*दशमोत्तर कक्षाओं में अध्ययनरत सभी वर्ग के छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति आवेदन पत्र भरने के लिए 18 जनवरी तक मिला समय*

अशोक कुमार जायसवाल

चंदौली- जिला समाज कल्याण अधिकारी नागेन्द्र कुमार मौर्य ने बताया कि जनपद-चन्दौली में संचालित कक्षा-11-12 व अन्य दशमोत्तर शिक्षण संस्थानों एवं उसमें अध्ययनरत समस्त छात्र/छात्राओं को सूचित किया जाता है कि वित्तीय वर्ष/शैक्षिक सत्र-2023-24 में दशमोत्तर कक्षाओं में अध्ययनरत उ0प्र0 के मूल निवासी अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति, सामान्य वर्ग,अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक वर्ग के छात्रों हेतु छात्रवृत्ति(शैक्षणिक भत्ता एवं शुल्क प्रतिपूर्ति)व अन्य कार्यों हेतु शासनादेश निर्गत किया गया है।

शासनादेश द्वारा निर्गत समय-सारणी के अनुसार जनपद में स्थित नवीन शिक्षण संस्थाओं द्वारा मास्टर डाटाबेस में सम्मिलित होने के लिये आवेदन करने की कार्यवाही शिक्षा विभाग/विश्वविद्यालय/एफिलिएटिंग एजेन्सी के माध्यम से किया जाना एवं जिला समाज कल्याण अधिकारी से पासवर्ड प्राप्त करना तथा मास्टर डाटा पूर्व से सम्मिलित संस्थाओं द्वारा पाठ्यक्रम,पाठ्यक्रम का प्रकार,पाठ्यक्रमवार कुल सीटों की संख्या/सक्षम स्तर से निर्धारित शुल्क,पाठ्क्रमवार एफिलिएटिंग एजेन्सी/विद्यालय के नाम आदि सूचनाओं को अंकित करके डिजीटल हस्ताक्षर से प्रमाणित दिनांक- 12.01.2024 से 15.01.2024,एवं अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति, सामान्य वर्ग,अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक वर्ग के छात्रों द्वारा ऑनलाईन आवेदन पत्र दिनांक-18.01.2024 तक एवं शिक्षण संस्थाओं द्वारा दिनांक-23.01.2024 तक सत्यापित किया जायेगा। इसके अतिरिक्त अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के छात्रों द्वारा ऑनलाईन छात्रवृत्ति आवेदन पत्र दिनांक-31.03.2024 तक भरा जायेगा।

*एक वारंटी गिरफ्तार*

अशोक कुमार जायसवाल

चंदौली- पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार चन्दौली व अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन सुखराम भारती के आदेशानुसार अपराध एवं अपराधियों पर नियन्त्रण व वांछित/वारंटी अभियुक्तो के गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया गया। अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी चकिया आशुतोष के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष अतुल कुमार प्रजापति व उनके द्वारा गठित टीम ने एक वारंटी सम्पति उर्फ सम्पत पुत्र श्यामदेव बिन्द निवासी ग्राम अमरा उत्तरी थाना चकिया जनपद चन्दौली को उसके घर के बाहर से गिरफ्तार किया।जिस पर पुलिस संबंधित धारा लगाते हुए अग्रिम कार्रवाई करने में जुट गई।

*तस्करों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के केरम में पशु बरामद तस्कर फरार*

चन्दौली - पुलिस अधीक्षक चन्दौली डॉ अनिल कुमार के निर्देशानुसार जनपद में अपराध रोकथाम, शराब तस्करों एवं पशु तस्करों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सदर विनय कुमार सिंह के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सदर राजेश कुमार रॉय के पर्यवेक्षण में तस्करों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में थाना सैयदराजा पुलिस को उस समय सफलता मिली।

