Patna

Jan 11 2024, 16:40

दलित बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या जघन्य अपराध, भाजपा पीड़ित परिवार की लडेगी लड़ाई : सम्राट


 

 भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी आज दानापुर पहुंचे और उस पीड़ित परिवार से मुलाकात की, जिनकी दो बच्चियों को अगवा कर दुष्कर्म और बाद एक की हत्या कर दी गई। एक बच्ची अभी भी जीवन और मौत के बीच झूल रही है। 

भाजपा अध्यक्ष ने पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया कि भाजपा उनकी न्याय की लड़ाई तब तक लड़ती रहेगी जब तक कि दोषियों को फांसी की सजा नहीं मिल जाती। उन्होंने कहा कि अपराध क्षम्य नहीं हो सकता। 

पुलिस थाना से करीब तीन किलोमीटर दूर गरीब, दलित परिवार के साथ ऐसी जघन्य घटना के 24 घंटे बाद भी अपराधी शहर में घूम रहे हैं, यह पुलिस के लिए भी शर्म की बात है। अब तक अपराधियों की पहचान तक नहीं हो पाई है। 

उन्होंने साफ लहजे में कहा कि ऐसे अपराधियों को इनकाउंटर कर देना चाहिए और उनके घरों को ध्वस्त करना होगा। 

भाजपा अध्यक्ष श्री चौधरी ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि पीड़ित परिवार ने साफ तौर पर कहा कि उसे पैसा, दौलत कुछ नहीं चाहिए, दोषियों को सजा मिले यही न्याय है। उन्होंने कहा कि इस मामले को भाजपा स्वयं अपने खर्च पर लड़ेगी।

उन्होंने पुलिस प्रशासन को 24 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि 24 घंटे के अंदर दोषियों को गिरफ्तार करे और 48 घंटे के अंदर अदालत में फांसी की सजा के लिए जाए, नहीं तो भाजपा आंदोलन का रास्ता अख्तियार करेगी। 

उन्होंने कहा कि सही अर्थों में पुलिस और प्रशासन पूरी तरह फेल है। नीतीश की सरकार असफल है, नीतीश जी बीमार हैं और लालू जी मूकदर्शक बने हैं और बिहार में गुंडा राज चल रहा है। 

श्री चौधरी ने कहा कि पुलिस ने कारवाई नही की, कारवाई करने के लिए पैसे की मांग तक की गई। आज बिहार में शासन नाम की चीज नहीं रही। शराब, जमीन और बालू माफिया की सरकार चल रही है। 

उन्होंने कहा कि जिन बच्चियों के साथ घटना घटी उनके पिता नहीं हैं। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि सांसद रामकृपाल यादव जी द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद पुलिस अधीक्षक से बातकर विशेष जांच दल गठित करवाई गई है। 

उन्होंने पीड़ित परिवार को भरोसा दिलाया कि जख्मी बच्ची का इलाज भी भाजपा अपने खर्च पर करवाएगी।

भाजपा नेता संजय खंडेलिया,उषा विद्यार्थि,योगेन्द्र पासवान, अनामिका पासवान भी अध्यक्ष सम्राट चौधरी के साथ उपस्थित थे।

Patna

Jan 11 2024, 15:26

राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के तहत बिहार में 7 किलोमीटर की दूरी करेंगे तय, दो फेज में होगी यह यात्रा

पटना - लोकसभा चुनाव से कांग्रेस नेता राहुल गांधी की दूसरे चरण की यात्रा शुरू होने वाली है, जिसका नाम भारत जोड़ो न्यात्रा यात्रा दिया गया है। राहुल गांधी की यात्रा को लेकर कांग्रेस नेता नेता देश भर में प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से जानकारी दे रहे है। इस दौरान दिल्ली से पटना पहुंचे आलोक शर्मा ने पटना में प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी दी। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खां सहित मदन मोहन झा सहित कई नेता मौजूद रहे।

