पटना में राजद नेता के बेटों ने कार्यपालक पदाधिकारी को जमकर पीटा, गंभीर हालत में इलाज के लिए दिल्ली रेफर
पटना : राजधानी पटना के रुपसपुर थाना क्षेत्र गोला रोड में बड़े नेता के पोते और अन्य बदमाशों ने मिलकर गया के डोभी नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी अरविंद कुमार सिंह की लोहे के रॉड से बेरहमी से पिटाई कर दी। डोभी नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी अरविंद कुमार सिंह को लहुलुहान कर भाग निकले। एक आरोपी तनुज यादव ने तो पुलिस पर बड़े नेता के पोता होने का धौस भी जमाता रहा। लालू यादव के भतीजे नागेंद्र यादव के बेटे तनुज यादव की गुंडई लोग देखते रहे।
तनुज यादव जब तांडव मचा कर चला गया तब लोगों ने अधिकारी को पारस अस्पताल पहुंचाया। डोभी नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी अरविंद कुमार सिंह के सिर और आंख में गंभीर चोट आई है। वे बेहोश हैं और उनकी हालत गंभीर बतायी जा रही है।उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है। अधिकारी की हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने पटना से दिल्ली रेफर कर दिया है। चिकित्सकों की सलाह पर एयर लिफ्ट कर अधिकारी को दिल्ली भेजा गया है। डोभी का उप नगर आयुक्त अरविंद कुमार सिंह के चचेरे भाई विजय कुमार सिंह के बयान पर लालू यादव के भतीजे और गोला रोड निवासी नागेद्र यादव के पुत्र तनुज यादव और नयन यादव समेत एक दर्जन बदमाशों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।
वही इस पूरे मामले पर दानापुर के एएसपी अभिनव धीमन ने बताया कि कल रूपसपुर थाना को सूचना मिली कि दो गुट में गोला रोड के पास लड़ाई हो रही हैं। सूचना के बाद डायल 112 और रूपसपुर पुलिस मौके पर पहुँची । दो गुटों की लड़ाई हो रही थी और एक व्यक्ति राहगीर थे दोनों गुट में मारपीट की गई बीच बचाव के क्रम में उनके साथ भी मारपीट की गई । घायल व्यक्ति का पहचान अरविंद कुमार सिंह जो कार्यपालक पदाधिकारी डोभी गया में पोस्टेड है । उनका ईलाज पहले पटना के निजी अस्पताल में करवाया गया बाद में एम्स रेफर किया गया । पूरे मामले में एफआईआर दर्ज किया गया है। तनुज औऱ नयन यादव का नाम एफआईआर में है और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है ।
पटना से मनीष प्रसाद
Jan 18 2024, 09:53