जब पशु तस्करों द्वारा एक ट्रक में कुल 28 राशि गोवंशों(जिसमें 26 राशि साड़ व 02 राशि मृत साड़)को क्रूरता पूर्वक लादकर वध हेतु बिहार के रास्ते पश्चिम बंगाल ले जाया जा रहा था कि तभी मुखबिर की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक सैयदराजा सत्य नारायण मिश्र के कुशल नेतृत्व में उ0नि0 बब्बन सिंह चौहान मय हमराहियान द्वारा नौबतपुर एन एच 2 पुलिस पिकेट के पास सघन चेकिंग से एक डीसीएम ट्रक से कुल 28 राशि लदे गौ वंश की बरामदगी की गयी।वही तस्कर मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए।

*युवा भाजपा नेता रवि तिवारी को वैदिक फाऊंडेशन काशी द्वारा किया गया सम्मानित*

अशोक कुमार जायसवाल

चंदौली- राष्ट्रिय युवा दिवस हर वर्ष की भांती इस वर्ष भी राष्ट्रिय युवा दिवस वैदिक फाउंडेशन काशी द्वारा मनाया गया। जिसमे की अपने क्षेत्र के आस पास से कर्मठी-प्रतिभावान युवक/युवतियों को उनके कार्य क्षेत्र के आधार पर सम्मानित कर उनके उत्साह वर्धन का कार्य किया जाता है। जिसमे इस वर्ष राजनीति में अपने कर्मठता व ईमानदारी से जाने जानेवाले लाखापुर,नियमताबाद के निवासी युवा भाजपा नेता रवि तिवारी को सम्मानित किया गया।

मौजूदा संचालक ने सम्मान देते हुए कहा की अगर हमारे देश के प्रत्येक युवा रवि जी जैसे कायस्थ हो स्वामी जी द्वारा बताए गए मार्ग का अनुसरण करे तो हमारा देश पुनः सोने की चिड़िया में तब्दील होने से कोई नही रोक सकता है।कार्यक्रम का संचालन वैदिक फाउंडेशन के राष्ट्रीय संयोजक डॉ सुधीर कुमार मिश्रा ने किया और भाजपा की प्रदेश मंत्री श्रीमती मीना चौबे मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रही ।

*डीडीयू नगर में पहली बार आयुर्वेद चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन*

अशोक कुमार जायसवाल

चंदौली- राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर चैतन्य आयुर्वेद द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। युवा दिवस के अवसर पर आयुर्वेद विज्ञान फोरम की संवैधानिक बॉडी आयुर्वेद फेडरेशन ऑफ़ इंडिया की स्टूडेंट कमेटी के अध्यक्ष एवं चैतन्य आयुर्वेद के फाउंडर डॉ. पल्लव प्रजापति एवं उनकी युवा डॉक्टर्स की टीम (डॉ दिव्या राजपूत , डॉ रूपेश सोनी, डॉ अनुज यादव, डॉ उद्धो शर्मा, डॉ आदर्श कुमार) ने युवाओं को आयुर्वेद के प्रति जागरूक किया। इसमें जोड़ों के दर्द के लिए आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गया जिसमें रोगियों को नि:शुल्क परामर्श प्रदान किया गया। ये कार्यक्रम युवाओं को आयुर्वेदिक चिकित्सा और स्वास्थ्य के महत्व के प्रति जागरूक करने तथा आयुर्वेद को प्रथम चिकित्सा पद्धति बनाने के उद्देश्य से रखा गया।

प्रथम आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर डीडीयू नगर में आयोजित हुआ जिसमें नगर वासियों का रुझान दिखा काफी अधिक मात्रा में लोग मौजूद थे और आयुर्वेद के संदर्भ में परामर्श लेते दिखे कुछ लोगों से बातचीत के दौरान यह पता लगा कि वह काफी दिनों से बहुत से बीमारियों से परेशान है और अन्य चिकित्सा पद्धतियों से इलाज कर रहे हैं किंतु लाभ होने की बजाय नई-नहीं परेशानियां सामना करना पड़ रहा हैं किंतु वैद्य पल्लव प्रजापति से बात करने के बाद सभी का कहना था कि भारत की प्राचीनतम चिकित्सा पद्धति आयुर्वेद को वह पुनः अपना आएंगे और स्वस्थ निरोगी काया बिना किसी अतिरिक्त नुकसान के चुस्त दुरुस्त होकर आयुर्वेद के प्रति अन्य लोगो को भी जागरूक करेंगे ।

