Gorakhpur

Jan 15 2024, 15:58

*यूपी उर्दू अकादमी के अध्यक्ष चौधरी कैफुल वरा अंसारी ने मुनव्वर राना के निधन पर जताया शोक कहा, शायर के साथ एक नेक इंसान भी थे*

गोरखपुर: मुनव्वर राना की शखिसयत उर्दू शायरी के साथ हिंदी शायरी में भी मोहताज ए तार्रुफ नहीं। वो जहां एक अच्छे शायर थे वही एक नेक दिल इंसान भी थे। उनका इस तरह अचानक चला जाना साहित्य की दुनिया के लिए एक बड़ा खसारा है जिसकी भरपाई मुश्किल ही नहीं ना मुमकिन भी है।

इन ख्यालात का इजहार उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी के साबिक अध्यक्ष चौधरी कैफुल वरा अंसारी ने एक प्रेस वार्ता में किया। अध्यक्ष महोदय ने कहा कि राणा साहब के देहांत से हम सब दुखी हैं। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे और उनके परिवार को सब्र दे।

राणा साहब की शायरी समाज को जोड़ने का काम करती है। माँ पर लिखे हुए इनके कलाम संगे मील का दरजा रखते हैं।इनकी शायरी समाज का आईना है जिस में हर दौर के लोग अपना चेहरा देख सकते हैं। उनका ये शेर हम सब के जीवन का हिसा है।

मिट्टी में मिला दे की जुदा हो नहीं सकता

अब इस से ज़्यादा मैं तेरा हो नहीं सकता

जिस्म पर मिट्टी मलेंगे पाक हो जायेंगे हम

ऐ ज़मीन एक दिन तेरी ख़ोराक हो जाएगे हम

Gorakhpur

Jan 15 2024, 15:56

*योगी सहित लाखों श्रद्धालुओं ने गोरखनाथ मंदिर में चढ़ाई खिचड़ी*

गोरखपुर।सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में बाबा गुरु गोरखनाथ को खिचड़ी चढ़ाई। इसके बाद उन्होंने प्रदेश वासियों को मकर संक्रांति पर्व की बधाई दी।इसके साथ ही बाबा के दरबार में श्रद्धालुओं के खिचड़ी चढ़ाने का सिलसिला भी शुरू हो गया।

भोर से ही शरू हुआ खिचड़ी चढ़ाने का सिलसिला

आनुष्ठानिक कार्यक्रमों का शंखनाद सोमवार को भोर में चार बजे के बाद ही शुरू हो गया। मंदिर प्रबंधन और प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं की सुरक्षा व सुविधा का पूरा इंतजाम किया गया है। गोरक्षपीठाधीश्वर और मुख्यमंत्री योगी खुद सभी व्यवस्था पर नजर बनाए हुए हैं। सीएम योगी ने अपने हाथ से चढ़ाया नेपाल राजपरिवार का प्रसाद

सोमवार को तड़के सबसे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बतौर गोरक्षपीठाधीश्वर बाबा गोरखनाथ के चरणों में नाथ पीठ और नेपाल राजपरिवार की खिचड़ी समर्पित किया।उसके बाद मंदिर का कपाट आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया।भगवान भास्कर के उत्तरायण होने पर खिचड़ी चढ़ाने की यह अनूठी परंपरा पूरी तरह लोक को समर्पित है। खिचड़ी चढ़ाने के लिए संपूर्ण उत्तर प्रदेश के अलावा देश के अन्य राज्यों और पड़ोसी देश नेपाल के श्रद्धालु भी मंदिर पहुंचें हैं।

