Patna

Jan 05 2024, 19:07

सीएम नीतीश कुमार ने कलेक्ट्रेट मे चल रहे निर्माण कार्य का किया औचक निरीक्षण, दिए कई निर्देश

पटना - मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गांधी मैदान के पास स्थित पुराने समाहरणालय को तोड़कर बनाए जा रहे हैं नए समाहरणालय के प्रगति कार्य का निरीक्षण किया। 

इस दौरान भवन निर्माण विभाग के सचिव के साथ-साथ पटना के जिलाधिकारी समेत कई बड़े अधिकारी मौजूद रहे।  

बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एकाएक अपने आवास से निकलकर कलेक्ट्रेट पहुंच गए और वहां चल रहे प्रगति कार्य का निरीक्षण किया और अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिए। 

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Jan 05 2024, 17:55

मां वैष्णो देवी सेवा समिति व माँ ब्लड सेंटर,पटना की ओर से थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के लिए एचएलए मैच कैंप का बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने किया शुभारम

पटना - भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने मां वैष्णो देवी सेवा समिति व माँ ब्लड सेंटर,पटना की ओर से शुक्रवार को महाराणा प्रताप भवन, मछुआ टोली पटना में आयोजित थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के लिए एच एल ए (Hla) मैच कैंप का शुभारम्भ किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह आयोजन गरीब बच्चों के इलाज की दिशा में सराहनीय पहल है। गरीबों की सेवा ही मानवता की सच्ची सेवा है।

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में बिहार में बहुत कुछ करने की जरूरत है। निजी क्षेत्र में बिहार में मेदांता और पारस मात्र दो ही बड़े अस्पताल हैं। भागलपुर, गया, दरभंगा, पूर्णिया आदि स्थानों पर भी स्वास्थ सुविधा को बेहतर करने में निजी क्षेत्र अपनी भूमिका का निर्वाह कर सकता है। बिहार में अभी 90 लाख आयुष्मान कार्डधारी है, इसकी संख्या और बढ़ाने की जरूरत है।

श्री चौधरी ने इस मौके पर कहा कि आज के इस कैम्प में बिहार,झारखंड और उत्तरप्रदेश से करीब 300 थैलीसीमिया पीड़ित बच्चे अपने 700 के करीब भाई,बहन,माता-पिता और अपने परिवार के साथ आए हैं। कैंप में थैलेसीमिया पीड़ित बच्चे का अपने सगे भाई-बहन के साथ ही एचएलए मैच होना है। सही में यह गरीबों की सेवा है।

Patna

Jan 05 2024, 17:12

पटना मे व्यवसायी के बेटे 14 लूट मामले मे पुलिस ने एक अपराधी को किया गिरफ्तार, 2.4 लाख रुपए बरामद

पटना : बिहार में अपराधी बेखौफ होकर एक ओर पुलिस को चुनौतियां दे रहे हैं। दूसरी तरफ अपराधियों पर पुलिस की नकेल जारी है। 

मामला मनेर थाना क्षेत्र के व्यापुर इलाके की है। जहां गल्ला व्यापारी के पुत्र संजीत कुमार से बीते 1 जनवरी को बाइक सवार तीन अपराधियों ने पिस्टल के बल पर फायरिंग कर 13 लाख 58 हजार रुपए की लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हुए थे। 

इस मामले में पटना पुलिस ने एक अपराधी को 2 लाख 40 हजार कैश ,एक अपाचे बाइक और 19 जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। 

इस मामले की जानकारी देते हुए west sp Rajesh Kumar ने बताया कि घटना के संज्ञान में आते ही पुलिस मौके पर पहुंच घटनास्थल का मुआयना किया। 

वही आसपास के सीसीटीवी कैमरे को खंगाला गया। जहां एक ब्लू अपाचे बाइक पर तीन की संख्या में अपराधी बिहटा की ओर जाते देखे गए।

west sp ने कहा कि गल्ला व्यापारी के पुत्र संजीत कुमार के साथ घटना में पकड़ में आया राहुल कुमार ने लाइनर की भूमिका निभाई है। जिससे पूछताछ में अन्य शामिल अपराधियों की जानकारी मिली है।

घटना में शामिल दो फरार अपराधकर्मियों का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है। फिलहाल फरार अपराधियों की तलाश जारी है ।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Jan 05 2024, 14:37

बीजेपी सांसद सुशील मोदी के बयान पर जदयू का पलटवार, कहा-इंडिया गठबंधन मे सीट बंटवारे के बीजेपी न करे चिंता

पटना : भाजपा और बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी के बयान पर जदयू नेता व बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री संजय झा ने जमकर पलटवार किया है.

