*पहल : खाते में नहीं आ रही डीबीटी राशि, तो तुरंत खुलेगा इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक खाता, 8 से 10 जनवरी तक डाक विभाग का विशेष अभियान*

अशोक कुमार जायसवाल

चंदौली।डाक विभाग ऐसे लोगों के लिए नये साल में एक विशेष अभियान चलाएगा, जिनका बैंक खाता नहीं है अथवा आधार या मोबाइल से लिंक न होने के कारण उनके खाते में डीबीटी या सब्सिडी राशि ट्रांसफर नहीं हो पा रही है। वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव के निर्देश पर यह अभियान वाराणसी परिक्षेत्र के अधीन वाराणसी, भदोही, चंदौली, जौनपुर, गाजीपुर, बलिया जनपदों में 8 से 10 जनवरी, 2024 के मध्य चलेगा। इस दौरान लोग अपने नजदीकी डाकघर में या डोरस्टेप पर इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक का खाता तुरंत खुलवा सकते हैं।

पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर उपमंडल के सहायक अधीक्षक डाकघर श्री श्रीकान्त पाल ने बताया कि पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव के निर्देश पर इस अभियान के दौरान चन्दौली जनपद में लोगों को डाकघरों में या ऑन स्पॉट उनके दरवाजे पर ही इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के खाते खोलने की सुविधा प्रदान की जाएगी। सिर्फ आधार व मोबाईल नंबर के साथ यह खाता पेपरलेस रूप में खुलेगा, किसी भी प्रकार के अन्य कागजात या औपचारिकता की जरूरत नहीं होगी। मात्र ₹200 से इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का प्रीमियम खाता भी खोला जा सकता है।

खाता खुलते ही आधार से लिंक एवं एनपीसीआई लिंक हो जाता है। इस खाते को तुरंत ऑनलाइन किया जा सकता है, जिससे सभी प्रकार की सब्सिडी जैसे- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना, उज्ज्वला सब्सिडी, विद्यार्थियों के लिए स्कॉलरशिप, विधवा पेंशन योजना, परिषदीय विद्यालय में विद्यार्थियों हेतु पोषक/स्कूल बैग हेतु लाभ जैसी भारत सरकार और राज्य सरकार की तमाम योजनाओं की डीबीटी तुरंत आईपीपीबी खाते में प्राप्त होना शुरू हो जाएगी।

इस खाते के माध्यम से मोबाईल व डीटीएच रिचार्ज, बिजली व पानी बिल भुगतान जैसी तमाम सुविधाएँ मिलेंगी। साथ ही साथ प्रीमियम खाते को डाक विभाग के बचत खाते से लिंक कराने पर डाक विभाग की विभिन्न योजनाओं जैसे बचत खाते, आवर्ती खाते, सुकन्या एवं पीपीएफ खाते में घर बैठे जमा की सुविधा प्राप्त की जा सकती है।

सहायक अधीक्षक ने बताया कि इस खाते में फ्रॉड होने की संभावना नगण्य है क्योंकि यह खाता बायोमेट्रिक से खोला जाता है। खाते में कोई बैलेंस मेंटेनेंस करने की बाध्यता नहीं है। छोटे व्यवसायों के लिए डिजिटल रूप से राशि प्राप्त करने हेतु मुफ्त क्यू आर स्टिकर की सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है। प्रीमियम खाते के मामले में जमा एवं निकासी पर कोई सीमा नहीं है।

वहीं, प्रत्येक माह के प्रथम बिजली बिल भुगतान पर अधिकतम ₹5 का कैश बैक और डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट बनवाने पर 50% की छूट प्राप्त होती है। किसी प्रकार का डोर स्टेप चार्ज नहीं लिया जाता है।

*चंदौली : सपा नेता मनोज सिंह डब्लू ने आमडा विद्युत उपकेंद्र का किया दौरा*

अशोक कुमार जायसवाल

चंदौली/: सैयदराजा के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू रविवार को अमड़ा विद्युत उपकेंद्र के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने जिलाधिकारी चंदौली निखिल टीकाराम फंडे को उपकेंद्र की क्षमता वृद्धि कर 132 केवी पावर हाउस बनाने की आवश्यकताओं पर बल दिया।

कहा कि वर्ष 2016 में उद्घाटित 132 केवी अमड़ा पावर हाउस की क्षमता वृद्धि केंद्रीय मंत्री डा.महेंद्रनाथ पांडेय व स्थानीय विधायक के दो कार्यों में नहीं हुआ। ऐसे में अब अमड़ा विद्युत उपकेंद्र को जिलाधिकारी चंदौली ही 132 केवी में अपग्रेड कर आत्मनिर्भर बनाने की पहल करें।

