lucknow

Jan 03 2024, 10:55

*बगैर किसी भेदभाव अथवा पक्षपात के जनसहभागिता के आधार पर जनहित के लिए कार्य करे: सीएम योगी*

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मंगलवार को यहां उनके सरकारी आवास पर भारतीय पुलिस सेवा के वर्ष 2021 एवं वर्ष 2022 बैच के परिवीक्षाधीन अधिकारियों ने भेंट की। सीएम ने इस अवसर पर परिवीक्षाधीन अधिकारियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। ज्ञातव्य है कि इन अधिकारियों को यूपी कैडर अलॉट हुआ है। सीएम योगी ने कहा कि परिवीक्षाधीन पुलिस अधिकारियों को थाने की कार्यपद्धति, सर्किल से समन्वय व पुलिस लाइन की कार्यपद्धति की जानकारी अनिवार्य रूप से हो।

पुलिस कमिश्नर व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन पुलिस अधिकारियों को कम से कम तीन माह अपने साथ अवश्य रखें और परिवीक्षाधीन पुलिस अधिकारी उनके अनुभवों का लाभ लें। इन पुलिस अधिकारियों को अलग-अलग कार्यों की जिम्मेदारी दी जाए। सभी पुलिस अधिकारी मेरिट के अनुसार कार्य करें।सीएम ने कहा कि जनता से संवाद स्थापित करने की क्षमता अधिकारियों को सफल बनाती है। संवाद से बड़ी से बड़ी चुनौतियों का सामना किया जा सकता है। जनता के साथ पुलिस का व्यवहार अत्यन्त महत्वपूर्ण है, क्योंकि पुलिस और जनता का आमना-सामना निरन्तर होता रहता है।

उन्होंने सभी परिवीक्षाधीन अधिकारियों को जनता के साथ मधुर व्यवहार करने की सलाह दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब इन अधिकारियों का कैरियर शुरू हो रहा है और उन्हें 30-35 साल नौकरी करनी है। इसलिए उन्हें अपनी कार्यप्रणाली और क्षमताओं पर ठीक से फोकस करना होगा। नौकरी के प्रथम 5 से 10 वर्ष इन अधिकारियों के कैरियर के लिए अत्यन्त महत्वपूर्ण होंगे और उसकी दिशा तय करेंगे। इसलिए उन्हें अपनी सत्यनिष्ठा हर हाल में बनाये रखनी चाहिए। पुलिस की वर्दी पहनने के बाद उन्हें भारतीय संविधान के प्रति अपनी जिम्मेदारी भलीभांति निभानी होगी ।

मुख्यमंत्री ने सभी प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारियों से अच्छा व्यवहार करने के लिए भी कहा। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस देश का सबसे बड़ा पुलिस बल है। राज्य सरकार द्वारा प्रदेश पुलिस के आधुनिकीकरण के लिए अथक प्रयास किए जा रहे हैं। इसके अलावा, पुलिस फोर्स के लिए बुनियादी सुविधाएं भी बढ़ायी जा रही हैं। पहले की पुलिसिंग और अब की पुलिसिंग में बहुत अन्तर है। प्रदेश से माफिया व गुण्डाराज समाप्त हो चुका है। तकनीकी से जहां सुविधा होती है, वहीं दुविधा की स्थिति भी उत्पन्न होती है। साइबर अपराध व अवैध ड्रोन परिचालन चुनौती के रूप में सामने आए हैं।

परिवीक्षाधीन पुलिस अधिकारी तकनीक के इस्तेमाल को बेहतर तरीके से सीखें तथा साइबर अपराधों की मॉनीटरिंग करें। हमें समय के अनुरूप चलना होगा तथा सीखने के नये तरीकों को विकसित करना होगा। मुख्यमंत्री ने प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारियों को जन सुनवाई को प्रभावी बनाने के लिए नियमानुसार प्रतिदिन जनता से मिलने के लिए कहा। जनता उनके लिए ‘इंटेलीजेन्स’ का प्रभावी स्रोत बन सकती है।

