पटना सदर प्रमुख के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव में विरोधियों की हुई जीत, वोटिंग में अपनी कुर्शी भी नही बचा पाए अमरजीत यादव
पटना - बिहार में हुए पंचायत चुनाव के दो सालों बाद सदर प्रमुखों के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाए जाने की प्रक्रिया चल रही है ऐसे में पटना सदर प्रमुख अमरजीत यादव के खिलाफ भी आज अविश्वास प्रस्ताव लाया गया। जिसमें पटना सदर कार्यालय में अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग कराया गया। जिसमें निवर्तमान सदर प्रमुख अमरजीत यादव हार गए औऱ अपना कुर्शी बचाने में बो असफल हो गए।
विपक्षी खेमा इस अविश्वास प्रताव में मजबूत स्थिति में दिख रहे थे। आज सुबह सदर कार्यालय में इस प्रस्ताव के खिलाफ चर्चा हुई औऱ फिर बोटिंग हुई जिसमें विपक्षी खेमा के तरफ से 6 वोट प्रस्ताव के पक्ष में और एक वोट विपक्ष में दिया गया। जिसके बाद सदर प्रमुख ने अपनी कुर्शी गंवा दी।
वहीं इस अविश्वास प्रताव के वोटिंग के दौरान पटना सदर प्रमुख अमरजीत यादव ने सदर बीडीओ पर वोटिंग में फर्जीवाड़ा का आरोप लगाते हुए उन्होंने इसके खिलाफ कोर्ट में मामला ले जाने की बात कही है।
जब इस आरोप पर बीडीओ से पूछा गया तब उन्होंने कहा कि सदर प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था जो पारित हो गया। वहीं जो आरोप लगाया जा रहा है उसपर उन्होंने कहा कि सबको अपनी बात कहने की आज़ादी है।
दूसरी तरफ विरोधी गुट के नीलम देवी ने कहा कि आज अविश्वास प्रस्ताव लाया गया जिसमें हमलोगो की जीत हुई है।अब आगे नए सदर प्रमुख के चुनाव की तारीखों का एलान जल्द ही की जाएंगी औऱ प्रमुख की कुर्शी पर कौन बैठता है यह देखना होगा।
फिलहाल इस जीत से विपक्षी खेमे में खुशी की लहर दौड़ गयी है।
Jan 18 2024, 15:10