*जिला स्तरीय सतर्कता एवं मानीटरिंग समिति की बैठक सम्पन्न*

अशोक कुमार जायसवाल

चंदौली ।पीडीडीयू नगर अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण)योजना

अन्तर्गत जिला स्तरीय सतर्कता एवं मानीटरिंग समिति की बैठक जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे व पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।बैठक में समाज कल्याण अधिकारी ने समिति को अवगत कराया कि

योजनान्तर्गत मुख्य रूप से अपमान अभिवास,हत्या, छेडखानी बलात्कार,सामूहिक बलात्कार के प्रकरण पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्राप्त होते है।

अब तक 101 प्रस्तावों के सापेक्ष 67 प्रस्ताओ के 97 उत्पीडित व्यक्तियों

को 75 लाख 31 हजार 2 सौ 50 रुपये का भुगतान किया जा चुका है,शेष प्रस्तावों के भुगतान हेतु धनराशि की मांग निदेशालय से की गयी है।

बैठक में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्देशित किया गया कि भुगतान किये गये प्रकरण में प्रथम,द्वितीय तथा तृतीय किस्त का विवरण तैयार कर लिया जाए।बैठक के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक एवं अन्य संबंधित सदस्य उपस्थित रहे।

*आगामी त्योहारों के मद्देनजर डीएम/पुलिस अधीक्षक ने बलुआ घाट का किया निरीक्षण*

चंदौली ।पीडीडीयू नगर जिलाधिकारी निखिल टी.फुंडे व पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने मकर सक्रांति व मौनी अमावस्या स्नान को सकुशल,सौहार्दपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने को लेकर बलुआ स्थित पश्चिम वाहिनीं गंगा तट पर निरीक्षण किया गया।वही गंगा सेवा समिति के अध्यक्ष दीपक जायसवाल से व्यवस्थाओ के बारे में जानकारी लेने के साथ वहां मौजूद सम्बंधित अधिकारीयो को दिशा निर्देश दिया।इस बार मकर सक्रांति 14-15 व मौनी अमावस्या 9 फरवरी को पड़ रहा है।

बलुआ स्थित पश्चिम वाहिनीं गंगा तट पर जनपद व गैर जनपदों एवं दूर दराज से हजारों लाखों कि संख्या में श्रद्धालु स्नान दान करने के लिए आयेंगे।इस बाबत घाट पर सुरक्षा ब्यवस्था,लाइटिंग, बैरिकेटिंग,महिला चेंजिंग रूम, घाट कि साफ-सफाई आदि ब्यवस्थाओ के बारे में गंगा सेवा समिति के अध्यक्ष दीपक जायसवाल से पूछताछ किया।

घाट पर बनने वाला जल पुलिस चौकी का भी निरीक्षण किया।संबंधित अधिकारीयों को बताया कि जिला पंचायत से गंगा में बैरिकेटिंग,घाट पर लाइट,चेंजिंग रूम की ब्यवस्था होती है।जिसपर जिलाधिकारी ने जिला पंचायत,ब्लाक कर्मियों को दुरुस्त ब्यवस्था करने को निर्देशित किया।वही गंगा सेवा समिति को खोया पाया सूचना की कैम्प लगाने के साथ प्राइवेट गोताखोरों को मुस्तैद रहने की बात कही।

उन्होंने कहा कि जल्द ही मौनी अमावस्या को लेकर बैठक होगी।पुलिस अधीक्षक डा अनिल कुमार कहा कि सुरक्षा व्यवस्था में कोई कमी नही होगी।इस दौरान उपजिलाधिकारी अनुपम मिश्रा,डीपीआरओ, क्षेत्राधिकारी,खंड विकास अधिकारी दिब्या ओझा,जिला प्रशासनिक अधिकारी,एडीयो पंचायत सहित ग्राम प्रधान आदि लोग उपस्थित थे।