इसके लिए जनता से लगातार संवाद स्थापित करना होगा तथा फील्ड पर अधिकाधिक समय देना होगा। सभी अधिकारी अपनी छवि के प्रति अत्यन्त सजग रहें। इस अवसर पर प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री, गृह एवं सूचना संजय प्रसाद, पुलिस महानिदेशक विजय कुमार, डीजी लॉ एण्ड ऑर्डर प्रशान्त कुमार सहित पुलिस के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

lucknow

Jan 03 2024, 10:51

*तीन माह के भीतर 505 प्रकरणों में करायी गयी सजा : डीजीपी*

लखनऊ । पुलिस महानिदेशक विजय कुमार, पुलिस महानिदेशक के निर्देशन में मिशन मोड में कार्रवाई किये जाने के उद्देश्य से प्रदेश में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण रखने, अपराधियों के विरुद्ध न्यायालय में विचाराधीन मुकदमों की पैरवी कर अधिकाधिक सजा दिलाये जाने के उद्देश्य से एक जुलाई 2023 से प्रदेश में 'आॅपरेशन कन्विक्शन' अभियान चलाया जा रहा है।

अभियान के अन्तर्गत माफिया, महिला एवं बच्चों से सम्बन्धित अपराध, सनसनीखेज अपराध जैसे हत्या, लूट, डकैती, गोकशी, धर्म परिवर्तन एवं अन्य अपराधों में सजा दिलाने को प्राथमिकता में सम्मिलित किया गया है। पुलिस महानिदेशक के निदेर्शों के कम में चलाये जा रहे अभियान के सफलतम प्रयास में मात्र छ: माह में कुल सजाओं का मासिक औसत वर्ष 2020 में 453 के सापेक्ष वर्ष 2023 में 4,290 रहा है, जो वर्ष 2020 की तुलना में लगभग नौ गुना अधिक है।

अभियान के दौरान 14 प्रकरणों में कुल 17 दोषियों को मृत्युदण्ड एवं 1076 प्रकरणों में 1982 दोषियों को आजीवन कारावास की सजा करायी गयी है। आजीवन कारावास की सजा में गत वर्ष की तुलना में 315 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। अभियान के दौरान 306 प्रकरणों में 374 दोषियों को 20 वर्ष अथवा अधिक की सजा करायी गयी है।

अभियान के दौरान 885 प्रकरणों में 1267 दोषियों को 10 वर्ष से 19 वर्ष की सजा एवं 14,174 प्रकरणों में 17,812 दोषियों को 10 वर्ष से कम की सजा करायी गयी है। अभियान के अन्तर्गत हत्या के प्रकरण में गतवर्ष की तुलना में मात्र छह माह में 732 सजायें करायी गयी है।

अभियान के दौरान आरोप पत्र लगने के मात्र तीन माह के भीतर 505 प्रकरणों में सजा करायी गयी, जिनमें तीन अभियुक्तों को मृत्युदण्ड एवं 23 अभियुक्तों को आजीवन कारावास की सजा करायी गयी है, जो अपने में एक उपलब्धि है। अभियान संचालन के लिए एडीजी, एटीएस, यूपी के पर्यवेक्षण में एक पोर्टल 'इन्वेस्टीगेशन, प्रॉसिक्यूशन एवं कन्विक्शन' विकसित किया गया, जिसमें समस्त सजाओं व चिन्हित प्रकरणों की छह माह में दिन प्रतिदिन की प्रगति को जनपदों द्वारा फीड किया जाता है।

lucknow

Jan 02 2024, 11:44

*डीजीपी ने नये वर्ष पर पुलिस अधिकारियों से की मुलाकात, दी शुभकामनाएं*

लखनऊ । डीजीपी विजय कुमार द्वारा नववर्ष के अवसर पर सोमवार को पुलिस मुख्यालय गोमती नगर विस्तार लखनऊ स्थित पृथ्वी लॉज में पुलिस अधिकारियों के साथ मुलाकात कर उन्हें व उनके परिजनों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी गयी।

इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक कानून-व्यवस्था, पुलिस महानिदेशक पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, पुलिस महानिदेशक कारागार प्रशासन, पुलिस महानिदेशक दूरसंचार, अपर पुलिस महानिदेशक एसएसआईटी, अपर पुलिस महानिदेशक स्थापना, अपर पुलिस महानिदेशक कार्मिक, अपर पुलिस महानिदेशक लॉजिस्टिक, अपर पुलिस महानिदेशक व पुलिस महानिदेशक के जीएसओ, अपर पुलिस महानिदेशक अपराध यूपी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहें।

lucknow

Jan 02 2024, 11:42

*आग ताप रहे महिला व पुरुष को कार ने रौंदा, ,मौत के बाद परिजनों में मचा कोहराम*

लखनऊ। राजधानी के थाना मोहनलालगंज में आग ताप रहे महिला व पुरुष को एक कार ने रौंद दिया। मौके पर ही दोनों को मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। वहीं एक साथ दो मौत होने से परिवार में कोहराम मच गया।

