पुलिस लाइन में जिम का एसएसपी ने किया उद्घाटन, अब पुलिसकर्मी रहेंगे तंदुरुस्त

गया : जिले के पुलिसकर्मी अब तंदुरुस्त रहेंगे. गया पुलिस लाइन में जिम का उद्घाटन एसएसपी आशीष भारती के द्वारा बुधवार को किया गया. पुलिसकर्मियों के स्वस्थ्य रहने के मकसद से इस जिन की व्यवस्था की गई है. 

वहीं, गया पुलिस की 50 स्पेशल प्रोटेक्शन टीम भी तैयार की जाएगी, जो वीआईपी और खास महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में अपनी सुरक्षा संबंधी भूमिका निभाएगी.

पुलिस लाइन गया में जिम की व्यवस्था की गई है. इसका उद्घाटन बुधवार को गया एसएसपी आशीष भारती के द्वारा किया गया. इस जिम में आधुनिक उपकरण लगाए गए हैं जिसका उपयोग कर पुलिसकर्मी अपने आप को स्वस्थ्य और तंदुरुस्त रख सकेंगे. इस जिम का उपयोग कर पुलिसकर्मी अपने मोटापे की समस्या से भी निजात पा सकेंगे. वहीं, उनकी सेहत जिम से बेहतर रहेगी.

पहली बार गया में पुलिस के लिए जिम की शुरुआत

पुलिसकर्मियों के लिए पहली बार जिम की शुरुआत गया में की गई है. इसका उद्देश्य पुलिसकर्मियों-पुलिस अफसरों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाना है. वहीं, स्वास्थ्य को भविष्य में बेहतर बनाए रखने में इस जिम से मदद मिलेगी. 

एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि पुलिस कर्मियों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाए रखने के लिए व्यायामशाला खोला गया है. पुलिसकर्मी स्वस्थ रहेंगे तो बेहतर सेवा दे सकेंगे और आम पब्लिक की उम्मीदों पर बेहतर तरीके से कारगर साबित होंगे. साथ ही स्वस्थ होने से अच्छी तरह से कार्य भी कर सकेंगे. 

कहा कि स्वस्थ जीवन के लिए व्यायाम जरूरी है. इसी मकसद को रखकर व्यायामशाला का की शुरुआत पुलिस लाइन में की गई है.

50 पुलिसकर्मियों को विशेष ट्रेनिंग

वहीं, 50 पुलिसकर्मियों को विशेष ट्रेनिंग भी दी जाएगी. ला एंड ऑर्डर के लिए 50 पुलिसकर्मियों को इस तरह की ट्रेनिंग दी जाएगी. यह विशेष बल खास महत्वपूर्ण एवं वीआईपी के कार्यक्रमों में विशेष प्रोडक्शन टीम के रूप में होंगे. इससे बड़े वीआईपी कार्यक्रमों में ला एंड ऑर्डर को व्यवस्थित रखने में काफी सहूलियत होगी.

गया से मनीष कुमार

पुलिस लाइन में जिम का एसएसपी ने किया उद्घाटन, अब पुलिसकर्मी रहेंगे तंदुरुस्त

गया : जिले के पुलिसकर्मी अब तंदुरुस्त रहेंगे. गया पुलिस लाइन में जिम का उद्घाटन एसएसपी आशीष भारती के द्वारा बुधवार को किया गया. पुलिसकर्मियों के स्वस्थ्य रहने के मकसद से इस जिन की व्यवस्था की गई है. 

वहीं, गया पुलिस की 50 स्पेशल प्रोटेक्शन टीम भी तैयार की जाएगी, जो वीआईपी और खास महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में अपनी सुरक्षा संबंधी भूमिका निभाएगी.

पुलिस लाइन गया में जिम की व्यवस्था की गई है. इसका उद्घाटन बुधवार को गया एसएसपी आशीष भारती के द्वारा किया गया. इस जिम में आधुनिक उपकरण लगाए गए हैं जिसका उपयोग कर पुलिसकर्मी अपने आप को स्वस्थ्य और तंदुरुस्त रख सकेंगे. इस जिम का उपयोग कर पुलिसकर्मी अपने मोटापे की समस्या से भी निजात पा सकेंगे. वहीं, उनकी सेहत जिम से बेहतर रहेगी.

