Chandauli

Jan 17 2024, 18:11

*गरीबों की सेवा पुनीत कार्य:-देव भट्टाचार्य*

अशोक कुमार जायसवाल

चंदौली।नियामताबाद शीत लहरी व सर्द हवाओं से कड़कड़ाती ठंड को देखते हुए आज दिन बुधवार को चंदाईत स्थित प्रस्तावित औद्योगिक क्षेत्र में कंबल वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक चंदौली विनय सिंह व विशिष्ट अतिथि के रूप में पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के उप जिलाधिकारी विराग पांडेय, रामनगर औद्योगिक एसोसिएशन के अध्यक्ष देव भट्टाचार्य उपस्थित रहे।

मुख्य अतिथि ने कहा कि गरीब निर्धन असहायों को सर्दी से बचाव के लिए कंबल वितरित किया गया। खुले आसमान से नीचे जीवन यापन करने वाले गरीब परिवारों को यह एहसास दिलाया कि समाज में मानवता खत्म नहीं हुई है। विशिष्ट अतिथि पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के उप जिलाधिकारी विराग पांडेय ने कहा कि गरीबों की सेवा पुनीत कार्य है।

कड़कड़ाती ठंड को देखते हुए गरीबों के बीच कंबल वितरण का कार्य सराहनीय है। रामनगर औद्योगिक एसोसिएशन के अध्यक्ष देव भट्टाचार्य ने कहा कि चंदाईत ग्राम सभा में प्रस्तावित औद्योगिक क्षेत्र में सैकड़ो गरीब बुजुर्गों को कंबल वितरित किया गया।वहां पर उपस्थित ग्रामीणों से कहा कि औद्योगिक क्षेत्र बन जाने से हजारों ग्रामीणों को रोजगार मिलेगा और साथ ही चिकित्सा सुविधा का लाभ भी दिलाने का प्रयास किया जाएगा।

इस अवसर पर शशांक केजरीवाल,रुपेश सोंथलिया, आदित्य भट्टाचार्य, संतोष सिंह, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पचोखर महेंद्र श्रीवास्तव, ग्राम प्रधान चंदाईत प्रतिनिधि सर्वजीत सिंह, अशोक सिंह, पूर्व प्रधान राजेश यादव,पिंटू यादव, उदय बहादुर,प्रमोद सिंह, टिंकू यादव, राम आसरे प्रसाद आदि ग्रामीण उपस्थित रहे।

Chandauli

Jan 17 2024, 17:44

*कांग्रेस जनों ने महात्मा गांधी के प्रतिमा के पास बैठकर गया राम धुन*

अशोक कुमार जायसवाल

चंदौली ।पीडीडीयू नगर संवाददाता मुगलसराय, शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षअजय राय के निर्देश पर धर्मशाला रोड स्थित गांधी काम्प्लेक्स में स्थापित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रतिमा के समक्ष कांग्रेस जनों ने एकत्रित होकर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया, 15 जनवरी को पार्टी के नेताओं के साथ अयोध्या रामलला का दर्शन करने गए पार्टी के ध्वजवाहक अनोखेलाल तिवारी व कांग्रेसजनो के साथ भाजपा एवं संघ के लोगों द्वारा किये गये ।

 दुर्व्यवहार,अभद्रता,मारपीट,पार्टी के ध्वज का अपमान करने के विरोध में प्रदेशव्यापी कार्यक्रम के तहत आज मुगलसराय में कांग्रेस जनों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रतिमा के पास बैठकर राम धुन गाया जिससे ऐसे आराजक तत्वो को सद्बुद्धि आये।

इस दौरान शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रामजी गुप्ता ने कहा कि संघ और भाजपा के लोग भगवान राम के दर्शनार्थियों के साथ मारपीट, अभद्रता कर रहे हैं, वही देश की प्रमुख राष्ट्रीय पार्टी के ध्वज का अपमान कर अपने घमंड भरी व हारी हुई मानसिकता का परिचय दे रहे हैं, उन्हें इस तरह की घिनौनी हरकत से बाज आनी चाहिए।