सुजीत पुत्र रामनरेश निवासी-मस्तीपुर ने थाना मोहनलालगंज पर सूचना दिया कि सोमवार की सुबह समय करीब सात बजे वादी का मां राघुरा उम्र करीब 62 वर्ष व एक अन्य व्यक्ति जगदीश रावत उम्र करीब 32 वर्ष अनन्त हॉस्पिटल कनकहा के पास आग जला कर बैठे थे। तभी रायबरेली की तरफ से आ रही गाड़ी के चालक अज्ञात द्वारा गाड़ी को तेजी व लापरवाहीपूर्वक चलाकर वादी का माता व जगदीश रावत को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे उन दोनों की मृत्यु हो गई। सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम को भेज दिया है। साथ ही पजिनों की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

lucknow

Jan 02 2024, 11:41

*एडीजी112 ने कॉल टेकर्स को पुरस्कृत कर की नई शुरूआत,सर्वाधिक कॉल अटेंड करने वाली दो संवाद अधिकारियों का किया सम्मान*

लखनऊ । एडीजी 112 नीरा रावत ने नई शुरूआत करते हुए नए साल के पहले दिन दो संवाद अधिकारियों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें पुरस्कृत किया क जिन्हें माह दिसम्बर में सर्वाधिक इवेंट अटेंड कर कॉलर्स को त्वरित मदद पहुंचाने में सहयोग प्रदान करने के लिए प्रशस्ति पत्र व 1100 रुपए का नकद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया ।

माह दिसंबर में सर्वाधिक इवेंट अटेंड करने वाली संवाद अधिकारी ओएमसी प्रयागराज शिखा सिन्हा, संवाद अधिकारी यूपी 122 मुख्यालय मुस्कान तिवारी को पुरस्कृत किया गया। संवाद अधिकारी शिखा सिन्हा द्वारा माह दिसंबर 2023 में 1226 इमरजेंसी इवेंट औसत समय 2.20 मिनट में व संवाद अधिकारी मुस्कान तिवारी द्वारा 561 नॉन- इमरजेंसी इवेंट औसत समय 6.33 मिनट में बनाते हुए कॉलर को त्वरित सहायता पहुंचाने का कार्य किया गया। नव वर्ष के अवसर पर अपर पुलिस महानिदेशक नीरा रावत ने सभी को नव वर्ष की शुभ कामनाएं दी।

उन्होंने शिखा और मुस्कान को पुरस्कृत करते हुए कहा कि इसी तरह हम प्रत्येक माह और अधिक कैटेगरी को शामिल कर कम से कम पांच कैटेगरी में पांच संवाद अधिकारियों व संप्रेक्षण कक्ष के एक बेस्ट सुपरवाइजर को पुरस्कृत करेंगे। हमें विश्वास है कि आप सभी लोग पूरी निष्ठा व लगन के साथ कार्य करेंगे, जिससे हम और कम समय में कॉलर को मदद पहुंचा सके।

lucknow

Jan 02 2024, 11:40

*पिपिंग सेरेमनी में डीजीपी ने पुलिस अधिकारियों को लगाया गया रैंक*

लखनऊ । डीजीपी विजय कुमार द्वारा सोमवार को पुलिस मुख्यालय, गोमती नगर विस्तार में पदोन्नति प्राप्त करने वाले आईपीएस अधिकारियों की पिपिंग सेरेमनी में उपस्थित निम्न पुलिस अधिकारियों को रैंक लगाया गया ।

