India

Jan 02 2024, 10:54

18 घंटों में 155 भूकंप के झटकों से जापान में भारी तबाही, सड़कें फटीं, पुल गिरे, घरों में पड़ी दरारें देख दहशत में लोग

#japan_recorded_155_earthquake_in_one_days

नए साल के जश्न के आए भूकंप से बीच जापान दहशत में है। जापान में एक के बाद एक भूकंप के तेज झटकों से भारी तबाही हुई है। पहला भूकंप 7.6 तीव्रता का रहा। पहले आई रिपोर्ट में इसे 7.4 तीव्रता का बताया गया था और बाद में 7.5 तीव्रता का। बाद में इसके 7.6 तीव्रता के होने की पुष्टि हुई। इसके बाद जापान में भूकंप का सिलसिला शुरू हो गया और एक ही दिन में जापान में 155 भूकंप आए। यह एक रिकॉर्ड है। इनमें 7.6 तीव्रता का झटका और 6 से अधिक तीव्रता का झटका शामिल हैं। अधिकांश भूकंप की तीव्रता 3 से अधिक थी। बड़ी बात ये है कि सिर्फ दो घंटे के भीतर 40 से ज्यादा झटके लगे। साथ ही सुनामी का खतरा भी बढ़ गया है।

जापान के मौसम विज्ञान कार्यालय ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार शाम 4 बजे (स्थानीय समय) के बाद से आए ज्यादातर भूकंप रिक्टर पैमाने पर 3 से अधिक तीव्रता के थे। उन्होंने यह भी कहा कि इन भूकंपों की तीव्रता हालांकि धीरे-धीरे कम हो गई, फिर भी मंगलवार को कम से कम छह बड़े झटके महसूस किए गए।

रिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (यूएसजीएस) का कहना है कि होंशू के मुख्य द्वीप इशिकावा प्रान्त में आए भूकंप की तीव्रता 7.5 थी। वहीं, जापानी अधिकारियों का कहना है कि इशिकावा में आए भूकंप की तीव्रता 7.6 थी। 155 भूकंपों के बाद जापान की मौसम एजेंसी ने सुनामी की चेतावनी जारी की है।

समाचार एजेंसी एएफपी की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि जापान ने हालांकि सुनामी की सभी चेतावनियां हटा ली हैं। सोमवार को आए भीषण भूकंप में कम से कम 8 लोगों की मौत हो गई और एक मीटर से अधिक ऊंची सुनामी लहरें उठीं। भूकंप से कई घर क्षतिग्रस्त हो गए और कई जगह भीषण आग लग गई, जिससे रात भर में भारी नुकसान हुआ। करीब एक लाख लोगों को तटीय इलाकों से शिफ्ट करने का आदेश दिया गया है। तटीय इलाकों के निवासियों से कहा कि वे अपने घरों में न लौटें क्योंकि घातक लहरें अभी भी आ सकती हैं। अधिकारी अभी भी सोमवार के भूकंप से हुए नुकसान के पैमाने का आकलन कर रहे हैं।

जापानी के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने कहा कि नए साल के दिन मध्य जापान में आए भूकंप से ‘व्यापक’ क्षति हुई और कई लोग हताहत हुए। उन्होंने कहा कि अधिकारी पीड़ितों को बचाने के लिए पूरी मशक्कत कर रहे हैं। समाचार एजेंसी एएफपी ने किशिदा के हवाले से बताया, ‘(भूकंप से) बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है, जिसमें कई लोगों की मौत, इमारत ढहना और आग शामिल है।

India

Jan 02 2024, 10:22

हो गया रामलला की मूर्ति का चयन, जानें कौन हैं योगीराज अरुण जिनकी बनाई प्रतिमा गर्भगृह में होगीं स्थापित