पहली बार गया में पुलिस के लिए जिम की शुरुआत

पुलिसकर्मियों के लिए पहली बार जिम की शुरुआत गया में की गई है. इसका उद्देश्य पुलिसकर्मियों-पुलिस अफसरों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाना है. वहीं, स्वास्थ्य को भविष्य में बेहतर बनाए रखने में इस जिम से मदद मिलेगी. 

एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि पुलिस कर्मियों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाए रखने के लिए व्यायामशाला खोला गया है. पुलिसकर्मी स्वस्थ रहेंगे तो बेहतर सेवा दे सकेंगे और आम पब्लिक की उम्मीदों पर बेहतर तरीके से कारगर साबित होंगे. साथ ही स्वस्थ होने से अच्छी तरह से कार्य भी कर सकेंगे. 

कहा कि स्वस्थ जीवन के लिए व्यायाम जरूरी है. इसी मकसद को रखकर व्यायामशाला का की शुरुआत पुलिस लाइन में की गई है.

50 पुलिसकर्मियों को विशेष ट्रेनिंग

वहीं, 50 पुलिसकर्मियों को विशेष ट्रेनिंग भी दी जाएगी. ला एंड ऑर्डर के लिए 50 पुलिसकर्मियों को इस तरह की ट्रेनिंग दी जाएगी. यह विशेष बल खास महत्वपूर्ण एवं वीआईपी के कार्यक्रमों में विशेष प्रोडक्शन टीम के रूप में होंगे. इससे बड़े वीआईपी कार्यक्रमों में ला एंड ऑर्डर को व्यवस्थित रखने में काफी सहूलियत होगी.

गया से मनीष कुमार

मुफस्सिल थाना की पुलिस ने धारदार हथियार से मारपीट कर हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार : SSP ने किये खुलासा

गया। बिहार के गया में मुफस्सिल थाना की पुलिस ने धारदार हथियार से मारपीट कर हत्या करने के आरोप में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपी बुटा पासवान उर्फ प्रदीप पासवान है जो चंदौती थाना क्षेत्र के ग्राम छोटकी नवादा का रहने वाला है। इसकी खुलासा गया के एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस रिलीज जारी कर की है।

एसएसपी आशीष भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि 12 जनवरी 2022 को वादी अखिलेश चौधरी के द्वारा मुफस्सिल थाने में लिखित आवेदन दिया गया था कि इनका पुत्र बाल कटवाने के लिए सैलून में मानपुर रेलवे लाइन सोनार टोली के पास गया हुआ था। इस समय बुटा पासवान उर्फ प्रदीप पासवान और उनके साथ रहे अन्य सहयोगियों के द्वारा इनका पुत्र को मानपुर नदी किनारे ले जाकर हथियार एवं लाठी डंडा से बुरी तरह से मारपीट की घटना की गई थी और इस दौरान इनका पुत्र की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई थी।

इस संबंध में मुफस्सिल थाना में कांड संख्या 18/22 दर्ज की गई और मामले की अनुसंधान की जा रही थी। इस कांड में संलिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया था और विशेष टीम के द्वारा छापामारी कर हथियार से मारपीट कर हत्या करने के आरोप में आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी सिविल लाइन थाना क्षेत्र से की गई है। जिसे पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है। वही, इस कांड में चार आरोपियों को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

गया पुलिस ने अपहृता के साथ एक अपहरणकर्ता को किया गिरफ्तार : बहला-फुसलाकर भाग लेने का आरोप

गया। बिहार के गया में बांके बाजार थाना की पुलिस ने अपहृता के साथ एक अपहरणकर्ता को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अपहरणकर्ता राहुल भुईया है जो बांके बाजार थाना क्षेत्र के सोनदाहा ग्राम का रहने वाला है। इसकी खुलासा गया के एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस रिलीज कर की है।

एसएसपी आशीष भारती ने जानकारी देते हुए बताया की बांके बाजार थाना में के लिखित आवेदन दिया गया था कि उनकी पुत्री घर से बाहर गई थी जो काफी देर होने के बाद भी वापस नहीं लौटी, जिसके बाद काफी खोजबीन करने पर मालूम हुआ कि राहुल भुईया द्वारा उनकी पुत्री को बहला-फुसलाकर भाग गया है।