 भगवान राम पूरे भारतवासियों के आदर्श हैं, उनके प्रति सबकी आस्था है उनके प्रति आस्थावान लोगों के साथ भाजपा और संघ के लोगों का यह घृणित रवैया पर जनता थू थू कर रहीं है,भगवान राम के दर्शनार्थियों के साथ ऐसे घिनौना कार्य करने वाले दोषियों को तत्काल गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कठोर कार्यवाई किया जाए।

 कार्यक्रम में मुख्य रूप से बृजेश गुप्ता, शाहिद तौसीफ दयाराम पटेल दशरथ चौहान विजय गुप्ता राकेश सिंह संजय मिश्रा नेहाल अख्तर तारिक अब्बास त्रिजा इलियट अनवर सादात मृत्युंजय शर्मा साबिर राइन मोहम्मद नईम इसरार कुरेशी मोहन गुप्ता राम आश्रय शर्मा रामसेवक पटेल अरमान सादात भोला गुप्ता दीपक गुप्ता अलीयार गुप्ता शाहिद भारी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित रहे।

Chandauli

Jan 17 2024, 14:52

*भगवान परशुराम सेवा समिति के जिला अध्यक्ष बनाए गए जयदीप तिवारी*

अशोक कुमार जायसवाल

चंदौली रविवार को भगवान परशुराम सेवा समिति के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी आनंद उपाध्याय ने बताया कि परशुराम सेवा समिति की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की एक बैठक संपन्न हुई जिसमें सर्वसम्मति से जयदीप तिवारी को समिति का जिला अध्यक्ष, चंदन पांडे को जिला उपाध्यक्ष एवं रवि तिवारी को जिला सचिव मनोनीत किया गया।

समिति के सदस्यों ने नवनियुक्त पदाधिकारीयों का तालियां बजाकर एवं फूल माला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर नव नियुक्त जिला अध्यक्ष ने कहा की हम तीनों पदाधिकारी समिति के नियमों का पालन करते हुए एवं समिति के उद्देश्य के अनुसार ही कार्य करेंगे एवं अपने ब्राह्मण भाइयों के प्रति सदैव समर्पित रहते हुए जी जान से समिति का निस्वार्थ रूप से सेवा करते रहेंगे।

Chandauli

Jan 16 2024, 20:38

*एशिया की सबसे बड़ी कोयला मंडी में ठंड से बचाव के लिए कोई इंतजाम नहीं*

अशोक कुमार जायसवाल

चन्दौली।चन्धासी हाड़ कंपाने वाली ठंडी में मजदूर की सुनने वाला कोई नहीं कहने को कोयला मंडी में दो अध्यक्ष है लेकिन सुनने वाला कोई नहीं। आज देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गरीबों के मसीहा के रूप में खड़े हैं तो वहीं मजदूर अपनी गरीबी और मोहताजी पर आसू बहा रहे हैं।

यहां तक कि जिला प्रशासन भी उनकी खोज खबर नहीं ले रहा हैं। जिला प्रशासन अगर जल्द नहीं चेता तो ठंड से हो सकती है कोई अप्रिय घटना। दिनांक 16-01- 2024 को चन्धासी कोयला मंडी लेबर कोल उधोग मजदूर संघ अध्यक्ष केशर सिंह कुशवाहा की अध्यक्षता में लेबरों ने आंदोलन कर नारेबाजी किया,कोयला मंडी अध्यक्ष और जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए मुर्दाबाद के नारे लगाए।

बताते चले की एशिया की सबसे बड़ी कोयला मंडी चन्धासी मंडी में लगभग चार हजार मजदूर काम करते हैं उनका कहना है कि प्रत्येक वर्ष हम लोगों को कंबल और दवा फ्री में वितरण किया जाता था जो आज के समय में कुछ नहीं नसीब हो रहा है। ऐसे में हमलोग मजदूरी करके अपने परिवार की जीविका चलाएं या ठंड का बन्दों बस करें ठंड में हम लोगों के सामने दिन रात गुजारना और मजदूरी करना बहुत बड़ी चुनौती साबित हो रही है।

उनकी मांग है कि अगर हमारे कोयला मंडी के अध्यक्ष और जिला प्रशासन हम लोगों की मदद नहीं करते हैं तो हम लोग आन्दोलन को बाध्य होंगे जिसकी जिम्मेदारी कोल मंडी अध्यक्ष और जिला प्रशासन की होगी।

