Patna

Jan 04 2024, 20:41

एसआई आत्महत्या मामले में महागठबंधन सरकार पर निशाना साधते हुए मंत्री नित्यानंद राय ने कही यह बात

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय दिल्ली जाने से पूर्व पटना एयरपोर्ट पर मीडिया कर्मियों के द्वारा किए गए सवाल की पटना में एसआई आत्महत्या मामले में दो तरह के बयान आते हैं और पुलिस के बयान में ही विरोधाभास नजर आ रहा है

 जिसके जवाब में उन्होंने महागठबंधन सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पुलिस अपनी नाकामी को छुपाने के लिए केश पर पर्दा डाल रही है 

वहीं तेजस्वी यादव के द्वारा दिए गए बयान की राम मंदिर बनाने से अच्छा होता है कि आप हॉस्पिटल या स्कूल बनवा देते इसके जवाब में उन्होंने कहा कि यह हिंदुओं के आस्था पर प्रहार कर रहे हैं अगर ऐसी बात थी तो वह तिरुपति बालाजी क्यों गए थे और मुंडन करवाए थे तेजश्वी यादव मानसिक रूप से बीमार हो गए है 

बिहार में इस तरह की व्यवस्था है

 बिहार में विधि व्यवस्था चौपट होने के कारण निराशा में है नव वर्ष में भी चार-पांच दिन में दर्जनों हत्या हो चुकी है आगे उन्होंने कहा कि तेजस्वी जी मेंटल रूप से डिस्टर्ब हो चुके हैं इस तरह से हिंदुओं की आस्था पर कुठाराघात करना ठीक नहीं है

आगे उन्होंने कहा कि राम तो राम है यह सब वोट के लिए कर रहे हैं

 तुष्टिकरण की नीति की तहत कर रहे हैं इसी तरह की तुष्टिकरण की नीति आजादी की लड़ाई के समय हुआ था परिणाम या हुआ कि देश का बंटवारा हो गया था राम देशवासियों के आस्था के केंद्र हैं इनकी बुद्धि भ्रष्ट हो गई है तेजस्वी यादव अपने वोट और परिवार को खुश करने के लिए इस तरह का बयान दे रहे हैं

बिहार के महागठबंधन सरकार में स्थित भयावह हो गई है तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री को मनाने आज सीएम आवास पहुंचे थे कौन पहुंच रहे हैं कितनी असहज्ता है यह सबसे हमें कोई मतलब नहीं यह सब जनाआधार खोई हुई पार्टिया हैं

वही एनसीपी के नेता के द्वारा यह कहा जाना की राम मांसाहारी थे उन्होंने मांस का भक्षण किया है जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन में देवी देवताओं को अपमानित करने की होड़ लगी हुई है जनता उन्हें सबक सिखाएगी

Patna

Jan 04 2024, 16:45

पवनपुत्र हनुमान जी अपनी जन्मभूमि किष्किन्धा से चलकर पहली बार माता जानकी का आशीर्वाद लेने जनकपुर के लिए निकले


श्री हनुमद् जन्मभूमि किष्किन्धा रथयात्रा महावीर मन्दिर पहुंची

श्रीराम के अनन्य भक्त पवनपुत्र हनुमान अपनी जन्मभूमि किष्किन्धा से चलकर पहली बार माता जानकी का आशीर्वाद लेने जनकपुर के लिए निकले हैं।

श्री हनुमद् जन्मभूमि किष्किन्धा रथयात्रा बुधवार देर रात पटना के प्रसिद्ध महावीर मन्दिर पहुंची। गुरुवार की सुबह महावीर मन्दिर की ओर से रथयात्रा का पूजन हुआ। श्री हनुमद् जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के प्रमुख स्वामी गोविन्दानन्द सरस्वती के नेतृत्व में रथयात्रा गुरुवार को दोपहर में महावीर मन्दिर से जनकपुर के लिए प्रस्थान कर गयी।

 स्वामी गोविन्दानन्द सरस्वती जी ने बताया कि 5 और 6 जनवरी को हनुमानजी का रथ जनकपुर में रहेगा। माता सीता के दर्शन, पूजन और उनका आशीर्वाद लेने के बाद रथयात्रा काठमांडू के लिए रवाना होगी। 

