*यूपी के इन जिलों में सबसे तेज कपकपा देने वाली ठंडी, मौसम विभाग का रेड अलर्ट जारी*

अशोक कुमार जायसवाल

चंदौली। यूपी में इस समय ठंडी अपने चरम पर है। ठंड को लेकर मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया। मौसम विभाग ने शीतलहर, घने कोहरे और कोल्ड डे को लेकर चेतावनी जारी की है।आपको बता दें कि जिस प्रकार मौसम विभाग ने बताया है उस हिसाब से प्रदेश में 2 दिनों में शीतलहर, घने कोहरे का प्रकोप रहेगा। वहीं विभाग ने यूपी के अधिकांश जिलों के लिए चेतावनी जारी की है। 14 जनवरी और 15 जनवरी को बहुत कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है।जिसमें प्रदेश के ये सभी जिले शामिल हैं जहां शीत लहर और घने कोहरे की आशंका है।गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, लखनऊ, बाराबंकी, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुर, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, बलीगढ़, कासगंज, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेत्ती, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं एवं आसपास इलाकों में घना कुहरा होने की संभावना है।

प्रयागराज, प्रतापगढ़, वाराणसी, संत रवि दास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, कनौज, कानपुर नगर, उन्नाव, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, बयोध्या, अंबेडकर नगर, मथुरा, हाथरस, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया एवं आसपास इलाकों में घना कुहरा होने की संभावना है।

बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, फतेहपुर, चंदौली, कानपुर देहात, जालौन, हमीरपुर एवं आसपास इलाकों में कुहरा होने की संभावना है।

सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुर, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, संभल, बदायूं एवं आसपास इलाकों में शीत लहर होने की संभावना है।

*मैक्सवेल हॉस्पिटल के चिकित्सकों ने किया कमाल, जानिए कैसे*

अशोक कुमार जायसवाल

चंदौली से है जहां वाराणसी के डाफी स्थित मैक्सवेल हॉस्पिटल के चिकित्सकों का कारनामा एक बार फिर सुर्खियों में छाया हुआ है। बता दें कि कम खर्च में बेहतर इलाज के लिए प्रसिद्ध मैक्सवेल हॉस्पिटल में चिकित्सकों द्वारा जटिल रोगों का इलाज बेहतर तरीके से किया जा रहा है।

इसी कड़ी में हृदय रोग और किडनी की समस्या से ग्रसित मरीज का सफल इलाज कर एक बार फिर सुर्खियां बटोरी हैं। नित – नए बेहतर तरीके से जटिल रोगों से गर्सित मरीजों का इलाज उक्त हॉस्पिटल में कुशल चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ की मदद से किया जा रहा है। इस बार भी हृदय रोड और किडनी रोग से पीड़ित रोगी ने सकुशल इलाज संपन्न होने पर मैक्सवेल हॉस्पिटल की टीम को धन्यवाद दिया है।

बता दें कि मैक्सवेल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में विशेषज्ञ चिकित्सकों की बैठक में इस बात का संकेत दिया था पूर्व में ही मिल गया था कि आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए मैक्सवेल हॉस्पिटल का कार्डिएक विभाग कम खर्च में बेहतर इलाज देता है। इस बात की पुष्टि करते हुए मैक्सवेल हॉस्पिटल की टीम ने सेना से सेवानिवृत्त रोगी का इलाज संभव कर दिखाया।इस संबंध में डा के एन पांडेय ने बताया कि डीडीयू नगर क्षेत्र के रौना गांव निवासी विमलानंद तिवारी जो की हृदय रोग और किडनी की समस्या से ग्रसित थे उनको हार्ट अटैक आया था।

जानकारी मिलते ही मैक्सवेल हॉस्पिटल की टीम ने सीपीआर देते हुए हॉस्पिटल में भर्ती कराया।मैक्सवेल हॉस्पिटल के चिकित्सीय टीम द्वारा 13 दिनों के बेहतर इलाज द्वारा स्वस्थ्य हुए और स्वस्थ्य होने के पश्चात घर जाते वक्त उन्होंने मैक्सवेल हॉस्पिटल की टीम को धन्यवाद दिया है।जिसका मैक्सवेल परिवार तहे दिल से आभार व्यक्त करता है।

