*गांजा बरामद तस्कर गिरफ्तार*

अशोक कुमार जायसवाल

पीडीडीयू नगर(चंदौली)।पुलिस अधीक्षक डा0 अनिल कुमार चन्दौली के निर्देशन मे व अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन सुखराम भारती के आदेशानुसार चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन,अपराध एवं अपराधियों पर नियन्त्रण, मादक पदार्थो की रोकथाम, वांछित/वारंटी अभियुक्तों के गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी चकिया आशुतोष के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष अतुल कुमार द्वारा गठित टीम ने मुखबीर की सूचना परगांधीनगर पुलिया से एक अभियुक्त चन्दन मोदनवाल पुत्र राम अधार मोदनवाल निवासी मछली मण्डी दुर्गानगर कस्बा चकिया थाना चकिया जनपद चन्दौली को 1.600 कि0ग्रा0 अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ करने पर अभियुक्त ने बताया कि मै बिहार राज्य के ग्राम भालु बूढन का रहने वाला एक व्यक्ति गांजा लाकर मुझे जंगल मे देता है जिसका नाम पता मै नही जानता हूँ।इस गांजे को ले जाकर मै पुड़िया बनाकर अधिक दामो पर घूम-घूमकर बेचता हूँ जिससे मुझे काफी मुनाफा होता है और इससे मै अपना जीवन यापन करता हूँ कि आज मै पहाड़ी के रास्ते ग्राम घुरहूपुर होते हुए बिहार से लेकर अपने घर चकिया जा रहा था कि आप लोगो के द्वारा पकड़ लिया गया।जिसपर पुलिस संबंधित धारा लगाते हुए अग्रिम कार्रवाई करने में जुट गई।

*आठ वां आर्मड फोर्सेस वेटरनस दिवस का हुआ आयोजन*

पीडीडीयू नगर(चंदौली)। जिलाधिकारी निखिल टी.फुंडे की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में 8 वॉ आर्मड फोर्सेस वेटरनस दिवस का आयोजन हुआ।आर्मड फोर्सेस वेटरनस दिवस के उपलक्ष्य में अपने जनपद के पदक विजेताओं एवं वीर शहीद सैनिकों की वीर नारियों एवं आश्रितों को सर्टीफिकेट,शाल व मोमेन्टो देकर सम्मानित किया।

उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि आज 14, जनवरी हमारे भूतपूर्व सैनिकों द्वारा प्रदान की गई सेवाओं के सम्मान और मान्यता के प्रतीक के रूप में प्रत्येक वर्ष 14 जनवरी को"सशस्त्र बल भूतपूर्व सैनिक दिवस"(आर्मड फोर्सेस वेटरनस दिन)के रूप में मनाया जाता है।पहली बार यह दिवस 2017 में मनाया गया।

भारतीय सेना के पहले कमांडर-इन-चीफ फील्ड मार्शल के.एम.करियप्पा द्वारा प्रदान की गई सेवाओं के सम्मान और मान्यता के प्रतीक के रूप में इस दिवस को मनाने का निर्णय लिया गया है जो 14 जनवरी, 1953 को सेवानिवृत्त हुए थे। इस लिए 14 जनवरी को आर्मड फोर्सेस वेटरनस दिवस के रूप में मनाया जाता है।

*त्योहार पर पड़ी महंगाई की मार, लोगों की बढ़ी परेशानी भी दिख रही*

अशोक कुमार जायसवाल

चंदौली /डीडीयू नगर।मकर संक्रांति पर्व के पूर्व के नगर सहित जिले में सड़कों के किनारे अस्थाई चूडा, लाई, पट्टी व तिलकुट आदि की दुकानें सज गई हैं। पिछले वर्ष से इस वर्ष तिल के दाम 20 रुपये ज्यादा बढ़ गए हैं। इससे तिल से बनने वाली मिठाईयों के दाम बढ़ गए हैं। पट्टी और तिलकुट की मांग सबसे ज्यादा है। वहीं तिलकुट 300 रुपये प्रतिकिलो बिक रहा है। गुड़, चूड़ा और लाई भी महंगे हुए हैं।

मकर संक्रांति को लेकर स्थानीय बाजार में जीटी रोड के किनारे दुकानें सजी हुई हैं। रविवार को बाजार में काफी चहल-पहल दिखी। महंगाई और वस्तुओं की कीमतें बढ़ी होने के बावजूद लोग अपनी हैसियत के मुताबिक सामानों की खरीदारी कर रहे थे। लोग तिलकुट से लेकर लाई, गुड़, तिल, चूड़ा, गट्टा, गुड़ की पट्टी और उड़द दाल की खरीदारी करते दिखे। इस वर्ष त्योहार पर महंगाई की मार भी दिख रही है। मकर सक्रांति में उपयोग होने वाले सभी सामान की कीमत पिछले साल की अपेक्षा बढ़ गई है।