वहां 7 से 9 जनवरी तक पशुपतिनाथ भगवान के सानिध्य में रथयात्रा रहेगी। वापसी में 10 जनवरी को सीतामढ़ी में माता जानकी जन्मस्थान का दर्शन करके रथयात्रा 11 जनवरी को अयोध्या पहुंचेगी। हनुमान जी की जन्मभूमि से चली यह रथयात्रा आराध्य श्रीराम के नये भव्य मन्दिर में प्राण प्रतिष्ठा के संपूर्ण आयोजन का साक्षी बनेगी। अयोध्या धाम में रथयात्रा 25 जनवरी तक रूकेगी। 

रामलला का भव्य मन्दिर बनने के बाद शुरू होगा हनुमान लला के मन्दिर का निर्माण 

भगवान श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या में भव्य राम मन्दिर का निर्माण पूरा होने के बाद हनुमान लला की जन्मभूमि पर भी विशाल मन्दिर का निर्माण कार्य शुरू होगा। स्वामी गोविन्दानन्द सरस्वती जी ने बताया कि कर्नाटक के विजयनगर जिले के पंपाक्षेत्र किष्किन्धा में हनुमान जी की जन्मभूमि है। अंजनाद्रि पर्वत पर अभी हनुमान लला का छोटा मन्दिर है। पर्वत के ऊपर बड़े मन्दिर के निर्माण का स्थान उपलब्ध नहीं है।

 इसलिए पर्वत के नीचे तुंगभद्रा नदी के किनारे विशाल भूभाग पर हनुमानजी के भव्य मन्दिर का निर्माण होना है। मन्दिर के शिलापूजन के लिए अखंड भारत के विभिन्न स्थानों पर भ्रमण करके रथयात्रा के माध्यम से भक्तों को आमंत्रित किया जा रहा है।

 अयोध्या में राम मन्दिर का निर्माण पूरा होने के बाद किष्किन्धा में भी भव्य हनुमान जन्मभूमि मन्दिर के निर्माण का शिलापूजन कार्यक्रम घोषित किया जाएगा।

Patna

Jan 04 2024, 16:38

सुशील कुमार मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संयोजक बनने पर कहीं यह बात

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संयोजक बनने पर कहा कि उनको झुनझुना दिया जा रहा है और ब्लैकमेल करके वह संयोजक बनने जा रहे हैं इससे कोई फायदा होने वाला नहीं है क्या बंगाल केरल सहित कई राज्यों में जो सीटों का मामला है वह इसे सुलझा पाएंगे

 तेजस्वी यादव के द्वारा राम पर दिए गए बयान पर उन्होंने कहा कि लोगों को इस तरह का बयान नहीं देना चाहिए यह बात सही है कि लोगों को राम भी चाहिए और रोटी भी चाहिए

 राहुल गांधी की यात्रा पर उन्होंने कहा कि राहुल जो भी यात्रा कर लें बस यात्रा करें ट्रेन यात्रा करें उससे कोई फायदा होने वाला नहीं है

 क्योंकि उनका मुद्दा जो था अडानी का वह खत्म हो चुका है और इस पूरे मामले में उन्होंने यह भी कहा कि वह अब इस समय यात्रा कर रहे हैं जब देश में बड़ी-बड़ी चुनावी रैली होगी और वह यात्रा पर निकल रहे हैं.

 संकट मोचन का पोस्टर लगाए जाने पर उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता है लगाए होंगे हमें इसकी कोई फिलहाल जानकारी नहीं है

 तेजस्वी यादव के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात को उन्होंने कहा कि अरे यह सरकार का मामला है वह मुख्यमंत्री हैं वह मुख्यमंत्री हैं इसमें कोई बहुत बड़ी बात नहीं है

Patna

Jan 04 2024, 14:09

पटना सिटी में नहर मे गिरा युवक, खोजबीन जारी

पटना : बड़ी खबर पटना सिटी से आ रही है जहां सैदपुर नहर के शनिचरा के पास नहर में एक युवक गिर गया है। जिसके बाद से उसे बचाने के लिए करीब हज़ारों की संख्या में लोग पहुँच गए है।

मामला आलमगंज थाना क्षेत्र के शनिचरा नहर के पास का है। जहां एक तेज गति से आ रहा मोटरसाइकिल से बचने के चक्कर मे युवक नहर में गिर गया। जिसके बाद उसको नहर से निकालने के लिए कोशिश जारी है।लेकिन घटना के करीब दो घण्टे होने को आये है अभी तक युवक का पता नही चला पाया है।

