20 जनवरी 2024: जानें आज का शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

 आज शनिवार का दिन है। यह दिन भगवान शनि की पूजा के लिए समर्पित है। ऐसा कहा जाता है, जो लोग इस दिन समर्पण भाव के साथ भगवान शनि की आराधना करते हैं, उनकी सभी इच्छाएं पूरी होती हैं। आज के दिन की शुरुआत करने से पहले यहां दिए गए शुभ व अशुभ समय को अवश्य जान लें, जो इस प्रकार है-

 आज का पंचांग -

पंचांग के अनुसार, आज दशमी तिथि शाम 07 बजकर 28 मिनट तक रहेगी।

ऋतु - शिशिर

चन्द्र राशि - मेष

सूर्योदय और सूर्यास्त का समय

सूर्योदय - सुबह 07 बजकर 14 मिनट पर

सूर्यास्त - शाम 05 बजकर 50 मिनट पर

चंद्रोदय - रात्रि 01 बजकर 07 मिनट पर

चंद्रास्त - सुबह 03 बजकर 25 मिनट पर

शुभ मुहूर्त

ब्रह्म मुहूर्त - 05 बजकर 27 मिनट से 06 बजकर 21 मिनट तक

विजय मुहूर्त - दोपहर 02 बजकर 15 मिनट से 02 बजकर 57 मिनट तक

गोधूलि मुहूर्त - शाम 05 बजकर 47 मिनट से 06 बजकर 14 मिनट तक

निशिता मुहूर्त - रात्रि 12 बजकर 05 मिनट से 12 बजकर 59 मिनट तक

अशुभ समय

राहुकाल - सुबह 09 बजकर 53 मिनट से 11 बजकर 12 मिनट तक

गुलिक काल - सुबह 07 बजकर 14 मिनट से 08 बजकर 33 मिनट तक

दिशा शूल - पूर्व

ताराबल

भरणी, कृत्तिका, रोहिणी, मृगशिरा, पुनर्वसु, आश्लेषा, पूर्वा फाल्गुनी, उत्तरा फाल्गुनी, हस्त, चित्रा, विशाखा, ज्येष्ठा, पूर्वाषाढ़ा, उत्तराषाढ़ा, श्रवण, धनिष्ठा, पूर्वाभाद्रपद, रेवती।

चन्द्रबल

मेष, मिथुन, कर्क, तुला, वृश्चिक, कुम्भ

आज का रशिफल,18 जनवरी 2024:जानिए रशिफल के अनुसार आज कैसा रहेगा आप का दिन...?

मेष- नवीन कोशिशों से सबको प्रभावित करेंगे. श्रेष्ठ कार्यां को आगे बढ़ाएंगे. सुख सौख्य रहेगा. साख सम्मान में वृद्धि होगी. निजी विषयों में रुचि बढ़ाएंगे. नवीनता पर जोर देंगे. स्मरण शक्ति को बल मिलेगा. सबसे बनाकर चलें. बजट से खर्च निवेश करें. दिखाव से बचें. उल्लेखनीय प्रदर्शन करेंगे. संस्कार परंपराओं को निभाएंगे. जीवन स्तर उूंचा रखेंगे. व्यक्तित्व में सौम्यता रहेगी. व्यवहार में मिठास बनाए रखेंगे. रचनात्मक कार्यां में आगे रहें. सकारात्मकता बढ़त पर रहेगी.

शुभ अंक : 3 6 और 9

शुभ रंग : रेड ऐप्पल

वृष- कार्य व्यापार में उतावलापन न दिखाएं. सम्हलकर आगे बढ़ने का समय है. सहज गलतियां करने से बचें. बहस विवाद में न पड़ें. व्यवस्था से चलें. करीबी सहयोगी होंगे. विनय विवेक बनाए रहें. दूर देश के मामले बनेंगे. न्यायिक विषयो में ढिलाई से बचें. दान धर्म बढ़ेगा. दिखावे में न आएं. निवेश पर जोर रहेगा. बजट पर नियंत्रण बढ़ाएं. विपक्ष की गतिविधि से सावधान रहें. महत्वपूर्ण विषयों में जल्दबाजी से बचें. नीति नियम पर जोर बढाएंगे. आर्थिक गतिविधियों में सतर्कता रखेंगे.

शुभ अंक : 3 6 और 9

शुभ रंग : पाइनेपल

मिथुन- आर्थिक वाणिज्यिक उपलब्धियों पर जोर रखेंगे. परिस्थितियों पर नियंत्रण बढ़ेगा. अनुशासन से काम लेंगे. धनधान्य में वृद्धि होगी. सकारात्मकता बढे़गी. इच्छित परिणामों से उत्साहित रहेंगे. घर में शुभता का संचार बढ़ेगा. विभिन्न स्त्रोतों से आय के संकेत हैं. आर्थिक उन्नति फोकस रहेगा. महत्वपूर्ण कार्यां को शीघ्रता से करेंगे. वाणिज्यिक अवसर भुनाएंगे. प्रयासों का फल मिलेगा. लाभ और विस्तार के कार्य बनेंगे. कार्यक्षेत्र में अधिक समय देंगे. मित्रों को वरीयता देंगे.

शुभ अंक : 3 5 और 6  

शुभ रंग : आंवला समान

कर्क- कार्यक्षेत्र के अनुभवियों और वरिष्ठों का साथ सहयोग बना रहेगा. महत्वपूर्ण योजनाएं पक्ष में बनेंगी. भेंटवार्ताएं सफल होंगी. उचित प्रस्ताव प्राप्त होंगे. अधिकारी सहयोगी. मान सम्मान और प्रभाव में वृद्धि होगी. सहज संवाद रखेंगे. पेशेवर सहायता का भाव रखेंगे. पैतृक कार्य संवरेंगे. प्रस्तावों को समर्थन मिलेगा. सेवा क्षेत्र में बेहतर करेंगे. संकल्प रखेंगे लोकप्रियता और साख बढ़ेगी. उल्लेखनीय प्रदर्शन बनाए रखेंगे. शासकीय कार्य गति लेंगे. प्रबंधकीय प्रयासों में तेज बने रहेंगे.

