Patna

Jan 06 2024, 17:40

चिराग पासवान पहुंचे पटना एयरपोर्ट, तेजस्वी के राम मंदिर वाले बयान पर कसा तंज

पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का राम मंदिर पर दिए गए बयान को लेकर लोग जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने तंजकसते हुए कहा की बिहार में अस्पतालों की सबसे ज्यादा जरूरत है वही महिला डॉक्टरों की उपस्थिति क्या है उपकरणों की उपस्थिति है तो क्या वह चल रहे हैं बिहारी कैसा राज्य है जिस पर देश ही नहीं दुनिया हंसती है कि मोतियाबिंद के ऑपरेशन में किस तरीके से मुजफ्फरपुर में आंखें निकालनी पड़ी एक दर्जन से ज्यादा लोगों की बिहार कैसा राज्य है जहां पर हमारे खुद के मुख्यमंत्री मोतियाबिंद का ऑपरेशन करने के लिए दिल्ली जाते हैं तो बिल्कुल सही कहा उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने की अस्पताल की जरूरत मंदिरों से ज्यादा है पर उसे अस्पताल की जरूरत सबसे ज्यादा है तो वह बिहार में है ना कि उत्तर प्रदेश में है ।

इंडिया गठबंधन में सीट सेटिंग को लेकर चिंता की क्या बात है उन्होंने तो दो प्रत्याशी की घोषणा भी कर दी है यही हाल बंगाल में है ममता बनर्जी मात्र दो सीट कांग्रेस के देने की बात कह रही है पंजाब चले जाइए आम आदमी पार्टी सारी सीटों पर तैयारी कर रही है तो इन लोगों का ना सीटों का बंटवारा हुआ और ना कुछ कितने दिनों के बाद इस गठबंधन का अभी तक एक निशान तय नहीं हो पाया है संयोजक तय नहीं हो पाया है ऐसे में एक साथ मिलकर सभी घटक दल चुनाव लड़ेंगे यह होता नजर नहीं आ रहा है ।

मोदीजी की सरकार ऐसी सरकार है लंबे समय के बाद जो सबका साथ सबका विकास सबके विश्वास की सोच के साथ आगे बढ़ रही है और यही बौखलाहट दूसरे को है कभी इनको राम मंदिर में परेशानी है कभी विकास कार्यों से परेशानियां हकीकत यही है कि जितने भी विवादित मुद्दे रहे हैं महिला आरक्षण बिल राम मंदिर निर्माण 370 हटाने की बात हो इंतजाम मुद्दों पर निराकरण की सरकार के द्वारा किया गया है इस बात की बौखलाहट उनकी बातों में दिख रहा है।

इंडिया में सीट बंटवारे को लेकर चिराग पासवान ने कहा की चर्चाएं हो रही हैं गृहमंत्री जी से परसों ही हमारी बातचीत हुई है सीटों के बंटवारे को लेकर एनडीए में चिंता की कोई बात नहीं है । मेरे दिल में जो बातचीत चल रही है वह संतोषजनक है । अपराधी घटनाओं को लेकर बिहार में चर्चा हो रही है लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की संयोजक बनने की चिंता है मुख्यमंत्री दौड़े हुए जाते हैं कि किसी की दया हो जाए कि उन्हें संयोजक बना दिया जाए ।

मुझे नहीं पता कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को संयोजक कोई बनाएगी या वह बनना चाह रहे हैं मुझे इस बात से नहीं फर्क पड़ता है कि इंडिया गठबंधन उनको संयोजक बनती है कि नहीं बनती है भले ही यह उनकी महत्वाकांक्षा जरूर होगी जिसे बिहार नहीं संभालता वह इतने बड़े घटक दलों के गठबंधन को कैसे संभालेंगे यह बड़ा प्रश्न चिन्ह है दूसरे घटक दल के जो नेता हैं वह भी जिम्मेदारी उन्हें नहीं देना चाहते ।

वह दिन दूर नहीं जब जनता दर यूनाइटेड टूट जाएगी और इस पार्टी का नाम लेने वाला भी कोई नहीं बचेगा आने वाले दिनों में और भी बड़ी टूट होगी जनता दल यूनाइटेड के अंदर ।

Patna

Jan 06 2024, 17:00

*आचार्य श्री सुदर्शनजी महाराज ने भक्तों को संबोधित करते हुए कहा कि हम राम के सपूत हैं*

