चिराग पासवान पहुंचे पटना एयरपोर्ट, तेजस्वी के राम मंदिर वाले बयान पर कसा तंज
पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का राम मंदिर पर दिए गए बयान को लेकर लोग जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने तंजकसते हुए कहा की बिहार में अस्पतालों की सबसे ज्यादा जरूरत है वही महिला डॉक्टरों की उपस्थिति क्या है उपकरणों की उपस्थिति है तो क्या वह चल रहे हैं बिहारी कैसा राज्य है जिस पर देश ही नहीं दुनिया हंसती है कि मोतियाबिंद के ऑपरेशन में किस तरीके से मुजफ्फरपुर में आंखें निकालनी पड़ी एक दर्जन से ज्यादा लोगों की बिहार कैसा राज्य है जहां पर हमारे खुद के मुख्यमंत्री मोतियाबिंद का ऑपरेशन करने के लिए दिल्ली जाते हैं तो बिल्कुल सही कहा उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने की अस्पताल की जरूरत मंदिरों से ज्यादा है पर उसे अस्पताल की जरूरत सबसे ज्यादा है तो वह बिहार में है ना कि उत्तर प्रदेश में है ।
इंडिया गठबंधन में सीट सेटिंग को लेकर चिंता की क्या बात है उन्होंने तो दो प्रत्याशी की घोषणा भी कर दी है यही हाल बंगाल में है ममता बनर्जी मात्र दो सीट कांग्रेस के देने की बात कह रही है पंजाब चले जाइए आम आदमी पार्टी सारी सीटों पर तैयारी कर रही है तो इन लोगों का ना सीटों का बंटवारा हुआ और ना कुछ कितने दिनों के बाद इस गठबंधन का अभी तक एक निशान तय नहीं हो पाया है संयोजक तय नहीं हो पाया है ऐसे में एक साथ मिलकर सभी घटक दल चुनाव लड़ेंगे यह होता नजर नहीं आ रहा है ।
मोदीजी की सरकार ऐसी सरकार है लंबे समय के बाद जो सबका साथ सबका विकास सबके विश्वास की सोच के साथ आगे बढ़ रही है और यही बौखलाहट दूसरे को है कभी इनको राम मंदिर में परेशानी है कभी विकास कार्यों से परेशानियां हकीकत यही है कि जितने भी विवादित मुद्दे रहे हैं महिला आरक्षण बिल राम मंदिर निर्माण 370 हटाने की बात हो इंतजाम मुद्दों पर निराकरण की सरकार के द्वारा किया गया है इस बात की बौखलाहट उनकी बातों में दिख रहा है।
इंडिया में सीट बंटवारे को लेकर चिराग पासवान ने कहा की चर्चाएं हो रही हैं गृहमंत्री जी से परसों ही हमारी बातचीत हुई है सीटों के बंटवारे को लेकर एनडीए में चिंता की कोई बात नहीं है । मेरे दिल में जो बातचीत चल रही है वह संतोषजनक है । अपराधी घटनाओं को लेकर बिहार में चर्चा हो रही है लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की संयोजक बनने की चिंता है मुख्यमंत्री दौड़े हुए जाते हैं कि किसी की दया हो जाए कि उन्हें संयोजक बना दिया जाए ।
मुझे नहीं पता कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को संयोजक कोई बनाएगी या वह बनना चाह रहे हैं मुझे इस बात से नहीं फर्क पड़ता है कि इंडिया गठबंधन उनको संयोजक बनती है कि नहीं बनती है भले ही यह उनकी महत्वाकांक्षा जरूर होगी जिसे बिहार नहीं संभालता वह इतने बड़े घटक दलों के गठबंधन को कैसे संभालेंगे यह बड़ा प्रश्न चिन्ह है दूसरे घटक दल के जो नेता हैं वह भी जिम्मेदारी उन्हें नहीं देना चाहते ।
वह दिन दूर नहीं जब जनता दर यूनाइटेड टूट जाएगी और इस पार्टी का नाम लेने वाला भी कोई नहीं बचेगा आने वाले दिनों में और भी बड़ी टूट होगी जनता दल यूनाइटेड के अंदर ।
Jan 06 2024, 19:06