शुभ अंक : 2 और 3

शुभ रंग : ऑरेंज

सिंह- महत्वपूर्ण प्रयासों को संवारेंगे. आस्था विश्वास को बल मिलेगा. साहस पराक्रम बनाए रखेंगे. सभी क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन करेंगे. महत्वपूर्ण कार्य सधेंगे. निसंकोच आगे बढ़ेंगे. शुभ सूचनाओं की प्राप्ति होगी. लक्ष्य पर फोकस बढ़ेगा. लंबी दूरी की यात्रा संभव है. लंबित कार्य गति पाएंगे. स्वास्थ्य समस्याएं तेजी से दूर होंगी. भाग्य की प्रबलता बनी रहेगी. सफलता संवार पर रहेगी. भेंट चर्चा में बेहतर होंगे. धार्मिक आयोजनों में बढ़चढ़कर हिस्सा लेंगे. उच्च शिक्षा पर जोर बना रहेगा.

शुभ अंक : 1 3 और 9

शुभ रंग : स्वर्णिम

कन्या- व्यवस्थागत अनुशासन अपनाएंगे. अप्रत्याशित घटनाक्रम बना रह सकता है. तात्कालिक विषय व्यस्तता बढ़ा सकते हैं. सोच विचारकर निर्णय लें. सहजता सरलता से आगे बढ़ेंगे. परिवार में शुभ कार्य होंगे. अपनों के साथ विश्वास रखेंगे. नीति नियमों का उल्लंघन करने से बचें. व्यवस्था में भरोसा बढ़ाएं. विनम्रता से काम निकालेंगे. रुटीन संवारेंगे. संवाद पर जोर दें. लोगों की बातों में आने से बचें. कामकाज में सक्रिय रहेंगे. वाणी व्यवहार में मिठास रखेंगे. सबका सम्मान करेंगे

शुभ अंक : 3 5 और 9   

शुभ रंग : एप्पल ग्रीन

तुला- आर्थिक वाणिज्यिक एवं औद्योगिक प्रयासों को गति मिलेगी. आवश्यक कार्यां में तेजी दिखाएंगे. साख सम्मान और प्रभाव बना रहेगा. जिम्मेदारियों को पूरा करेंगे. सबको साथ लेकर आगे बढ़ेंगे. नेतृत्व क्षमता संवरेगी. समकक्ष सहयोगी होंगे. भूमि भवन के कार्य बनेंगे. पेशेवरता रखेंगे. साथी उपलब्धि हासिल करेंगे. टीम भावना बढ़ेगी. सात्विक बने रहेंगे. गंभीरता से कार्य करेंगे. लक्ष्य के प्रति सजगता बढ़ाएंगे. दाम्पत्य में सहजता बढ़ेगी. साझेदारी की समझ बढ़़ेगी. स्थायित्व को बल मिलेगा.

शुभ अंक : 5 और 6

शुभ रंग : फिरोजी

वृश्चिक- आर्थिक प्रयासों में सजगता बनाए रखें. जिम्मेदारों व अनुभवियों से सलाह लें. सेवाक्षेत्र में प्रभावी बने रहेंगे. योजनाओं को आगे बढ़ाएंगे. टाइम टेबल का पालन करेंगे. बजट से चलें. लापरवाही पर अंकुश रखेंगे. उधार का लेनदेन न करें. नियम अनुशासन बढ़़ाएं. ठगों से सावधान रहें. खर्च पर अंकुश बढ़ाएं. स्वास्थ्य के प्रति सावधान रहे पेशेवर चर्चाओं को महत्व देंगे. कर्मठता व निरंतरता बनाए रखेंगे. विपक्ष सक्रियता दिखाएगा. अड़चनें कार्य प्रभावित कर सकती हैं.

शुभ अंक : 3 6 और 9  

शुभ रंग : लाल

धनु- कला कौशल और प्रतिभा से जगह बनाएंगे. कार्य प्रदर्शन संवार पर रहेगा. बड़ों की बात ध्यान से सुनेंगे. रचनात्मक कार्यां से जुडें़ेगे. भ्रमण मनोरंजन के अवसर बनेंगे. मित्रों से मुलाकात के अवसर बनेंगे. खुशियों को अपनों कें संग बांटेंगे. लाभ का प्रतिशत उूंचा रहेगा. आधुनिक विषयों में रुचि रहेगी. आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. पेशेवरों का समर्थन बना रहेगा. प्रबंधन में रुचि लेंगे. व्यवस्था को मजबूत बनाए बरखेंगे. परीक्षा प्रतिस्पर्धा में बेहतर रहेंगे. आवश्यक कार्या में शीघ्रता दिखाएंगे.

ADVERTISEMENT

शुभ अंक : 3 6 और 9

शुभ रंग : केशरिया

मकर- घर परिवार के उपयोग की भौतिक वस्तुओं में रुचि लेंगे. प्रबंधन पर फोकस रहेगा. सुविधा संसाधन में वृद्धि होगी. घर परिवार से करीबी बनी रहेगी. लोगों को मनोस्थिति जाहिर न करें. लाभ अच्छा रहेगा. बड़ी सोच रखेंगे. जिम्मेदारों का सानिध्य बढ़ाएंगे. उपलब्धियां संवरेगी. परिजनों से तालमेल बढ़ाएंगे. प्रबंधन पक्ष सहयोगी रहेगा. स्थानांतरण संभव है. घर परिवार से सामंजस्य बढ़ेगा. व्यक्तिगत विषयों में सहज सरल रहें. बड़ों की सुनें. भव्य भवन व वाहन की प्राप्ति होगी.

शुभ अंक : 8 और 9

शुभ रंग : धूसर

कुंभ- अफवाह में आने से बचें. सामंजस्य और सीख सलाह बढ़ाएं. सहकारिता का भाव बढ़ेगा. सामाजिक गतिविधियों में आगे रहेंगे. निजी प्रयासों में गति आएगी. वाणिज्यिक मामलों में सफलता पाएंगे. चर्चाओं में शामिल होंगे. कामकाजी यात्रा हो सकती है. संवाद पर जोर रहेगा. आलस्य का त्याग करें. व्यर्थ चर्चाओं से बचें. सामाजिक सक्रिया बनाए रखेंगे. अनुभव का लाभ मिलेगा. संबंधों का लाभ उठाएंगे. सक्रियता लाएंगे. लक्ष्य पूरा करेंगे. संपर्क बढ़ेगा. बंधुत्व की भावना बढ़ेगी.