#who_is_arun_yogiraj_sculptor_idol_selected_for_ram_mandir_in_ayodhya

अयोध्या में बन रहे राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। पूरा देश उत्सव मनाने को तैयार है। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भव्य तैयारियां की जा रही है। इसी तैयारियों का क्रम में राम मंदिर के लिए भगवान राम, सीता, लक्ष्मण और हनुमान की एक मूर्ति का चयन किया गया है।आयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के लिए कर्नाटक के मशहूर मूर्तिकार अरुण योगीराज की मूर्ति का चयन हुआ है।केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने इसकी जानकारी दी है।

केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने एक्स पर ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है कि अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के लिए मूर्ति के चयन को अंतिम रूप दे दिया गया है। हमारे देश के प्रसिद्ध मूर्तिकार योगीराज अरुण द्वारा बनाई गई भगवान राम की मूर्ति अयोध्या में स्थापित की जाएगी।केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने लिखा, जहां राम हैं, वहां हनुमान हैंय़ अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के लिए मूर्ति का चयन फाइनल हो गया है।हमारे देश के फेमस मूर्तिकार, हमारे गौरव योगीराज अरुण जी द्वारा बनाई गई भगवान राम की मूर्ति अयोध्या में स्थापित की जाएगी।

उन्होंने आगे कहा कि यह राम-हनुमान के अटूट रिश्ते का एक और उदाहरण है। प्रह्लाद जोशी ने लिखा, इसमें कोई दो राय नहीं है कि हनुमान की भूमि कर्नाटक से रामलला के लिए एक महत्वपूर्ण सेवा है।

कौन हैं अरुण योगीराज?

अरुण योगीराज कर्नाटक के मैसूर शहर के रहने वाले हैं। वह एक प्रसिद्ध मूर्तिकारों के परिवार से आते हैं। उनकी पांच पीढ़ियां मूर्ति तराशने का काम करती चली आ रही हैं। अरुण देश के सबसे प्रसिद्ध मूर्तिकारों में से एक हैं। देश के अलग-अलग राज्यों में अरुण की तराशी गई मूर्तियों की बहुत ज्यादा मांग होती है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी खुद अरुण की प्रतिभा को लेकर उनकी तारीफ कर चुके हैं। अरुण ने अपनी कुशलता का इस्तेमाल कर एक से बढ़कर एक मूर्तियां बनाई हैं।

अरुण के पिता योगीराज भी एक बेहतरीन मूर्तिकार हैं। उनके दादा बसवन्ना शिल्पी को मैसूर के राजा का संरक्षण हासिल था। अरुण योगीराज भी बचपन से ही मूर्तिकला के काम से जुड़े रहे हैं। एमबीए की पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने कुछ वक्त तक एक प्राइवेट कंपनी में काम भी किया। हालांकि, वह अपने भीतर बैठे मूर्तिकार को ज्यादा दिनों तक छिपा नहीं पाए। यही वजह रही कि उन्होंने 2008 से अपने मूर्तिकला के करियर को शुरू किया। 

इन मूर्तियों को तराश चुके हैं योगीराज

योगीराज ने आयोध्या में भगवान राम की मूर्ति के अलावा मैसूरु में महाराजा जयचामराजेंद्र वडेयार की 14.5 फुट की सफेद संगमरमर की प्रतिमा, महाराजा श्री कृष्णराज वाडियार-IV और स्वामी रामकृष्ण परमहंस की सफेद संगमरमर की प्रतिमा भी बनाई है। इंडिया गेट पर लगी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा भी उन्होंने ही तराशी है।

India

Jan 01 2024, 15:20

नए साल के पहले दिन गुजरात में बना गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, एक साथ इतने लोगों ने किया सूर्य नमस्कार

#gujarat_made_world_record_people_did_surya_namaskar_together

नए साल पर गुजरात ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करा लिया है।यहां 108 अलग-अलग जगहों पर लोगों ने एक साथ सूर्य नमस्कार किया है। इसे गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल किया गया है।सूर्य नमस्कार का आज जहां-जहां आयोजन हुआ, उसमें मोढेरा सूर्य मंदिर भी शामिल रहा।सिर्फ मोढेरा सूर्य मंदिर में 2 हजार से ज्यादा लोग शामिल हुए।जिसमें मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और गृह मंत्री हर्ष संघवी ने भी भाग लिया।