पटना: सैकड़ो वर्षों के बाद आज देश के कोने-कोने से हर घर-घर से जनसमूह, हर व्यक्ति के कंठ से एक ही स्वर का उद्घोष हो रहा है कि "हमारे राम आएंगे" |  

सैकड़ों वर्षों के बाद ऐसा अनुभव हो रहा है कि किसी का भगवान, किसी का बेटा, किसी का पति, किसी का भाई इतनी लंबी प्रतीक्षा के बाद आज घर लौट रहा है | 

   

आज सैकड़ों भक्तों के बीच राम कथा वाचक आचार्य श्री सुदर्शनजी महाराज ने भक्तों को संबोधित करते हुए कहा कि हम राम के सपूत हैं | 

माता कैकई ने तो प्रभु राम को 14 वर्षों के लिए ही वन भेजा था | लेकिन विदेशी आक्रांताओं ने तो हमारे राम को 550 वर्षों तक टेंट में रहने के लिए मजबूर कर दिया | यह हमारा सौभाग्य है कि भारत में एक ऐसा मनीषी जन्म लिया जिसने जी जान लगाकर प्रभु श्री राम को टेंट से निकालकर उन्हें उनके अपने घर में स्थापित करने का संकल्प लिया | निश्चय ही भारत का सौभाग्य है कि एक फकीर जिन्हें हम श्री नरेंद्र मोदी कहते हैं | उन्होंने अपने परमात्मा को पुनः अपने घर में राज सिंहासन पर बैठाया | यह धर्मप्राण भारत सदैव अपने लाडले नरेंद्र मोदी का कृतज्ञ रहेगा | 

  

महात्मा गाँधी ने जीवन भर एक ही स्वप्न देखा था कि भारत में राम राज्य की स्थापना होनी चाहिए | यही हमारी सांस्कृतिक एकता की पहचान है और भारत में निश्चित रूप से "सांस्कृतिक राष्ट्रवाद" एवं आध्यात्मिक समाजवाद की स्थापना होगी | 

आचार्य श्री ने भक्तों को आह्वान करते हुए कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या में प्रभु श्री राम का महाभिषेक हो रहा है | यह भारत के 144 करोड लोगों का गौरव दिवस है | इतनी बड़ी संख्या में लोग अयोध्या में पहुंचे यह असंभव है | इसलिए माननीय प्रधानमंत्री ने अनुरोध किया है कि प्रत्येक व्यक्ति अपने-अपने घरों में राम को स्थापित कर उनकी पूजा अर्चना करें और दिवाली मनाएं |  

मैं अपने समस्त मित्रों से अनुरोध करता हूं कि सभी लोग अपने घरों में इस दिवस को महा दीपावली के रूप में मनाएं और मन में संकल्प करें कि एक दिन हम अवश्य अयोध्या में जाकर प्रभु श्री राम का दर्शन करेंगे | सभी लोग 22 तारीख को घर-घर बाजे बधाई अवध में बाजे बधाई मनाएं |

पटना से मनीष

Patna

Jan 06 2024, 16:55

इंडिया इंटरनेशनल मेगा ट्रेड फेयर का ज्ञान भवन में हुआ शुभारंभ

पटना: जी एस मार्केटिंग एसोसिएट्स एवं बंगाल चैम्बर द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित इंडिया इंटरनेशनल मेगा ट्रेड फेयर के आठवें संस्करण का शुभारंभ शुक्रवार को ज्ञान भवन में किया गया। इस मेगा ट्रेड फेयर का उद्घाटन मुख्य अतिथि पटना की मेयर सीता साहू, जी एस मार्केटिंग एसोसिएट्स एवं बंगाल चैम्बर के सदस्य चिद्रूप शाह, तपन कुमार घोष, अनीश अंसारी व अचिन्त्य घोराई द्वारा संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। 

इस मौके पर उपस्थित मुख्य अतिथि पटना मेयर सीता साहू ने बिहार में आयोजित इस अंतराष्ट्रीय मेले के लिए अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस प्रदर्शनी के आयोजन से बिहार के साथ - साथ देश की भी अर्थव्यवस्था में बढ़ोतरी होगी।  

शुभारंभ के पश्चात मीडिया को संबोधित करते हुए तपन कुमार घोष ने बताया कि यह हमारी 251वीं प्रदर्शनी है। अंतर्राष्ट्रीय उत्पाद की व्यापक संख्या से सजी इस दस दिवसीय प्रदर्शनी में पचीस हजार से अधिक अंतर्राष्ट्रीय उत्पादों की बिक्री हो रही है। 