पुलिस महानिदेशक द्वारा पिपिंग सेरेमनी में एलआर कुमार पुलिस उप महानिरीक्षक (कानून एवं व्यवस्था) यूपी को पुलिस महानिरीक्षक पद पर, अब्दुल हमीद पुलिस उपमहानिरीक्षक एण्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स लखनऊ को पुलिस महानिरीक्षक पद पर, राठौड किरीट कुमार हरिभाई सेनानायक 35वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ को पुलिस उप महानिरीक्षक पद पर, शिवहरि मीना पुलिस अधीक्षक कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवाएं यूपी लखनऊ को पुलिस उप महानिरीक्षक पद पर, शहाब रसीद खां पुलिस अधीक्षक व सहायक निदेशक यूपी पुलिस कम्प्यूटर केन्द्र लखनऊ को पुलिस उप महानिरीक्षक पद पर, सुनील कुमार सिंह सेनानायक 10वीं वाहिनी पीएसी बाराबंकी को पुलिस उप महानिरीक्षक पद एवं पदोन्नति पाये समस्त पुलिस अधिकारियों को शुभकामनाएं दी गयी।इस अवसर पर पुलिस मुख्यालय में नियुक्त वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

lucknow

Dec 31 2023, 17:49

*कामना की नववर्ष सभी के जीवन में सुख समृद्धि, खुशियां, उत्तम स्वास्थ्य एवं शांति लेकर आए*

लखनऊ। प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने सभी देशवासी एवं प्रदेशवासियों को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी हैं। उन्होंने कामना की है कि आने वाला यह वर्ष 2024 सभी के जीवन में सुख समृद्धि, खुशियां, उत्तम स्वास्थ्य लेकर आए और सभी को शांति प्रदान करने वाला हो।

नववर्ष में हमारा देश व प्रदेश तेजी से विकास के रास्ते पर अग्रसर हो, ऐसी ईश्वर से प्रार्थना है।

एके शर्मा ने नववर्ष पर अपने सभी प्रियजनों, पार्टी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को भी नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि नववर्ष सभी के जीवन में मंगल खुशियां लेकर आए।

lucknow

Dec 31 2023, 12:04

*नव वर्ष पर पुलिस का रहेगा पहरा, सड़क पर उपद्रव करने वालों पर रहेगा विशेष नजर ,शहर भर में बड़ी संख्या में पुलिस व पीएसी की रहेगी तैनाती*

लखनऊ । नये वर्ष पर शराब पीकर सड़कों पर उपद्रव करने की सोच रहे है तो यह बात अपने दिमाग से निकाल दें। अन्यथा नया साल घर के बजाय जेल में बीतेगा। चूंकि नये साल पर शहर में शांति व्यवस्था काम रहे। इसके लिए लखनऊ पुलिस ने बड़ी संख्या में पुलिस व पीएसी की ड्यूटी लगाई है। इनका बस केवल यही काम रहेगा कि कोई सड़क पर हुड़दंग न करने पाये। होटल, बार, माल्स, रेस्टोन्ट के अंदर कौन क्या कर रहा है। इससे पुलिस का कोई मतलब नहीं रहेगा। जब तक की वहां पर कोई विवाद नहीं होता है।

संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था उपेंद्र कुमार अग्रवाल ने बताया कि नव वर्ष के अवसर पर विभिन्न होटल, मॉल्, रेस्टोरेंट व बार आदि स्थानों पर कार्यक्रमों का आयोजन होता है। जिसमें सम्मिलित होने के लिए बहुत बड़ी संख्या में लोग घरों से निकलते हैं। ऐसे में यातायात एवं सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत लखनऊ में 16 स्थानों पर डायवर्जन, 103 स्थानों पर बैरिकेटिंग की गई है तथा समस्त थाना क्षेत्रों में 130 मोबाइल पार्टी बनायी गई है जो लगातार क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर सतर्क दृष्टि बनाये रखेंगी। इसी प्रकार से हजरतगंज, समतामूलक, घण्टाघर से बड़ा इमामबाड़ा आदि जहां स्ट्रीट वेन्डर्स खाने-पीने की दुकाने लगाते हैं उनके मार्ग से पीछे हटाकर लगवाये जाने के निर्देश दिये गये हैं। ताकि मार्गो पर अव्यवस्था उत्पन्न न होने पाये तथा यातायात सुचारू रहे। महत्वपूर्ण मॉल्स, भवन आदि जहां अधिक भीड़ होती है वहां पर अपने-अपने वालेंटियर्स लगाने के निर्देशित किया गया है।