जिला प्रशासन इस ठंड में कम से कम लकड़ियां गिरवा दे तो हम लोगों को बहुत राहत मिल जाएगी। जबसे चन्धासी कोयला मंडी में दो संगठन बनाया गया है तब से हमलोगों को और भी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। यहां तक मंडी में दिखावे के लिए मुफ्त क्लिनिक खोला गया है उसमें न तो कोई डॉक्टर बैठते हैं न हि कोई दवा मिलती है लेबर सब मार्केट से अपने पैसे से दवा खरीदते हैं।

जिले भर में घूम-घूम कर कम्बल और दवा वितरण कर फोटो खिंचवाने वाले लोगों को अपनी ही मंडी में दिखाई नहीं पड़ता कि कैसे हमलोग दिन रात गुजार रहे हैं। वहीं इस बाबत जब कोयला मंडी के अध्यक्ष धर्मराज यादव से बात हुई तब उन्होंने कहा कि हमारे संगान में जानकारी आपके द्वारा प्राप्त हुई है हम लेबर मेठ से बात करके जहां तक संभव होगा उनकी मदद करेंगे, रहा सवाल लेबरों को फ्री दवा और कम्बल वितरण की बात है तो जिस डिपो में मजदूरी करते हैं उनके डिपो होल्डर की जिम्मेदारी होती हैं उसके बाद भी हमलोग प्रयास करके कोई न कोई व्यवस्था करेंगे।

आखिर जिला प्रशासन क्यों नहीं ले रहा है इनलोगों की खोज या फिर सरकार की छवि को यूंही करते रहेंगे धुमिल। अब देखने वाली बात होगी लेबरों को कब मिलेगा इंसाफ। आंदोलन करने वालों में मजदूर संघ के अध्यक्ष केशर मेठ, सिकन्दर सिंह, रामनरेश प्रसाद, जय प्रसाद गोपाल मुखिया मेठ डोम मेठ मनू मेठ महेश गजानन्द माधव दीपक आदि मजदूर शामिल रहें।

Chandauli

Jan 16 2024, 20:37

*यात्री सुरक्षा व यात्री सेवा में मुस्तैद आरपीएफ डीडीयू*

अशोक कुमार जायसवाल 

चंदौली।डीडीयू नगर । गाडी सं 19321 इंदौर पटना एक्सप्रेस में बलरामपुर के गरसा थाना अंतर्गत घोरचढ़ी निवासी इरफान का सामान एक बैग और एक कार्टून उक्त गाड़ी से स्टेशन पर उतरते समय छूट गया। अपने सामान को वापस पाने के लिए रेल मदद के माध्यम से शिकायत की जिसके चलते रेलवे सुरक्षा बल थाना डीडीयू के अधिकारी और स्टाफ तत्परता दिखाते हुए उनका सामान उस ट्रेन से उनके बताएं अनुसार उतार कर पोस्ट पर लाये और उनको इस बावत सूचित किये।

 उक्त बैग लेने इरफान रेलवे सुरक्षा बल थाना पहुंचे तब उन्हें उनका सामना सुपुर्द किया गया।इरफान के मुताबिक वह उज्जैन से लखनऊ तक यात्रा कर रहे थे और जब लखनऊ उतरे तब उनका सामान ट्रेन में ही छूट गया।

 परंतु आरपीएफ की मुस्तैदी और तत्परता के कारण उनका सामान उन्हें वापस मिला जिसकी अनुमानित कीमत करीब 3000/- रुपए है।

यात्री सुविधाओं के मद्देनजर आपरेशन अमानत के तहत यात्रियों के छूटे सामानों को वापस कर आरपीएफ अहम भूमिका निभा रही है।

Chandauli

Jan 16 2024, 20:35

*आरपीएफ पोस्ट डीडीयू में प्रभारी निरीक्षक ने किया समन्वय बैठक*
*अशोक कुमार जायसवाल*

चंदौली ।डीडीयू रेलवे स्टेशन पर आज रेलवे संपत्ति तथा यात्री सुरक्षा में तैनात रेलवे सुरक्षा बल थाना डीडीयू के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत ने स्टेशन में कार्य कर रहे हैं सफाई कर्मचारी तथा उनके सुपरवाइजर के साथ एक समन्वय बैठक किया ।