संजय झा ने बरसते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन की चिंता ये लोग न करें. इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग कैसे होगा इसकी चिंता वे ना करें.  लोकसभा चुनाव में बिहार में सीट शेयरिंग को लेकर जदयू, राजद, कांग्रेस और इंडिया गठबंधन के अन्य दलों के बीच क्या निर्णय होगा इसे लेकर भाजपा चिंता ना करे. 

मंत्री संजय झा ने आज शुक्रवार को कहा कि सीट शेयरिंग पर कांग्रेस को कहां से लड़ना है, जदयू कहां लड़ेगी और राजद के मुकाबले वाली सीटों पर हमारे बीच बात हो रही है। जदयू के पास जो 16 लोकसभा सीटें हैं, वह तो हमारे दल के पास ही रहेगी. 

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इंडिया का संयोजक बनाये जाने के सवाल पर झा ने कहा कि इस एलायंस के सूत्रधार नीतीश कुमार रहे हैं. लेकिन, उन्होंने कभी भी ऐसी कोई इच्छा जाहिर नहीं की. संयोजक बनाये जाने पर अभी इस बात की कोई जानकारी नहीं है। 

भाजपा और सुशील मोदी पर बरसते हुए उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन की चिंता ये लोग न करें. इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग कैसे होगा इसकी चिंता वे ना करें. जेडीयू और हमारे नेता को किसी पद की चिंता नहीं है। सीएम नीतीश की चाहत विपक्ष को एकजुट करने की थी वो उन्होंने कर दिया. सीट शेयरिंग पर भी जल्द फैसला ले लिया जाएगा.

 संजय झा ने यह जरूर कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पीएम मैटेरियल हैं. 18 साल का उनका सीएम का शानदार रिकॉर्ड देखेंगे तो उनसे अच्छा रिकॉर्ड किसी का नहीं है. 

उन्होंने स्पष्ट कहा कि लेकिन उनकी कोई इच्छा नहीं है कि वह संयोजक बने या पीएम बनें, लेकिन वह पीएम मैटेरियल हैं. 

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Jan 05 2024, 14:05

नीतीश कुमार को I.N.D.I.A गुट का संयोजक बनाए जाने की चर्चा पर पी.के का तंज : बोले-लोग जबरदस्ती का नीतीश को बता रहे इतना बड़ा नेता, नीतीश को न तो पहले NDA में किसी ने पूछा और अब INDIA में भी नहीं पूछ रहा कोई 


डेस्क : नीतीश कुमार को I.N.D.I.A गुट का संयोजक बनाए जाने की चर्चा एक बार फिर तेज हो गई है। इस पर जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने तंज कसते हुए कहा कि लोग जबरदस्ती का नीतीश कुमार को इतना बड़ा नेता बताते हैं कि जैसे लग रहा है कि इन्हीं से ही देश की राजनीति चल रही है। 

नीतीश कुमार की राजनीति का ये अंतिम दौर चल रहा है। नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री हैं और इसी नजरिए से उनकी चर्चा होती है। नीतीश कुमार को पक्ष या विपक्ष में कोई नहीं पूछ रहा है कि आप कौन हैं? जब नीतीश कुमार NDA में थे, तो क्या बीजेपी ने इन्हें बुलाकर एक बार भी पूछा कि क्या करना है या नहीं करना है? उसी तरह से अब INDIA गठबंधन में आए हैं, तो यहां भी कोई नहीं पूछ रहा है। 

कहा कि पटना में जो INDIA गुट की बैठक हुई, तो लोगों ने खूब हल्ला मचाया कि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री के दावेदार हो गए और चेहरा हो गए। फिर जब वो नहीं हुआ तो चर्चा हुई कि इसके संयोजक हो गए और इसका नामकरण नीतीश बाबू करेंगे। नीतीश कुमार को तो कोई पूछ भी नहीं रहा है।