माल, पार्क के बाहर व भीड़भाड़ वाले स्थान पर वाहन खड़ा किया तो भरना होगा जुर्माना

साथ ही आगन्तुकों के वाहनों को निर्धारित पार्किंग में ही पार्क कराएंगे। किसी भी दशा में सड़क पर वाहन पार्क नहीं होने दिया जाएगा। बेतरतीब रूप से वाहन खड़ा पाये जाने पर उने टो किया जाएगा। हजरतगंज में पेडेस्ट्रियल जोन में वाहनों की पार्किंग न करके मल्टीलेवल पार्किंग का प्रयोग किया जाएगा। पेडेस्ट्रियल जोन में पार्क किये गये वाहनों को टो कर चालानी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि नव वर्ष को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए थानों पर उपलब्ध पुलिस बल के अतिरिक्त दो सहायक पुलिस आयुक्त, छह निरीक्षक, 85 उप निरीक्षक, 12 महिला उप निरीक्षक, 260 मुख्य आरक्षी व आरक्षी, 95 महिला आरक्षी, पांच कंपनी पीएसी की तैनाती की जा रही है। लखनऊ विकास प्राधिकरण एवं नगर निगम को इनके क्षेत्रान्तर्गत आने वाले पार्क आदि में अपने स्तर से ड्यूटियां लगाये जाने के निर्देश दिये गये हैं। नव वर्ष पर जनपद में शांति व्यवस्था बनाने रखने के क्रम में 24 दिसंबर से दो जनवरी तक के लिए धारा 144 के अंतर्गत आदेश जारी किये गये हैं। जिसमें लखनऊ शहर में संचालित बार, माल्स, रेस्टोरेंट, होटल इत्यादि में निर्धारित क्षमता से अधिक व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक लगाते हुए संबंधिक संचालक व प्रबंधक का उत्तरदायित्व निर्धारित किया गया है।

ड्रिंक एंड ड्राइव के खिलाफ चलाया जा रहा अभियान

उन्होंने बताया कि होटल, माल, बार, रेस्टोरेंट, सार्वजनिक स्थल इत्यादिपर आयोजक व प्रबंधक का उत्तरदायित्व होगा कि लाउडस्पीकर्स की ध्वनि तीव्रता निर्धारित मानकों के अंतर्गत नियंत्रित रखेंगे ताकि आम नागरिक को कोई परेशानी न हो। उन्होंने बताया कि 28 दिसंबर से ड्रिंक एंड ड्राइव के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत शाम सात बजे से आठ बजे तक तथा रात्रि 11 बजे से 12 बजे तक सम्भावित स्थानों पर ब्रेथ एनालाइजर के माध्यम से चेकिंग की जा रही है। उक्त अभियान 31 दिसंबर की रात्रि तथा एक जनवरी को भी चलाया जाएगा। अभियान के अंतर्गत अब तक 259 स्थानों पर चेकिंग लगाकर लगभग 5700 वाहन एवं 8781 व्यक्तियों की चेकिंग की गई। एमवी एक्ट के तहत 1199 वाहनों के खिलाफ चालानी कार्रवाई करते हुए 18 वाहनों को सीज किया गया तथा 221 व्यक्तियों का पुलिस अधिनियम की धारा 34 के तहत चालान किया गया है।

lucknow

Dec 31 2023, 12:03

*शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर की जाए कार्रवाई : डीजीपी*

लखनऊ । पुलिस महानिदेशक विजय कुमार द्वारा द्वारा समस्त जोनल अपर पुलिस महानिदेशक, समस्त पुलिस आयुक्त, परिक्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ,पुलिस अधीक्षक, प्रभारी जनपद को नव वर्ष-2024 के अवसर पर व्यापक सुरक्षा-व्यवस्था, सृदृढ़ पुलिस प्रबंध निर्देश दिये गये हैं। नववर्ष के अवसर पर चिन्हित स्थानों पर प्रभावी पुलिस प्रबन्ध व यातायात व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। वरिष्ठ अधिकारियों के पर्यवेक्षण में प्रभावी पुलिस प्रबन्ध करते हुए अधिक से अधिक पुलिस बल के साथ प्रभावी गश्त व फुट पेट्रोलिंग की जाये।