जिसमें सफाई कर्मियों के सुपरवाइजर विवेक कुमार,अभिषेक,अजय कुमार,दिलीप कुमार,अजय कुमार,संजय कुमार के साथ साथ करीब 60 से 70 की संख्या में सफाई कर्मचारी भी मौजूद रहे।

उक्त समन्वय बैठक के दौरान आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक के द्वारा आगामी 22 जनवरी को अयोध्या श्री राम मंदिर में श्री राम लला के प्रस्तावित प्राण प्रतिष्ठा समारोह तथा 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मद्देनजर सुरक्षा निवारक उपायों के तौर पर किसी भी तरह का संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु दिखाई देने पर तत्काल आरपीएफ,जीआरपी या ऑन ड्यूटी रेलवे कर्मचारी को सूचना देने का कष्ट करें।

वहीं स्टेशन परिसर को स्वच्छ व साफ-सफाई रखने हेतु मुस्तैद रहने जैसे सुझाव दिए गया। इस दौरान अपने मातहतों के साथ मीटिंग कर यात्री सुरक्षा व संरक्षा के मद्देनजर तत्परता दिखाने हेतू निर्देशित किया गया। यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा हमारी प्रथम प्राथमिकता है इसमें कोताही कत्तई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Chandauli

Jan 16 2024, 18:13

*अवध से अक्षत आया है, रघुवर ने हमें बुलाया है*

अशोक कुमार जायसवाल

चन्दौली।पी डी डी यू नगर परिवर्तन योगेश ट्रस्ट द्वारा प्रकाशित अमर संदेश डिजिटल पत्रिका "मेरे प्रभु राम" विशेषांक और मेरे प्रभु राम पर गीत का ऑडियो वीडियो का ज़न लोकार्पण किया गया ।

यह कार्यक्रम दीनदयाल नगर काशी क्षेत्र विश्वकर्मा मन्दिर प्रांगण में मकर संक्रांति वार्षिकोत्सव एवं सहभोज कार्यक्रम के रूप में आयोजित हुआ इस अवसर पर सम्मानित राष्ट्रवादी विचारकों, मातृ शक्तियों और समाजिक साथियों, माननीय नगर विधायक रमेश जायसवाल और स्वयं सेवको के स्नेहिल अपनत्व के बीच किया गया।

इस अवसर पर अवध से अक्षत आया है रघुवर ने हमें बुलाया है - - चलो बुलावा आया है - - गीत का एक ऑडियो वीडियो जारी किया गया. इस गीत के गायक अजय कुमार अकेला संगीतकार दिलीप जायसवाल, शिव सखा एवं गीतकार चंद्रभूषण मिश्रा "कौशिक" को संघ परिवार के पदाधिकारीओ ने श्रीराम सुशोभित अंग वस्त्र दे उनका उत्साहवर्धन किया. और नगर संघचालक संजय अग्रवाल नगर प्रचारक पवन,विश्वकर्मा मन्दिर के ट्रस्टी राकेश ने इस का सामूहिक गान कराकर इसे लोकार्पित किया मंच संचालन ऋषि मिश्रा द्वारा किया गया।

इस अवसर पर अमित चौहान, श्रवण प्रधान, सोनू सिंह, विनीता अग्रहरी, संजय शर्मा,राजेश जायसवाल, लक्ष्मण जायसवाल, सहित सैकड़ों महिलाएं और संघ के साथी उपस्थित रहे।

Chandauli

Jan 16 2024, 15:32

*कड़ाके की ठंड में असहायों की सेवा ही मानवता की सेवा है:शाहरूख अत्तारी*

अशोक कुमार जायसवाल

चंदौली /पीडीडीयू नगर।गरीब नवाज़ रिलीफ़ फाउंडेशन(दावते इस्लामी इंडिया)की ओर से असहाय व जरुरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया। फाउंडेशन से जुड़े लोग हमेशा जरूरतमंद व असहाय लोगों की सेवा में तत्पर रहते हैं। स्थानीय रेलवे स्टेशन,बस स्टैंड,गल्ला मंडी,जीटी रोड, मानस नगर,कसाब महाल चौराहा आदि जगहो पर जरुरतमंदो के बीच कम्बल का वितरण किया गया।