त्रेता युग से चढ़ती है बाबा के दरबार में खिचड़ी

गोरखनाथ मंदिर में खिचड़ी चढ़ाने की परंपरा त्रेतायुगीन मानी जाती है।मान्यता है कि उस आदि योगी गुरु गोरखनाथ एक बार हिमांचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में स्थित मां ज्वाला देवी के दरबार में पहुंचे। मां ने उनके भोजन का प्रबंध किया। कई प्रकार के व्यंजन देख बाबा ने कहा कि वह तो योगी हैं और भिक्षा में प्राप्त चीजों को ही भोजन रूप में ग्रहण करते हैं। उन्होंने मां ज्वाला देवी से पानी गर्म करने का अनुरोध किया और स्वयं भिक्षाटन को निकल गए।भिक्षा मांगते हुए वह गोरखपुर आ पहुंचे और यहीं धूनी रमाकर साधनालीन हो गए। उनका तेज देख तभी से लोग उनके खप्पर में अन्न (चावल, दाल) दान करते रहे। इस दौरान मकर संक्रांति का पर्व आने पर यह परंपरा खिचड़ी पर्व के रूप में परिवर्तित हो गई। तब से बाबा गोरखनाथ को खिचड़ी चढ़ाने का क्रम हर मकर संक्रांति पर अहर्निश जारी है।कहा जाता है कि उधर ज्वाला देवी के दरबार मे बाबा की खिचड़ी पकाने के लिए आज भी पानी उबल रहा है।

Gorakhpur

Jan 14 2024, 20:13

*विधायक के नेतृत्व में पूजित अक्षत और आमंत्रण पत्र दिया गया*

खजनी गोरखपुर।क्षेत्रीय विधायक श्रीराम चौहान के साथ भाजपा के स्थानीय पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने बेलघाट कस्बे में स्थित शिव मंदिर परिसर से शुभारंभ करते हुए मुख्य कस्बे और आसपास के गांवों में लोगों के घरों तक पहुंच कर अयोध्या धाम से आए पूजित अक्षत और आमंत्रण पत्र दिया।

इस दौरान सभी लोगों से 22 जनवरी को अयोध्या धाम में श्रीराम मंदिर के प्रथम तल के गर्भगृह में होने वाले भगवान श्रीराम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर अपने घरों में दीप जलाकर दीपावली मनाने और भजन कीर्तन का आयोजन करने की अपील की, साथ ही विधायक श्रीराम चौहान ने स्थानीय लोगों को जानकारी देते हुए बताया कि 22 जनवरी को अयोध्या धाम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भगवान श्रीराम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के बाद कभी भी समय निकाल कर अयोध्या पहुंच कर दर्शन किया जा सकता है। 

22 जनवरी को अयोध्या धाम में बहुत अधिक भीड़ होगी और सुरक्षा व्यवस्था भी तगड़ी होगी ऐसे में उसी दिन दर्शन के लिए पहुंचने पर कठिनाईयां पेश आएंगी। इसलिए बेहतर यही होगा कि 22 जनवरी के बाद कभी भी पहुंच कर विधि विधान से भगवान का दर्शन करें।

इस दौरान साथ चल रहे उत्साही युवा भगवान श्रीराम का जयघोष करते हुए लोगों को पूजित अक्षत और आमंत्रण पत्र वितरित किए।

Gorakhpur

Jan 14 2024, 19:18

*घर में घुसे युवक के खिलाफ युवती से छेड़खानी का केस*

गोरखपुर।हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 19 वर्षीय युवती ने एक युवक के खिलाफ छेड़खानी और धमकी देने का केस दर्ज कराया है।युवती से तहरीर मिलने के बाद हरपुर बुदहट पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के मुताबिक बीते दिनों एक युवक ने युवती के मोबाइल पर उसे फोन करके उसके निजी फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी दी, और उसके बाद वह रात के अंधेरे में युवती के घर में घुस आया और युवती के साथ जबरन अश्लील हरकतें करने लगा। केस दर्ज करने के साथ ही पुलिस ने शिकायत के आधार पर घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

Gorakhpur

Jan 14 2024, 19:17

*मकर संक्रांति पर्व का जाने वैज्ञानिक अर्थ: खगोल विद, खगोल विज्ञान एजुकेटर अमरपाल सिंह की जुबानी*

