बीजेपी सांसद सुशील मोदी के बयान पर जदयू का पलटवार, कहा-इंडिया गठबंधन मे सीट बंटवारे के बीजेपी न करे चिंता
पटना : भाजपा और बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी के बयान पर जदयू नेता व बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री संजय झा ने जमकर पलटवार किया है.
संजय झा ने बरसते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन की चिंता ये लोग न करें. इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग कैसे होगा इसकी चिंता वे ना करें. लोकसभा चुनाव में बिहार में सीट शेयरिंग को लेकर जदयू, राजद, कांग्रेस और इंडिया गठबंधन के अन्य दलों के बीच क्या निर्णय होगा इसे लेकर भाजपा चिंता ना करे.
मंत्री संजय झा ने आज शुक्रवार को कहा कि सीट शेयरिंग पर कांग्रेस को कहां से लड़ना है, जदयू कहां लड़ेगी और राजद के मुकाबले वाली सीटों पर हमारे बीच बात हो रही है। जदयू के पास जो 16 लोकसभा सीटें हैं, वह तो हमारे दल के पास ही रहेगी.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इंडिया का संयोजक बनाये जाने के सवाल पर झा ने कहा कि इस एलायंस के सूत्रधार नीतीश कुमार रहे हैं. लेकिन, उन्होंने कभी भी ऐसी कोई इच्छा जाहिर नहीं की. संयोजक बनाये जाने पर अभी इस बात की कोई जानकारी नहीं है।
भाजपा और सुशील मोदी पर बरसते हुए उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन की चिंता ये लोग न करें. इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग कैसे होगा इसकी चिंता वे ना करें. जेडीयू और हमारे नेता को किसी पद की चिंता नहीं है। सीएम नीतीश की चाहत विपक्ष को एकजुट करने की थी वो उन्होंने कर दिया. सीट शेयरिंग पर भी जल्द फैसला ले लिया जाएगा.
संजय झा ने यह जरूर कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पीएम मैटेरियल हैं. 18 साल का उनका सीएम का शानदार रिकॉर्ड देखेंगे तो उनसे अच्छा रिकॉर्ड किसी का नहीं है.
उन्होंने स्पष्ट कहा कि लेकिन उनकी कोई इच्छा नहीं है कि वह संयोजक बने या पीएम बनें, लेकिन वह पीएम मैटेरियल हैं.
पटना से मनीष प्रसाद
Jan 05 2024, 17:12