उन्होंने बताया कि वर्ष 2016 में उन्होंने अमड़ा विद्युत उपकेंद्र को अपग्रेड कर 132 केवी करने की योजना का उद्घाटन किया था, लेकिन आठ वर्ष बीतने को है और 20 बार सर्वे हो चुका है, लेकिन कार्य अभी तक नहीं हुआ। अंतिम पर गर्मी के मौसम में जिलाधिकारी चंदौली ने अमड़ा विद्युत उपकेंद्र का दौरा किया था, उस वक्त स्थानीय लोगों व किसानों को आस जगी की अब विद्युत उपकेंद्र की क्षमता वृद्धि हो जाएगी।

लेकिन गर्मी, बरसात के साथ ही ठंड बीतने वाली है, लेकिन उपकेंद्र को 132 केवी में अपग्रेड करने का कोई भी काम नहीं हुआ। ऐसे में आज एक बार फिर डीएम चंदौली को इसकी याद दिलाने का काम हो रहा है। ताकि अमड़ा विद्युत उपकेंद्र को बिजली के लिए आगे आने वाले दिनों में गाजीपुर जनपद पर निर्भर न रहना पड़े। बताया कि 132 केवी अमड़ा विद्युत उपकेंद्र होने के बाद क्षेत्र स्थित 14 कैनालों को संचालित होने के लिए पर्याप्त विद्युत आपूर्ति हो सकेगी।

साथ ही क्षेत्रीय लोगों को लो वोल्टेज की समस्या से निजात मिलेगी। इसके अलावा विषम स्थिति में दूसरे उपकेंद्रों को आपूर्ति करने की निर्भरता अमड़ा विद्युत उपकेंद्र के पास होगी। लेकिन यह सबकुछ तभी संभव है जब अमड़ा उपकेंद्र को 132 केवी की क्षमता से लैस किया जाएगा। कहा कि विधायक रहते हुए 16 विद्युत उपकेंद्र स्थापित कराने का काम किया। लेकिन केंद्रीय मंत्री व सांसद के अलावा स्थानीय विधायक का दूसरा कार्यकाल चल रहा है।

बावजूद इसके दोनों डबल इंजन की सरकार में एक भी पावर हाउस स्थापित कराने में नाकाम रहे। इस अवसर पर संतोष उपाध्याय, लालता कन्नौजिया, गौरव सिंह, अखिलेश सिंह, सूर्यपाल सिंह, अभिनव सिंह भल्ला, अजहर आदि उपस्थित रहे।

*धान खरीद में लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त, किसानों को ना हो कोई परेशानी : विधायक सुशील सिंह*

अशोक कुमार जायसवाल

 चंदौली। जिले के कलेक्ट्रेट सभागार में रविवार को विधायक सुशील सिंह एवं जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे की अध्यक्षता में जनप्रतिनिधिगण, क्रय एजेंसियों, मिलर्स एवं संबंधित अधिकारियों के साथ धान खरीद की समीक्षा बैठक हुई।

बैठक के दौरान विधायक सुशील सिंह ने कहा कि प्रत्येक जरूरतमंद किसानों का धान हर हाल में खरीदा जाए। धान क्रय केंद्रों पर बोरो की पर्याप्त संख्या में व्यवस्था सुनिश्चित रखा जाय। धान क्रय केंद्र पर किसानों को सभी सुविधाएं उपलब्ध रखी जाय।

राज्य सरकार किसानों की सभी समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए तत्पर है किसानों को उनकी उपज का लाभकारी मूल्य सुनिश्चित करने की दिशा में निरंतर प्रयास किया जा रहे हैं राज्य सरकार पूरी संवेदनशीलता से किसानों के साथ खड़ी है।बैठक में डिप्टी आरएमओ ने बताया गया कि समर्थन मूल्य योजना के तहत जनपद में धान की खरीद 25 लाख मीट्रिक टन लक्ष्य है।

जिसके सापेक्ष 5 जनवरी 2024 तक कुल 92263.54 मीट्रिक टन धान की खरीद हुई है जो कि लक्ष्य का 36.90% है। जिस पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए निर्देशित किया कि जनपद में धान खरीद कांटो की संख्या बढ़ाते हुए किसानों का धान पूरी पारदर्शिता के साथ तेजी से धान की खरीद सुनिश्चित हो।

जिलाधिकारी ने कहा शासन से आवंटित लक्ष्य को पूर्ण करने के लिए डिप्टी आरएमओ, क्रय एजेंसियों एवं क्रय प्रभारियों को मिलकर यह कार्य बेहतर व पूरी पारदर्शिता के साथ किसानों का धान सहूलियत पूर्वक सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। क्रय केंद्र पर बारिश की मौसम को देखते हुए तिरपाल सहित धान को ढकने के लिए पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित रखें।