इस दौरान आलोक शर्मा ने बताया कि 10 साल से बिहार सहित देश भर में अन्याय कर रहे है। शर्मा ने बताया कि राहुल गांधी की यात्रा बिहार में 7 हजार किलोमीटर में होने वाली है 65 दिनों तक यात्रा चलेगा। बिहार में दो फेज में यात्रा होगी। शर्मा ने बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि मौजूदा समय में पीएम मोदी कि सरकार महंगाई पर चुप्पी साधे हुए हैं। सरकार न्याय को दबाने के लिए हर दिन अलग अलग एजेंडा पेश कर देती है। देश ने वेरोजगरी बढ़ी है, किसान आत्म हत्या कर रहे है। देश में महिलाओं पर अत्याचार बढ़ा है। इस सरकार में कई तरह की अत्याचार हो रहा है उसे कैसे दबा दिया जाता है। किसी से यह छुपा नहीं है।

शर्मा ने कहा कि मोदी सरकार जिस तरह से तीन कृषी कानून बायाए थे उससे किसानों की माली हालत खस्ता हो जाती। अंत में किसान जब आंदोलन किए तब सरकार को पीछे हटना पड़ा। शर्मा ने कहा मोदी सरकार हर सरकारी एजेंसियों के माध्यम से लोगों को दबाने का काम कर रही है।

आलोक शर्मा ने कहा जब गुजरात में चुनाव हो रहा था तब सरकार ने बलात्कारियों को को जेल से छोड़ दिया। जब सुप्रीम कोर्ट ने फटकार लगाई तो सभी आरोपियों करवाई के जा रही है। इन सभी मौद्दो को लेकर कांग्रेस पार्टी यात्रा कर रही है ताकी सभी लोगो तक पहुंचा जा सके।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Jan 11 2024, 14:03

उप मेयरों ने किया एलान, सरकार ने अधिकार नही दिया तो देंगे इस्तीफा

पटना : राज्य के तमाम उप मेयरों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। ये सभी सरकार से अपने अधिकारों को देने की मांग लगातार उठा रहे है।

उप मेयरों ने बताया कि हम लोग जनता से चुन कर आये है और जिस तरह से मेयर को अधिकार है उस तरह से हमे भी अधिकार देना होगा।

कहा कि हमलोगो ने कई दलों से बात की है। लेकिन अभी तक हमे अधिकार् नही मिले है। अगर सरकार ने हमे अधिकार नही दिया गया तो चरणबद्ध आंदोलन करेंगे और सामूहिक इस्तीफा भी देंगे ।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Jan 11 2024, 11:51

राम मंदिर पर इंडी गठबंधन के नेताओं द्वारा की जा रही अमर्यादित टिपण्णी पर बीजेपी प्रवक्ता ने किया पलटवार, कहा-अगर हिम्मत है तो दूसरे धर्म पर बोल

पटना - भगवान श्री राम और राम मंदिर पर इंडी गठबंधन के नेताओं द्वारा लगातार की जा रही अमर्यादित टिपण्णी पर भाजपा प्रवक्ता प्रभाकर मिश्र ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।

प्रभाकर मिश्र ने कहा है कि एक तरफ पूरा देश में श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा से पूरा देश में उत्साह का माहौल है। पूरा देश राममय है सनातनि दिवाली मनाने में लगे हैं। वहीं इंडी गठबंधन के नेता तुष्टीकरण के लिए गलत टिप्पणियां कर रहे हैं। भगवान राम और राम मंदिर पर गलत टिप्पणी कर रहे हैं। 

कहा है कि अगर उन लोगों में हिम्मत है तो किसी दूसरे धर्म के बारे में बोल कर दिखा दें। करोड़ों हिंदुओं और सनातनियों के आस्था पर जिस तरह खिलवाड़ किया जा रहा है। अब उनकी बांध की सीमा टूट रही है। 

अब वह दिन दूर नहीं जब सनातनियों अपने आराध्य के अपने अपमान का बदला वोट के चोट से देंगे और इंडी गठबंधन का नामोनिशान मिट जाएगा और यह ना घर के रहेंगे और ना घाट के।

Patna

Jan 10 2024, 20:00

बीजेपी कार्यालय मे मीडिया प्रभारी और प्रदेश प्रवक्ताओं के कार्यशाला मे शामिल हुई केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए कही यह बात


पटना - केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बीजेपी कार्यालय मे मीडिया प्रभारी और प्रदेश प्रवक्ताओं के कार्यशाला मे शामिल हुई और मीडिया प्रभारी और प्रदेश प्रवक्ताओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रमों को जन जन तक पहुंचाने का निर्देश दिया।

कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा संसद के चौखट पर शीश नवाने वाले नरेंद्र मोदी के नेतृत्व को 2024 मे भी जनता का आशीर्वाद मिलेगा। जब सेवा करने का मौका 2013 मे मिला तब से प्रधानमंत्री सेवा कर रहे हैं। केंद्रीय मंत्री ने राजद नेता के मंदिर नही जाने के ब्यान पर कहा हमलोग लोकतंत्र का मंदिर हो या प्रभु का मंदिर हो दोनो जगह अपनी मर्यादा का पालन करते है।हमलोगो ने संस्कृति और विरासत को बचाया है। केंद्रीय मंत्री ने कहा नरेंद्र मोदी ने बिना रुके दस सालो तक काम किया है।दस करोड़ लोगो को उज्ववला योजना का लाभ मिला है। 

केंद्रीय मंत्री ने कहा सबसे अधिक सिलेंडरो पर मेरी तस्वीर हि होती है मै उनके लिए दुखति रग हु।मैने उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष को उनके घर मे घुसकर हराने का काम किया है।देश मे गरीब परिवार की महिला ने किसी नेता से उम्मीद नहि की थी।देश मे ग्यारह करोड़ लोगो के घरो मे शौचालय बना है।कांग्रेस मे नीति और नियत की कमी थी इसलिए स्वस्थ्य का ये हाल रहा था। केंद्रीय मंत्री ने लालू यादव पर निशाना साधा कहा रेल मे भी घालमेल किया।मुझे लगता था सिर्फ चारे तक हि सिमित थे।

उन्होंने कहा कि हमने अपनी सरकार बनने पर धारा 370 हटाने का संकल्प लिया।लोगो ने कहा मुमकिन नही है लेकिन मोदी ने मुमकिन कर दिखाया।संसद मे खूब विरोध हुआ,पूरे विश्व ने देखा धारा 370 को हटते हुए।केंद्रीय मंत्री ने कहा हमने संयम दिखाया और पांच सौ सालो के बाद अपने संकल्प को पुरा किया राम मंदिर बनाकर लोग पूछते थे की राम मंदिर कब बनेगा और हमने उनको तारीख के माध्यम से बताया।हमने संविधान का पालन किया।सुशासन का पुरी निष्ठा के साथ नरेंद्र मोदी ने पालन किया है।केंद्रीय मंत्री ने कहा विपक्ष के पास परपंच करने और झूठ बोलने के शिवा कोई चारा नही हैं।

केंद्रीय मंत्री ने कहा अमेठी चालीस सालो तक कांग्रेस के कब्जे मे रहा लेकिन कोई विकास नही हुआ अस्सी हजार घरो मे बिजली तब मिली जब नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने।इंडी गठबंधन पर अनहोनी अलायंस है जहां रोज प्रधानमंत्री के उमीदवार होते है। रोज टॉस होते है की वो सीएम की रेस मे है या प्रधानमंत्री की रेस मे। बीजेपी एक एक काम का हिसाब दे सकती है जबकि इंडी गठबंधन के पास रिपोर्ट कार्ड शून्य है। इसलिए हर हाल मे जनता आशीर्वाद देगी। 

वही सोनिया गांधी के राम मंदिर नही जाने पर कहा जिसकी जहा आस्था हो वहा जाए ,जिनकी राम मे आस्था होगी वही वहाँ जाएंगे। नरेंद्र मोदी जैसे निष्ठवान नेता के साथ फिर से जनता एक बार जाएगी और केन्द्र में उनके नेतृत्व मे सरकार बनेगी।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Jan 10 2024, 19:28

आईसीएआर, पटना में "रबी फसलों की वैज्ञानिक खेती द्वारा कृषि उत्पादकता और खाद्य सुरक्षा में बढ़ोतरी" विषय पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू

पटना : भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का पूर्वी अनुसंधान परिसर, पटना में "रबी फसलों की वैज्ञानिक खेती द्वारा कृषि उत्पादकता और खाद्य सुरक्षा में बढ़ोतरी" विषय पर तीन दिवसीय कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। 

भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का पूर्वी अनुसंधान परिसर, पटना और अटारी, पटना के संयुक्त परियोजना "तकनीकी नवाचार द्वारा शून्य भूख एवं शून्य तकनीकी अंतर वाले गाँव का विकास" के तहत इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। 