गोरखपुर। मकर संक्रांति के पीछे का विज्ञान पृथ्वी का अपने अक्ष पर घूर्णन के कारण हम दिन व रात का अनुभव करते हैं, लेकिन ये दिन व रात सम्पूर्ण पृथ्वी पर सब जगह एक जैसा नहीं होता है। जितनी सूर्य की किरणें पृथ्वी के जिस भाग पर पड़ रही होती हैं, उसी हिसाब से दिन तय होता है। जैसे पृथ्वी को दो गोलार्धों में बांटा गया है।

एक उत्तरी गोलार्ध व दूसरा दक्षिणी गोलार्ध जिनमें जिस पर पड़ने वाली सूर्य की किरणें प्रथ्वी पर दिन तय करती हैं और इसका अपने अक्ष पर 23.5 अंश झुके होने के कारण दोनो गोलार्धों में मौसम भी अलग अलग होता है। अगर हम बात करें उत्तरायण व दक्षिणायन की तो हम पाते हैं कि यह एक खगोलीय घटना है। 14/15 जनवरी के बाद सूर्य उत्तर दिशा की ओर अग्रसर या जाता हुआ होता है, जिसमें सूर्य दक्षिणी गोलार्ध से उत्तरी गोलार्ध में प्रवेश ( दक्षिण से उत्तर की ओर गमन प्रतीत ) करता है। इसे उत्तरायण या सूर्य उत्तर की ओर के नाम से भी जाना जाता है।

वैज्ञानिकता के आधार पर इस घटना के पीछे का मुख्य कारण है पृथ्वी का छः महीनों के समय अवधि के उपरांत उत्तर से दक्षिण की ओर बलन करना, जो कि एक प्राकृतिक प्रक्रिया है, जो लोग उत्तरी गोलार्ध में रहते हैं। उनके लिए सूर्य की इस राशि परिवर्तन के कारण 14/15 जनवरी का दिन मकर संक्रांति के तौर पर मनाते हैं, और उत्तरी गोलार्ध में निवास करने वाले व्यक्तियों द्वारा ही समय के साथ धीरे धीरे मकर मण्डल के आधार पर ही मकर संक्रांति की संज्ञा अस्तित्व में आई है।

मकर संक्रांति का अर्थ है सूर्य का क्रांतिवृत्त के दक्षिणायनांत या उत्तरायनारंभ बिंदु पर पहुंचना, प्राचीन काल से सूर्य मकर मण्डल में प्रवेश करके जब क्रांतिवृत्त के सबसे दक्षिणी छोर से इस दक्षिणायनांत या उत्तरायनारंभ बिंदु पर पहुंचता था, तब वह दिन ( 21 या 22 दिसंबर) सबसे छोटा होता था, मगर अब सूर्य जनवरी के मध्य में मकर मण्डल में प्रवेश करता है, वजह यह है कि अयन चलन के कारण दक्षिणायनांत (या उत्तरायनारंभ) बिंदु अब पश्चिम की ओर के धनु मण्डल में सरक गया है, अब बास्तबिक मकर संक्रांति (दक्षिणायनांत या उत्तरायनारंभ बिंदु) का आकाश के मकर मण्डल से कोई लेना देना नहीं रह गया है।

Gorakhpur

Jan 14 2024, 16:57

*गोरखनाथ मंदिर परिसर में नगर निगम के कैम्प कार्यालय का मुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन*

गोरखपुर। लोक आस्था से तरंगित खिचड़ी मेले को लेकर वैश्विक ख्याति वाले गोरखनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं का उफान उमड़ने लगा है। मेले को जीरो वेस्ट उत्सव बनाने तथा यहां आने वाले जरूरतमंद श्रद्धालुओं की सेवा के लिए नगर निगम के अनुष्ठान का शुभारंभ रविवार सुबह गोरक्षपीठाधीश्वर एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया। सीएम योगी ने इस दौरान जरूरतमंद लोगों के बीच ऊनी वस्त्र, शॉल व कंबल वितरित किए और मासूमों को अपने हाथ से खिचड़ी प्रसाद परोसा।