खरीद के साथ-साथ धान की उठान भी सुनिश्चित किया जाए।वजन की मानक से अधिक धान की खरीद करने पर क्रय प्रभारी पर कड़ी कार्यवाही भी सुनिश्चित करेंगे। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में धान की खरीद पूरी पारदर्शिता के साथ सुनिश्चित करने के लिए मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है जो लगातार भ्रमण कर रहे हैं। जिलाधिकारी ने किसानों से खरीद हुए धान का भुगतान की विभिन्न स्तरों पर मॉनिटरिंग करने के निर्देश डिप्टी आरएमओ को दिए।

बैठक के दौरान जिला खाद विपणन अधिकारी, ए आर कोऑपरेटिव, जनप्रतिनिधि, क्रय एजेंसी, मिलर्स सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

*चंदौली : खेत में मिला अरविंद का शव, फैली सनसनी, जांच में जुटी*

अशोक कुमार जायसवाल

चंदौली/ : जनपद चंदौली के सैयदराजा थाना क्षेत्र अंतर्गत कुंभापुर गांव में रविवार की सुबह खेत में एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई।

ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। हालांकि इस दौरान शव की शिनाख्त करने में पुलिस को कुछ समय लग गया। पुलिस के अनुसार शव की शिनाख्त अरविंद यादव के रूप में हुई है, घटना की जानकारी परिजनों को दे दी गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

जानकारी के अनुसार सुबह टहलने निकले लोगों ने सरसों की खेत में एक अज्ञात व्यक्ति का शव देख हतप्रभ रह गए। तत्काल इसकी सूचना उनके द्वारा पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।

काफी प्रयासों के बाद मृतक की पहचान अरविंद यादव के रूप में हुई।मामले के बाबत सीओ सदर राजेश राय ने बताया कि मृतक की पहचान अरविंद यादव के रूप में हुई है। यह घटनास्थल से चंद कदमों की दूरी पर रहकर मजदूरी का कार्य करता था। मृतक धानापुर का निवासी है। प्रथम दृष्टया ठंड लगने से मौत होना प्रतीत होता है। स्पष्ट कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मालूम होगा, अन्य विधिक कार्रवाई जारी है।

*चंदौली : कड़कड़ाती ठंड में कम्बल वितरण का दिव्यांग करते रहे इंतजार*

अशोक कुमार जायसवाल

चंदौली : जनपद चंदौली के नियमताबाद ब्लाक में कम्बल वितरण का कार्यक्रम रखा गया था। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और कम्बल वितरण करने वाले भाजपा विधायक सुशील सिंह थे। काफी समय इंतजार के पश्चात भी जब भाजपा विधायक का काफिला नहीं पहुंचा तो दिव्यांग नाराज हो उठे और सड़क जाम कर विधायक के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।

जानकारी होते ही अलीनगर थानाध्यक्ष शेषधर पांडेय समेत पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और नाराज दिव्यांगों को समझा – बुझाकर शांत कराया। इस दौरान अलीनगर थाना प्रभारी ने खुद अपने हाथों दिव्यांगों को कम्बल वितरित किया। 25 दिव्यांग को कम्बल वितरित करने के बाद बाकियों का नाम लिखकर कम्बल वितरण का आश्वासन दिया, तब जाकर लामबंद नाराज दिव्यांग शांत हुए।

इस दौरान दिव्यांगों ने विधायक द्वारा दिव्यांगो की मजबूरी का फायदा उठाए जाने की बात कही। कहा कि विधायक के कहने पर 160 दिव्यांग कार्यक्रम में उपस्थित हुए थे और अपने पैसे से टेंट आदि की व्यवस्था उपलब्ध कराई गई थी। विधायक द्वारा मोबाइल पर कार्यक्रम में पहुंचने का आश्वासन मिलता रहा लेकिन जब वे नहीं आए तो बाध्य होकर सड़क जाम करना पड़ा।वहीं आरोप के मद्देनजर विधायक सुशील ने इसे निराधार बताते हुए कहा कि यह उनका कार्यक्रम नहीं था।

आयोजक की ओर से उन्हें बुलाया गया था। कार्यक्रम स्थल पर कम्बल उपलब्ध नहीं होने की वजह से वे वापस लौट पड़े। बताया की उन्हें बतौर मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में बुलाया गया था। कहा की आयोजक की तरफ से विडियो में यह कहा जाना कि मेरी तरफ से दिव्यांगों को कम्बल वितरण के लिए बुलाया गया था। सरासर गलत और बेबुनियाद है।