राजद सुप्रीमो के अयोध्या नहीं जाने के एलान पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का पलटवार, कहा-उन्हें बुलाया किसने है
पटना : राजद सुप्रीमों ने आज बुधवार को एलान किया कि वे राम मंदिर के उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए अयोध्य़ा नहीं जाएंगे। इधर उनके इस एलान पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने पलटवार किया है।
आजचिराग पासवान द्वारा दिए गए दही चुड़ा भोज में शामिल होने पहुंचे बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने मीडिया से बातचीत के दौरान लालू प्रसाद के अयोध्या नहीं जाने के बयान पर कहा कि उन्हें राम मंदिर में जाने के लिए नेता कौन दे रहा है उन्हें किसी ने बुलाया भी नहीं है।
सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार जी भगवान राम के वंशज हैं और लालू प्रसाद यादव जी भगवान कृष्ण के और दोनों ही युग में यह दोनों व्यक्ति एक ही थे। तो यह सब एक है और सभी को राम मंदिर जाना चाहिए।
राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने एक बयान दिया था जिसमें उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव की कृपा से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुख्यमंत्री हैं इस पर सम्राट चौधरी ने कहा कि वह इस बात को नहीं मानते हैं। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार जी ही एक ऐसे व्यक्ति थे जिन्होंने लालू प्रसाद यादव को मुख्यमंत्री बनाया था और नीतीश कुमार जी जब पहली बार मुख्यमंत्री बने थे तो बीजेपी और रामविलास पासवान जी की कृपा से मुख्यमंत्री बने थे।
पटना से मनीष प्रसाद
Jan 17 2024, 16:41