जिसके बाद थाना में कांड संख्या 07/24 दर्ज कर मामले का अनुसंधान किया गया और इस कांड में संलिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी और अपहृता की बरामदगी के लिए थानाध्यक्ष को निर्देशित किया गया जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिसे पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है।

डीएम ने पैक्स अध्यक्ष के राइस मिलर और एसएफसी के पदाधिकारी के साथ धान अधिप्राप्ति की किये समीक्षा, अधिकारियों के दिए निर्देश

गया : जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम द्वारा आज टेकारी प्रखंड कार्यालय पहुंच कर टेकारी अनुमंडल अंतर्गत सभी प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी सभी पैक्स अध्यक्ष संबंधित राइस मिल के ओनर, एसएफसी के पदाधिकारियों के साथ धान अधिप्राप्ति की अद्यतन स्थिति की समीक्षा किया।

जिला सहकारिता पदाधिकारी ने धान अधिप्राप्ति के लिए किसानों का ऑनलाइन निबंध के संबंध में बताया कि गुरारू प्रखंड में 12 पैक्स एवं व्यापार मंडल चयनित है। इसमें 1106 आवेदन प्राप्त हुए हैं जिसमे 487 रैयत किसान एव 619 गैर रयत किसान हैं। पैक्स के लिए 1077 आवेदन प्राप्त हुए हैं तथा व्यापार मंडल के लिए 29 आवेदन प्राप्त हुए हैं। 9300 मे०टन के विरुद्ध आज की तिथि में 353 किसानों से 2856 मे०टन धान अधिप्राप्ति हुई है।

उनके विरुद्ध 1942 मे०टन सीएमआर अधिप्राप्ति की गई है। 174 मे०टन सीएमआर को राज्य खाद्य निगम को आपूर्ति की गई है। कोच प्रखंड में 19 पैक्स एवं व्यापार मंडल चयनित है। इसमें 2670 आवेदन प्राप्त हुए हैं जिसमे 1131 रैयत किसान एव 1539 गैर रयत किसान हैं। पैक्स के लिए 2610 आवेदन प्राप्त हुए हैं तथा व्यापार मंडल के लिए 60 आवेदन प्राप्त हुए हैं। 16900 मे०टन के विरुद्ध आज की तिथि में 876 किसानों से 6319 मे०टन धान अधिप्राप्ति हुई है।

उनके विरुद्ध 4297 मे०टन सीएमआर अधिप्राप्ति की गई है। 1102 मे०टन सीएमआर को राज्य खाद्य निगम को आपूर्ति की गई है। परैया प्रखंड में 7 पैक्स एवं व्यापार मंडल चयनित है। इसमें 793 आवेदन प्राप्त हुए हैं जिसमे 175 रैयत किसान एव 618 गैर रयत किसान हैं। पैक्स के लिए 680 आवेदन प्राप्त हुए हैं तथा व्यापार मंडल के लिए 113 आवेदन प्राप्त हुए हैं। 5700 मे०टन के विरुद्ध आज की तिथि में 186 किसानों से 1293 मे०टन धान अधिप्राप्ति हुई है। उनके विरुद्ध 879 मे०टन सीएमआर अधिप्राप्ति की गई है। 29 मे०टन सीएमआर को राज्य खाद्य निगम को आपूर्ति की गई है। टिकारी प्रखंड में 24 पैक्स एवं व्यापार मंडल चयनित है। इसमें 2492 आवेदन प्राप्त हुए हैं जिसमे 1252 रैयत किसान एव 1240 गैर रयत किसान हैं। पैक्स के लिए 2358 आवेदन प्राप्त हुए हैं तथा व्यापार मंडल के लिए 134 आवेदन प्राप्त हुए हैं। 

16300 मे०टन के विरुद्ध आज की तिथि में 857 किसानों से 6605 मे०टन धान अधिप्राप्ति हुई है। उनके विरुद्ध 4491 मे०टन सीएमआर अधिप्राप्ति की गई है। 1653 मे०टन सीएमआर को राज्य खाद्य निगम को आपूर्ति की गई है। जिलाधिकारी ने कड़ी चेतवानी देते हुए एसएफसी के अधिकारी को निर्देश दिया कि सीएमआर गिराने में कोई कोताही नही बरते। किसानों पास अभी काफी धान पड़ा हुआ है। किसानों से धान क्रय में तेजी लावे।