गरीब नवाज़ रिलीफ़ फाउंडेशन से शाहरूख अत्तारी ने कहा कि ठंड के बढ़ते मौसम में गरीब व असहाय की परेशानी को देखते हुए समय पर फाउंडेशन द्वारा मदद पहुंचाई जा रही है जो काफी सराहनीय कार्य है। कड़ाके की ठंड में असहायों की सेवा ही मानवता की सेवा है।सोसायटी संयोजक ने कहा कि सोसायटी हमेशा लोगों की समस्याओं को दूर करने का हर संभव प्रयास करता है।

आगे बताया कि फाउंडेशन द्वारा समय समय पर वृक्षारोपण,राशन वितरण,फ्री मेडिकल कैम्प,गर्मी में पानी की सबील आदि समाज सेवा से जुड़े कार्य किये जाते हैं। इस अवसर पर शाहरूख अत्तारी,सलाउद्दिन अत्तारी, मुफिद अत्तारी,अब्दुल अजीम अत्तारी,शमी अत्तारी,फिरोज अत्तारी,आसीफ अत्तारी, अफजल अहमद अन्य मौजूद रहे।

Chandauli

Jan 16 2024, 15:31

*पुलिस उप महानिरीक्षक वाराणसी ने थाना प्रभारी व थानाध्यक्षों के साथ की बैठक*

अशोक कुमार जायसवाल

पीडीडीयू नगर/ चंदौली। ओम प्रकाश सिंह पुलिस उप महानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र,वाराणसी द्वारा पुलिस लाइन जौनपुर में पुलिस अधीक्षक जौनपुर,डा अजय पाल शर्मा एवं जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियों व समस्त थाना प्रभारी/थानाध्यक्षों के साथ बैठक की गई।बैठक में द्वारा परिचय प्राप्त किया गया।

तत्पश्चात लंबित विवेचनाओं का निस्तारण,उच्च स्तर से प्राप्त जांच की स्थिति,फुट पेट्रोलिंग, न्यायालय सुरक्षा,माफियाओं एवं पुरस्कार घोषित अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई तथा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी सहित अन्य बिंदुओं के संबंध में समीक्षा की गई।बाद मीटिंग थाना लाइनबाजार व थाना कोतवाली क्षेत्र में पैदल गस्त करते हुए सभी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

Chandauli

Jan 16 2024, 15:15

*अवैध गांजा व शराब तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने में जनपदीय पुलिस के दो उपनिरीक्षक को प्रदान किया गया प्रशस्ति-पत्र*

अशोक कुमार जायसवाल

पीडीडीयू नगर(चंदौली) कोतवाली चन्दौली पुलिस टीम द्वारा शंकर मोड से 24 किलो 935 ग्राम नाजायज गांजा के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया था।उपरोक्त गिरफ्तारी व बरामदगी में कोतवाली चन्दौली पर नियुक्त उ0नि0 हरेन्द्र यादव द्वारा साहसिक व सराहनीय कार्य किया गया।

उपनिरीक्षक हरेन्द्र यादव कोतवाली चन्दौली के इस कार्य पर डा.अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक चन्दौली, विनय कुमार सिंह,अपर पुलिस अधीक्षक सदर, क्षेत्राधिकारी सदर राजेश राय पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया वही 22दिसंबर को कोतवाली चन्दौली पुलिस टीम द्वारा शारदा हास्पिटल चन्दौली के पास घेराबन्दी करके 4 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया था।

अभियुक्तों के कब्जे से एक कन्टेनर से 5152 शीशी

अंग्रेजी शराब व एक नेक्सान कार बरामद किया गया था।उपरोक्त गिरफ्तारी व बरामदगी में उ0नि0 रावेन्द्र सिंह चौकी प्रभारी नवीन मंडी थाना कोतवाली द्वारा साहसिक व सराहनीय कार्य किया गया।उपनिरीक्षक रावेन्द्र सिंह,चौकी प्रभारी नवीन मंडी, कोतवाली चन्दौली के इस कार्य पर डा.अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक चन्दौली, विनय कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक सदर, क्षेत्राधिकारी सदर राजेश राय पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।