तिल का दाम दोगुना होने से बढ़े वस्तुओं के दाम

डीडीयू नगर।इस बाबत दुकानदारों का कहना है कि इस वर्ष तिल के दाम में दोगुनी वृद्धि होने से वस्तुएं महंगी बिक रही हैं। पर्व पर तिल से बनी वस्तुएं ही ज्यादा बिकती हैं। इस वर्ष तिल का दाम पिछले वर्ष की अपेक्षा 120 से बढ़कर 140 रुपये किलो पर पहुंच गया है। धर्म व रीति रिवाजों के अनुसार चूड़ा व दही के साथ तिल से बनी वस्तुओं के खाने की परंपरा रही है। तिल के महंगा होने से लोगों की जेब पर अतिरिक्त भार पड़ रहा है।

तिलकुट बिक रहा 200 से 300 रुपये प्रति किलो

डीडीयू नगर।इस पर्व पर बिहार के गया में बने तिलकुट की काफी मांग रहती है। इस वर्ष तिलकुट 200 से 300, गुड़ 60 से 80, चूड़ा 60 से 70, गुड़ की पट्टी 120 से 150, गट्टा 100 से 120, गुड़ का ढूंढ़ा 100 व बेसन का ढूंढ़ा 160 प्रति किलो की दर से बिक रहा है। वस्तुओं के मूल्य में पिछले वर्ष की अपेक्षा कुछ तेजी आई है।

*अंतराष्ट्रीय वैश्य एकता सम्मेलन के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष का*

अशोक कुमार जायसवाल

चंदौली/ खबर यूपी के जनपद चंदौली से है जहां विश्वकर्मा महासभा के जिला कार्यालय पर अंतराष्ट्रीय वैश्य एकता सम्मेलन के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष जनपद चंदौली हरिश्चंद्र अग्रहरि का स्वागत सम्मान किया गया।इस अवसर पर विश्वकर्मा महासभा के जिला अध्यक्ष श्रीकांत विश्वकर्मा के नेतृत्व में महासभा के तमाम पदाधिकारियों ने उन्हें पुष्प गुच्छ और स्मृति चिन्ह देकर उनके इस नए दायित्व के लिए बधाई दिया और अपनी ओर से शुभकामना व्यक्त किया।

इस अवसर पर हरिश्चंद्र अग्रहरि ने कहा कि जो जिम्मेदारी अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने हमको सौंपी है उसको निष्ठा पूर्वक निर्वहन करने का प्रयास करूंगा और घर-घर जाकर समाज को एक सूत्र में जोड़ने के लिए सतत प्रयास करता रहूंगा।इस अवसर पर शिव बचन राहुल , नीरज , कालिका, कमल कुमार , संतोष कुमार सिंह , अजय कुमार सहित कई सम्मानित लोग उपस्थित रहे।

*भाजपा सरकार की गलत नीतियों के कारण देश क्रमशः*

अशोक कुमार जायसवाल

चंदौली/पीडीडीयू नगर/ उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी अविनाश पांडे व प्रदेश अध्यक्ष अजय राय पूर्व मंत्री के निर्देशानुसार रविवार को जिला/शहर कांग्रेस कमेटी की एक आवश्यक बैठक मुगलसराय में काली महाल सहजौर रोड स्थित कन्हैया गुप्ता के मकान में आहुत की गई है।

बैठक में नवनियुक्त जिला प्रभारीगण प्रदेश उपाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह, प्रदेश महासचिव सरिता पटेल व प्रदेश सचिव जितेंद्र पासवान का माल्यार्पण कर स्वागत व अभिनंदन किया गया। बैठक में संगठन पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया। साथ ही देश में लोकतंत्र और संविधान को मज़बूत करने के लिए कांग्रेस पार्टी के डोनेट फॉर देश अभियान में सभी से आग्रह किया गया कि वे यथायोग्य राशि दान करे।

बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह ने कहा कांग्रेस पार्टी का सदस्य होना हम सबके लिए गर्व की बात है।आइए आज हम सब मिलकर कांग्रेस की विचारधारा को जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प लें। कहा कि उत्तर प्रदेश महिला अपराधों का गढ़ बना हुआ है।