RJD के लोग बड़बोले हैं, तभी तो कहते हैं कि देश का पीएम होगा कौन, हम करेंगे त 

दरभंगा में जन संवाद के दौरान प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि INDIA गुट में सबसे बड़ा दल कांग्रेस है। उसके बाद दूसरा बड़ा दल टीएमसी और तीसरे नंबर पर डीएमके है। नीतीश कुमार उसमें क्या ऐसा कर देंगे कि सबलोग उनको मान लेंगे। तेजस्वी यादव खड़े होकर कह रहे हैं कि प्रधानमंत्री देश का कौन होगा? कोई पूछने वाला नहीं है कि तुम्हारे कितने सांसद हैं? 543 सांसदों वाली लोकसभा में आरजेडी के जीरो सांसद हैं और कह रहा है कि प्रधानमंत्री कौन होगा, ये हम तय करेंगे। ये तो ऐसे हो गया कि हम यहां से बैठकर कहें कि अमेरिका का राष्ट्रपति कौन होगा? अरे भाई! अपने ही मुंह से कहना है तो देश का पीएम ​ही क्यों, अमेरिका का राष्ट्रपति भी आप ही तय कर दीजिए। 

कहा कि आरजेडी के लोग बड़बोले हैं और कहते हैं कि देश का प्रधानमंत्री कौन होगा? अरे भाई! तुमसे पूछ कौन रहा है? तुम पहले अपने 5 सांसद तो जिता लो फिर तय होगा कि कौन होगा या नहीं होगा? लोकसभा चुनाव के बाद जदयू का संपूर्ण विघटन शुरू हो जाएगा। उनकी राजनीति का ये अंतिम दौर है, कहानी खत्म।

Patna

Jan 05 2024, 11:42

राजद मुख्य प्रवक्ता शक्ति यादव ने सीएम नीतीश की जमकर तारीफ की, इंडिया गठबंधन का संयोजक बनाए जाने को लेकर कही यह बात

पटना - राष्ट्रीय जनता दल के मुख्य प्रवक्ता शक्ति यादव ने नीतीश कुमार की जमकर तारीफ की है. उनसे पूछा गया कि इंडिया गठबंधन का उनको संयोजक बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार हर तरह की पात्रता रखते हैं.

शक्ति यादव ने सीएम नीतीश कुमार की ताऱीफ करते हुए कहा कि नीतीश कुमार देश के सर्वश्रेष्ठ मुख्यमंत्री में से एक हैं. 

वहीं उनसे जब पूछा गया कि जनता यू के लोग उन्हें प्रधानमंत्री बनाने की बात कर रहे हैं. इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वह हर पात्रता जब रखते हैं तो निश्चित तौर पर इंडिया गठबंधन के लोग बैठेंगे तो इस पर विचार करेंगे. 

शक्ति यादव ने यह भी कहा कि जिस तरीके से मीडिया में यह खबरें चल रही थी कि तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाए जाने का एक षड्यंत्र रचा गया था वह पूरी तरह से गलत है और लोगों को इससे निराश भी हाथ लगी है जो लोग इस तरह की खबर रचते हैं.

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Jan 04 2024, 20:59

पटना में डी एन स्कूल की छात्राओं ने स्कूल टीचर पर लगाया अश्लील हरकत करने का आरोप,किया डीएम कार्यालय का घेराव

पटना में डी एन स्कूल की छात्राओं ने स्कूल के टीचर पर अश्लील हरकत एग बदतमीजी करने का एक गंभीर आरोप लगाया है 

उसके बाद स्कूल की कई छात्र अपने परिजनों के साथ डीएम कार्यालय का घेराव करने पहुंच गई और अभी रात में वहां घेराव कर रही है इनका कहना है कि लगातार पिछले कई दिनों से यह पूरा घटना हो रहा है 

जब इन लोगों ने इसका विरोध किया था वहां की प्रिंसिपल ने पूरे मामले पर कोई कार्रवाई नहीं की और कहां के मामले को यहीं खत्म कर दो उसके बाद जब इन लोगों ने विरोध किया तो पांच छात्राओं को वहां से सस्पेंड कर दिया गया फिलहाल इस पूरे मामले में डीएम कार्यालय पर अधिकारियों की टीम को भेजा गया है और Msgs बात को सुना गया है

 उनसे ज्ञापन ले लिया गया है अधिकारियों का कहना है कि पूरे मामले की जांच होगी जांच के बाद जो भी दोषी हैं उनके खिलाफ कार्रवाई होगी.