युवक की पहचान इसी थाना क्षेत्र के रहनेबाले अम्बेदकर नगर निवासी रवि कुमार के रूप में हुई है।

फिलहाल पुलिस भी मौके पहुँच गयी है और युवक को निकालने की कोशिश की जा रही है।

Patna

Jan 03 2024, 18:17

चेन्नई के बाद ऑटोमेटिक मशीन के माध्यम से होल्डिंग टैक्स जमा करने वाला दूसरा नगर निगम बना पटना, ऑटोमेटेड चेक मशीन हुआ स्थापित

पटना- शहर वासियों को होल्डिंग टैक्स जमा करने में सुविधा मिले इसलिए पटना नगर निगम द्वारा कई चकाचक केंद्र बनाए जा चुके हैं। इसी कड़ी में बुधवार को मौर्या लोक कंपलेक्स में ऑटोमेटेड चेक मशीन का माननीय महापौर, उप महापौर, सशक्त स्थाई समिति के सदस्य एवं नगर आयुक्त द्वारा शुभारंभ किया गया। फेडरल बैंक के साथ पटना नगर निगम द्वारा संयुक्त भागीदारी कर किया मशीन मौर्य टावर में स्थापित किया गया है गौरतलब है कि चेन्नई के बाद पटना नगर निगम दूसरा ऐसा नगर निगम है जो की ऑटोमेटेड मशीन के माध्यम से चेक और डिमांड ड्राफ्ट होल्डिंग टैक्स के रूप में कलेक्ट करेगा।

पीआईडी डालने पर दिखेगी बकाया राशि

इस मशीन के माध्यम से आमजन सिर्फ अपनी पीआईडी डालकर बकाया राशि को देख सकते हैं। पीआईडी नम्बर के साथ साथ मोबाईल नम्बर के साथ भी सुविधा प्राप्त कर सकते है। इसके बाद चेक या डिमांड ड्राफ्ट के साथ करों का भुगतान कर सकते हैं। 

आमजनों को प्रमाण स्वरूप प्राप्त होगी चेक की तस्वीर

चेक जमा करने के बाद न सिर्फ राशि जमा हो जाएगी बल्कि प्रमाण के रूप में रिसीविंग प्राप्त होगा। टैक्स जमा करते ही एक मैसेज प्राप्त होगा। जिसमें संपत्ति का विवरण और चेक की एक तस्वीर शामिल होगी। मशीन चेक/डिमांड ड्राफ्ट की प्रामाणिकता को सत्यापित करेगी और इसे स्वचालित समाशोधन के लिए भेज देगी। स्वचालित समाशोधन तंत्र से चेक का समाशोधन और निपटान त्वरित हो जाएगा

गौरतलब है कि इससे होल्डिंग टैक्स के भुगतान प्रक्रिया को सरल बनाने में भी मदद मिलेगी और भुगतान संबंधी शिकायतों में उल्लेखनीय कमी आएगी। यह कियोस्क दिन के 24×7 संचालित होगा, जिससे नागरिकों को छुट्टियों के दिन भी उनकी सुविधा के अनुसार भुगतान करने का विकल्प मिलता है। 

कार्यक्रम महापौर श्रीमती सीता साहू, उप महापौर रेशमी कुमारी, सशक्त स्थाई समिति के सदस्य डॉ. आशीष सिन्हा, इन्द्रदीप कुमार चंद्रवशी, मनोज कुमार, विनोद कुमार एवं फेडरल बैंक के श्री अभिषेक कुमार डेप्यूटी वाइस प्रेसिडेंट-I एंड रीजनल हेड, पटना रीजन, फेडरल बैंक; श्री कमल चुघ, डेप्यूटी वाइस प्रेसिडेंट-I एंड हेड, गवर्नमेंट एंड इंस्टीट्यूशनल बिजनेस (नॉर्थ एंड ईस्ट), फेडरल बैंक; श्री पंकज कुमार, स्टेट बिजनेस हेड: वेस्ट बंगाल, बिहार एंड झारखंड, जीआईबी, फेडरल बैंक और के साथ पटना नगर एवं फेडरल बैंक के अन्य उच्च अधिकारियों की उपस्थिति रही।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Jan 03 2024, 16:43

भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में पूर्व संगठन मंत्री हृदय नाथ सिंह जी को दी गई श्रद्धांजलि