खिचड़ी मेले को लेकर नगर निगम ने गोरखनाथ मंदिर में एक अस्थायी कैम्प कार्यालय स्थापित किया है। प्रदेशव्यापी वृहद एवं विशेष स्वच्छता अभियान का शुभारंभ करने के लिए अयोध्या रवाना होने से पूर्व नगर निगम के इस अस्थायी कैम्प कार्यालय का उद्घाटन आज सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया। इस अवसर पर उन्होंने आरआरआर सेंटर का भी शुभारंभ किया और नगर निगम की सफाई गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

सीएम योगी ने मेले को प्लास्टिक मुक्त रखने के लिये नगर निगम के द्वारा कपडे के बैग उपलब्ध कराने के लिए लगाये गये आटोमैटिक वेंडिंग मशीन का शुभारभ भी किया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने जरुरतमंदों में कंबल व ऊनी वस्त्र वितरित किए और बच्चों को प्यार, दुलार व आशीर्वाद देते हुए खिचड़ी प्रसाद परोसकर खिलाया। इस अवसर पर महापौर डा. मंगलेश श्रीवास्तव, नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।

Gorakhpur

Jan 14 2024, 16:55

*अयोध्या धाम में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा में यातायात व्यवस्था रहे चुस्त-दुरुस्त: एडीजी जोन*

गोरखपुर। एडीजी जोन डॉ के एस प्रताप कुमार ने पदभार ग्रहण करने के बाद से ही लगातार जोन के सभी जिलों का भ्रमण किया गया और जिले के अधिकारियों के साथ बैठक करके यह निर्णय लिया गया है कि आगामी 22 जनवरी को अयोध्या धाम में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम एवं प्रधानमंत्री के आगमन के मद्देनजर यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए यातायात-प्रबंधन के संबंध में अपर पुलिस महानिदेशक, गोरखपुर जोन द्वारा लगातार निर्देश दिए जा रहे हैं।

विगत दिनों जनपद संतकबीरनगर, बस्ती एवं गोंडा का भ्रमण कर यातायात डायवर्जन के प्रस्तावित स्थानों का निरीक्षण किया गया था तथा सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बस्ती पुलिस लाइन सभागार में गोष्ठी कर अयोध्या धाम में होने वाले कार्यक्रम के दौरान गोरखपुर जोन के जिलों में किए जाने वाले यातायात-प्रबंधन के प्रत्येक बिंदु पर विस्तृत समीक्षा भी की गई थी। गोरखपुर जोन के बस्ती एवं गोंडा जनपदों की सीमा अयोध्या से लगती है, साथ ही अयोध्या एवं लखनऊ की तरफ जाने वाले महत्वपूर्ण रास्ते भी गोरखपुर जोन के जनपदों से होकर गुजरते हैं।

ऐसे में प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दौरान यातायात व्यवस्था सुचारू बनाए रखने में गोरखपुर जोन की महत्वपूर्ण भूमिका है। अपर पुलिस महानिदेशक, गोरखपुर जोन द्वारा विगत दिवस जोन के समस्त परिक्षेत्रीय एवं जनपदीय प्रभारियों के साथ गूगल मीट के माध्यम से गोष्ठी भी की गई और आवश्यक विचार-विमर्श किया गया। यातायात-डायवर्जन के दौरान जोन के अन्तर्गत एवं जोन की सीमा से लगने वाले विभिन्न जनपदों के साथ बेहतर समन्वय बनाए रखने के उद्देश्य से एडीजी जोन द्वारा जोन कार्यालय में "यातायात मॉनिटरिंग सेल" का गठन किया गया है।