*प्रियंका गांधी के जन्मदिन पर कांग्रेस जनों ने मरीजों में किया फल वितरित*

चंदौली- शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के जन्म दिवस पर शहर के चकिया रोड स्थित विद्या हॉस्पिटल में कांग्रेसजनों ने मरीजों को फल वितरित किया। इस दौरान शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रामजी गुप्ता ने कहा कि प्रियंका गांधी महिला सशक्तीकरण की ध्वजवाहिका व देश के हर वंचित और जरूरतमंद के हक की लड़ाई की न्याय योद्धा है।

उन्होंने कहा कि ओजस्वी नेतृत्व व ऊर्जावान व्यक्तित्व हम सभी के सामाजिक सुरक्षा के संकल्प को मजबूती प्रदान करता है। ईश्वर उनके जीवन को उत्तम स्वास्थ्य, सुख व अक्षुण्ण कीर्ति से संपूरित करें। इस दौरान शहर अध्यक्ष रामजी गुप्ता, डा.जीके पांडेय,शाहिद तौसिफ,दयाराम पटेल,दशरथ चौहान,नेहाल अख्तर,उदय चौहान, डा•अनील यादव,अरशद इकबाल, डॉ आलम शाह,अभिषेक पांडेय आदि कांग्रेसजन शामिल रहे।

*यात्रा के दौरान महाबोधि एक्सप्रेस में महिला ने बच्चे को दिया जन्म*

अशोक कुमार जायसवाल

चंदौली- डीडीयू नगर।डा महाबोधि एक्सप्रेस में बृहस्पतिवार की रात किलकारी गूंजने लगी। यात्रा कर रही एक गर्भवती महिला ने स्वस्थ बालक को जन्म दिया। स्थानीय रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रुकने पर महिला को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई गई। जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।महिला बच्चे को लेकर आगे के लिए रवाना हो गई।

बिहार के गया की रहने वाली 26 वर्षीय गर्भवती महिला बृहस्पतिवार को डाउन महाबोधि एक्सप्रेस से नई दिल्ली से गया की यात्रा पर थी। वह ट्रेन के स्लीपर कोच संख्या एस-4 के सीट संख्या 63 पर सवार थी। ट्रेन प्रयागराज से आगे बढ़ी थी तभी महिला को प्रसव पीड़ा होने लगी। महिला के पति और सहयात्रियों ने रेल मदद पर इसकी सूचना देकर आकस्मिक चिकित्सा सहायता मांगी। सूचना पर लोको रेलवे हास्पीटल से डॉ. चंद्रशेखर झा, नर्सिंग सिस्टर खुशबू, ओटी सहायक राजकुमार, कमर्शियल विभाग के राजीव रंजन सिंह, आरपेटिंग विभाग के राघवेन्द्र आदि पहुंच गए।

ट्रेन रात डेढ़ बजे स्थानीय रेलवे के प्लेटफार्म संख्या दो पर पहुंची। यहां चिकित्सकीय टीम ने महिला का सुरक्षित प्रसव कराया। महिला ने बेटे को जन्म दिया। महिला और बच्चे को इलाज के लिए उतरने की सलाह दी गई। महिला और परिहजनों ने आगे के यात्रा की इच्छा जताई। इस पर उचित दवाइयां देकर महिला को आगे के लिए रवाना कर दिया गया। महिला और उनके परिजनों ने आपात स्थिति में चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध कराने के लिए रेलवे का आभार व्यक्त किया।

*चंदौलीः साइबर हेल्प लाइन 1930 ने किया कमाल, ठगों के खाते में किया प्रहार*

अशोक कुमार जायसवाल

चंदौली- आजकल फ्रॉड करने वाले तरह तरह के तरीके अपनाते हुए लोगों को मूर्ख बनाकर उनके खाते से पैसा निकाल रहे है। इसी क्रम में कुणाल गुप्ता पुत्र गिरधारी लाल गुप्ता निवासी मकान नं..169 रविनगर मुगलसराय जनपद चंदौली को फ्राडर द्वारा वादी को फ्लिपकार्ट कस्टमर केयर के नाम से कॉल आया। जिसके बाद एनीडेस्क एप डाउनलोड कराकर कुल 15855 का फ्रॉड/गबन कर लिया गया था।

