*पांच फरवरी को लखनऊ में धरना प्रदर्शन में शामिल होंगे संविदा-निविदा कर्मचारी*

ललितपुर। पांच फरवरी का लखनऊ स्थित शक्ति भवन परिसर में आयोजित होने वाले धरना प्रदर्शन को लेकर बुधवार को उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन निविदा-संविदा कर्मचारी संघ ने लामबंद होकर जिलाध्यक्ष विवेक कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में एक ज्ञापन अधीक्षण अभियन्ता को सौंपा है।
ज्ञापन में उन्होंने समस्याओं के जल्द निस्तारण की मांग उठायी। ज्ञापन में जिलाध्यक्ष विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि संगठन द्वारा विगत कई वर्षों से यह मांग की जा रही है कि आउटसोर्सिंग के माध्यम से कार्य कर रहे संविदा कर्मचारियों को मस्टरोल व्यवस्था के तहत समायोजित कर कार्य कराया जाये तथा मस्टरोल व्यवस्था के तहत समायोजित करने तक कार्य के अनुरूप अनुबन्ध किया जाये।
कर्मचारियों को 18 हजार रुपये वेतन के रूप में भुगतान किया जाये या सैनिक कल्याण निगम की भांति वेतन का भुगतान किया जाये या समान कार्य का समान वेतन दिया जाये, मानक के अनुरूप सुरक्षा उपकरण दिया जाये, ई0पी0एफ0 घोटाले की जांच करायी जाये, घायल कर्मचारियों का उपचार कराया जाये, घायल कर्मचारियों द्वारा उपचार में व्यय की गयी धनराशि को संविदाकारों के बिल से काट कर दिया जाये, मृतक कर्मचारियों के परिजनों को रू0 10 लाख दुर्घटना हित लाभ दिया जाये, कर्मचारियों को 60 वर्ष की अवस्था तक कार्य करने की अनुमति दिया जाये।
महिला कर्मचारियों को मातृत्व अवकाश दिया जाये आदि किन्तु पावर कार्पोरेशन प्रबन्धन द्वारा उक्त मांगों का समाधान करने के स्थान पर मार्च 2023 में विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति उ0प्र0 द्वारा किये गये हड़ताल में हजारों संविदा कर्मचारियों को, अप्रैल 2023 में उपकेन्द्र परिचालक सहायक के नाम पर हजारों संविदा कर्मचारियों को तथा नवम्बर 2023 में शक्ति भवन मुख्यालय लखनऊ से 40 संविदा कर्मचारियों को कार्य से हटा दिया गया।
जिसको ध्यान में रखकर संघ द्वारा पावर कार्पोरेशन प्रबन्धन का ध्यान संविदा कर्मचारियों की समस्याओं की तरफ आकृष्ट करने हेतु 11 चरणों में ध्यानाकर्षण कार्यक्रम किया गया। किन्तु पावर कार्पोरेशन प्रबन्धन द्वारा उक्त ध्यानाकर्षण कार्यक्रम का संज्ञान नहीं लिया गया जिसके कारण संघ द्वारा 12वें चरण में आगामी 5 फरवरी 2024 को शक्ति भवन लखनऊ पर धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया है, जिसमें आपके कार्यक्षेत्र में कार्य कर रहे संविदा कर्मचारी भाग लेंगे।
उन्होंने पांच फरवरी को विद्युत व्यवस्था सुचारू रखने के लिए उचित कार्यवाही की मांग उठायी है। मौके पर उन्होंने दो माह की वेतन दिये जाने की मांग भी उठायी, जिस पर अधिकारियों द्वारा माह के पहले सप्ताह में ही दोनों माह की वेतन का समय पर भुगतान किये जाने की बात कही गयी।
इस दौरान जिलाध्यक्ष विवेक कुमार श्रीवास्तव, महामंत्री अब्दुल हक, पूरब त्रिपाठी, दिनेश कुशवाहा, अर्जुन लिटौरिया, राज, गौरव चतुर्वेदी, हरीशंकर कुशवाहा, देवेन्द्र सिंह, सूरज सिंह, अलीम खां, शब्बीर खां, चन्द्रभान, सोन सिंह, प्रहलाद सिंह, जितेन्द्र, शमीम खान, देशराज, शंकर सिंह, देवेन्द्र सिंह, सुनील, बृजपालसिंह, रामसेवक, अनिल, अरविन्द, जयपाल, जितेन्द्र कुमार, कुशल कुमार, राजकुमार, अमित कुमार, रामू सेन, राकेश, अजय, अजय राजपूत, राजीव कुमार, आयुष गोलू, अविनाश पाठक, समीम खान, रोबिन, अभिनव राजपूत, उमाशंकर, उदय रजक, वीरेन्द्र कुमार के अलावा अनेकों कर्मचारी मौजूद रहे।
Jan 19 2024, 19:36