शुभ अंक : 3 8 और 9  

शुभ रंग : पीला

मीन- सभी को प्रभावित करने में सफल होंगे. समय की अनुकूलता का लाभ उठाएंगे. घर में मेहमान आएंगे. निसंकोच आगे बढेंगे. धनधान्य बढ़ेगा. करीबियों से मेलजोल बढ़ाएंगे. कुल कुटम्ब का साथ पाएंगे. साख सम्मान में वृद्धि होगी. परिजनों का भरोसा जीतेंगे. आकर्षक प्रस्ताव प्राप्त होंगे. सुख वैभव में वृदिध होगी. तेजी रखे अतिथि का स्वागत सत्कार करें.घर परिवार में सुख सौख्य रहेगा. परंपरा संस्कृति को बढ़ावा देंगे. पैतृक कार्यां को आगे बढ़ाएंगे. अच्छे होस्ट बने रहेंगे.

शुभ अंक : 3 6 और 9

शुभ रंग : स्वर्णिम

आज का पंचांग- 18 जनवरी 2024:पंचांग के अनुसार आज का मुहूर्त,ग्रहयोग और तिथि..?


विक्रम संवत - 2080, अनला

शक सम्वत - 1945, शोभकृत

पूर्णिमांत - पौष

अमांत - पौष

तिथि

शुक्ल पक्ष अष्टमी- जनवरी 18 को रात 8 बजे तक

नक्षत्र

अश्विनी - जनवरी 18 को रात 2.57 तक

योग

सिद्ध - जनवरी 18 को 2:46 PM तक

सूर्य और चंद्रमा का समय

सूर्योदय - 7:14 ए एम

सूर्यास्त - 5.:43 पीएम

चन्द्रोदय - जनवरी 18 दोप 12.04

चन्द्रास्त - जनवरी 19 रात्रि 1:16

अशुभ काल

राहू - 01.49 पीएम से 03.07 पीएम

यम गण्ड - 7;11 ए एम से 8:34 ए एम

कुलिक - 9:55 ए एम – 11:16 ए एम

दुर्मुहूर्त - 10:49 ए एम– 11:32 ए एम और 03:07 पीएम – 03:50 पीएम

वर्ज्यम् - 12:31 पीएम – 02:06 पीएम

शुभ काल

अभिजीत मुहूर्त - 12:14 पीएम- 12:57 पीएम

अमृत काल - 07:56 पीएम– 09:30 पीएम

ब्रह्म मुहूर्त - 05:37 ए एम – 06:25 पीएम

आज का रशिफल,17 जनवरी 2024: जानिए राशि के अनुसार आज कैसा रहेगा आप का दिन...?

मेष- आर्थिक मामलों में सहजता से आगे बढ़ते रहेंगे. मेहनत पर भरोसा बढ़ाएंगे. पेशेवर व्यस्तता बनी रहेगी. करियर कारोबार में सावधानी बरतेंगे. न्यायिक मामलों में धैर्य रखेंगे. वाणिज्यिक विषयों में जल्दबाजी न दिखाएं. आवश्यक जानकारी जुटाएंगे. विस्तार योजनाएं गति लेंगी. बजट पर ध्यान दें. जल्दबाजी में न आएं. व्यक्तित्व प्रभावी बना रहेगा. प्राथमिकता सूची बनाकर कार्य करेंगे. वैदेशिक प्रयास गति लेंगे. रिश्तेदारों का समर्थन पाएंगे. निवेश बढ़ाएंगे. खर्च बढ़ा हुआ रहेगा.

शुभ अंक : 8 और 9

शुभ रंग : खाकी

वृष- आर्थिक वाणिज्यिक कार्यां को तेजी से पूरा करेंगे. प्रतिस्पर्धा बढ़ाएंगे. चर्चा में प्रभावी रहेंगे. उद्योग व्यापार में शुभता बढ़ेगी. लाभ पर फोकस रखेंगे. पेशेवर गतिविधियों को पूरा करेंगे. साख प्रभाव बढ़त पर रहेगा. अपनों से सामंजस्य रखेंगे. सभी का भरोसा जीतेंगे. विभिन्न विषय पक्ष में रहेंगे. प्रबंधन संवरेगा. सोच बड़ी बनाए रखेंग लाभ और प्रभाव में वृद्धि होगी. आर्थिक समृद्धि बढ़ेगी. करियर व्यापार को मजबूती मिलेगी. परिणामों से उत्साहित रहेंगे. मामले सकारात्मक बने रहेंगे.

शुभ अंक : 5 6 और 8

शुभ रंग : स्काई ब्लू

मिथुन- शासन संबंधी मामले पक्ष में बनेंगे. प्रबंधन प्रशासन के कार्यां में तेजी आएगी. कारोबारी यात्रा की संभावना रहेगी. पैतृक कार्यां में अच्छा प्रदर्शन करेंगे. अनुभवियों से सलाह समर्थन पाएंगे. पद प्रतिष्ठा को बल मिलेगा. श्रेष्ठ कार्यां को आगे बढ़ाएंगे. सफलता प्रतिशत उूंचा रहेगा. योजनाएं फलेंगी. गंभीर विषयों में रुचि रहेगी. सामंजस्य बढ़ाएंगे. बड़प्पन रखेंगे बड़़ों की मदद से परिणाम पाएंगे. निसंकोच आगे बढ़ते रहेंगे. मीटिंग्स में प्रभावी रहेंगे. करियर व्यापार लाभ में रहेंगे.

शुभ अंक : 2 5 और 8

शुभ रंग : हल्का हरा

कर्क- भाग्य का प्रतिशत अच्छा रहेगा. चहुंओर सफलता का परचम बना रहेगा. परिस्थितियों में तेज सुधार होगा. अवरोध दूर होंगे. स्वास्थ्य सुधार पाएगा. लाभ प्रभाव बढ़त पर रहेंगे. संपर्क संवाद का लाभ उठाएंगे. धार्मिक एवं आध्यात्मिक कार्यां से जुड़ेंगे. सामाजिक आयोजनों में शामिल होंगे. घर परिवार में शुभता का संचार रहेगा. संबंध संवरेंगे. शारीरिक समस्याएं दूर होंगी. सुखद सूचना प्राप्त हो सकती है. लोककल्याण के कार्य करेंगे. पेशेवर पक्ष मजबूत होगा. आस्था विश्वास में वृद्धि होगी.