 हृदयनाथ सिंह का सम्पूर्ण जीवन राष्ट्रसेवा और जनसेवा के समर्पित रहा : सम्राट 

पटना, 3 जनवरी। बिहार भाजपा प्रदेश कार्यालय में आज पूर्व संगठन मंत्री और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक हृदानाथ सिंह के निधन पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इसमें भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी सहित बड़ी संख्या में पार्टी के लोगों ने श्री सिंह के तस्वीर पर पुष्पांजलि कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री चौधरी ने कहा कि हृदयनाथ सिंह का सम्पूर्ण जीवन राष्ट्रसेवा और जनसेवा के समर्पित रहा। 

उन्होंने कहा कि संघ और पार्टी के प्रति उनकी निष्ठा, लगन व ईमानदारी हम सभी के लिए हमर्ध प्रेरणादाई रहेगा। पार्टी के विभिन्न पदों पर सफलतापूर्वक अपनी सेवा देकर इन्होंने भाजपा के विचारों और नीतियों को जन-जन पहुंचाने में बड़ा योगदान किया।

इस मौके पर संगठन महामंत्री भीखू भाई दलसानिया, विधान परिषद में विरोधी दल के नेता हरि सहनी,पूर्व मंत्री नंदकिशोर यादव , विधान पार्षद अनिल शर्मा, विधायक कुंदन सिंह, प्रदेश मंत्री संजय गुप्ता, गुरु प्रकाश, प्रदेश उपाध्यक्ष सिद्धार्थ शंभू , प्रवक्ता राकेश कुमार सिंह, प्रभाकर मिश्र, मीडिया सह प्रभारी अमित प्रकाश बबलू, सूरज पांडे , प्रभात मालाकार ने भी दिवंगत हृदय नाथ सिंह जी को श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन किया। 

भाजपा के राष्ट्रीय संघटक किसान मोर्चा के रूप में कार्यरत श्री सिंह का सोमवार की रात लखनऊ में निधन हो गया।

Patna

Jan 03 2024, 15:45

पटना में टला बड़ा विमान हादसा, इंडिगो की फ्लाइट की हुई इमरजेंसी लैंडिग

पटना : आज पटना में बड़ा विमान हादसा होते-होते रह गया और 150 से ज्यादा यात्रियों की जान बच गई. पटना से दिल्ली जा रही इंडिगो की फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है. बताया जा रहा है कि पटना एयरपोर्ट से जैसे ही इस फ्लाइट ने टेक ऑफ किया उसकी थोड़ी देर के बाद ही पायलट ने इस बात की जानकारी दी कि फ्लाइट में टेक्निकल प्रॉब्लम हो गया है। जिसके बाद पायलट ने इमरजेंसी लैंडिंग की इजाजत मांगी। 

वहीं विमान में गड़बड़ी की बात सामने आते ही तत्काल पूरे मामले की जानकारी डायरेक्टर को दी गई सभी अपात सिस्टम को तत्काल अलर्ट कर दिया गया और इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। वहीं इस दौरान विमान में बैठे यात्रियों के बीच भी हड़कंप की स्थिति बनी रही।

वहीं फ्लाइट में जदयू के दो बड़े नेताओं के भी होने की बात सामने आई है। बिहार सरकार में मंत्री संजय झा और जदयू सांसद सुनील कुमार पिंटू भी भी इसी फ्लाइट से सफर कर रहे थे। दोनों नेताओं के सकुशल होने की बात कही जा रही है।

सुनील कुमार पिंटू ने बताया कि विमान ने दोपहर 12 बजे की थी, लेकिन 40 मिनट देर से टेकऑफ हुआ। लेकिन दस मिनट बाद ही पायलट ने बताया कि प्लेन का अगल पहिया जाम हो गया है, जिसके कारण वह अंदर नहीं जा पा रहा है। इस दौरान प्लेन से तेज आवाज आनी शुरू हो गई थी। तब पायलट ने सभी यात्रियों को बताया कि हम वापस पटना लैंड होने जा रहे हैं। सांसद ने बताया कि दो बार लैंड करने की कोशिश की गई, लेकिन कामयाबी नहीं मिली, तीसरी कोशिश में विमान को सकुशल लैंड कराया गया। सीतामढ़ी सांसद ने बताया कि विमान में सभी यात्री सुरक्षित हैं। वहीं संजय झा ने बताया कि विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। लेकिन अभी सबकुछ ठीक है।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Jan 02 2024, 17:35