यह सेल अयोध्या धाम में होने वाले कार्यक्रम के मद्देनजर जोन के विभिन्न जनपदों में ट्रैफिक डायवर्जन एवं ट्रैफिक-व्यवस्था के संबंध में समन्वय स्थापित करेगा, साथ ही जोन के बाहर सीमावर्ती जनपदों के भी संपर्क में रहकर निर्बाध यातायात संचालन के संबंध में सूचनाओं का आदान-प्रदान करेगा तथा वस्तु-स्थिति से उच्चाधिकारीगण को अवगत कराते हुए समय-समय पर दिए जा रहे दिशा-निर्देशों को संबंधित जनपदों के माध्यम से क्रियान्वित कराएगा। जोन कार्यालय में बनाए गए इस कंट्रोल रूम को तत्काल प्रभाव से क्रियाशील कर दिया गया है।

Gorakhpur

Jan 14 2024, 16:54

*बच्चों की परवरिश के साथ दिलाएं अच्छी शिक्षा : गाजिया खानम*

गोरखपुर। रविवार को मकतब इस्लामियात तुर्कमानपुर में महिलाओं की 'बज्मे कनीजाने आयशा' नाम से तीसरी महाना महफिल हुई। क़ुरआन-ए-पाक की तिलावत मरियम खातून ने की। हम्द व नात तस्मी, सना खान व कनीज़ फातिमा ने पेश की। अध्यक्षता ज्या वारसी ने की। संचालन फलक खातून ने किया। महिलाओं को बच्चों की परवरिश व गुस्ल (नहाना) आदि का तरीका बताया गया। अपील की गई कि सभी एक दूसरे को दीनी किताब पढ़ने के लिए प्रेरित करें। दीनी किताबों में ज्ञान का भंडार है। दीनी किताबें ज्ञान बढ़ाने का अच्छा माध्यम हैं। समाज के उच्च शिक्षित लोगों को समय निकालकर गरीब तबके के बच्चों को पढ़ाने के लिए व्यवस्था करनी चाहिए।

मुख्य वक्ता मुफ्तिया गाजिया खानम अमजदी ने कहा कि महिलाओं का फ़र्ज़ बनता है कि वह अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा के साथ अच्छी परवरिश करें। इस्लाम ने महिलाओं को ऊंचा स्थान दिया है। उनके ऊपर बच्चों की परवरिश व शिक्षा की जिम्मेदारी भी डाली है। समाज‌‌ को बदलने के लिए हमें अपनी ज़िंदगी में इस्लाम की शिक्षाओं को लाना होगा। मां की गोद बच्चों की पहली दर्सगाह (पाठशाला) होती है। महिला अपने बच्चों की सही तरबियत करके समाज को बदल सकती है। जो महिला अपने बच्चों की परवरिश दीन के माहौल में करेगी, उसके बच्चे बुरे रास्ते पर नहीं जाएंगे। कुरआन के मुताबिक ज़िंदगी गुजारने से पूरा खानदान खुशहाल हो सकता है।‌ कुरआन ने पारिवारिक ज़िंदगी गुजारने के तरीके बताए हैं।

तुर्कमानपुर में महिलाओं की तीसरी महाना महफिल

नूर फातिमा ने अल्लाह और उसके रसूल हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के बताए रास्ते पर चलने की नसीहत की और पर्दा दारी के साथ रोज़ा, नमाज़, जकात, हज के फराइज अदा करने पर जोर दिया।‌ कहा कि महिलाएं इस्लामी माहौल का खास ख्याल रखें। अल्लाह ने बच्चों की सूरत में अपनी एक बहुत बड़ी नेमत इंसान को अता की है और उनकी सही तरबियत और परवरिश का हुक्म दिया है क्योंकि बच्चे ही किसी क़ौम, समाज और मुल्क का भविष्य होते हैं। इस्लाम ने बच्चों की परवरिश पर बहुत ज़ोर दिया है और ख़ासकर नबी-ए-पाक हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम बच्चों के साथ बहुत मुहब्बत और हमदर्दी का रवैया रखते थे।