यहाँ दबंग लड़कियों को उठाकर ले जाते है। और पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी रहती है। कहा कि भाजपा सरकार की गलत नीतियों के कारण अपना देश धीरे-धीरे खोखला होता जा रहा है। यदि हम अभी भी नहीं संभले तो ये देश को पूर्णतः बर्बाद कर देंगे। यह लीडर कि नहीं, डीलर की सरकार है।

जो सिर्फ सौदा करना जानती है

प्रदेश महासचिव सरिता पटेल ने कहा कि जब भी अवसर मिला, हिंदुस्तान ने कांग्रेस पर ही भरोसा जताया है।देश व प्रदेश की भाजपा सरकार हर मोर्चे पर फ़ेल हैं। महिलाओं के प्रति अपराध में लगातार वृद्धि हुई है और इस वर्ष के शुरूआती दिनों में होने वाले महिला अपराध चौंकाने वाली है।

प्रदेश सचिव जितेंद्र पासवान ने कहा भाजपा की नफरत की राजनीति देश को दिमक की तरह कुतर रही है। भाजपा सरकार द्वारा हमारे युवाओं पर बेरोजगारी का बोझ डालने एवं किसानों का हक छीनने की चेष्टा देशविरोधी विचारधारा का प्रतीक है।

भाजपा सरकार को यह स्मरण रखना चाहिए कि भारत की किसानशक्ति व युवाशक्ति भाजपा की असत्य व अन्याय की नींव को हिलाने में सक्षम है।

प्रदेश महासचिव देवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि मोदी सरकार विपक्ष मुक्त भारत, सवाल मुक्त संसद, विरोध मुक्त लोकतंत्र, प्रश्न मुक्त मीडिया, ऑडिट मुक्त फंड की तरह किसान मुक्त कमेटी चाहती है। यह हम सभी का दायित्व है कि जन जन के सत्य, न्याय व स्वाभिमान के संघर्ष की पुकार को अहंकारी भाजपा सरकार तक पहुंचाएं।

बैठक में जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी, शहर अध्यक्ष रामजी गुप्ता, आनंद शुक्ल, मधु राय, नारायण मूर्ती ओझा, शशि नाथ उपाध्याय, बृजेश गुप्ता, शाहिद तौसीफ, सतीश बिंद, तौफीक खान, विजय कुमार गुप्ता, दशरथ चौहान, अरुण द्विवेदी, नेहाल अख्तर बाबू, डा जीके पाण्डेय, राधेश्याम यदुवंशी, नरेंद्र तिवारी, संजय मिश्रा, दशरथ चौहान, श्रीकांत पाठक, विजय कुमार, अनवर सादात, मो नियाज़ अंसारी, कमरूल बारी, सरदार सतपाल सिंह, डा रीना, हिमांशु गुप्ता, ट्रिजा एलियट, उषा यादव, प्रदीप मिश्रा, राहुल सिंह भवानी, कमलेश कुमार संत, राममूरत गुप्ता, प्रेमचंद, मुजाहिद अख्तर, दीपक जायसवाल, अबरार, दुर्गा जासवाल, मृत्युंजय शर्मा, दयाराम पटेल, फूलचंद, राम सुमेर राम, माघवेंद्र मूर्ति ओझा, मुराहू राम, इरफान, नवीन पाण्डेय, हम्मीर शाह जायवाल, फैयाज अंसारी, मोहन गुप्ता, हंसराज शर्मा, शिवपूजन प्रसाद, मो नईम, परमानंद पटेल, अकील अहमद, बाबा गोंड, गुलाब राय, अमर देव, सत्यम सिंह, डा अनिल यादव, रामानंद सिंह सहित आदि लोग उपस्थित थे। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष धमेंद्र तिवारी व संचालन शहर अध्यक्ष रामजी गुप्ता ने किया।

*आरपीएफ ने चलाया जागरुकता अभियान*

अशोक कुमार जायसवाल

चंदौली/पीडीडीयू नगर। रेलवे सुरक्षा बल के सीनियर कमांडेंट जेथिन बी राज के द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुपालन में रविवार की दोपहर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर रेलवे संपत्ति तथा यात्री सुरक्षा में तैनात आरपीएफ थाना के प्रभारी प्रदीप कुमार रावत के कुशल नेतृत्व में आरपीएफ के अधिकारीगण साथ स्टाफ के द्वारा आगामी 22 जनवरी को अयोध्या राम मंदिर में प्रस्तावित राम लला के प्राण प्रतिष्ठा तथा आगामी गणतंत्र दिवस के मद्देनजर डीडीयू स्टेशन पर यात्री सुरक्षा एवं संरक्षण के संबंध में जागरूकता अभियान चलाया गया ।