उन्होंने कहा कि इस मेले का आयोजन विशेष रूप से पटना के नागरिकों के लिए किया गया है। 5 जनवरी से 15 जनवरी, 2024 तक चलने वाले इस प्रदर्शनी में भारत के 12 राज्यों के साथ विश्व के 9 देश हिस्सा ले रहे हैं जिनमें अफगानिस्तान, मलेशिया, ईरान, थाईलैंड, बांग्लादेश, दुबई, लेबनान, ट्यूनीशिया, सिंगापुर और निश्चित रूप से भारत शामिल है। भारत और विदेशों से करीब 25000 से अधिक अद्वितीय उत्पादों के प्रदर्शन के साथ मेले का आयोजन एक भव्य प्रदर्शनी माहौल में किया गया है। 

वहीं चिद्रूप शाह ने बताया कि इस प्रदर्शनी के आयोजन से बिहार के साथ-साथ देश की भी अर्थव्यवस्था में बढ़ोतरी होगी। आठवें इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर का उद्घाटन इस आर्थिक पुनरुत्थान की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। 

उन्होंने कहा कि यह मेला सुबह 11 बजे से रात 9 बजे तक ग्राहकों के निःशुल्क प्रवेश के साथ खुला रहेगा। भारत में तेजी से उभरते बाजार के रूप में पटना की स्थिति को देखते हुए यह मेगा इवेंट निःसंदेह व्यापार के जबरदस्त अवसर प्रदान करेगा।

 आयोजन में भाग लेने वाले विभिन्न प्रकार के उद्योगों के साथ, यह संयुक्त उद्यमों, रणनीतिक गठजोड़ और क्रेता-विक्रेता बैठकों के अवसर सहित अन्य व्यावसायिक संभावनाओं की एक विस्तृत श्रृंखला के लिए एक उत्कृष्ट अवसर प्रदान करता है।

पटना से मनीष

Patna

Jan 06 2024, 16:22

पटना में महिंद्रा फाइनेंस कार्यालय से करीबन 10 लाख की लूट

पटना: इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है जहां पटना में महिंद्रा फाइनेंस कार्यालय से करीबन 10 लाख की लूट हुई को अंजाम दिया है कर्मचारियों को लॉक करके में बंद कर हथियारबंद अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया है।

घटना शनिवार को मिलता थाना क्षेत्र इलाके में हुई जहां श्रीरामपुर टोला की है थाने के महज कुछ ही दूर पर वारदात को अंजाम दिया गया घटना की सूचना पर पहुंची।

 पुलिस मामले की जांच में जुड़ गई है साथ में ही अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर इलाके में छापेमारी अभियान शुरू कर दिया गया दोपहर करीब चार की संख्या में नकाबपोश अपराधी पहले ग्राहक बनकर हथियार के साथ महिंद्रा फाइनेंस ऑफिस में पहुंचते हैं कुछ काम को लेकर कर्मियों से बात करते हैं।

 उसके बाद अचानक अपराधी ने हथियार निकाल कर फाइनेंस के सभी स्टाफ को हथियार के बल पर अपने कब्जे में ले लिया और मारपीट कर लॉकर में बंद कर देते कैश काउंटर से करीबन साढे 10 लाख और अन्य संग कर्मियों के पर्स से करीबन 50 हजार निकालकर फरार हो जाते हैं साथ ही जाते-जाते अपराधी ने सभी स्टाफ की तस्वीर को अपने मोबाइल में खींच ले गया साथ ही पुलिस को सूचना देने पर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया है।

फिलहाल घटना के बाद से फाइनेंस कार्यालय के कर्मचारियों में डर समाया हुआ पुलिस अपनी सुरक्षा की गुहार लगा रहे फिलहाल घटना के बाद कहीं थाने के पुलिस पहुंच गई है थाना प्रभारी रामशंकर ने कहा सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे सभी मामले की जांच की जा रही है स्पष्ट होने के बाद ही पुष्टि की जाएगी कितनी की लूट हुई है फाइनेंस स्टाफ से पूछताछ किया जा रहा।