इस प्रशिक्षण का उद्देश्य खाद्य सुरक्षा और बेहतर आजीविका के लिए आधुनिक कृषि प्रौद्योगिकियों के प्रति किसानों के ज्ञान और कौशल को बढ़ाना है। 

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन डॉ. अनुप दास, निदेशक, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का पूर्वी अनुसंधान परिसर, पटना के मार्गदर्शन में किया गया। 

पाठ्यक्रम निदेशक डॉ. धीरज कुमार सिंह ने उद्घाटन सत्र के दौरान प्रशिक्षण कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में जानकारी प्रदान की और प्रशिक्षुओं के साथ संबंधित विषय पर बातचीत की। 

डॉ. आशुतोष उपाध्याय, कार्यवाहक निदेशक, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का पूर्वी अनुसंधान परिसर, पटना ने प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन किया और किसानों को विशेषकर बदलते जलवायु परिदृश्य में अपनी आय बढ़ाने के लिए फसल विविधीकरण और नई प्रौद्योगिकियों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। 

उन्होंने कृषि प्रणालियों में पशुधन और मुर्गीपालन को शामिल करने पर जोर दिया और कृषि उत्पादों को बेचने के लिए विभिन्न विपणन विकल्पों की तलाश करने का सुझाव दिया। 

किसानों कों संबोधित करते हुए डॉ. उज्ज्वल कुमार, प्रभागाध्यक्ष, सामाजिक-आर्थिक एवं प्रसार ने कार्यक्रम के दौरान खाद्य सुरक्षा के लिए बाजार जुड़ाव के महत्व के विषय पर अपने विचार व्यक्त किए। 

डॉ. अभय कुमार ने रबी फसलों के लिए शून्य जुताई प्रौद्योगिकी हस्तक्षेप के बारे में अपना अनुभव साझा किया। 

यह प्रशिक्षण कार्यक्रम नवीन हस्तक्षेपों के माध्यम से शून्य भूख और शून्य प्रौद्योगिकी अंतर वाले गांवों के विकास के लिए आवश्यक ज्ञान और कौशल के साथ किसानों को सशक्त बनाने के लिए एक मूल्यवान पहल के रूप में कार्य करेगा। 

इस कार्यक्रम में ग्राम छोटका ढकाईच, प्रखंड: सिमरी, जिला-बक्सर से कुल 13 किसानों ने कार्यक्रम में भाग लिया| डॉ. रोहन कुमार रमण ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।  

कार्यक्रम में डॉ. मोनोब्रुल्लाह, डॉ. नरेश चंद्र, डॉ. अनिर्बान मुखर्जी, डॉ. ज्योति कुमार, डॉ. कुमारी शुभा, श्री संजय राजपूत और श्री उमेश कुमार मिश्र शामिल हुए।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Jan 10 2024, 19:06

पटना प्रमंडल आयुक्त ने 13 जनवरी को होने वाली अध्यापकों के नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की, दिए कई जरुरी निर्देश

पटना :  13 जनवरी को पटन के गांधी मैदान में आयोजित होने वाले बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा अनुशंसित प्रारंभिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के अध्यापकों के नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम की तैयारियों की पटना प्रमंडल आयुक्त कुमार रवि द्वारा समीक्षा की गई तथा अद्यतन स्थिति का जायजा लिया गया। 

पटना समाहरणालय में आयोजित इस बैठक में पुलिस महानिरीक्षक, केंद्रीय प्रक्षेत्र, पटना गरिमा मलिक, जिलाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना राजीव मिश्रा, नगर आयुक्त, पटना नगर निगम अनिमेष कुमार पराशर, सचिव, शिक्षा विभाग बैद्यनाथ यादव, निदेशक सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग अमित कुमार, निदेशक माध्यमिक शिक्षा, निदेशक प्राथमिक शिक्षा, नगर पुलिस अधीक्षक (मध्य), पुलिस अधीक्षक यातायात, सिविल सर्जन, सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारी एवं अन्य सभी वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

आयुक्त कुमार रवि ने सीटिंग अरेंजमेंट, तकनीकी प्रबंधन, प्रोटोकॉल, पार्किंग, सुरक्षा व्यवस्था, चिकित्सा सुविधा, विधि-व्यवस्था संधारण सहित सभी बिन्दुओं पर एक-एक कर समीक्षा की तथा संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया।