यह कार्यक्रम मोढेरा में स्थित सूर्य मंदिर में सोमवार सुबह हुआ। लोगों ने इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भाग लिया। इस मौके पर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के निरीक्षक स्वप्निल डांगरीकर भी पहुंचे थे।गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के निरीक्षक स्वप्निल डांगरीकर ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि की कि गुजरात ने अपने नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स का खिताब दर्ज कर लिया है। स्वप्निल डांगरीकर ने कहा, मैं यहां रिकॉर्ड को सत्यापित करने के लिए आया था लोग सूर्य नमस्कार कर रहे थे। यह एक नया शीर्षक है क्योंकि इससे पहले किसी ने भी इस रिकॉर्ड को तोड़ने का प्रयास नहीं किया था। सभी सबूतों के तौर पर गुजरात ने सफलतापूर्वक गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है।

गुजरात में लोगों ने सूर्य नमस्कार करके वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को संदेश देकर एक आग्रह भी किया।पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, गुजरात ने एक उल्लेखनीय उपलब्धि के साथ 2024 का स्वागत किया - 108 स्थानों पर एक साथ सबसे अधिक लोगों द्वारा सूर्य नमस्कार करने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। जैसा कि हम सभी जानते हैं, हमारी संस्कृति में 108 अंक का विशेष महत्व है। उन्होंने आगे कहा, आयोजन स्थलों में प्रतिष्ठित मोढेरा सूर्य मंदिर भी शामिल है, जहां कई लोग शामिल हुए। यह वास्तव में योग और हमारी सांस्कृतिक विरासत के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का सच्चा प्रमाण है। मैं आप सभी से भी आग्रह करता हूं कि सूर्य नमस्कार को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं। फायदे बहुत हैं।

India

Jan 01 2024, 14:26

जापान में 7.4 तीव्रता का भूकंप, सुनामी का अलर्ट जारी, लोगों से तटीय इलाकों को खाली करने की अपील

#7point4earthquakestrikesinjapan

जापान में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर तीव्रता 7.4 मापी गई है।भूकंप 16:10 (जेएसटी) पर नोटो, इशिकावा प्रात में आया। द जापान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, भूकंप के झटके राजधानी टोक्यो और कांटो क्षेत्र में महसूस किए गए। जिसके बाद जापान मौसम विभाग ने इशिकावा, निगाटा और टोयामा प्रान्त के तटीय क्षेत्रों में सुनामी की चेतावनी जारी की है। संवेदनशील क्षेत्रों से लोगों को खाली करने का निर्देश दिया गया है।

एनएचके की रिपोर्ट के मुताबिक निगाता प्रांत का काशीवाकी शहर से 40 सेंटीमीटर दूर था भूकंप का केंद्र, रिपोर्ट के अनुसार, होकुरिकु इलेक्ट्रिक पावर ने कहा कि वह अपने परमाणु ऊर्जा संयंत्रों में किसी भी अनियमितता की जांच कर रहा है। जापान मौसम विज्ञान एजेंसी ने इशिकावा और आसपास के प्रान्तों में भूकंप आने की सूचना दी, जिनमें से एक की प्रारंभिक तीव्रता 7.4 मापी गई है। जापानी सार्वजनिक प्रसारक एनएचके टीवी ने चेतावनी दी कि सुनानी आने के बाद समुद्र में पानी की धार 5 मीटर (16.5 फीट) तक पहुंच सकती है और लोगों से जितनी जल्दी हो सके ऊंची भूमि या पास की इमारत की चोटी पर भागने का आग्रह किया गया है।