शुभ अंक : 2 5 और 8

शुभ रंग : मूनलाइट

सिंह- परिजनों से सीख सलाह बनाए रखें. नीति नियम अपनाएं. सजगता से आगे बढ़ेंगे. स्थिति समझकर आगे बढ़ने का प्रयास रहेगा. आवश्यक कार्या में धैर्य दिखाएंगे. कामकाज प्रभावित रह सकता है. अनुशासन व निरंतरता रखेंगे. स्मार्ट डिले की नीति अपनाएंगे. लापरवाही से बचेंगे. कार्य व्यापार सामान्य रहेगा. लेनदेन में सजग रहेंगे. व्यवस्था पर नियंत्रण बनाए रखें. स्वास्थ्य के मामले में ढिलाई न दिखाएं. जोखिमपूर्ण कार्य टालें. रुटीन संवारें. अप्रत्याशित घटनाक्रम बढ़ सकता है.

शुभ अंक : 1 और 5

शुभ रंग : कत्थई

कन्या- साझा प्रयासों में प्रभावशाली रहेंगे. उद्योग व्यापार के लिए समय अनुकूल है. महत्वपूर्ण कार्यां को आगे बढ़ा सकेंगे. निर्माण से जुडे़ जन अच्छा करेंगे. नेतृत्व क्षमता में वृद्धि होगी. लक्ष्य के प्रति समर्पित रहेंगे. आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. करीबियों का भरोसा जीतेंगे. नेतृत्व बल पाएगा. टीम भावना बनाए रखें. सबको जोड़ने में सफल होंगे. दाम्पत्य जीवन में मिठास बढ़ेगी. स्थायित्व बल पाएगा. भिम भवन के मामले बनेंगे. प्रयासों में तेजी लाएंगे. रुटीन बेहतर रखेंगे. व्यापार संवरेगा.

शुभ अंक : 5 और 8

शुभ रंग : पैरट कलर

तुला- आर्थिक मामलों में सतर्कता बनाए रखें. कामकाज में ढिलाई से बचें. पेशेवर चर्चाओं में धैर्य बढ़ाएं. लेनदेन में स्पष्ट रहें. उधार से बचें. कार्यगति अपेक्षा के अनुरूप रहेगी. आवश्यक विषयों में सजगता बनाए रखेंगे. बड़ी सोच रखेंगे. जिम्मेदारियों को निभाएंगे. अवसरों का लाभ उठाएंगे. रुटीन पर फोकस रखेंगे. बहस से बचें. व्यवस्था को मजबूती दें. प्रलोभन में न आएं. कर्मठता से काम लेंगे. प्रबंधन का सम्मान करेंगे. सेवा भावना को बल मिलेगा. नौकरीपेशा बेहतर प्रदर्शन करेंगे.

शुभ अंक : 5 6 और 8

शुभ रंग : आंवला समान

वृश्चिक- शि़क्षा और प्रशिक्षण में रुचि बढ़ेगी. कामकाजी परिस्थितियों में सकारात्मक बदलाव लाएंगे. उम्मीद से अच्छा प्रदर्शन करेंगे. परीक्षा प्रतियोगिता में प्रभावी रहेंगे. सभी प्रभावित होंगे. आत्मविश्वास बढ़ेगा. सम्मान में वृद्धि होगी. बौद्धिकता पर जोर रहेगा. अवसरों का लाभ उठाने की सोच रखेंगे. स्वार्थ संकीर्णता से उूपर उठेंगे. भ्रमण संभव है. मित्रों करीबियों से सामंजस्य बढ़ेगा. सक्रियता व सूझबूझ से काम लेंगे. अपनों के साथ स्मरणीय पल बिताएंगे. कला कौशल संवरेंगे.

शुभ अंक : 8 और 9

शुभ रंग : भूरा

धनु- भावनात्मक विषयों में सूझबूझ बनाए रखें. पारिवारिक मामलों में धैर्य से काम लें. गरिमा गोपनीयता पर जोर दें. घर से करीबी बढ़ेगी. बड़ों से संवाद बढ़ाएंगे. व्यक्तिगत कार्यां के प्रयास तेज होंगे. सबसे तालमेल का भाव रखें. भावावेश में कार्य न करें. संदेशों का आदान प्रदान बना रहेगा. आलस्य में न आएं. विनम्रता बढ़ाएं. संवेदनशीलता बनी रहेगी. उपलब्धियों पर फोकस रहेगा. पैतृक मामलों में सक्रिय रहेंगे. विभिन्न प्रयास बेहतर बनेंगे. भवन व वाहन की प्राप्ति हो सकती है.

शुभ अंक : 3 और 8

शुभ रंग : लीफ कलर

मकर- जीवनशैली भव्यता और प्रभावशीलता बनी रहेगी. वाणिज्य व्यापार विस्तार लेगा. इच्छित परिणाम बनेंगे. शुभ सूचनाएं प्राप्त होंगी. सामाजिक संबंधों में मजबूती रहेगी. सामूहिक कार्यां में रुचि रहेगी. वाणी व्यवहार प्रभावी रहेगा. कामकाजी मामले बनेंगे. यात्रा हो सकती है. जोखिम उठाएंगे. प्रदर्शन बेहतर रहेगा. रिश्तों को मजबूती देंगे. आलस्य त्यागें. भाई बंधुओं का सहयोग बढ़ेगा. साहस पराक्रम बढ़ाएंगे. महत्वपूर्ण जानकारी मिल सकती है. संचार संवाद में बेहतर रहेंगे. संबंध संवारेंगे.

शुभ अंक : 2 5 और 8

शुभ रंग : गहरा भूरा

कुंभ- अतिथिगणों का यथायोग्य आदर सत्कार करें. श्रेष्ठ कार्यां में समय दें. वाणी व्यवहार से सभी को प्रभावित रखें. शुभ प्रस्ताव प्राप्त होंगे. आनंद का वातावरण रहेगा. आकर्षक प्रस्ताव प्राप्त होंगे. वचन निभाने में आगे रहेंगे. इच्छित वस्तु मिल सकती है. स्वास्थ्य का ध्यान रखेंगे. प्रेम और विश्वास बढ़ेगा. संग्रह संरक्षण में रुचि लेंगे. उत्सव आयोजनों से जुड़ेंगे. जीवन स्तर भव्यता पाएगा. धन संपत्ति में वृद्धि होगी. संस्कार परंपराओं को बल देंगे. साख सम्मान और लोकप्रियता बढ़ेगी.

