subhamram790

Jan 16 2024, 12:20

भाजपा नेता की मौत के बाद कुम्हार समाज के लोगों ने परिजनों से मिल कर बंधाया ढांढस
गावां प्रखंड अंतर्गत मंझने निवासी भाजपा नेता अशोक पंडित की सड़क दुर्घटना में मृत्यु के बाद सरिया मुखिया सह जिला कार्य समिती फागू पंडित, प्रखंड अध्यक्ष सुखदेव पंडित, यातेंद्र राम, सचिव रामचंद्र पंडित, प्रखंड अध्यक्ष जमुआ रविंद्र पंडित, गावां प्रखंड अध्यक्ष प्रसादी पंडित, कोषाध्यक्ष शंकर पंडित व प्रजापति समाज के कई सदस्यों ने उनके गांव पहुँचकर दिवंगत अशोक पंडित के परिवार को सांत्वना दिया ।इस दौरान प्रजापति समाज के लोगों ने कहा कि अशोक पंडित एक मिलनसार व हमेशा दूसरों की मदद के लिए तत्पर रहने वाले व्यक्ति थे ।भविष्य में जो जगह उनके निधन से खाली हुई है उसे भरना मुमकिन नही होगा  ।

subhamram790

Jan 15 2024, 21:36

सोहराय पर्व पर ज़िप सदस्य एव गावां क्रिकेट टीम के लोगों ने मंदार के थाप पर खूब थिरके, त्यौहार की दी बधाई
सोहराय पर्व पर ज़िप सदस्य एव गावां क्रिकेट टीम के लोगों ने मंदार के थाप पर खूब थिरके, त्यौहार की दी बधाई गावां प्रखंड के सुदूरवर्ती क्षेत्र के राजोखर गांव में आदिवासी समुदाय के महापर्व सोहराय बड़े ही धूम धाम के साथ मनाया जा रहा है। इस मौके पर ज़िप सदस्य पवन चौधरी वा गावां क्रिकेट टीम के अध्यक्ष जीतू सिंह सोहराय पर्व में शामिल हुए। आदिवासी समुदाय के लोगों की साथ मंदार बजाते हुए खूब थिरके और त्योहार की बधाई दी। मौके पर रोशन कुमार, छोटेलाल पांडे, मुकेश राम, शिवम मुर्मू, मावे लाल आकाश कुमार, पप्पू हलवाई, शुभम कुमार कई लोग उपस्थिति थे

subhamram790

Jan 15 2024, 21:22

गावां में प्रशिक्षित सह आकलन सफल सहायक अध्यापक संघ का हुआ गठन
गावां प्रशिक्षित सह आकलन सफल सहायक अध्यापकों की बैठक प्रखंड अंतर्गत गदर पंचायत भवन के समीप सोमवार को आयोजित की गई। शिक्षक राज्य संघ के निर्देशानुसार गावां में संघ का प्रखंड स्तरीय गठन किया गया। लोकतांत्रिक तरीके से सम्पन्न हुए इस चुनाव में सर्वसम्मति से  राजेश कुमार यादव को अध्यक्ष चुना गया। वहीं पंकज कुमार सिंह को सचिव, जितेंद्र चौधरी को कोषाध्यक्ष, बबलू यादव को उपाध्यक्ष, कामेश्वर मिस्त्री को उपसचिव, जय राम यादव को संघटनमंत्री, अभिमन्यु कुमार को संयोजक, अजीत कुमार को लेखापाल, रामाशीष कुमार और प्रेमचंद यादव को मिडियाप्रभारी बनाया गया।
मौके पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि सहायक अध्यापकों की समस्याओं का निदान करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने सरकार से आकलन पास प्रशिक्षित सहायक अध्यापकों को नियमित करने व वेतनमान देने की मांग की।
इधर वेतनमान दिलाने की पुरजोर आंदोलन दिलाने की सचिव पंकज कुमार सिंह ने कही।
मौके पर दीपक कुमार, मिथलेश कुमार, अजय कुमार शर्मा, नवल सिंह, बृजानंद शर्मा, दिनेश यादव, रेखा कुमारी, रेखा शर्मा, मनोज सिंह, जावेद अख्तर, रियाज उद्दीन समेत कई उपस्थित।