अंत में सलातो सलाम पढ़कर मुल्क में अमनो शांति की दुआ मांगी गई। शीरीनी बांटी गई। महफिल में छात्रा खुशी नूर, हिफ्जा करीम, साजिया खातून, अंजुम आरा, मुस्कान, तमन्ना, शिफा खातून, नूर सबा, फिजा खातून, तैबा नूर, कुलसुम फातिमा, सानिया खातून, अफीना खातून, शबीना खातून, सबा परवीन, किताबुन्निशा, सहाबिया खातून, आसमा खातून, नूर जहां सहित तमाम महिलाएं शामिल हुईं।

Gorakhpur

Jan 14 2024, 16:53

*बाइक सवार को बोलेरो से कुचलने का प्रयास,पुलिस से शिकायत*

खजनी गोरखपुर।खजनी तहसील क्षेत्र अंतर्गत आने वाली बांसगांव थाने की हरनहीं चौकी क्षेत्र के महुरांव हरनहीं के निवासी रामचंदर सिंह के पुत्र विरेन्द्र प्रताप सिंह ने चौकी प्रभारी को प्रार्थना पत्र देकर बताया है कि वह अपने निजी काम से बांसगांव की ओर से अपने घर की तरफ अपनी बाइक से आ रहे थे।

रास्ते में बघैला गांव के पास बोलैरो गाड़ी संख्या यूपी 53 डीई 2863 में सवार यमुना और विजय पुत्रगण रामगुलाम और दो अन्य अज्ञात लोगों ने गालियां देते हुए उन्हें बोलैरो से कुचलने का प्रयास किया और तेज गति से उनके बाइक को पीछे से दौड़ा लिया। किसी तरह से भाग कर और अपना बचाव करने के बाद पीड़ित के द्वारा चौकी इंचार्ज को लिखित सूचना दी है।

फिलहाल तहरीर मिलते ही चौकी प्रभारी हरनहीं विकास नाथ ने घटना की गंभीरता को देखते हुए बोलैरो वाहन को अपने कब्जे में ले लिया, तथा रात और ठंड अधिक होने के कारण घटना की तहकीकात के लिए दोनों पक्षों को रविवार को सबेरे हरनहीं चौकी पर बुलाया है।

Gorakhpur

Jan 14 2024, 16:53

*10 मी पिस्टल शूटिंग में आर्यन राज ने जीता गोल्ड मेडल*

गोरखपुर। आरपीएफ शिविर रजही में गोरखपुर महोत्सव 2024 के अंतर्गत खेले जा रहे शूटिंग प्रतियोगिता में आर्यन राज श्रीवास्तव ने गोल्ड मेडल जीतकर अपनी बादशाहत कायम रखा आरपीएफ रजही शिविर पर तीन दिवसीय शूटिंग प्रतियोगिता खेला जा रहा था शनिवार को फाइनल प्रतियोगिता में आर्यन राज श्रीवास्तव ने 10 मी पिस्टल शूटिंग के गोल्ड मेडल जीतकर अपना दबदबा कायम रखा।

आर्यन राज श्रीवास्तव राष्ट्रीय स्तर का 10 मीटर पिस्टल शूटिंग निशानेबाज नेशनल शूटिंग कैंप में प्रतिभाग कर चुका है विजई प्रतिभागियों को सिटी मजिस्ट्रेट मंगलेश दुबे ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया गोरखपुर महोत्सव 2024 शूटिंग में कुल 500 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया था 10 मी पिस्टल में आर्यन राज ने गोल्ड मेडल जीता 50 मी में मुकीम ने गोल्ड मेडल शिवेंद्र प्रताप 25 मीटर में गोल्ड मेडल महिला वर्ग में भूमि सिंह 10 मीटर में गोल्ड मेडल 25 मीटर पिस्टल में विदिशा सिंह ने स्वर्ण पदक जीता। विजई खिलाड़ियों को सिटी मजिस्ट्रेट मंगलेश दुबे ने मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित कर उज्जवल भविष्य की कामना की।