जिसके दौरान लाउड हेलर के माध्यम से गाडियों में अनावश्यक रूप से चेन पुलिंग न करने, यात्रा के दौरान अंजान व्यक्ति के मेल जोल न बढ़ाने तथा उसके द्वारा दिए गए खाद्य पदार्थों को नही खाने, ट्रेन में या स्टेशन परिसर में कोई भी लावारिस या संदिग्ध वस्तु दिखने पर तुरंत इसकी सूचना रेलवे सुरक्षा बल को या टॉल फ्री नंबर 139 पर देना, एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने के लिए पैदल ऊपरगामी पुल का प्रयोग करने, चलती गाड़ी में न चढ़ना और न ही उतरने जैसी महत्वपूर्ण बातों से प्लेटफार्म पर मौजूद यात्रियों के साथ-साथ यात्रारत यात्रियों को जागरूक किया गया।

इस अभियान में रेलवे सुरक्षा बल के उपनिरीक्षक मुकेश कुमार , उपनिरीक्षक ममता कुमारी मीणा, सहायक उपनिरीक्षक उमाकांत राम, प्रधान आरक्षी रामचंद्र यादव , आरक्षी योगेश कुमार तथा आरक्षी विनोद कुमार यादव शामिल रहें।

*यूपी के इन जिलों में सबसे तेज कपकपा देने वाली ठंडी, मौसम विभाग का रेड अलर्ट जारी*

अशोक कुमार जायसवाल

चंदौली। यूपी में इस समय ठंडी अपने चरम पर है। ठंड को लेकर मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया। मौसम विभाग ने शीतलहर, घने कोहरे और कोल्ड डे को लेकर चेतावनी जारी की है।आपको बता दें कि जिस प्रकार मौसम विभाग ने बताया है उस हिसाब से प्रदेश में 2 दिनों में शीतलहर, घने कोहरे का प्रकोप रहेगा। वहीं विभाग ने यूपी के अधिकांश जिलों के लिए चेतावनी जारी की है। 14 जनवरी और 15 जनवरी को बहुत कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है।जिसमें प्रदेश के ये सभी जिले शामिल हैं जहां शीत लहर और घने कोहरे की आशंका है।गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, लखनऊ, बाराबंकी, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुर, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, बलीगढ़, कासगंज, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेत्ती, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं एवं आसपास इलाकों में घना कुहरा होने की संभावना है।

प्रयागराज, प्रतापगढ़, वाराणसी, संत रवि दास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, कनौज, कानपुर नगर, उन्नाव, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, बयोध्या, अंबेडकर नगर, मथुरा, हाथरस, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया एवं आसपास इलाकों में घना कुहरा होने की संभावना है।

बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, फतेहपुर, चंदौली, कानपुर देहात, जालौन, हमीरपुर एवं आसपास इलाकों में कुहरा होने की संभावना है।

सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुर, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, संभल, बदायूं एवं आसपास इलाकों में शीत लहर होने की संभावना है।

*मैक्सवेल हॉस्पिटल के चिकित्सकों ने किया कमाल, जानिए कैसे*

अशोक कुमार जायसवाल

चंदौली से है जहां वाराणसी के डाफी स्थित मैक्सवेल हॉस्पिटल के चिकित्सकों का कारनामा एक बार फिर सुर्खियों में छाया हुआ है। बता दें कि कम खर्च में बेहतर इलाज के लिए प्रसिद्ध मैक्सवेल हॉस्पिटल में चिकित्सकों द्वारा जटिल रोगों का इलाज बेहतर तरीके से किया जा रहा है।

इसी कड़ी में हृदय रोग और किडनी की समस्या से ग्रसित मरीज का सफल इलाज कर एक बार फिर सुर्खियां बटोरी हैं। नित – नए बेहतर तरीके से जटिल रोगों से गर्सित मरीजों का इलाज उक्त हॉस्पिटल में कुशल चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ की मदद से किया जा रहा है। इस बार भी हृदय रोड और किडनी रोग से पीड़ित रोगी ने सकुशल इलाज संपन्न होने पर मैक्सवेल हॉस्पिटल की टीम को धन्यवाद दिया है।