subhamram790

Jan 14 2024, 18:22

मंदिर निर्माण के लिए ग्रामीणों ने की बैठक
गावां में बुधवार अमित बर्नवाल  की अध्यक्षता में बजरंगबली मंदिर निर्माण को लेकर ग्रामीणों की एक बैठक की गई। ग्रामीणों ने कहा कि पिछले कई वर्षों से अधूरा पड़ा बजरंगबली मंदिर एवं का निर्माण नहीं होना गावां के लिए दुर्भाग्य है। इस दौरान सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि अधूरे पड़े मंदिर निर्माण का कार्य पूरा कर महायज्ञ एवं प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम किया जाएगा। वहीं श्री बर्नवाल ने ग्राम वासियों से नम्र निवेदन किया है कि जितना जितना हो सके अपना सहयोग करें। मौके पर जितेंद्र सिंह उर्फ़ जीतू सिंह, गणेश राम, रंजीत राम, जितेंद्र राम, मुकेश राम, मोनू शाह, बबलू शाह, मनोज पांडे, सतीश शर्मा, मनीष शर्मा, बृजनंदन राणा, गुलशन कुमार, रामदुलार कुमार, संतोष कुमार, राजेश राम के अलावा दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।

subhamram790

Jan 14 2024, 18:16

भाकपा माले का वन भोज सह मिलन समारोह सम्पन्न, मजबूती के साथ कोडरमा लोकसभा चुनाव लड़ेगी माले।
गांवा प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित उच्च विद्यालय विष्णुटीकर के खेल मैदान में भाकपा माले का वन भोज सह मिलन समारोह संपन्न हुई।कार्यक्रम की शुरुआत पर्वत पुरुष बाबा दशरथ मांझी के चित्र पर माल्यार्पण कर की गई। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि धनवार पूर्व विधायक राजकुमार यादव उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी प्रखंड सचिव नागेश्वर यादव एवं संचालन जिला कमिटी सदस्य मुन्ना राणा ने किया।
कोडरमा में भाजपा को हराना माले ही एकमात्र विकल्प, विधायक व सांसद नें धनवार व कोडरमा की जनता के साथ विश्वासघात किया है :- राजकुमार यादव
धनवार पूर्व विधायक राजकुमार यादव नें कहा कि देश की जनता अपने आप को ठगा हुआ सा महसूस कर रही है। भाजपा के राज में महंगाई और भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। युवा रोजगार के लिए ठोकरें खा रहे हैं। अपराधों में दिनों दिन बढ़ोतरी होती जा रही है। बीजेपी ने अच्छे दिन आएंगे कहकर जनता की भावनाओं से खिलवाड़ करने का काम किया है। पूर्व विधायक नें कहा कि भाजपा को रोकने के लिए माले ही एकमात्र विकल्प है।लोकसभा चुनाव में कोडरमा ही माले की पूंजी है। माले अपने दम पर यहां भाजपा को हराने में सक्षम है। वह महागठबंधन का हिस्सा बने या नहीं बने, कोडरमा की जंग में उसका उतरना तय है। उन्होंने कहा कि स्थानीय विधायक बाबूलाल व सांसद क्षेत्र से विलुप्त हो गए है, आने वाले चुनाव में ऐसे विधायक और सांसद से जनता अच्छी तरह से सबक सिखाएगी. दोनों नें मिलकर धनवार और कोडरमा की जनता के साथ विश्वासघात किया है।
मौक़े पर माले नेता विनय संथालिया, प्रखंड प्रमुख गांवा ललिता देवी, माले नेत्री कौशल्या दास, जिला कमिटी सदस्य सकलदेव यादव, RYA जिला सचिव अशोक मिस्त्री,जीप सदस्य पवन चौधरी, माले नेता क्यूम अंसारी,मंटू शर्मा, गांवा उप प्रमुख प्रतिनिधि गणेश यादव, मुखिया शंकर पासवान, मुखिया बालमुकुंद यादव, गांवा मुखिया संघ अध्यक्ष कन्हय कुमार, बिरने मुखिया चंदन कुमार,लालो भुइयां,उदय मुसहर समेत हजारों लोग उपस्थित थे।