गया से मनीष कुमार

शेरघाटी में भाजपा मंडल कार्यकारिणी की हुई संयुक्त बैठक, कार्यकर्ता से किया गया यह आह्वान

गया : जिले के शेरघाटी में भारतीय जनता पार्टी नगर व ग्रामीण मंडल कार्यकारिणी की संयुक्त बैठक कठार मोड़ पार्टी कार्यालय में नगर अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई। 

बैठक के प्रारंभ में भारतीय जनता पार्टी के पुरोधा पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्रों पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित की गई। 

बैठक के मुख्य अतिथि जिला महामंत्री गोपाल यादव जी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या में रामलाल का प्राण प्रतिष्ठा होना है। 

उस दिन सभी कार्यकर्ता अपने-अपने घरों के नजदीक मंदिरों में पूजा पाठ हवन करें एवं प्रसाद वितरण करें। उसी दिन शाम में अपने-अपने घरों में दीप जलाएं और दीपावली मनाएं। 

उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव नजदीक है पार्टी कार्यकर्ता गांव गांव शहर में भ्रमण करके केंद्र सरकार के लोक कल्याणकारी योजनाओं से लोगों को अवगत कराए। 

किसान मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता संतोष कुमार गुप्ता ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में राजद के कुछ मंत्रियों और विधायकों के द्वारा सनातन धर्म का लगातार अपमान किया जा रहा है। 

मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति अपशब्दों का प्रयोग किया जा रहा है। आने वाले चुनाव में कार्यकर्ता और लोग इसका मुंह तोड़ जवाब देंगे। 

कार्यक्रम में अयोध्या में कार सेवा में भाग लेने वाले कार सेवक अजय कुमार सिंह, विजय आनंद गुप्ता और सुनील सिंह को अंग वस्त्र देकर और उन्हें माला पहनाकर सम्मानित किया गया। 

बैठक में अन्य लोगों के अलावा ग्रामीण अध्यक्ष रवि कुमार सिंह, अजय कुमार सिंह, अरुण कुमार चंद्रवंशी, राम जय सिंह, पशुपतिनाथ पाठक, शंभू शरण सिंह, धनंजय शर्मा, मुरारी प्रसाद सिंन्हा, सुशील कुमार गुप्ता, विजय आनंद गुप्ता, गोपाल स्वर्णकार, आनंद कुमार, राजेश मालाकार, शुभांशु सिंह, उदय पासवान, शशिकांत सिंह, बसंती देवी, चंपा देवी, शांति देवी, मीना मिश्रा, शंकर सिंह, लोकसभा विस्तारक दीनानाथ सिंह, उदय नारायण सिंह, सरोज कुमार, अनुग्रह प्रसाद, संजीव कुमार, संतोष कुमार, चंदन कुमार, संतोष कुमार सिंह, दीपक कुमार, प्रमोद सिंह इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह

अग्निशमन टीम के द्वारा आमस में बच्चों को आग बुझाने के बताए गए तरीके

गया : अग्निशमन टीम शेरघाटी द्वारा बुधवार को गाँधी आजाद पब्लिक स्कूल बैदा में आग बुझाने के तरीके बताए गए। 

अग्निशमन सेवा केंद्र शेरघाटी के प्रधान अग्निक सियाराम प्रसाद ने बताया कि आमस प्रखंड के बैदा गाँव स्थित गाँधी आज़ाद पब्लिक स्कूल में छात्र छात्राओं को विस्तारपूर्वक आग लगने के कारणों तथा आग बुझाने का प्रशिक्षण भी दिया गयाश

उन्होंने बताया कि गैस सिलेंडर में आग लग जाने पर सूती चादर भीगा कर कैसे आग बुझाया जा सकता है। 

टीम में अग्निक विमलेश कुमार, अभिषेक कुमार और अजय कुमार शर्मा शामिल थे। स्कूल के छात्र-छात्राएं आग बुझाने का तरीका जान कर बेहद खुश हुए। 

इस अवसर पर शिक्षक सय्यद शकील अहमद, विशाल कुमार, आकिब अंसारी, शशि कुमार, रफत जहाँ, तरन्नुम परवीन, खुशबु कुमारी, निदा परवीन, सफीना खातून और मज़हर रज़ा आदि उपस्थित थे।