शुभ अंक : 5 और 8

शुभ रंग : समुद्री हरा

मीन- भावनात्मक रूप से मजबूत बने रहेंगे. जिम्मेदारी से कार्य करेंगे. विभिन्न कार्यां में सफलता के संकेत हैं. करियर व्यापार में निरंतरता बनाए रखेंगे. साझीदार सहयोगी होंगे. नवीन कार्यां में रुचि बढ़ेगी. सहयोग की भावना रखेंगे. दूर देश के कार्य बनेंगे. व्यक्तिगत विषयों पर ध्यान देंगे. परंपराओं को बल मिलेगा. रचनात्मक प्रयासों से सभी को प्रभावित करेंगे. महत्वपूर्ण निर्णय लेंगे. आत्मविश्वास से भरे रहेंगे. सबको जोड़कर चलेंगे. दीर्घकालिक योजनाओं में गति आएगी.

शुभ अंक : 3 और 8  

शुभ रंग : पीतांबरी

आज का पंचांग,17 जनवरी 2024: जानिए पंचांग के अनुसार आज का मुहूर्त ,तिथि और ग्रहयोग.

राष्ट्रीय मिति पौष 26, शक संवत 1945, पौष शुक्ल, षष्ठी मंगलवार, विक्रम संवत 2080। सौर माघ मास प्रविष्टे 03, रज्जब 04, हिजरी 1445 (मुस्लिम) तदनुसार अंग्रेजी तारीख 16 जनवरी सन् 2024 ई। सूर्य उत्तरायण, दक्षिण गोल, शिशिर ऋतु। राहुकाल अपराह्न 03 बजे से 04 बजकर 30 मिनट तक षष्ठी तिथि रात्रि 11 बजकर 58 मिनट तक उपरान्त सप्तमी तिथि का आरंभ।

उत्तराभाद्रपद नक्षत्र अगले दिन तड़के 04 बजकर 38 मिनट तक उपरान्त रेवती नक्षत्र का आरंभ। परिघ योग रात्रि 08 बजकर 01 मिनट तक उपरान्त शिव योग का आरंभ। कौलव करण अपराह्न 01 बजकर 08 मिनट तक उपरान्त गर करण का आरंभ। चन्द्रमा दिन-रात मीन राशि पर संचार करेगा।

सूर्योदय का समय 16 जनवरी 2024 : सुबह 7 बजकर 14 मिनट पर।

सूर्यास्त का समय 16 जनवरी 2024 : शाम 5 बजकर 46 मिनट पर।

आज का शुभ मुहूर्त 16 जनवरी 2024 :

ब्रह्म मुहूर्त सुबह 5 बजकर 27 मिनट से 6 बजकर 21 मिनट तक। विजय मुहूर्त दोपहर 2 बजकर 16 मिनट से 2 बजकर 58 मिनट तक रहेगा। निशिथ काल मध्‍यरात्रि 12 बजकर 4 मिनट से 12 बजकर 58 मिनट तक। गोधूलि बेला शाम 5 बजकर 44 मिनट से 6 बजकर 11 मिनट तक। अमृत काल सुबह 11 बजकर 11 मिनट से 12 बजकर 30 मिनट तक।

आज का अशुभ मुहूर्त 16 जनवरी 2024 :

राहुकाल दोपहर 3 बजे से 4 बजकर 30 मिनट तक। सुबह 9 बजे से 10 बजकर 30 मिनट तक यमगंड रहेगा। दोपहर 12 बजे से 1 बजकर 30 मिनट तक गुलिक काल रहेगा। दुर्मुहूर्त काल सुबह 9 बजकर 21 मिनट से 10 बजकर 3 मिनट तक। इसके बाद 11 बजकर 10 मिनट से 12 बजकर 4 मिनट तक। पंचक काल पूरे दिन रहने वाला है।

आज का उपाय : मंगलवार के दिन बंदरों को गुड़, चना, मूंगफली या केला खिलाएं।

(

आज का राशिफल,16 जनवरी 2024: जानिए राशिफल के अनुसार आज कैसा रहेगा आप का दिन...?

​मेष राशि के जातकों की आर्थिक स्थिति बेहतर होगी

आज मंगलवार का दिन मेष राशि के जातकों के लिए मिलाजुला और सामान्य रहेगा। परिवार में चल रहे किसी तनाव या विवाद के कारण आपको मानसिक तनाव हो सकता है। सेहत में नरमी महसूस होगी, शरीर में दर्द महसूस सकता है। वैसे कारोबार के मामले में दिन अच्छा है, आप जो भी व्यापार करेंगे उसमें आपको लाभ मिलेगा। आपकी आर्थिक स्थिति में लाभ से सुधार संभव है और आपका रहन-सहन भी बेहतर हो सकता है। आपको हर क्षेत्र में अपने परिवार का पूरा सहयोग मिलेगा। आपके वैवाहिक जीवन की बात करें तो आज जीवनसाथी के साथ किसी बात को लेकर आपकी कहासुनी हो सकती है।

आज भाग्य 88% आपके पक्ष में रहेगा। भगवान विष्णु को बेसन के लड्डू का प्रसाद चढ़ाएं।

​वृषभ राशि वालों को उन्नति के अवसर प्राप्त होंगे

​वृषभ राशि वालों को उन्नति के अवसर प्राप्त होंगे

वृषभ राशि के लिए आज सितारे कहते हैं किसी करीबी के आगमन से आपका मन प्रसन्न रहेगा। आज आप दोस्तों के साथ मौज मस्ती और उनके साथ देर रात डिनर करने का प्लान बना सकते हैं। आपका कोई पुराना रुका हुआ काम आज पूरा होने की संभावना है। इसे पूरा करने से आपको लाभ मिलेगा और आपका मानसिक संतुलन भी बेहतर होगा। आज आपका मान-सम्मान बढ़ेगा। अपनी आमदनी बढ़ाने के लिए आप किसी नई योजना पर काम कर सकते हैं। आपको अपने कारोबार में उन्नति के अवसर प्राप्त होंगे।

आज भाग्य 71% आपके पक्ष में रहेगा। चीटियों को आटा डालें।

​मिथुन राशि के लिए साझेदारी के मामले में दिन अच्छा है

आज का दिन मिथुन राशि के लिए कुछ उलझन वाला रह सकता है। आपको आज संभलकर चलना होगा, परिवार में या आस-पड़ोस में किसी से बहस हो सकती है। सलाह है कि, अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें और किसी से अपशब्द न बोलें। आज वाहन सावधानी से चलाएं चोट चपेट लगने की आशंका है। व्यापारियों के लिए दिन थोड़ा परेशानी भरा रहेगा, यदि आप अपने व्यवसाय के साथ साझेदारी में कोई कुछ काम करना चाहते हैं तो इसके लिए दिन अच्छा। वैवाहिक जीवन में जीवनसाथी के साथ भी आपकी साझेदारी अच्छी रहेगी।