Patna

Jan 06 2024, 14:14

मेडल लाओ नौकरी पाओ...कुल 81 खिलाड़ियों को पहले चरण में सरकारी नौकरी

पटना: बिहार सरकार अब खेल के प्रति अपना रुझान बढ़ती दिख रही है। लगातार बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव यह दावा करते हैं कि हम खिलाड़ियों के प्रति प्रतिबद्ध हैं तो ऐसे में मेडल लाने वाले खिलाड़ियों को अब सरकार नियुक्ति पत्र बांट रही है।

कुल 81 खिलाड़ियों को आज इस योजना के पहले चरण में सरकारी नौकरी दी जा रही है

सब इंस्पेक्टर,लिपिक जैसे वर्गों में नियुक्ति प्रदान की जा रही है

कई खेल जैसे फुटबाल,साइक्लिंग,रग्बी में बेहतर प्रदर्शन करने और राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीतने वालों को आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और कला संस्कृति मंत्री जितेंद्र राय अपने हाथों से नियुक्ति पत्र बाटेंगे।

Patna

Jan 06 2024, 10:14

नीतीश कुमार की नाराजगी पर गिरिराज सिंह की तंज,कहा तेजस्वी जबतक नीतीश कुमार को संयोजक नहीं बना देते तबतक वे नहीं मानेंगे।

बिहार की सियासत में पिछले कुछ दिनों से कयासों का बाजार गर्म है। कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से नाराज हो गए है। 

नीतीश की नाराजगी की खबरों पर बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने तीखा तंज किया है। गिरिराज सिंह ने कहा है कि तेजस्वी जबतक नीतीश को संयोजक नहीं बनवा देते तबतक वे नहीं मानेंगे।

दरअसल, गिरिराज सिंह शुक्रवार की देर शाम दिल्ली से पटना पहुंचे। पटना एयरपोर्ट पर जब मीडिया ने सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की मुलाकात को लेकर सवाल किया तो गिरिराज सिंह ने तंज करते हुए कहा है कि तेजस्वी यादव कहने के लिए गए थे कि रूठे-रूठे चचा मनाऊ कैसे? क्योंकि चचा रूठ गए हैं और जबतक वो संयोजक नहीं बनवाएंगे, तबतक चचा रूठे ही रहेंगे।

Patna

Jan 05 2024, 19:07

सीएम नीतीश कुमार ने कलेक्ट्रेट मे चल रहे निर्माण कार्य का किया औचक निरीक्षण, दिए कई निर्देश

पटना - मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गांधी मैदान के पास स्थित पुराने समाहरणालय को तोड़कर बनाए जा रहे हैं नए समाहरणालय के प्रगति कार्य का निरीक्षण किया। 

इस दौरान भवन निर्माण विभाग के सचिव के साथ-साथ पटना के जिलाधिकारी समेत कई बड़े अधिकारी मौजूद रहे।  

बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एकाएक अपने आवास से निकलकर कलेक्ट्रेट पहुंच गए और वहां चल रहे प्रगति कार्य का निरीक्षण किया और अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिए। 

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Jan 05 2024, 17:55

मां वैष्णो देवी सेवा समिति व माँ ब्लड सेंटर,पटना की ओर से थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के लिए एचएलए मैच कैंप का बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने किया शुभारम

पटना - भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने मां वैष्णो देवी सेवा समिति व माँ ब्लड सेंटर,पटना की ओर से शुक्रवार को महाराणा प्रताप भवन, मछुआ टोली पटना में आयोजित थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के लिए एच एल ए (Hla) मैच कैंप का शुभारम्भ किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह आयोजन गरीब बच्चों के इलाज की दिशा में सराहनीय पहल है। गरीबों की सेवा ही मानवता की सच्ची सेवा है।

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में बिहार में बहुत कुछ करने की जरूरत है। निजी क्षेत्र में बिहार में मेदांता और पारस मात्र दो ही बड़े अस्पताल हैं। भागलपुर, गया, दरभंगा, पूर्णिया आदि स्थानों पर भी स्वास्थ सुविधा को बेहतर करने में निजी क्षेत्र अपनी भूमिका का निर्वाह कर सकता है। बिहार में अभी 90 लाख आयुष्मान कार्डधारी है, इसकी संख्या और बढ़ाने की जरूरत है।

श्री चौधरी ने इस मौके पर कहा कि आज के इस कैम्प में बिहार,झारखंड और उत्तरप्रदेश से करीब 300 थैलीसीमिया पीड़ित बच्चे अपने 700 के करीब भाई,बहन,माता-पिता और अपने परिवार के साथ आए हैं। कैंप में थैलेसीमिया पीड़ित बच्चे का अपने सगे भाई-बहन के साथ ही एचएलए मैच होना है। सही में यह गरीबों की सेवा है।