आयुक्त ने कहा कि गाँधी मैदान में आयोजित कार्यक्रम का एक स्टैण्डर्ड प्रोटोकॉल है। सभी पदाधिकारी इसका अक्षरशः अनुपालन करें। गाँधी मैदान में प्रवेश से पूर्व अभ्यर्थियों की पहचान सुनिश्चित की जाएगी। मैदान में प्रवेश करने वाले हर व्यक्ति की फ्रिस्किंग की जाएगी। 

आयुक्त कुमार रवि द्वारा सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन एवं भीड़ प्रबंधन के मानकों के अनुसार सभी तैयारी ससमय सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया। उन्होंने गाँधी मैदान की साफ-सफाई, पुरूष एवं महिला के लिए अलग-अलग शौचालय, शुद्ध पेयजल, प्रकाश, साईनेज, तकनीकी प्रबंधन, हेल्थ कैम्प, अग्निशमन, अस्थायी थाना इत्यादि पर विशेष ध्यान देने का निदेश दिया। इस कार्यक्रम की ड्रोन के माध्यम से फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी करायी जाएगी। नगर दंडाधिकारी जिला नियंत्रण कक्ष तथा भवन कार्यपालक अभियंता को सभी गेट का निरीक्षण कर ठोसता प्रमाण-पत्र उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया। आयुक्त द्वारा एनआईसी के जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी, जिला आई टी मैनेजर तथा बेल्ट्रॉन के अधिकारियों के बीच सुदृढ़ समन्वय स्थापित करने का निदेश दिया ताकि त्रुटिहीन तकनीकी प्रबंधन सुनिश्चित रहे। 

जिलाधिकारी द्वारा आयुक्त महोदय के संज्ञान में जिला प्रशासन द्वारा की गई तैयारियों को लाया गया। उन्होंने बताया कि नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम के सफलतापूर्वक संचालन हेतु 09 कोषांगों का गठन किया गया है। इन सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारियों एवं सहायक नोडल पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति करते हुए कोषांगों के दायित्व का भी निर्धारण किया गया है। अभ्यर्थी प्रबंधन कोषांग, मंच प्रबंधन-सह-प्रोटोकॉल कोषांग, तकनीकी प्रबंधन कोषांग, नियुक्ति-पत्र वितरण कोषांग, मूलभूत सुविधा कोषांग, यातायात प्रबंधन एवं पार्किंग व्यवस्था कोषांग, विधि-व्यवस्था कोषांग, आकस्मिक चिकित्सा कोषांग तथा मीडिया कोषांग नियमित रूप से क्रियाशील है। 

डीएम डॉ. सिंह एवं एसएसपी मिश्रा ने कहा कि गाँधी मैदान में उत्कृष्ट व्यवस्था रहेगी। अभ्यर्थियों की सुविधा के अनुसार त्वरित गति से सभी प्रशासनिक प्रंबध किया जा रहा है। गेट नं. 10 से वाहन से आने वाले व्यक्तियों का प्रवेश होगा तथा गेट नं. 4 एवं 5 से पैदल आने वाले व्यक्तियों का प्रवेश होगा। मीडियाबंधुओं का प्रवेश गेट नं. 13 से होगा। 

आयुक्त कुमार रवि ने कहा कि नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम के सफलतापूर्वक संचालन हेतु अन्तर्विभागीय तथा अन्तर्कोषांगीय समन्वय की आवश्यकता है। सभी पदाधिकारी इसे सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने विभिन्न जिलों के बीच समन्वय स्थापित करने के लिए अन्तर्जिला समन्वय कोषांग स्थापित करने का निदेश दिया। इस कोषांग में शिक्षा विभाग, प्रशासन, पुलिस, परिवहन तथा तकनीकी विभागों के पदाधिकारी सदस्य के तौर पर तैनात रहेंगे तथा विभिन्न जिलों के बीच समन्वय स्थापित करेंगे।  

