पटना में महिंद्रा फाइनेंस कार्यालय से करीबन 10 लाख की लूट
पटना: इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है जहां पटना में महिंद्रा फाइनेंस कार्यालय से करीबन 10 लाख की लूट हुई को अंजाम दिया है कर्मचारियों को लॉक करके में बंद कर हथियारबंद अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया है।
घटना शनिवार को मिलता थाना क्षेत्र इलाके में हुई जहां श्रीरामपुर टोला की है थाने के महज कुछ ही दूर पर वारदात को अंजाम दिया गया घटना की सूचना पर पहुंची।
पुलिस मामले की जांच में जुड़ गई है साथ में ही अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर इलाके में छापेमारी अभियान शुरू कर दिया गया दोपहर करीब चार की संख्या में नकाबपोश अपराधी पहले ग्राहक बनकर हथियार के साथ महिंद्रा फाइनेंस ऑफिस में पहुंचते हैं कुछ काम को लेकर कर्मियों से बात करते हैं।
उसके बाद अचानक अपराधी ने हथियार निकाल कर फाइनेंस के सभी स्टाफ को हथियार के बल पर अपने कब्जे में ले लिया और मारपीट कर लॉकर में बंद कर देते कैश काउंटर से करीबन साढे 10 लाख और अन्य संग कर्मियों के पर्स से करीबन 50 हजार निकालकर फरार हो जाते हैं साथ ही जाते-जाते अपराधी ने सभी स्टाफ की तस्वीर को अपने मोबाइल में खींच ले गया साथ ही पुलिस को सूचना देने पर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया है।
फिलहाल घटना के बाद से फाइनेंस कार्यालय के कर्मचारियों में डर समाया हुआ पुलिस अपनी सुरक्षा की गुहार लगा रहे फिलहाल घटना के बाद कहीं थाने के पुलिस पहुंच गई है थाना प्रभारी रामशंकर ने कहा सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे सभी मामले की जांच की जा रही है स्पष्ट होने के बाद ही पुष्टि की जाएगी कितनी की लूट हुई है फाइनेंस स्टाफ से पूछताछ किया जा रहा।
Jan 06 2024, 16:55