subhamram790

Jan 14 2024, 16:58

मुखिया संघ गावां के द्वारा मंझने उपमुखिया पति अशोक पंडित की मौत के बाद परिजनों से मिल कर बंधाया ढांढस
मुखिया संघ गावां के द्वारा मंझने उपमुखिया पति अशोक पंडित के सड़क दुर्घटना में मौत के उपरांत उनके घर जाकर उनकी पत्नी एवं समस्त परिवार को ढांढस बंधाया एवं यथा संभव सहयोग करने की बात कही। मृत अशोक पंडित की आत्मा की शांति की कामना करते हुए श्रद्धांजलि दिया। पीड़ित परिवार को दुख को घड़ी में भगवान साहस प्रदान करे। मौके पर मुखिया संघ के अध्यक्ष कन्हाय कुमार ने कहा की हम सब जनप्रतिनिधियों के साथ हर समय खड़े हैं। सभी जनप्रतिनिधि एक समान है एवं दुख के समय हमेशा खड़े रहेंगें। पीड़ित परिवार को हर प्रकार के सरकारी लाभ में मदद करेंगे। श्री कुमार ने कहा की स्वर्गीय अशोक पंडित बहुत अच्छे स्वभाव एवं मृदु भाषी व्यक्ति थे । उनकी कमी सभी जनप्रतिनिधियों को हमेशा महसूस होगा। उनका उत्तम विचार हमारे दिल मे बसा हुआ है।  मुखिया संघ गावां के द्वारा पीड़ित परिवार को पांच हजार रुपये की आर्थिक सहयोग भी किया गया।
मौके पर मुखिया संघ के अध्यक्ष कन्हाय कुमार, बिरने मुखिया चंदन कुमार, मंझने मुखिया रूपश्री सिंह, नगवां मुखिया मेराज उद्दीन, पिहरा पश्चिमी मुखिया अमित कुमार, निरंजन सिंह, योगेंद्र कुमार यादव एवं कई लोग उपस्थित थे।

subhamram790

Jan 14 2024, 16:45

विकसित भारत संकल्प यात्रा का किया गया आयोजन
शुभम चंद्रवंशी

प्रखंड अंतर्गत पसनौर और मंझाने पंचायत में रविवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से गावां प्रखंड विकास पदाधिकारी महेंद्र रविदास, अंचलाधिकारी अविनाश रंजन प्रखंड कृषि पदाधिकारी प्रदीप राम सांसद प्रतिनिधि श्रीराम यादव, विधायक प्रतिनिधि मुन्ना सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद एवं दोनो पंचायतों के मुखिया उपस्थित हुए सभी अतिथियों ने सर्वप्रथम द्वीप प्रज्वलित कर आयोजन का शुभारंभ किया वहीं विधायक प्रतिनिधि मुन्ना सिंह ने स्थानीय ग्रामीणों व पदाधिकारी को 2047 तक भारत को विकसित देश बनाने को लेकर सहभागिता निभाने को लेकर सपथ दिलाया गया। इस विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में भारी संख्या में पंचायत के लोगों ने भाग लिया इस मौके पर एलइडी वैन के माध्यम से केंद्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी उपस्थित समुदाय को दी गई कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक प्रतिनिधि मुन्ना सिंह ने कहा कि भारत सरकार के सभी जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी समाज के हर एक नागरिक तक पहुंचाने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया है इस आयोजन के तहत लोगों को भारत सरकार के द्वारा चलाए जा रहे सभी जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है एवं कई वैसे योजना है जिसका लाभ भी उन्हें दिलवाया जा रहा है। वहीं कई विभागों के द्वारा विभिन्न योजनाओं की पूर्ण जानकारी भी दी जा रही थी। मौके पर मंझने मुखिया रूपा श्री सिंह, पसनौर मुखिया अजय साव , सीएचसी प्रभारी चंद्रमोहन कुमार, बीपीओ बिखदेव पासवान, भाजपा नेता अमादीप निराला, गंगाधर पांडे, जेएसएलपीएस के कोई महिलाए विवेक सिन्हा,व कई ग्रामीण उपस्थित हुए।