*गांजा,मोबाइल,नगदी सहित कार बरामद,एक गिरफ्तार*

चंदौली ।पीडीडीयू नगर वादी तरूण सेठ पुत्र ज्ञानेन्द्र कुमार सेठ निवासी आदर्श नगर मडुवाडीह जनपद वाराणसी द्वारा तहरीर दिया गया था कि दिनांक- 31.12.2023 को अपने मामा के लड़के के साथ अपने मित्र से मिलने मोटरसाइकिल से नौगढ़ आए थे तदोपरान्त मधुपुर होते हुए वाराणसी जाने के दौरान रिठीया मोंड के करीब कार सवार 03 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मोटरसाइकिल में धक्का देकर एक मोबाईल, पर्स,1500 रूपये,आधार कार्ड छीन कर फरार हो गए।

उपरोक्त वादी की तहरीर के आधार पर मुं.अ.सं.04/24 धारा 356 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित की गई विवेचना के दौरान पूर्व की दर्ज धारा में परिवर्तन कर धारा 392/411 का समावेश किया गया।

वही पुलिस अधीक्षक जनपद चन्दौली डा.अनिल कुमार द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध अंकुश लगाने व मादक पदार्थ की तस्करी की रोकथाम हेतु दिये गये आदेश निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन सुखराम भारती के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नौगढ़ कृष्ण मुरारी शर्मा के कुशल पर्यवेक्षण में थानाप्रभारी नौगढ़ विमलेश कुमार मौर्य मय हमराह द्वारा मुखबीर की सूचना पर मु0अ0स0 04/24 धारा 392/411भादवि से सम्बन्धित अभियुक्त प्रवीण सिंह पटेल पुत्र संजय सिंह पटेल नि0 ग्राम कसयां थाना रावर्टगंज जनपद सोनभद्र को बरहवा पुल के पास से आर्टिगा कार वाहन के साथ गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से एक कार,21 किलो 222 ग्राम नाजायज गांजा व 2 मोबाइल,230 रूपया नगद बरामद हुआ।जिसपर पुलिस संबंधित धारा लगाते हुए अग्रिम कार्रवाई करने में जुट गई।

*चोरों के आतंक से थर्राया जनपद, कठपुतली बनी पुलिस,लाठी, डंडे, रॉड और असलहे से लैस बदमाशों ने मचाया तांडव, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना*


अशोक कुमार जायसवाल

चंदौली/पीडीडीयूनगर। जनपद चंदौली में हौसलाबुलंद चोरों का आतंक चरम पर है। चोरों के आतंक से आमजन भयक्रांत हो उठे हैं। बढ़ते चोरी/लूट की वारदातों पर नियंत्रण रखने को प्रयासरत पुलिस महकमा कठपुतली बनी हुई है। पीडीडीयू नगर क्षेत्र के अलीनगर कोतवाली के हाइवे के समीप पंचफेड़वा में मंगलवार की देर रात घटी वारदात ने इस बात के पुख्ता संकेत दे दिए हैं कि सिटी छोड़ अब चोरों के निशाने पर ग्रामीण अंचल आ रहा है। वारदात की जद में जाएं तो अभी तक घटी इस घटना के इनपुट तक पुलिस खंगालने में नाकाम दिख रही है।

बुजुर्ग की हालत गंभीर ट्रामा सेन्टर रेफर, युवक का इलाज निजी अस्पताल में जारी

घटना के बाबत नजर डालें तो नेशनल हाईवे-19 से सटे पंचफेडवा स्थित घर को दस – पंद्रह की संख्या में बीती रात के डेढ़ से दो बजे करीब पहुंचे चोरों ने घर के पीछे बने चैनल का ताला तोड़कर निशाना बनाना चाहा। हालांकि खटर–पटर सुनकर घर के बुजुर्ग चंद्रभूषण केशरी (65 वर्ष) जग गए और चोरी की वारदात को अंजाम देने पहुंचे चोरों से भिड़ गए। इस दौरान चार की संख्या में सीढ़ी से ऊपर पहुंचे चोरों ने लाठी और रॉड से बुजुर्ग को पीटना शुरू कर दिया। पिता की आवाज सुनकर पुत्र प्रिंस जब पहुंचे तो पिता की हालत देख चोरों से भिड़ गए।