Patna

Jan 05 2024, 17:12

पटना मे व्यवसायी के बेटे 14 लूट मामले मे पुलिस ने एक अपराधी को किया गिरफ्तार, 2.4 लाख रुपए बरामद

पटना : बिहार में अपराधी बेखौफ होकर एक ओर पुलिस को चुनौतियां दे रहे हैं। दूसरी तरफ अपराधियों पर पुलिस की नकेल जारी है। 

मामला मनेर थाना क्षेत्र के व्यापुर इलाके की है। जहां गल्ला व्यापारी के पुत्र संजीत कुमार से बीते 1 जनवरी को बाइक सवार तीन अपराधियों ने पिस्टल के बल पर फायरिंग कर 13 लाख 58 हजार रुपए की लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हुए थे। 

इस मामले में पटना पुलिस ने एक अपराधी को 2 लाख 40 हजार कैश ,एक अपाचे बाइक और 19 जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। 

इस मामले की जानकारी देते हुए west sp Rajesh Kumar ने बताया कि घटना के संज्ञान में आते ही पुलिस मौके पर पहुंच घटनास्थल का मुआयना किया। 

वही आसपास के सीसीटीवी कैमरे को खंगाला गया। जहां एक ब्लू अपाचे बाइक पर तीन की संख्या में अपराधी बिहटा की ओर जाते देखे गए।

west sp ने कहा कि गल्ला व्यापारी के पुत्र संजीत कुमार के साथ घटना में पकड़ में आया राहुल कुमार ने लाइनर की भूमिका निभाई है। जिससे पूछताछ में अन्य शामिल अपराधियों की जानकारी मिली है।

घटना में शामिल दो फरार अपराधकर्मियों का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है। फिलहाल फरार अपराधियों की तलाश जारी है ।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Jan 05 2024, 14:37

बीजेपी सांसद सुशील मोदी के बयान पर जदयू का पलटवार, कहा-इंडिया गठबंधन मे सीट बंटवारे के बीजेपी न करे चिंता

पटना : भाजपा और बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी के बयान पर जदयू नेता व बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री संजय झा ने जमकर पलटवार किया है.

संजय झा ने बरसते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन की चिंता ये लोग न करें. इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग कैसे होगा इसकी चिंता वे ना करें.  लोकसभा चुनाव में बिहार में सीट शेयरिंग को लेकर जदयू, राजद, कांग्रेस और इंडिया गठबंधन के अन्य दलों के बीच क्या निर्णय होगा इसे लेकर भाजपा चिंता ना करे. 

मंत्री संजय झा ने आज शुक्रवार को कहा कि सीट शेयरिंग पर कांग्रेस को कहां से लड़ना है, जदयू कहां लड़ेगी और राजद के मुकाबले वाली सीटों पर हमारे बीच बात हो रही है। जदयू के पास जो 16 लोकसभा सीटें हैं, वह तो हमारे दल के पास ही रहेगी. 

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इंडिया का संयोजक बनाये जाने के सवाल पर झा ने कहा कि इस एलायंस के सूत्रधार नीतीश कुमार रहे हैं. लेकिन, उन्होंने कभी भी ऐसी कोई इच्छा जाहिर नहीं की. संयोजक बनाये जाने पर अभी इस बात की कोई जानकारी नहीं है। 

भाजपा और सुशील मोदी पर बरसते हुए उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन की चिंता ये लोग न करें. इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग कैसे होगा इसकी चिंता वे ना करें. जेडीयू और हमारे नेता को किसी पद की चिंता नहीं है। सीएम नीतीश की चाहत विपक्ष को एकजुट करने की थी वो उन्होंने कर दिया. सीट शेयरिंग पर भी जल्द फैसला ले लिया जाएगा.

 संजय झा ने यह जरूर कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पीएम मैटेरियल हैं. 18 साल का उनका सीएम का शानदार रिकॉर्ड देखेंगे तो उनसे अच्छा रिकॉर्ड किसी का नहीं है. 

उन्होंने स्पष्ट कहा कि लेकिन उनकी कोई इच्छा नहीं है कि वह संयोजक बने या पीएम बनें, लेकिन वह पीएम मैटेरियल हैं. 

पटना से मनीष प्रसाद