बता दें कि मैक्सवेल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में विशेषज्ञ चिकित्सकों की बैठक में इस बात का संकेत दिया था पूर्व में ही मिल गया था कि आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए मैक्सवेल हॉस्पिटल का कार्डिएक विभाग कम खर्च में बेहतर इलाज देता है। इस बात की पुष्टि करते हुए मैक्सवेल हॉस्पिटल की टीम ने सेना से सेवानिवृत्त रोगी का इलाज संभव कर दिखाया।इस संबंध में डा के एन पांडेय ने बताया कि डीडीयू नगर क्षेत्र के रौना गांव निवासी विमलानंद तिवारी जो की हृदय रोग और किडनी की समस्या से ग्रसित थे उनको हार्ट अटैक आया था।

जानकारी मिलते ही मैक्सवेल हॉस्पिटल की टीम ने सीपीआर देते हुए हॉस्पिटल में भर्ती कराया।मैक्सवेल हॉस्पिटल के चिकित्सीय टीम द्वारा 13 दिनों के बेहतर इलाज द्वारा स्वस्थ्य हुए और स्वस्थ्य होने के पश्चात घर जाते वक्त उन्होंने मैक्सवेल हॉस्पिटल की टीम को धन्यवाद दिया है।जिसका मैक्सवेल परिवार तहे दिल से आभार व्यक्त करता है।

*प्रियंका गांधी के जन्मदिन पर कांग्रेस जनों ने मरीजों में किया फल वितरित*

चंदौली- शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के जन्म दिवस पर शहर के चकिया रोड स्थित विद्या हॉस्पिटल में कांग्रेसजनों ने मरीजों को फल वितरित किया। इस दौरान शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रामजी गुप्ता ने कहा कि प्रियंका गांधी महिला सशक्तीकरण की ध्वजवाहिका व देश के हर वंचित और जरूरतमंद के हक की लड़ाई की न्याय योद्धा है।

उन्होंने कहा कि ओजस्वी नेतृत्व व ऊर्जावान व्यक्तित्व हम सभी के सामाजिक सुरक्षा के संकल्प को मजबूती प्रदान करता है। ईश्वर उनके जीवन को उत्तम स्वास्थ्य, सुख व अक्षुण्ण कीर्ति से संपूरित करें। इस दौरान शहर अध्यक्ष रामजी गुप्ता, डा.जीके पांडेय,शाहिद तौसिफ,दयाराम पटेल,दशरथ चौहान,नेहाल अख्तर,उदय चौहान, डा•अनील यादव,अरशद इकबाल, डॉ आलम शाह,अभिषेक पांडेय आदि कांग्रेसजन शामिल रहे।

*यात्रा के दौरान महाबोधि एक्सप्रेस में महिला ने बच्चे को दिया जन्म*

अशोक कुमार जायसवाल

चंदौली- डीडीयू नगर।डा महाबोधि एक्सप्रेस में बृहस्पतिवार की रात किलकारी गूंजने लगी। यात्रा कर रही एक गर्भवती महिला ने स्वस्थ बालक को जन्म दिया। स्थानीय रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रुकने पर महिला को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई गई। जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।महिला बच्चे को लेकर आगे के लिए रवाना हो गई।

बिहार के गया की रहने वाली 26 वर्षीय गर्भवती महिला बृहस्पतिवार को डाउन महाबोधि एक्सप्रेस से नई दिल्ली से गया की यात्रा पर थी। वह ट्रेन के स्लीपर कोच संख्या एस-4 के सीट संख्या 63 पर सवार थी। ट्रेन प्रयागराज से आगे बढ़ी थी तभी महिला को प्रसव पीड़ा होने लगी। महिला के पति और सहयात्रियों ने रेल मदद पर इसकी सूचना देकर आकस्मिक चिकित्सा सहायता मांगी। सूचना पर लोको रेलवे हास्पीटल से डॉ. चंद्रशेखर झा, नर्सिंग सिस्टर खुशबू, ओटी सहायक राजकुमार, कमर्शियल विभाग के राजीव रंजन सिंह, आरपेटिंग विभाग के राघवेन्द्र आदि पहुंच गए।

ट्रेन रात डेढ़ बजे स्थानीय रेलवे के प्लेटफार्म संख्या दो पर पहुंची। यहां चिकित्सकीय टीम ने महिला का सुरक्षित प्रसव कराया। महिला ने बेटे को जन्म दिया। महिला और बच्चे को इलाज के लिए उतरने की सलाह दी गई। महिला और परिहजनों ने आगे के यात्रा की इच्छा जताई। इस पर उचित दवाइयां देकर महिला को आगे के लिए रवाना कर दिया गया। महिला और उनके परिजनों ने आपात स्थिति में चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध कराने के लिए रेलवे का आभार व्यक्त किया।