दस – पंद्रह की संख्या में चोरी की नियत से घूंसे चोरों ने बुजुर्ग और युवक को किया लहूलुहान

चोरों ने जुटकर दोनों पिता – पुत्र को जमकर पीट दिया। इस दौरान पुत्र पर असलहे की मूठ से भी वार कर दिया। किसी तरह उनके चंगुल से भागे पुत्र ने कमरा बंद कर अगल – बगल के लोगों को जब फोन लगाने लगा तो चोरों का झुंड मौके से फरार हो गया। आनन – फानन में मौके पर जुटे ग्रामीणों ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने बुजुर्ग की हालत चिंताजनक देख वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। घटना की जानकारी होते ही मौके पर एसपी, एएसपी और अलीनगर थाना प्रभारी मयफोर्स समेत अल सुबह मौके पर पहुंच गए। मौका मुआयना कर एसपी ने घटना के बाबत बताया की बदमाशों की गिरफ्तारी को टीमें गठित कर दी गईं हैं, जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।

विदित हो कि पीडीडीयू नगर क्षेत्र में लगातार चोरों का आतंक छाया हुआ है। आए दिन घटित घटनाओं पर रोकथाम लगाने में पुलिस महकमा फिसड्डी साबित होता जा रहा है। मंगलवार की देर रात घटी वारदात ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि पुलिस महकमा चोरों के लिए कठपुतली बन चुकी है। बेखौफ चोर लगातार वारदातों को अंजाम दे रहें हैं, लेकिन घटना के अनावरण और संलिप्त गिरोह की गिरफ्तारी का आश्वासन देने वाले खाकी के सूरमाओं के आश्वासन फिसड्डी साबित हो रहा है।

हालांकि इस बार खुद मौके पर पहुंच कर अपराधों पर अंकुश लगाने को सचेष्ट एसपी डा. अनिल कुमार ने कमाल संभाली है और सीसीटीवी फुटेज में कैद फुटेज और डाग स्क्वायड की मदद से घटना के अनावरण को टीमें गठित कर दी हैं। बता दें कि एसपी भी इस तथ्य को समझ चूकें हैं कि अब ‘ सिंघम ‘ साहब की पहुंच से चोरों का रैकेट काफी दूर हैं।

*चोरी का मोबाइल बरामद एक गिरफ्तार*

अशोक कुमार जायसवाल

चंदौली पीडीडीयू नगर।

अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे जय नारायण सिंह, पुलिस अधीक्षक रेलवे प्रयागराज अष्टभुजा प्रसाद सिंह द्वारा अपराध नियंत्रण अपराधियों की गिरफ्तारी वह बरामदगी हेतु चलाए जा रहे ।

अभियान के क्रम में पुलिस उपाधीक्षक रेलवे वाराणसी कुंवर प्रभात सिंह के पर्यवेक्षण में सुरेश कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना जीआरपी वह आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत डीडीयू के निर्देशन में जीआरपी/ आरपीएफ डीडीयू की संयुक्त टीम द्वारा रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म संख्या 1/2 के पास से एक अभियुक्त राहुल पासवान को गिरफ्तार किया गया ।

जिसके पास से पुलिस ने चोरी का एक मोबाइल बरामद किया पकड़ा गया अभियुक्त ट्रेनों वह स्टेशन परिसर में यात्रियों के सामान की चोरी करता था।जिसपर पुलिस संबंधित धारा लगाते हुए अग्रिम कार्रवाई करने में जुट गई।