जिसके संबंध में वादी कुणाल गुप्ता द्वारा 06.09.2023 को फ्रॉड होने के संबंध में साइबर सेल जनपद चंदौली को आकर प्रार्थना पत्र दिया गया। जिसके उपरान्त पुलिस अधीक्षक डा. अनिल कुमार व अपर पुलिस अधीक्षक विनय सिंह व पुलिस उपाधीक्षक आशुतोष द्वारा प्रभारी साइबर सेल को त्वरित कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर साइबर सेल उपनिरीक्षक शैलेन्द्र प्रताप सिंह मय साइबर टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए वादी कुणाल गुप्ता को कुल 15855 रुपए धनराशि वापस कराये गये।

*दशमोत्तर कक्षाओं में अध्ययनरत सभी वर्ग के छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति आवेदन पत्र भरने के लिए 18 जनवरी तक मिला समय*

अशोक कुमार जायसवाल

चंदौली- जिला समाज कल्याण अधिकारी नागेन्द्र कुमार मौर्य ने बताया कि जनपद-चन्दौली में संचालित कक्षा-11-12 व अन्य दशमोत्तर शिक्षण संस्थानों एवं उसमें अध्ययनरत समस्त छात्र/छात्राओं को सूचित किया जाता है कि वित्तीय वर्ष/शैक्षिक सत्र-2023-24 में दशमोत्तर कक्षाओं में अध्ययनरत उ0प्र0 के मूल निवासी अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति, सामान्य वर्ग,अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक वर्ग के छात्रों हेतु छात्रवृत्ति(शैक्षणिक भत्ता एवं शुल्क प्रतिपूर्ति)व अन्य कार्यों हेतु शासनादेश निर्गत किया गया है।

शासनादेश द्वारा निर्गत समय-सारणी के अनुसार जनपद में स्थित नवीन शिक्षण संस्थाओं द्वारा मास्टर डाटाबेस में सम्मिलित होने के लिये आवेदन करने की कार्यवाही शिक्षा विभाग/विश्वविद्यालय/एफिलिएटिंग एजेन्सी के माध्यम से किया जाना एवं जिला समाज कल्याण अधिकारी से पासवर्ड प्राप्त करना तथा मास्टर डाटा पूर्व से सम्मिलित संस्थाओं द्वारा पाठ्यक्रम,पाठ्यक्रम का प्रकार,पाठ्यक्रमवार कुल सीटों की संख्या/सक्षम स्तर से निर्धारित शुल्क,पाठ्क्रमवार एफिलिएटिंग एजेन्सी/विद्यालय के नाम आदि सूचनाओं को अंकित करके डिजीटल हस्ताक्षर से प्रमाणित दिनांक- 12.01.2024 से 15.01.2024,एवं अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति, सामान्य वर्ग,अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक वर्ग के छात्रों द्वारा ऑनलाईन आवेदन पत्र दिनांक-18.01.2024 तक एवं शिक्षण संस्थाओं द्वारा दिनांक-23.01.2024 तक सत्यापित किया जायेगा। इसके अतिरिक्त अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के छात्रों द्वारा ऑनलाईन छात्रवृत्ति आवेदन पत्र दिनांक-31.03.2024 तक भरा जायेगा।

*एक वारंटी गिरफ्तार*

अशोक कुमार जायसवाल

चंदौली- पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार चन्दौली व अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन सुखराम भारती के आदेशानुसार अपराध एवं अपराधियों पर नियन्त्रण व वांछित/वारंटी अभियुक्तो के गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया गया। अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी चकिया आशुतोष के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष अतुल कुमार प्रजापति व उनके द्वारा गठित टीम ने एक वारंटी सम्पति उर्फ सम्पत पुत्र श्यामदेव बिन्द निवासी ग्राम अमरा उत्तरी थाना चकिया जनपद चन्दौली को उसके घर के बाहर से गिरफ्तार किया।जिस पर पुलिस संबंधित धारा लगाते हुए अग्रिम कार्रवाई करने में जुट गई।

*तस्करों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के केरम में पशु बरामद तस्कर फरार*

चन्दौली - पुलिस अधीक्षक चन्दौली डॉ अनिल कुमार के निर्देशानुसार जनपद में अपराध रोकथाम, शराब तस्करों एवं पशु तस्करों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सदर विनय कुमार सिंह के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सदर राजेश कुमार रॉय के पर्यवेक्षण में तस्करों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में थाना सैयदराजा पुलिस को उस समय सफलता मिली।