आज भाग्य 77% आपके पक्ष में रहेगा। श्री शिव चालीसा का पाठ करें।

​कर्क सेहत के प्रति सजग और सचेत रहें

आज के कर्क राशि के जातकों को स्वास्थ्य के प्रति सचेत और सजग रहना चाहिए। अगर आप किसी रोग से पीड़ित हैं तो अपना अच्छे से इलाज कराएं नहीं तो परेशानी बढ़ सकती है। किसी बात को लेकर आज आपका मन बेचैन हो सकता है। अगर आप किसी यात्रा पर जाने का प्लान बना रहे हैं तो संभव हो तो उसे टाल दें, वाहन सावधानी से चलाएं। आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य खराब हो सकता है। सेहत का ध्यान रखें, परिवार में किसी बात को लेकर बहस हो सकती है। बच्चों की शिक्षा और स्वास्थ्य संबंधी विषयों को लेकर चिंता होगी।

आज भाग्य 77% आपके पक्ष में रहेगा। संकटनाशन गणेश स्तोत्र' का पाठ करें।

​सिंह राशि के जातकों का मन प्रसन्न रहेगा

आज का दिन सिंह राशि के जातकों के लिए अच्छा रहेगा। किसी सूचना या पुरानी बातों को सोचकर आपका मन प्रसन्न होगा। स्वास्थ्य की बात करें तो जिन जातकों की सेहत नरम चल रही है आज उनकी सेहत में सुधार होगा। पिछले कुछ दिनों से आपके मन में किसी बात को लेकर चिंता चल रही थी, आज वह चिंता दूर हो जाएगी और आपका मानसिक तनाव भी दूर हो जाएगा। आपके परिवार में बिना बुलाए कोई प्यारा मेहमान आ सकता है, जिसे देखकर आपका मन बेहद खुश हो जाएगा।

आज भाग्य 98% आपके पक्ष में रहेगा। काले कुत्ते को रोटी खिलाएं।

​कन्या राशि वालों को लाभ के अप्रत्याशित अवसर प्राप्त होंगे

आज का दिन कन्या राशि के जातकों के लिए बहुत बढ़िया रहेगा। आपके घर में किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है, जिसमें आप परिवार और मेहमानों के साथ काफी व्यस्त रहेंगे। आज आपकी मुलाकात किसी वरिष्ठ और खास व्यक्ति से हो सकती है, जिसका आप काफी समय से इंतजार कर रहे थे। सितारे कहते हैं कि आज आपको अप्रत्याशित आर्थिक लाभ भी हो सकता है। व्यापारियों के लिए आज का दिन कमाई के लिहाज से बहुत ही अच्छा है आपको आज लाभ के कई अवसर प्राप्त होंगे।

आज भाग्य 63% आपके पक्ष में रहेगा। प्रातःकाल भगवान सूर्य को तांबे के लोटे से जल अर्घ्य दें।

​तुला राशि वालों को फंसा हुआ धन मिल सकता है

तुला राशि के सितारे बताते हैं कि आज का दिन आपके लिए कुल मिलाकर अनुकूल रहेगा। सितारे यह भी कहते हैं कि आज का दिन आपके लिए कुछ खुशी लेकर भी आ रहा है आपका पैसा कहीं फंसा है तो आपका फंसा हुआ धन आज आपको वापस मिल सकता है। बीते कुछ दिनों से चली आ रही परेशानी से आपको राहत मिलेगी। स्वास्थ्य की बात करें तो आज का दिन सेहत के मामले में अनुकूल रहेगा। परिवार के किसी सदस्य से आपकी बहस या कहासुनी हो सकती है इसलिए वाणी और व्यवहार पर संयम रखें।

आज भाग्य 96% आपके पक्ष में रहेगा। गणपति को 11 दूर्वा चढ़ाएं।

​वृश्चिक राशि के जातकों का दिन उतार चढ़ाव भरा रहेगा

आज का दिन वृश्चिक राशि के लिए मिलाजुला रहेगा। अगर आप किसी यात्रा पर जाना चाहते हैं तो आपको यात्रा के दौरान सतर्क रहना होगा। आज आप किसी को पैसा उधार न दें, नहीं तो आपको नुकसान हो सकता है और आपका उधार दिया हुआ पैसा भी डूब सकता है। आज अपने रिश्तेदारों के कारण आपको व्यापार में घाटा उठाना पड़ सकता है। अपने व्यापार की बागडोर अपने हाथ में रखें तो व्यापार में आपको अच्छा लाभ मिलेगा। अपने शत्रुओं से सावधान रहें।

आज भाग्य 77% आपके पक्ष में रहेगा। श्री गणेश चालीसा का पाठ करें।

​धनु राशि के जातक सेहत का ध्यान रखें

आज धनु राशि के जातक बताते हैं कि आप जिस भी क्षेत्र में कोई कार्य कर रहे हैं, उस क्षेत्र में सभी को परास्त करते हुए आगे बढ़ेंगे। अगर आप कोई नया काम शुरू करना चाहते हैं तो उसमें आपको लाभ मिलेगा और आपके विरोधी चाहकर भी आपका अहित नहीं कर पाएंगे। स्वास्थ्य की बात करें तो आज आपकी सेहत थोड़ी नरम रह सकती है। अपनी सेहत का ख्याल रखें और बाहरी खानपान से परहेज रखें। आज जीवनसाथी के साथ आपके मतभेद हो सकते हैं, इसलिए अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें और अनावश्यक बातों पर चर्चा करने से बचें, नहीं तो वाद-विवाद काफी बढ़ सकता है।

आज भाग्य 64% आपके पक्ष में रहेगा। सफेद चंदन का तिलक लगाएं एवं भगवान शिव को तांबे के लोटे से जल दें।

