*आरपीएफ ने चलाया जागरुकता अभियान*
![]()
अशोक कुमार जायसवाल
चंदौली/पीडीडीयू नगर। रेलवे सुरक्षा बल के सीनियर कमांडेंट जेथिन बी राज के द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुपालन में रविवार की दोपहर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर रेलवे संपत्ति तथा यात्री सुरक्षा में तैनात आरपीएफ थाना के प्रभारी प्रदीप कुमार रावत के कुशल नेतृत्व में आरपीएफ के अधिकारीगण साथ स्टाफ के द्वारा आगामी 22 जनवरी को अयोध्या राम मंदिर में प्रस्तावित राम लला के प्राण प्रतिष्ठा तथा आगामी गणतंत्र दिवस के मद्देनजर डीडीयू स्टेशन पर यात्री सुरक्षा एवं संरक्षण के संबंध में जागरूकता अभियान चलाया गया ।
जिसके दौरान लाउड हेलर के माध्यम से गाडियों में अनावश्यक रूप से चेन पुलिंग न करने, यात्रा के दौरान अंजान व्यक्ति के मेल जोल न बढ़ाने तथा उसके द्वारा दिए गए खाद्य पदार्थों को नही खाने, ट्रेन में या स्टेशन परिसर में कोई भी लावारिस या संदिग्ध वस्तु दिखने पर तुरंत इसकी सूचना रेलवे सुरक्षा बल को या टॉल फ्री नंबर 139 पर देना, एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने के लिए पैदल ऊपरगामी पुल का प्रयोग करने, चलती गाड़ी में न चढ़ना और न ही उतरने जैसी महत्वपूर्ण बातों से प्लेटफार्म पर मौजूद यात्रियों के साथ-साथ यात्रारत यात्रियों को जागरूक किया गया।
इस अभियान में रेलवे सुरक्षा बल के उपनिरीक्षक मुकेश कुमार , उपनिरीक्षक ममता कुमारी मीणा, सहायक उपनिरीक्षक उमाकांत राम, प्रधान आरक्षी रामचंद्र यादव , आरक्षी योगेश कुमार तथा आरक्षी विनोद कुमार यादव शामिल रहें।





अशोक कुमार जायसवाल





चन्दौली - पुलिस अधीक्षक चन्दौली डॉ अनिल कुमार के निर्देशानुसार जनपद में अपराध रोकथाम, शराब तस्करों एवं पशु तस्करों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सदर विनय कुमार सिंह के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सदर राजेश कुमार रॉय के पर्यवेक्षण में तस्करों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में थाना सैयदराजा पुलिस को उस समय सफलता मिली।
Jan 14 2024, 19:44
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.6k