बीजेपी के पूर्व राज्यसभा सांसद आर के सिन्हा एवं उनकी पत्नी को मिला श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आमंत्रण

पटना : आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र "प्राण प्रतिष्ठा समारोह " का आमंत्रण आज भाजपा के संस्थापक सदस्य एवं पूर्व सांसद आरके सिन्हा एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती रीता किशोर सिन्हा को मिला।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत संघचालक राजकुमार सिन्हा एवं क्षेत्र कार्यवाहक डा मोहन सिंह जी ने आज उनके पटना स्थित आवास अन्नपूर्णा में आकर उनके नाम का आमंत्रण कार्ड दिया।

जानकारी मिलते ही आर के सिन्हा ने बताया कि 5000 साल बाद श्रीराम अयोध्या आ रहे हैं ऐसे में बहुत ही सौभाग्य की बात है कि मुझे सपत्नीक इस प्राण प्रतिष्ठा के दिन के समारोह में सम्मिलित होने का आमंत्रण मिला है।

कहा कि मैं अपने आप को सौभाग्यशाली महसूस कर रहा हूं क्योंकि श्री राम का प्राण प्रतिष्ठा होना है और हम उसके साक्षी होंगे।

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी धन्यवाद क्योंकि आज करोड़ों भारतीयों का सपना पूरा होता हुआ दिख रहा है।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Jan 02 2024, 14:02

बीजेपी पर जमकर बरसे मंत्री जमा खान,कहा-यह लोग झूठे हैं

पटना : जदयू नेता व बिहार सरकार के मंत्री जमा खान ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला हैं।

उन्होंने कहा कि यह लोग झूठे हैं यह लोग देश के हित मे काम करनेवाले नहीं है। यह लोग सिर्फ जुमलेबाजी करते हैं। यह लोग देश के बारे मे नहीं सोचते हैं।

केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि गिरिराज सिंह कौन होते हैं हमारे मामले में बोलने वाले वह अपने क्षेत्र के बारे में बात करें। अपने विभाग के बारे में बतावे। अपनी सरकार के बारे में बता दे।

उन्होंने कहा कि राम मंदिर तो आस्था की चीज है। हमारी जहां आस्था है हम वही करेंगे। चाहे ऑफिस हो घर हो चाहे कहीं और हो। हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई सभी की अपनी-अपनी आस्था है। इन लोगों के चक्कर में मत परिए हिंदुस्तान को बचाना है।

जमा खान ने कहा कि 2024 में भारतीय जनता पार्टी को महागठबंधन जवाब देगी। हमें जानकारी मिल चुकी है कि हमारे नेता को नेतृत्व मिलने जा रही है।इसका आगाज हो चुका है। मुझे जानकारी हो गई है।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Jan 02 2024, 11:40

राजद के वरिष्ठ नेता भाई विरेंद्र ने सीएम नीतीश के इंडिया गठबंधन के संयोजक बनने की चर्चा पर जताई खुशी, फतेह बहादुर के पोस्टर पर कही यह बात

पटना : राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता व विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इंडिया गठबंधन का संयोजक बनने की जो बात सामने आ रही है यह बहुत ही खुशी की बात है। हम लोग तो चाहते हैं।  

वहीं भाई विरेंद्र ने कहा कि जिस तरीके से जो पोस्टर कल लगाया गया था फतेह बहादुर विधायक के द्वारा उसको लेकर हमारी पार्टी स्पष्ट है। हम सनातन धर्म के साथ-साथ सभी धर्म का सम्मान करते हैं और हम धन निरपेक्ष पार्टी हैं। 

उन्होंने कहा कि कौन क्या बोलता है इससे हमें मतलब नहीं है। सभी लोगों की अपनी व्यक्तिगत भावना भी होती है और व्यक्तिगत प्रतिक्रिया भी होती है। 

भाई विरेंद्र से जब पूछा गया कि जदयू ने इस मामले की निंदा की है। इसपर उन्होंने कहा कि इस पर मैं टिप्पणी नहीं कर सकता। यह उनकी व्यक्तिगत भावना हो सकती है लेकिन हम लोग सनातन धर्म को मानने वाले हैं और सभी धर्म को मानते हैं।

पटना से मनीष प्रसाद