​मकर राशि वालों को फंसा हुआ पैसा मिल सकता है

मकर राशि के लिए आज सितारे बताते हैं कि आपका दिन आज सामान्य रूप से अच्छा रहने वाला है। आज आपको अपना खोया हुआ या फंसा हुआ धन वापस मिल सकता है। परिवार में किसी शुभ कार्य को लेकर बात आगे बढेगी। आज आप कोई नया काम शुरू कर सकते हैं, जिससे आपको लाभ हो सकता है। आज आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ किसी धार्मिक स्थान पर जा सकते हैं। आपके परिवार में प्रेम और आपसी तालमेल बढ़ेगा। यदि आपके परिवार में कोई पुराना वाद-विवाद चल रहा है इसका अंत हो सकता है।

आज भाग्य 76% आपके पक्ष में रहेगा। गायों को गुड़ खिलाएं।

​कुंभ राशि के जातकों को सेहत के प्रति सजग रहना होगा

कुंभ राशि के लिए आज मंगलवार का दिन कुछ उतार-चढ़ाव लेकर आया। आप अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें। कोई भी समस्या होने पर डॉक्टर को अवश्य दिखाएं और समय पर दवाई लेते रहें। आज मानसिक तनाव आपको परेशान करेगा। आप मन ही मन किसी बात को लेकर काफी चिंतित रह सकते हैं। अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें। आज जीवनसाथी के स्वास्थ्य का ध्यान रखें, डॉक्टर से उचित दवा लें और इलाज कराएं। यदि संपत्ति से जुड़ा कोई मामला कोर्ट या कचहरी में चल रहा है तो आज इस विषय में आपका पक्ष मजबूत होगा।

आज भाग्य 72% आपके पक्ष में रहेगा। भगवान विष्णु का पूजन करें और तिल अर्पित करें।

​मीन राशि वालों को किसी पुरानी समस्या में उलझना पड़ सकता है

मीन राशि के सितारे बताते हैं कि आज का दिन सेहत के मामले में कुछ नरम रह सकता है। आज आपकी कोई पुरानी समस्या फिर से उभर सकती है, जिससे आपको थोड़ा कष्ट हो सकता है। अगर आप किसी यात्रा पर जाना चाहते हैं तो आज यात्रा करने से बचें। यदि आपके परिवार में कोई पुराना विवाद उभर रहा है तो उसे शांत करने का प्रयास करें नहीं तो बात बढ सकती है। आज आपको अपने किसी प्रियजन के स्वास्थ्य को लेकर कोई दुखद समाचार मिल सकता है, जिससे आपका मन काफी परेशान हो सकता है।

आज भाग्य 91% आपके पक्ष में रहेगा। बजरंग बाण का पाठ करें।

आज का पंचांग,16 जनवरी 2024:जानिए आज का मुहूर्त, ग्रहयोग और तिथि

राष्ट्रीय मिति पौष 26, शक संवत 1945, पौष शुक्ल, षष्ठी मंगलवार, विक्रम संवत 2080। सौर माघ मास प्रविष्टे 03, रज्जब 04, हिजरी 1445 (मुस्लिम) तदनुसार अंग्रेजी तारीख 16 जनवरी सन् 2024 ई। सूर्य उत्तरायण, दक्षिण गोल, शिशिर ऋतु। राहुकाल अपराह्न 03 बजे से 04 बजकर 30 मिनट तक षष्ठी तिथि रात्रि 11 बजकर 58 मिनट तक उपरान्त सप्तमी तिथि का आरंभ।

उत्तराभाद्रपद नक्षत्र अगले दिन तड़के 04 बजकर 38 मिनट तक उपरान्त रेवती नक्षत्र का आरंभ। परिघ योग रात्रि 08 बजकर 01 मिनट तक उपरान्त शिव योग का आरंभ। कौलव करण अपराह्न 01 बजकर 08 मिनट तक उपरान्त गर करण का आरंभ। चन्द्रमा दिन-रात मीन राशि पर संचार करेगा।

सूर्योदय का समय 16 जनवरी 2024 : सुबह 7 बजकर 14 मिनट पर।

सूर्यास्त का समय 16 जनवरी 2024 : शाम 5 बजकर 46 मिनट पर।

आज का शुभ मुहूर्त 16 जनवरी 2024 :

ब्रह्म मुहूर्त सुबह 5 बजकर 27 मिनट से 6 बजकर 21 मिनट तक। विजय मुहूर्त दोपहर 2 बजकर 16 मिनट से 2 बजकर 58 मिनट तक रहेगा। निशिथ काल मध्‍यरात्रि 12 बजकर 4 मिनट से 12 बजकर 58 मिनट तक। गोधूलि बेला शाम 5 बजकर 44 मिनट से 6 बजकर 11 मिनट तक। अमृत काल सुबह 11 बजकर 11 मिनट से 12 बजकर 30 मिनट तक।

आज का अशुभ मुहूर्त 16 जनवरी 2024 :

राहुकाल दोपहर 3 बजे से 4 बजकर 30 मिनट तक। सुबह 9 बजे से 10 बजकर 30 मिनट तक यमगंड रहेगा। दोपहर 12 बजे से 1 बजकर 30 मिनट तक गुलिक काल रहेगा। दुर्मुहूर्त काल सुबह 9 बजकर 21 मिनट से 10 बजकर 3 मिनट तक। इसके बाद 11 बजकर 10 मिनट से 12 बजकर 4 मिनट तक। पंचक काल पूरे दिन रहने वाला है।

आज का उपाय : मंगलवार के दिन बंदरों को गुड़, चना, मूंगफली या केला खिलाएं।

आज का पंचांग- 15 जनवरी 2024: पंचांग के अनुसार आज का तिथि, मुहूर्त और ग्रहयोग


विक्रम संवत - 2080, अनला

शक सम्वत - 1945, शोभकृत

पूर्णिमांत - पौष

अमांत - पौष

तिथि

शुक्ल पक्ष पंचमी- जनवरी 15 04:59 AM- जनवरी 16 02:16 AM

नक्षत्र

शतभिषा - जनवरी 14 10:22 AM- जनवरी 15 08:07 AM

योग

वरीयान - जनवरी 15 02:39 AM- जनवरी 15 11:11 PM

सूर्य और चंद्रमा का समय

सूर्योदय - 7:14 AM

सूर्यास्त - 5:56 PM

चन्द्रोदय - जनवरी 14 9:36 AM

चन्द्रास्त - जनवरी 14 9:13 PM

अशुभ काल

राहू - 08:34 ए एम से 09:53 ए एम

यम गण्ड - 11:12 ए एम से 12:30 पी एम

कुलिक - 01:49 पी एम से 03:08 पी एम

दुर्मुहूर्त - 12:51 पी एम से 01:33 पी एम, 02:58 पी एम से 03:40 पी एम

वर्ज्यम् - 02:00 पी एम से 03:28 पी एम

शुभ काल

अभिजीत मुहूर्त - 12:14 PM- 12:57 PM

अमृत काल - 01:35 AM- 03:02 AM

ब्रह्म मुहूर्त - 05:38 AM- 06:26 AM

आज का राशिफल,15 जनवरी 2024: जानिए आज के राशिफल के अनुसार कैसा रहेगा आप का दिन...?