subhamram790

Jan 13 2024, 21:28

16 जनवरी जननायक शहीद काॅमरेड महेंद्र सिंह की शहादत दिवस को लेकर भाकपा माले की बैठक सम्पन्न हुई।
गावां प्रखंड अंतर्गत पिहरा पूर्वी  जाता हैं।इसलिए तमाम साथियों से अपील करते की 16 जनवरी 2024 को झारखंड के जननायक शहीद काॅमरेड महेंद्र सिंह की शहादत दिवस पर संकल्प लेकर इस लोकसभा चुनाव में मोदी सरकार को उखाड़ फेंकें एंव 22 जनवरी के बाद जनता के जनसवालो को लेकर जन संघर्ष तेज किया जाएगा। मौके पर मों सिराज, असांरी बेगम,जेबा प्रवीण, अशामी खातुन, शहाना खातुन, सकीला खातुन, नुरजहां खातुन, सोनिया खातुन,हसीना खातुन, मुकीदा खातुन,मों महताब आलम, मों हफीज मियां, मों नईउमीदिन, मों सिकन्द्र अली,मों रफीक,मों शहरुख, शलमा खातुन, मों सलीम, मों मुस्तफा समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।

subhamram790

Jan 13 2024, 19:53

अवैध उत्खनन के विरुद्ध वन विभाग ने किया कार्रवाई, एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार
शुभम चंद्रवंशी
गावां

गावां वन प्रक्षेत्र के असुरहड्डी जंगल में अवैध उत्खनन के विरुद्ध वन विभाग ने शनिवार को छापेमारी किया। इस दौरान बैरल पत्थर का अवैध उत्खनन कर रहे एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया। इसके साथ ही एक मोटरसाइकिल समेत उत्खनन करने के कई सामानों को भी जब्त किया गया।
जानकारी देते हुए प्रभारी गावां वन परिसर पदाधिकारी पवन चौधरी ने बताया कि उन्हें लगातार कई दिनों से असुरहड्डी जंगल में बैरल और ढीबरा के अवैध उत्खनन करने की जानकारी मिल रही थी। इसी कड़ी में शनिवार को गावां वन प्रक्षेत्र पदाधिकारी अनिल कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान खनन स्थल से लोकाई थाना क्षेत्र के डुब्बा गांव निवासी रामस्वरूप कुमार पिता दरोगी कुमार को गिरफ्तार किया गया। इसके साथ ही बजाज डिस्कवर मोटरसाइकिल समेत बैरल और ढीबरा के उत्खनन में प्रयोग किए जाने वाले कई औजारों को जब्त किया गया।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है। जो भी लोग इस अवैध उत्खनन एवं परिवहन में संलिप्त है उन्हे चिन्हित कर उनके विरुद्ध वन अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई की जायेगी।
मौके पर प्रभारी वन परिसर पदाधिकारी पवन चौधरी, उप वन परिसर पदाधिकारी सुनील हेंब्रम, वनरक्षी राजेंद्र प्रसाद, हीरा लाल पंडित, जिलाजित कुमार, पबिंद्र गुप्ता, बमशंकर वर्मा समेत कई वनकर्मी मौजूद थे।

subhamram790

Jan 13 2024, 19:12

कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी के द्वारा मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना का किया गया शिलान्यास।
गावां प्रखंड के अंतर्गत  पीहरा पंचायत में ,मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत पीहरा से ललकी माटी भाया समभरवा होते हुए बलहारा तक, 5 किलोमीटर सड़क की कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी द्वारा  शिलान्यास किया गय। कोडरमा सांसद  सह केन्द्रीय राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि  प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के द्वारा छह अन्य सड़कों को भी स्वीकृति मिली है। इन  सड़कों का निर्माण बहुत जल्द ही कराया जाएगा। सांसद ने केंद्र सरकार की योजनाओं से भी लोगों को अगवत कराया । मौके विधायक प्रतिनिधि मुन्ना सिंह प्रखंड अध्यक्ष श्री राम यादव एवं चंद्रशेखर आजाद , सौदागर साव, आनंदी यादव ,राजकुमार सिंह, विजय पांडे, आश्वनी यादव, विजय सिंह, विनोद मिष्टकार,पप्पू यादव, अरविंद गुप्ता, राजेश गुप्ता ,सहित कई ग्रामीण मौजूद  थे।