बैठक के पश्चात आयुक्त रवि एवं पुलिस महानिरीक्षक मती मलिक द्वारा जिलाधिकारी, वरीय पुलिस अधीक्षक एवं अन्य सभी वरीय पदाधिकारियों के साथ गाँधी मैदान का निरीक्षण किया गया तथा तैयारियों का जायजा लिया गया। अधिकारीद्वय ने कहा कि इस कार्यक्रम के अवसर पर उत्कृष्ट भीड़-प्रबंधन, सुचारू यातायात तथा विधि-व्यवस्था संधारण प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। सभी पदाधिकारी इसके लिए सजग, तत्पर एवं प्रतिबद्ध रहेंगे।

Patna

Jan 10 2024, 18:56

18 जनवरी को पटना आएंगे एमपी के सीएम मोहन यादव, श्री कृष्ण चेतना परिषद द्वारा आयोजित कार्यक्रम में करेंगे शिरकत

पटना : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव आगामी 18 जनवरी को पटना पहुंचेंगे। जहां वह एसके मेमोरियल हॉल में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। यह कार्यक्रम अखिल भारतीय यादव महासभा की ईकाई कृष्ण चेतना विचार मंच द्वारा किया जा रहा है।

इस बात की जानकारी देते हुए कृष्ण चेतना विचार मंच के अध्यक्ष सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति राजेंद्र प्रसाद उपाध्यक्ष, विद्या भूषण और महासचिव गोरेलाल यादव रिटायर आईएएस ने बताया कि यह पूरी तरह से गैर राजनीतिक कार्यक्रम होगा। जिसमें किसी भी नेता को नहीं बुलाया जा रहा है। 

इनलोगों ने बताया कि उन्हें सिर्फ इसलिए निमंत्रण दिया जा रहा है कि वह यादव समाज से जुड़े लोग है। इस कार्यक्रम में एक नेता के तौर पर न तो तेजस्वी यादव, न नंद किशोर यादव और न लालू प्रसाद को मंच पर दी जाएगी। 

महासचिव ने कहा मोहन यादव हमारे समाज से आते है और ये हमारे लिए गौरव की बात हैं। बिहार का यादव समाज काफी प्रसन्न हैँ। 

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Jan 10 2024, 18:53

पटना में कांग्रेस पर जमकर बरसी केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, बोलीं-देश के सामने आया विपक्ष का राम विरोधी चेहरा

पटना : केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी आज पटना पहुंची। जहां उन्होंने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोलीं। सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा राम मंदिर उद्घाटन का आमंत्रण ठुकराने को लेकर स्मृति ईरानी ने कहा कि कांग्रेस का राम विरोधी चेहरा उजागर हो गया है। इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि उन्होंने राम मंदिर का उद्घाटन का आमंत्रण ठुकरा दिया है।

स्मृति ईरानी ने कहा कि कांग्रेस का प्रभु राम विरोधी चेहरा राष्ट्र के सामने आ गया है। जिस सोनिया जी के नेतृत्व में जिस पार्टी ने कोर्ट में हलफनामा दिया था कि राम का कोई अस्तित्व नहीं है। उन्होंने राम मंदिर में राम की प्राण प्रतिष्ठा का आमंत्रण ठुकराया है। जबकि यह सभी राम भक्तों के लिए महत्वपूर्ण क्षण है।

उन्होंने कहा कि इंडी एलाएंस में सोनिया जी के नेतृत्व में बार बार सनातन विरोधी बयान दिए, अब उनका राम मंदिर के उद्घाटन का आमंत्रण ठुकराने के बाद राम विरोधी चेहरा सामने आ गया है। 

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Jan 10 2024, 13:14

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी का राजद सुप्रीमो पर बड़ा हमला,कहा-जब-जब लालू बने मंत्री किया यह काम

पटना : भारतीय जनता पार्टी की ओर से आज पटना मे मीडिया कार्यशाला का आयोजन किया गया है। 

इस कार्यशाला में मीडिया के माध्यम से कैसे अपनी उपलब्धि देश को बतानी है इन तमाम बिंदुओं पर चर्चाएं हुई।

वही इस दौरान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने सीबीआई के बाद अब ईडी द्वारा लालू परिवार को समन जारी करने को लेकर जमकर निशाना साधा।

 

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू परिवार के लिए तो ईडी सीबीआई गहना है। जब मुख्यमंत्री थे तो चारा खा गए और जब रेल मंत्री बने तो लोगों की नौकरियां खा गए।

पटना से मनीष प्रसाद