*

मेष दैनिक राशिफल 

आज का दिन आपका अच्छा रहेगा। आज किसी काम को लेकर बाहर की यात्रा आदि में जाना पड़ सकता है। स्वास्थ्य आपका ठीक रहेगा। व्यापार- व्यवसाय में कोई नई डील पार्टनरशिप आज हो सकती है। परिवार में मांगलिक कार्य के योग बनेंगे। कोई नया मेहमान परिवार में आ सकता है।

वृषभ दैनिक राशिफल 

आज का दिन आपका सामान्य रहेगा। सोचे हुए कार्य पूर्ण होंगे। स्वास्थ्य में कुछ उतार-चढ़ाव बना रहेगा। परिवार में मांगलिक कार्य के योग बनेंगे। व्यापार-व्यवसाय में आर्थिक स्थिति बिगड़ सकती है। किसी बात को लेकर परिवार में मतभेद की स्थिति निर्मित होगी।

मिथुन दैनिक राशिफल 

आज के दिन आप अपने परिवार के साथ कहीं बाहर घूमने जा सकते हैं। स्वास्थ्य ठीक रहेगा। व्यापार-व्यवसाय में आर्थिक लाभ प्राप्त होगा। कोई नया कार्य शुरू कर सकते हैं। परिवार में मांगलिक कार्य के योग बनेंगे। कोई नया वाहन मकान आदि आजकल ही सकते हैं।

कर्क दैनिक राशिफल 

आज का दिन आपका बहुत अच्छा रहने वाला है। आप किसी विशेष कार्य को लेकर बाहर की यात्रा पर जा सकते हैं। न्यायालय पक्ष में विजय प्राप्त होगी। व्यापार-व्यवसाय में आय के नए स्रोत बनेंगे। परिवार में मान-सम्मान बढ़ेगा। कोई बड़ा डिसीजन आज परिवार के हित में आप ले सकते हैं।

सिंह दैनिक राशिफल 

आज का दिन उतार चढाव वाला रहेगा। अपने स्वास्थ्य के कारण आप परेशान रहेंगे। मानसिक तनाव से परेशान रहेंगे। वाहन आदि संभालकर कर चलाएं, अन्यथा चोट लग सकती है। पत्नी व परिवार से मतभेद हो सकते हैं। किसी परिचित का दुखद समाचार मिलेगा। व्यवसाय में पार्टनर से धोखा मिल सकता है।

कन्या दैनिक राशिफल 

आज आप अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दें। खानपान पर नियंत्रण रखें। बाहर यात्रा आदि पर जाएं, तो वाहन का उपयोग संभालकर करें। व्यापार-व्यवसाय में आज आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है। किसी करीबी के कारण आपके हाथ से बड़ा ऑफर निकल सकता है। पत्नी के स्वास्थ्य में गिरावट आयेगी।

तुला दैनिक राशिफल 

आज आप किसी बहुत पुराने मित्र से मिल सकते हैं, जिससे मन प्रसन्न रहेगा। कोई रुका हुआ कार्य आज आपका पूर्ण होगा। किसी विशेष व्यक्ति से आज आप मिल सकते हैं। व्यापार-व्यवसाय में लाभ के योग बनेंगे। आप के मान-सम्मान में वृद्धि होगी। कोई नया वाहन आदि खरीद सकते हैं।

वृश्चिक दैनिक राशिफल 

आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है। बहुत दिन से जिस कार्य का सोच रहे हैं, किसी विशेष व्यक्ति के माध्यम से आज आपका कार्य पूर्ण होगा। स्वास्थ्य ठीक रहेगा। व्यापार-व्यवसाय में आर्थिक लाभ होगा। कोई नई कार्य योजना बनेगी। परिवार में अपनों का सहयोग प्राप्त होगा। पत्नी से मतभेद दूर होंगे।

धनु दैनिक राशिफल 

आज आप किसी नए कार्य की शुरुआत या पार्टनरशिप करना चाहते हैं, तो अपने पार्टनर के बारे में सही जानकारी होने पर ही कोई बड़ा निर्णय लें, नहीं तो नुकसान संभव है। व्यापार-व्यवसाय में आज किसी को उधार देना नुकसानदायक रहेगा। आज पत्नी से मतभेद हो सकते हैं। बच्चों की पढ़ाई की चिंता बनी रहेगी। स्वास्थ्य को लेकर परिवार में आर्थिक खर्च बढ़ सकता है।

मकर दैनिक राशिफल

आज आप कोई नया वाहन खरीद सकते हैं। साथ ही स्वास्थ्य में आज आपको लाभ महसूस होगा। व्यापार-व्यवसाय में सहयोगियों का सहयोग मिलेगा। कोई बड़ा काम कार्यक्षेत्र में आज मिल सकता है। नौकरी वर्ग वालों को पदोन्नति मिल सकती है। परिवार में माहौल शानदार रहेगा। परिवार के लोगों के साथ आप बाहर कहीं जा सकते हैं।

कुंभ दैनिक राशिफल 

आज का दिन आपका बहुत अच्छा रहेगा। सोचे हुए कार्य पूर्ण होंगे। वाहन आदि के प्रयोग में सावधानी रखें। साथ ही मौसम के चलते बीमार पड़ सकते हैं, लेकिन व्यापार-व्यवसाय में आप को बड़ी सफलता आज मिल सकती है। आपका रुका हुआ कार्य फिर से शुरू हो सकता है। कोई बड़ी साझेदारी कार्यक्षेत्र में हो सकती है। परिवार में मांगलिक कार्य होंगे। मान-सम्मान बढ़ेगा।

मीन दैनिक राशिफल 

आज आप जिस कार्य के विषय में प्रयासरत हैं, वह कार्य आज बिगड़ सकता है। विरोधी वर्ग आपके कार्यक्षेत्र में आपको परेशानी पहुंचा सकते हैं। साथ ही आपके