रिपोर्ट: धनंजय कुमार।

गया में 40 लाख का हेरोइन बरामद: दो तस्कर गिरफ्तार, एक पुलिस को चकमा देकर फरार

गया : जिले की पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. गया पुलिस की टीम ने 40 लाख रुपए मूल्य का हेरोइन बरामद किया है. मौके से दो तस्करों की गिरफ्तारी की गई है. वहीं, एक तस्कर पुलिस को चकमा देकर भाग निकलने में सफल रहा. पुलिस की टीम इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

बोधगया थाना क्षेत्र से मिली सफलता, हेरोइन के दो तस्कर गिरफ्तार 

गया पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. बोधगया थाना क्षेत्र से पुलिस ने हेरोइन के दो तस्करों की गिरफ्तारी की है. इन दो तस्करों के पास से हेेरोईन की बड़ी खेप बरामद की गई है. टेक्निकल सेल और बोधगया थाना की पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में दोनों तस्करों को गिरफ्तार करते हुए हेरोइन की बरामदगी की गई.

40 लाख रुपए मूल्य का 530 ग्राम हेरोइन बरामद 

पुलिस के अनुसार गया पुलिस पूर्ण नशाबंदी को लेकर कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में सूचना मिली थी, कि बोधगया थाना अंतर्गत प्रोजेक्ट कन्या हाई स्कूल के समीप हेरोइन की खरीद-बिक्री के लिए कुछ तस्कर इकट्ठा हो रहे हैं. सूचना मिलने के बाद टेक्निकल सेल और बोधगया पुलिस को मिलाकर विशेष टीम का गठन किया गया. इसके बाद चिन्हित स्थान पर छापेमारी की गई. पुलिस की टीम जब छापेमारी करने को पहुंची, तो हेरोइन के जुुटे तीन तस्कर मौके से भागने लगे. पुलिस ने खदेङकर दो की गिरफ्तारी कर ली. वहीं, एक भाग निकलने में कामयाब रहा. 

मौके से गिरफ्तार दो तस्करों की तलाशी ली गई, तो उनके पास से 530 ग्राम हेरोइन बरामद किया गया. वहीं सेंपल का एक पुड़िया हेरोइन का बरामद हुआ है. पुलिस के अनुसार तस्करों से पूछताछ की गई. इस क्रम में सामने आया है, कि बरामद हेरोइन का अनुमानित मूल्य बाजारों में 30 से 40 लाख रुपए के करीब है. 

पुलिस फरार हुए एक तस्कर की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई कर रही है. वहीं, मामले में इस तस्कर गिरोह के पूरे तौर पर खुलासे के लिए भी काम किया जा रहा है.

530 ग्राम हेरोइन के साथ दो गिरफ्तार, 30 से 40 लख रुपए का है: एसएसपी 

इस संबंध में गया एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि सूचना मिलने के बाद टेक्निकल सेल और बोधगया पुलिस के द्वारा छापेमारी की गई. इस दौरान दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. मिथिलेश यादव और अशोक मांझी की गिरफ्तारी हुई है. 

मिथिलेश यादव मोहनपुर और अशोक मांझी बोधगया थाना क्षेत्र का रहने वाला है. इनके पास से 530 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है, जिसका अनुमानित मूल्य 30 से 40 लाख रुपए बताया जा रहा है.

गया से मनीष कुमार

शेरघाटी में बेल लेने आये एक शख्स को दूसरे पक्ष के लोगों ने की जमकर धुनाई, इलाज के लिए मेडिकल अस्पताल में कराया गया भर्ती

गया/शेरघाटी। जिले के व्यवहार न्यायालय शेरघाटी में लंबित वाद में बेल लेने के मकसद से आ रहे एक शख्स को दूसरे पक्ष के लोगों ने जमकर धुनाई कर दी।

मामला मंगलवार को आमस थाना क्षेत्र के अन्तर्गत इमामगंज मोड़ के आस-पास घटित हुई। विदित हो कि व्यवहार न्यायालय शेरघाटी आमस प्रखंड के हमजापुर गाव में स्थित है। घायल शख्स को प्राथमिक उपचार के लिए अनुमंडलीय अस्पताल शेरघाटी में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के तदोपरान्त जिसे मगध मेडिकल कॉलेज गया रेफर किया गया है।