जब पशु तस्करों द्वारा एक ट्रक में कुल 28 राशि गोवंशों(जिसमें 26 राशि साड़ व 02 राशि मृत साड़)को क्रूरता पूर्वक लादकर वध हेतु बिहार के रास्ते पश्चिम बंगाल ले जाया जा रहा था कि तभी मुखबिर की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक सैयदराजा सत्य नारायण मिश्र के कुशल नेतृत्व में उ0नि0 बब्बन सिंह चौहान मय हमराहियान द्वारा नौबतपुर एन एच 2 पुलिस पिकेट के पास सघन चेकिंग से एक डीसीएम ट्रक से कुल 28 राशि लदे गौ वंश की बरामदगी की गयी।वही तस्कर मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए।

*युवा भाजपा नेता रवि तिवारी को वैदिक फाऊंडेशन काशी द्वारा किया गया सम्मानित*

अशोक कुमार जायसवाल

चंदौली- राष्ट्रिय युवा दिवस हर वर्ष की भांती इस वर्ष भी राष्ट्रिय युवा दिवस वैदिक फाउंडेशन काशी द्वारा मनाया गया। जिसमे की अपने क्षेत्र के आस पास से कर्मठी-प्रतिभावान युवक/युवतियों को उनके कार्य क्षेत्र के आधार पर सम्मानित कर उनके उत्साह वर्धन का कार्य किया जाता है। जिसमे इस वर्ष राजनीति में अपने कर्मठता व ईमानदारी से जाने जानेवाले लाखापुर,नियमताबाद के निवासी युवा भाजपा नेता रवि तिवारी को सम्मानित किया गया।

मौजूदा संचालक ने सम्मान देते हुए कहा की अगर हमारे देश के प्रत्येक युवा रवि जी जैसे कायस्थ हो स्वामी जी द्वारा बताए गए मार्ग का अनुसरण करे तो हमारा देश पुनः सोने की चिड़िया में तब्दील होने से कोई नही रोक सकता है।कार्यक्रम का संचालन वैदिक फाउंडेशन के राष्ट्रीय संयोजक डॉ सुधीर कुमार मिश्रा ने किया और भाजपा की प्रदेश मंत्री श्रीमती मीना चौबे मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रही ।

*डीडीयू नगर में पहली बार आयुर्वेद चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन*

अशोक कुमार जायसवाल

चंदौली- राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर चैतन्य आयुर्वेद द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। युवा दिवस के अवसर पर आयुर्वेद विज्ञान फोरम की संवैधानिक बॉडी आयुर्वेद फेडरेशन ऑफ़ इंडिया की स्टूडेंट कमेटी के अध्यक्ष एवं चैतन्य आयुर्वेद के फाउंडर डॉ. पल्लव प्रजापति एवं उनकी युवा डॉक्टर्स की टीम (डॉ दिव्या राजपूत , डॉ रूपेश सोनी, डॉ अनुज यादव, डॉ उद्धो शर्मा, डॉ आदर्श कुमार) ने युवाओं को आयुर्वेद के प्रति जागरूक किया। इसमें जोड़ों के दर्द के लिए आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गया जिसमें रोगियों को नि:शुल्क परामर्श प्रदान किया गया। ये कार्यक्रम युवाओं को आयुर्वेदिक चिकित्सा और स्वास्थ्य के महत्व के प्रति जागरूक करने तथा आयुर्वेद को प्रथम चिकित्सा पद्धति बनाने के उद्देश्य से रखा गया।

प्रथम आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर डीडीयू नगर में आयोजित हुआ जिसमें नगर वासियों का रुझान दिखा काफी अधिक मात्रा में लोग मौजूद थे और आयुर्वेद के संदर्भ में परामर्श लेते दिखे कुछ लोगों से बातचीत के दौरान यह पता लगा कि वह काफी दिनों से बहुत से बीमारियों से परेशान है और अन्य चिकित्सा पद्धतियों से इलाज कर रहे हैं किंतु लाभ होने की बजाय नई-नहीं परेशानियां सामना करना पड़ रहा हैं किंतु वैद्य पल्लव प्रजापति से बात करने के बाद सभी का कहना था कि भारत की प्राचीनतम चिकित्सा पद्धति आयुर्वेद को वह पुनः अपना आएंगे और स्वस्थ निरोगी काया बिना किसी अतिरिक्त नुकसान के चुस्त दुरुस्त होकर आयुर्वेद के प्रति अन्य लोगो को भी जागरूक करेंगे ।