Patna

Jan 04 2024, 20:41

एसआई आत्महत्या मामले में महागठबंधन सरकार पर निशाना साधते हुए मंत्री नित्यानंद राय ने कही यह बात

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय दिल्ली जाने से पूर्व पटना एयरपोर्ट पर मीडिया कर्मियों के द्वारा किए गए सवाल की पटना में एसआई आत्महत्या मामले में दो तरह के बयान आते हैं और पुलिस के बयान में ही विरोधाभास नजर आ रहा है

 जिसके जवाब में उन्होंने महागठबंधन सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पुलिस अपनी नाकामी को छुपाने के लिए केश पर पर्दा डाल रही है 

वहीं तेजस्वी यादव के द्वारा दिए गए बयान की राम मंदिर बनाने से अच्छा होता है कि आप हॉस्पिटल या स्कूल बनवा देते इसके जवाब में उन्होंने कहा कि यह हिंदुओं के आस्था पर प्रहार कर रहे हैं अगर ऐसी बात थी तो वह तिरुपति बालाजी क्यों गए थे और मुंडन करवाए थे तेजश्वी यादव मानसिक रूप से बीमार हो गए है 

बिहार में इस तरह की व्यवस्था है

 बिहार में विधि व्यवस्था चौपट होने के कारण निराशा में है नव वर्ष में भी चार-पांच दिन में दर्जनों हत्या हो चुकी है आगे उन्होंने कहा कि तेजस्वी जी मेंटल रूप से डिस्टर्ब हो चुके हैं इस तरह से हिंदुओं की आस्था पर कुठाराघात करना ठीक नहीं है

आगे उन्होंने कहा कि राम तो राम है यह सब वोट के लिए कर रहे हैं

 तुष्टिकरण की नीति की तहत कर रहे हैं इसी तरह की तुष्टिकरण की नीति आजादी की लड़ाई के समय हुआ था परिणाम या हुआ कि देश का बंटवारा हो गया था राम देशवासियों के आस्था के केंद्र हैं इनकी बुद्धि भ्रष्ट हो गई है तेजस्वी यादव अपने वोट और परिवार को खुश करने के लिए इस तरह का बयान दे रहे हैं

बिहार के महागठबंधन सरकार में स्थित भयावह हो गई है तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री को मनाने आज सीएम आवास पहुंचे थे कौन पहुंच रहे हैं कितनी असहज्ता है यह सबसे हमें कोई मतलब नहीं यह सब जनाआधार खोई हुई पार्टिया हैं

वही एनसीपी के नेता के द्वारा यह कहा जाना की राम मांसाहारी थे उन्होंने मांस का भक्षण किया है जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन में देवी देवताओं को अपमानित करने की होड़ लगी हुई है जनता उन्हें सबक सिखाएगी

Patna

Jan 04 2024, 16:45

पवनपुत्र हनुमान जी अपनी जन्मभूमि किष्किन्धा से चलकर पहली बार माता जानकी का आशीर्वाद लेने जनकपुर के लिए निकले


श्री हनुमद् जन्मभूमि किष्किन्धा रथयात्रा महावीर मन्दिर पहुंची

श्रीराम के अनन्य भक्त पवनपुत्र हनुमान अपनी जन्मभूमि किष्किन्धा से चलकर पहली बार माता जानकी का आशीर्वाद लेने जनकपुर के लिए निकले हैं।

श्री हनुमद् जन्मभूमि किष्किन्धा रथयात्रा बुधवार देर रात पटना के प्रसिद्ध महावीर मन्दिर पहुंची। गुरुवार की सुबह महावीर मन्दिर की ओर से रथयात्रा का पूजन हुआ। श्री हनुमद् जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के प्रमुख स्वामी गोविन्दानन्द सरस्वती के नेतृत्व में रथयात्रा गुरुवार को दोपहर में महावीर मन्दिर से जनकपुर के लिए प्रस्थान कर गयी।