घायल शख्स रंजित कुमार इमामगंज प्रखंड के गांव अलिनगर का रहने वाला है। जिसकी हालत गंभीर बताई जाती है। जिसके कान एवं नाक से खून की लगतार श्राव के वजह से चिकित्सको ने बेहतर ईलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज गया रेफर किया है। जिसके परिजनों ने बताया कि आज रंजित कुमार व्यवहार न्ययालय शेरघाटी में लंबित वाद में बेल लेने के लिए घर से निकला था। कोर्ट पहुंचने के पूर्व जिसे विपक्षी पक्ष सुरेन्द्र यादव एवं अर्जुन यादव अन्य की मदद से रंजित कुमार को अकेला पाकर जमकर मार-पीट कर दीं।

बजह चालू माह के पहले सप्ताह में घायल रंजित कुमार के परिवार वालो को गांव के हीं सुरेन्द्र यादव पक्ष के लोगों के बीच मामूली सी भूमि विवाद को लेकर मार-पीट की घटना घटी थीं। जिसमें दोनों पक्ष के लोगों ने जमकर लाठी-डडें चलाये थे। जिसको लेकर दोनों पक्ष के द्वारा एक दूसरे के खिलाफ इमामगंज थाने मुकदमा दर्ज कराये थे। जिसको लेकर रंजित कुमार ने दूसरे पक्ष के सुरेन्द्र यादव, पुत्र अर्जून यादव, अर्जून यादव, गुडू यादव अनिल यादव, वीणा यादव, अरबिन्द यादव, बालजित यादव, पप्पू यादव समेत कुल 9 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराये थे।

रिपोर्ट : अरविंद कुमार सिंह।

लोक शिकायत निवारण अधिकार के तहत डीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से 40 मामलों की सुनवाई की

गया : लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम 2015 द्वितीय अपील के तहत जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कुल 40 मामलों की सुनवाई की गई। सुरेंद्र कुमार, ग्राम -इतरा बेजान बीघा, थाना- मगध विश्वविद्यालय, बोधगया के द्वारा आवास योजना की सूची में नाम रहने के बावजूद आवास योजना का लाभ नहीं मिलने के संबंध में परिवाद दायर किया गया था, सुनवाई के क्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी बोधगया के द्वारा स्पष्ट प्रतिवेदन नहीं देने के कारण ₹ ₹2500 का अर्थ दंड लगाया गया।

उमेश यादव, पिता- छोटू यादव, ग्राम- छतनी, पुनाई बीघा, थाना- महकार, अनचल- नीमचक बथानी के द्वारा निजी भूमि पर जबरण कब्जा करने के प्रयास में परिवाद दायर किया गया था। सुनवाई के क्रम में अंचल अधिकारी नीमचक बथानी को निर्देश दिया गया की शनिवारिये बैठक में दोनों पक्षों को बुलाकर आगे की कार्रवाई करेंगे, नहीं मानने की स्थिति में धारा- 144 के तहत प्रस्ताव बनाकर अनुमंडल पदाधिकारी नीमचक बथानी के यहां भेजेंगे। राजबल्लभ यादव, ग्राम -फतेहपुर, थाना -बेलागंज, के द्वारा निजी भूमि में नाली निर्माण करने के संबंध में परिवाद दायर किया गया था।

सुनवाई के क्रम में अंचल अधिकारी, बेलागंज को निर्देश दिया गया कि दोनों पक्षों को थाने में बुलाकर सुलाह नामा करावे एवं नहीं मानने की स्थिति में धारा-107 का नोटिस अनुमंडल पदाधिकारी का स्तर से देने की कार्रवाई करेंगे। अखिलेश रजक, पिता- मानकी रजक, ग्राम -मस्तीपुर, बोधगया के द्वारा माउंटेन दशरथ मांझी मेमोरियल ट्रस्ट के खाता से कोषध्यक्ष द्वारा अवैध निकासी कर लेने के संबंध में परिवाद तैयार किया गया था। सुनवाई के क्रम में थाना अध्यक्ष में मुफस्सिल के द्वारा बताया गया कि माउंटेन दशरथ मांझी मेमोरियल ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष के ऊपर प्राथमिक की दर्ज कर दिया गया है। सुनवाई के क्रम में निर्देश दिया गया कि जल्द से जल्द नियमानुसार आग्रेतर कार्रवाई की जाए।

रिपोर्ट: मनीष कुमार