नव वर्ष के अवसर पर पुलिस महानिदेशक ने व्यापक सुरक्षा व्यवस्था के दिये निर्देश

नववर्ष के अवसर पर युवाओं द्वारा सड़कों पर मोटर साइकिल व चार पहिया वाहन तेज गति से चलाये जाने के फलरूवरूप सड़क दुर्घटनाओं आदि की प्रबल संभावना बनी रहती है। दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियन्त्रण के लिए शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों की चेकिंग ब्रेथ एनेलाइजर के माध्यम से प्रभावी तौर पर सुनिश्चित की जाय तथा जो व्यक्ति शराब पीकर गाड़ी चलाते हुये पाये जायें, उनके विरूद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाये। अपराधिक व अराजक तत्वों पर भी लगातार सतर्क दृष्टि रखी जाय।

होटलों, क्लबों व मनोरंजन गृहों तथा ऐसे स्थान जहां पर नववर्ष के सामूहिक कार्यक्रम आयोजित किये जाते है, वहां पर भी निकास बिन्दुओं पर ब्रेथ एनेलाइजर का प्रयोग कर शराब पीकर गाड़ी चलाने वालो की चेकिंग करायी जाय। इस अवसर पर होटल, क्लब, मनोरंजन गृहो एवं विभिन्न सार्वजनिक स्थानो पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था तथा अत्यधिक कड़ी सजगता, सतर्कता के साथ-साथ सुदृढ़ पुलिस प्रबन्ध, गश्त की प्रभावी व सघन कार्रवाई की जाये।

lucknow

Dec 31 2023, 11:13

*आज पक्का घर सिर्फ राम लला काे ही नहीं बल्कि देश के 400 करोड़ गरीबों को भी मिला है : पीएम मोदी*

शिशिर पटेल

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के रामनगरी अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महषि वाल्मीकि एयरपोर्ट का उद्घाटन करने के बाद कहा कि आज पूरी दुनिया उत्सुकता से साथ 22 जनवरी के दिन का इंतजार कर रही है। ऐसे में यहां के लोगों में उत्साह व उमंग स्वाभाविक है। हम सभी का यह उत्साह व उमंग थोड़ी देर पहले अयोध्या की सड़कों पर पूरी तरह नजर आ रहा था। ऐसा लग रहा था कि जैसे पूरी अयोध्या नगरी सड़क पर उतर आयी है। इस प्यार व आशीर्वाद के लिए सभी का अाभार व्यक्त करता हूँ। सभी से सिया बलराम चंद्र के नारे भी लगवाये। पीएम मोदी ने कहा कि देश के इतिहास में 30 दिसंबर की यह तारीख बहुत ही ऐतिहासिक रही है। आज के दिन ही सुभाष चंद्र बोष ने अंडबार निकोबार में झंडा फहराया था। अाज यहां पंद्रह हजार करोड़ से अधिक परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकापर्ण हुआ है।

एक समय था जब यही अयोध्या में राम लला टेंट में विराजमान थे

इन परियोजनाओं के लिए सभी अयोध्यावासियों को बधाई देता है। कोई भी देश हो उसे अधिक ऊंचाई तक पहुंचना है तो हमें अपनी विरासत को संभालना होगा। चूंकि हमारी विरासत में हमें प्रेरणा देता है। एक समय था जब यही अयोध्या में राम लला टेंट में विराजमान थे। आज पक्का घर सिर्फ रामलला का ही नहीं बल्कि देश के चार करोड़ लोगों को भी मिला है। आज भारत अपने तीर्थों काे संभाल रहा है। आज भारत डिजिटल टेक्नालॉजी के क्षेत्र में छाया हुआ है। आज देश में सिर्फ केदार नाथ धाम का उद्धार नहीं हुआ है बल्कि 315 से ज्यादा नए मेडिकल कालेज का निर्माण कराया गया है। हम चांद, सूरज व सूर्य की गहराईयों को भी नाप रहे है। प्रचानी काल अयोध्या नगरी कैसी थी इसको महर्षि वाल्मीकि ने लिखा है।

अयोध्या नगरी की उसी पुरातन पहचान को पुन: वापस लाना है: पीएम

अयोध्या धन्य धान्य और समृद्धि से भरपूर्ण थी। अयोध्या नगरी की उसी पुरातन पहचान को पुन: वापस लाना है। अयोध्या में श्रीराममंदिर बनने के बाद यहां आने वाले लोगों की संख्या में भारी बढ़ोत्तरी होगी। इसीलिए हमारी सरकार अयोध्या को स्मार्ट बना रही है। आज अयोध्या में प्लाइओवर, पुलिस, फुटपाथ, तमाम सड़के बन रही है। अयोध्या एयरपोर्ट का नाम महर्षि वाल्मीकि के नाम रखे जाने से उन्हें काफी खुशी है।आज देश में महाकाल महालोक का निर्माण ही नहीं हुआ है, बल्कि हर घर जल पहुंचाने के लिए पानी की 2 लाख से ज्यादा टंकियां भी बनवाई गई हैं।

