कृषि अनुसंधान परिसर पटना में राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर खेल और संगोष्ठी का आयोजन
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का पूर्वी अनुसंधान परिसर, पटना में दिनांक 12 जनवरी 2024 को स्वामी विवेकानंद की जयंती के शुभ अवसर पर संस्थान के निदेशक डॉ. अनुप दास के मार्गदर्शन में हर्षोल्लास के साथ राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया |
इस दौरान संस्थान के कर्मचारियों एवं आईएआरआई पटना हब के छात्रों के बीच क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया | क्रिकेट मैच समापन के बाद रस्साकशी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें संस्थान की महिला कर्मचारियों एवं आईएआरआई पटना हब की छात्राओं ने भाग लिया |
संस्थान के कार्यकारी निदेशक डॉ. आशुतोष उपाध्याय ने अपने संबोधन में कहा कि लक्ष्य निर्धारित करने से सफलता की राह आसान होती है | उन्होंने सभी कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं को अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित रहने के लिए प्रेरित किया
इस अवसर पर अपराह्न 04:00 बजे संस्थान के सेमिनार हॉल में एक संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया, जिसमें डॉ. अरूप घोष, वरिष्ठ प्रधान वैज्ञानिक, सी.एस.आई.आर - केन्द्रीय नमक एवं समुद्री रसायन अनुसंधान संस्थान, भावनगर ने आभासी माध्यम से “समुद्री शैवाल एवं बायोस्टिमुलेंट्स का फसल उत्पादन पर प्रभाव” विषय पर प्रभावशाली व्याख्यान दिया |
कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ. कमल शर्मा, डॉ. संजीव कुमार, डॉ. अभय कुमार, डॉ. नरेश चंद्र, डॉ. मोनोब्रुल्लाह, डॉ. अभिषेक दुबे, डॉ. वेद प्रकाश, डॉ. अनिर्बान मुखर्जी, डॉ. अभिषेक कुमार, डॉ. मनीष टम्टा, डॉ. जसप्रीत सिंह, श्री रजत कुमार, श्रीमती प्रभा कुमारी, श्रीमती दिव्यदर्शिनी, श्री संजय राजपूत, श्री उमेश कुमार मिश्र एवं अन्य का महत्वपूर्ण योगदान रहा |












Jan 13 2024, 12:37
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.9k