subhamram790

Jan 13 2024, 18:03

भाजपा नेता की मौत के बाद कुम्हार समाज के लोगों ने परिजनों से मिल कर बंधाया ढांढस
गावां प्रखंड अंतर्गत चिहुटीया निवासी भाजपा नेता अशोक पंडित की सड़क दुर्घटना में मृत्यु के बाद सरिया मुखिया सह जिला कार्य समिती फागू पंडित, प्रखंड अध्यक्ष सुखदेव पंडित, यातेंद्र राम, सचिव रामचंद्र पंडित, जमुआ प्रखंड अध्यक्ष  रविंद्र पंडित, गावां प्रखंड अध्यक्ष प्रसादी पंडित, कोषाध्यक्ष शंकर पंडित व प्रजापति समाज के कई सदस्यों ने उनके गांव पहुँचकर दिवंगत अशोक पंडित के परिवार को सांत्वना दिया ।इस दौरान प्रजापति समाज के लोगों ने कहा कि अशोक पंडित एक मिलनसार व हमेशा दूसरों की मदद के लिए तत्पर रहने वाले व्यक्ति थे ।भविष्य में जो जगह उनके निधन से खाली हुई है उसे भरना मुमकिन नही होगा ।

subhamram790

Jan 13 2024, 17:47

सोहराय पर्व पर बीस सूत्री अध्यक्ष मंदार के थाप पर खूब थिरके, त्यौहार की दी बधाई।
गावां प्रखंड के सुदूरवर्ती क्षेत्र ककड़ियार, सलयाटांड़, लोडीयाटांड़, खैनियापहरी, तिलैया और बलथर्वा गांव में आदिवासी समुदाय के महापर्व सोहराय बड़े ही धूम धाम के साथ मनाया जा रहा है। इस मौके पर बीस सूत्री अध्यक्ष सह जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष अजय सिंह सोहराय पर्व में शामिल हुए। आदिवासी समुदाय के लोगों की साथ मंदार बजाते हुए खूब थिरके और त्योहार की बधाई दी।
मौके पर राहुल हांसदा, विनोद हांसदा, बलराम मुर्मू, तिनुपाल गुप्ता, उदय साव समेत कई उपस्थित थे।

subhamram790

Jan 13 2024, 11:12

पंचायत समिति सदस्यों की बैठक सम्पन्न, अबुआ आवास में मुद्रा मोचन कतई बर्दास्त नहीं
गावां प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत निमाडीह के ग्राम बिश्नीटीकर प्रमुख ललिता देवी के आवास पर उनकी अध्यक्षता में पंचायत समिति सदस्यों की बैठक सम्पन्न हुई. बैठक में पंचायत समिति 15 वी वित्त आयोग वित्तीय वर्ष 2023-24 योजनाओं का चयन एवं अबुआ आवास पर चर्चा की गई. प्रखंड प्रमुख श्री मति ललिता देवी नें पंचायत जनप्रतिनिधियों ओर पदाधिकारीयों को साफ निर्देश देते हुवे कही कि इसबार अबुआ आवास के नाम योग्य लाभुकों के द्वारा किसी भी तरह का शिकायत, गड़बडिया ओर मुद्रा मोचन का मामला सामने आया तो उसे किसी भी हालत में बख्शा नहीं जायेगा. इधर पंचायत समिति सदस्य अकलेश यादव नें कहा कि अबुआ आवास और सरकार के द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ कैसे क्षेत्र के किसान, मजदूर आम आवाम, बेघर परिवारों तक पहुंचे इसके लिए हमलोग हमेशा तत्पर होकर काम कर रहें है. मौक़े पर सेरुआ पंसस प्रतिनिधि जयराम यादव, पसनौर पंसस उमेश साव, बिरेन पंसस प्रतिनिधि इन्दरदेव यादव, गांवा पंसस प्रतिनिधि जीतेन्द्र राम, पिहरा पंसस प्रतिनिधि अरविंद गुप्ता,पिहरा पूर्वी पंसस मो. इफ़्तीखार,मालड़ा पंचायत समिति अजीत तिवारी, पिंटू कुमार, खरसान पंसस प्रतिनिधि अफजल रजा, ग़दर पंसस प्रतिनिधि इन्दरदेव यादव, जमड़ार पसस प्रतिनिधि मुकेश कुमार, पटना पंसस प्रतिनिधि सुनील दास समेत दर्जनों जनप्रतिनिधि उपस्थित थे

subhamram790

Jan 13 2024, 09:48

गावां प्रेस क्लब के द्वारा वनभोज सह प्रेस क्लब गठन कार्यक्रम का हुआ आयोजन
गावां प्रेस क्लब के द्वारा वनभोज सह प्रेस क्लब गठन कार्यक्रम का हुआ आयोजन शुभम चंद्रवंशी गावां- शुक्रवार को गावां प्रखंड के सुदूरवर्ती क्षेत्र में गावां में प्रेस क्लब के सदस्यों ने वनभोज सह प्रेस क्लब गठन कार्यक्रम का आयोजन किया । वहीं क्लब के सदस्यों के द्वारा सर्वसम्मति से क्लब के प्रखंड अध्यक्ष के रूप में विकास सिन्हा ,सचिव दीपक कुमार ,उपाध्यक्ष मनोहर लाल यादव ,कोषाध्यक्ष शुभम चंद्रवंशी ,प्रवक्ता शुभम भानु ,संयोजक राजमणि पांडेय का चुनाव किया । मौके पर क्लब के नवनिर्वाचित अध्यक्ष विकास सिन्हा ने कहा कि नए वर्ष के आगाज के साथ प्रेस क्लब का गठन किया गया है प्रेस क्लब द्वारा नए वर्ष में जनसमस्याओं को पुरजोर तरीके से उठाया जाएगा । वहीं सिन्हा ने अधिकारियों से भी इसमें सहयोग करने की अपील की ।मौके पर पत्रकार विकाश रंजन ,राजू सिन्हा, मो मोजाहिद समेत कई पत्रकार मौजूद थे।