 स्वामी गोविन्दानन्द सरस्वती जी ने बताया कि 5 और 6 जनवरी को हनुमानजी का रथ जनकपुर में रहेगा। माता सीता के दर्शन, पूजन और उनका आशीर्वाद लेने के बाद रथयात्रा काठमांडू के लिए रवाना होगी। 

वहां 7 से 9 जनवरी तक पशुपतिनाथ भगवान के सानिध्य में रथयात्रा रहेगी। वापसी में 10 जनवरी को सीतामढ़ी में माता जानकी जन्मस्थान का दर्शन करके रथयात्रा 11 जनवरी को अयोध्या पहुंचेगी। हनुमान जी की जन्मभूमि से चली यह रथयात्रा आराध्य श्रीराम के नये भव्य मन्दिर में प्राण प्रतिष्ठा के संपूर्ण आयोजन का साक्षी बनेगी। अयोध्या धाम में रथयात्रा 25 जनवरी तक रूकेगी। 

रामलला का भव्य मन्दिर बनने के बाद शुरू होगा हनुमान लला के मन्दिर का निर्माण 

भगवान श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या में भव्य राम मन्दिर का निर्माण पूरा होने के बाद हनुमान लला की जन्मभूमि पर भी विशाल मन्दिर का निर्माण कार्य शुरू होगा। स्वामी गोविन्दानन्द सरस्वती जी ने बताया कि कर्नाटक के विजयनगर जिले के पंपाक्षेत्र किष्किन्धा में हनुमान जी की जन्मभूमि है। अंजनाद्रि पर्वत पर अभी हनुमान लला का छोटा मन्दिर है। पर्वत के ऊपर बड़े मन्दिर के निर्माण का स्थान उपलब्ध नहीं है।

 इसलिए पर्वत के नीचे तुंगभद्रा नदी के किनारे विशाल भूभाग पर हनुमानजी के भव्य मन्दिर का निर्माण होना है। मन्दिर के शिलापूजन के लिए अखंड भारत के विभिन्न स्थानों पर भ्रमण करके रथयात्रा के माध्यम से भक्तों को आमंत्रित किया जा रहा है।

 अयोध्या में राम मन्दिर का निर्माण पूरा होने के बाद किष्किन्धा में भी भव्य हनुमान जन्मभूमि मन्दिर के निर्माण का शिलापूजन कार्यक्रम घोषित किया जाएगा।

Patna

Jan 04 2024, 16:38

सुशील कुमार मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संयोजक बनने पर कहीं यह बात

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संयोजक बनने पर कहा कि उनको झुनझुना दिया जा रहा है और ब्लैकमेल करके वह संयोजक बनने जा रहे हैं इससे कोई फायदा होने वाला नहीं है क्या बंगाल केरल सहित कई राज्यों में जो सीटों का मामला है वह इसे सुलझा पाएंगे

 तेजस्वी यादव के द्वारा राम पर दिए गए बयान पर उन्होंने कहा कि लोगों को इस तरह का बयान नहीं देना चाहिए यह बात सही है कि लोगों को राम भी चाहिए और रोटी भी चाहिए

 राहुल गांधी की यात्रा पर उन्होंने कहा कि राहुल जो भी यात्रा कर लें बस यात्रा करें ट्रेन यात्रा करें उससे कोई फायदा होने वाला नहीं है

 क्योंकि उनका मुद्दा जो था अडानी का वह खत्म हो चुका है और इस पूरे मामले में उन्होंने यह भी कहा कि वह अब इस समय यात्रा कर रहे हैं जब देश में बड़ी-बड़ी चुनावी रैली होगी और वह यात्रा पर निकल रहे हैं.

 संकट मोचन का पोस्टर लगाए जाने पर उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता है लगाए होंगे हमें इसकी कोई फिलहाल जानकारी नहीं है

 तेजस्वी यादव के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात को उन्होंने कहा कि अरे यह सरकार का मामला है वह मुख्यमंत्री हैं वह मुख्यमंत्री हैं इसमें कोई बहुत बड़ी बात नहीं है