22 जनवरी को यहां पहुंचने के लिए भीड़भाड़ से बचिये

साढ़े पांच सौ साल इंतजार किया है इसलिए और कुछ दिन इंतजार करें। सुरक्षा के लिहाज से 22 जनवरी को यहां पहुंचने के लिए भीड़भाड़ से बचिये। चूंकि सभी लोग अयोध्या नहीं आ सकते है। कुछ ही लोगों को निमंत्रण गया है। केवल वहीं लोग आएंगे। अयोध्या के भाइयों से अपील किया है कि देश व दुनिया के अतिथियों के स्वागत के लिए हमें तैयार रहना है। अब यह सिलसिला अन्नतकाल तक चलेगा। अयोध्या नगर को भारत का सबसे स्वच्छ नगर बनाने का जिम्मेदारी यहां के रहने वालों का है। 14 जनवरी से मकर संक्रांति के दिन से सभी धार्मिक स्थलों के आसपास और पूरे अयोध्या में स्वच्छता का अभियान चलाया जाए। चूंकि प्रभु राम जी आ रहे है।

जब गरीब की सेवा की भावना हो तो काम भी बेहतर होगा

इसलिए अयोध्या का कोई तीर्थ, धर्मस्थल व मंदिर गंदा नहीं दिखना चाहिए। आज उन्होंने उज्जवला योजना के दस करोड़ वीं लाभार्थी महिला मीरा से मिला। जब गरीब की सेवा की भावना हो तो काम भी बेहतर होगा। मोदी की गारंटी में इतनी ताकत क्यों है लोग पूछते है। चूंकि मोदी जो कहता है उसे पूरा करने के लिए जीवन खपा देता है। इसकी साक्षी अयोध्या नगरी है। इस पवित्र धाम के विकास में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ेंगे। श्रीमराम हम सभी भी अपना आशीर्वाद दे शब्द के साथ शिया बलराम चंद्र के नारे लगवाने के बाद अपने बात समाप्त किया।

अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पर हर रोज 60 हजार लोग आ-जा सकेंगे

पीएम मोदी ने कहा कि त्रिकालदर्शी महर्षि वाल्मीकि जी के नाम पर अयोध्या धाम एयरपोर्ट का नाम, इस एयरपोर्ट में आने वाले हर यात्री को धन्य करेगा। महर्षि वाल्मीकि द्वारा रचित रामायण वो ज्ञान मार्ग है, जो हमें प्रभु श्रीराम से जोड़ती है। आधुनिक भारत में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट, अयोध्या धाम, हमें दिव्य-भव्य-नव्य राम मंदिर से जोड़ेगा। अभी अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन की क्षमता 10-15 हजार लोगों की सेवा करने की है। स्टेशन का पूरा विकास होने के बाद अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पर हर रोज 60 हजार लोग आ-जा सकेंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज मुझे अयोध्या धाम एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन का लोकार्पण करने का सौभाग्य मिला है। मुझे खुशी है कि अयोध्या एयरपोर्ट का नाम महर्षि वाल्मीकि के नाम पर रखा गया है। महर्षि वाल्मीकि ने हमें रामायण के माध्यम से प्रभु श्रीराम के कृतित्व से परिचित करवाया।

22 जनवरी को प्रभु श्रीराममंदिर में विराजमान होंगे: सीएम योगी

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रभु आ रहे है। 22 जनवरी को प्रभु श्रीराममंदिर में विराजमान होंगे। नये भारत की नयी अयोध्या का दर्शन कराता है। अयोध्या रोड मार्ग से जुड़ा है। रेल की बेहतरीन सुविधा अयोध्या के लिए है। अयोध्या में सबसे अधिक वालों में प्रधानमंत्री का नाम सबसे आगे है। अयोध्या को बेहतरीन सुविधाओं से युक्त करने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी कर रहे है। रामायण को लौकिक रूप से हम लोगों को पहुंचाने वाले पहले ऋषि प्रभु महर्षि वाल्मीकि ही है।