बड़ी सुनामी की चेतावनी जारी

भूकंप के बाद इशिकावा के नोटो प्रायद्वीप में 1.2 मीटर तक ऊंची लहरें उठीं, जिससे एक दुर्लभ बड़ी सुनामी की चेतावनी जारी की गई। शुरुआती भूकंप के बाद, कई झटके आए और नोटो प्रायद्वीप क्षेत्र में सुनामी के 5 मीटर तक की ऊंचाई तक पहुंचने की आशंका जताई गई।इनके अलावा, 80 सेंटीमीटर की लहरें टोयामा प्रीफेक्चर तक पहुंच गईं, जबकि 40 मीटर की लहरें काशीवाजाकी, निगाटा प्रीफेक्चर में भी देखी गईं। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 40 सेंटीमीटर की लहरें निगाटा के साडो द्वीप तक पहुंच गईं।

गुरुवार को भी जापान में आया था भूकंप

जापान में बीते गुरुवार (28 दिसंबर) को भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे। कुरिल द्वीप में उस दिन आए भूकंप की तीव्रता 6.3 तीव्रता मापी गई थी। हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई थी। भूकंप के कारण भगदड़ मच गई थी और लोग अपने-अपने घरों को छोड़कर बाहर भाग निकल गए थे। लोग दहशत में आ गए थे। यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक, आधे घंटे के भीतर जापान के इस इलाके में एक दिन में दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। भूकंप का पहला झटका गुरुवार की दोपहर 2.45 मिनट पर आया था और फिर इसके बाद 3:07 बजे 5.0 की तीव्रता का दूसरा झटका आया था।

2011 में भूकंप के बाद सुनामी से हुई थीं 16 हजार मौतें

जापान में मार्च 2011 में नौ तीव्रता वाले विनाशकारी भूकंप के कारण जबर्दस्त सुनामी आई थी। तब उठी सुनामी की लहरों ने फुकुशिमा न्यूक्लियर प्लांट को तबाह कर दिया था। इसे पर्यावरण को नुकसान के लिहाज से बड़ी घटना माना गया था। तब समुद्र में उठी 10 मीटर ऊंची लहरों ने कई शहरों में तबाही मचाई थी। इसमें करीब 16 हजार लोगों की मौत हुई थी।

India

Jan 01 2024, 11:50

उत्तर भारत ने ओढ़ी कोहरे की चादर, कंपकंपा देने वाली सर्दी से अभी नहीं मिलेगा निजात, मौसम विभाग ने कई राज्यों के लिए जारी किया अलर्ट

#cold_wave_severe_cold_continues_in_north_india

नए साल का स्वागत घने कोहरे के साथ हुआ है। समूचा उत्तर भारत इस वक्त कोहरे के चादर से लिपटा हुआ है। लोगों को शीतलहर के कारण गलन वाली ठंड का सामना करना पड़ रहा है। वहीं भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले कुछ दिनों तक किसी भी तरह की राहत ना मिलने की चेतावनी जारी की है।मौसम विभाग का कहना है कि अगले दो दिन में लोगों को भीषण ठंड और घने कोहरे का सामना करना पड़ सकता है।

आईएमडी के मुताबिक 1 जनवरी 2024 को सुबह 6 बजे ली गई सैटेलाइट तस्वीर में उप हिमालयी पश्चिम बंगाल, दक्षिण उत्तराखंड, उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश, बिहार, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, उत्तरी राजस्थान और पंजाब पर कोहरे की एक स्पष्ट परत नजर आ रही है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक यह हालात अभी कुछ दिन और नजर आएंगे। वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर में भीषण ठंड व शीतलहर का कहर जारी है।

भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने एक जनवरी के लिए इन इलाकों में रेड अलर्ट जारी किया है। पंजाब के अमृतसर, फतेहगढ़ साहिब, गुरदासपुर, होशियारपुर, जालंधर, कपूर्थला, लुधियाना, पठानकोट, पटियाला, रूपनगर और तरनतारन जिलों में 'कोल्ड डे' जैसे हालात और घना कोहरा रहने वाला है। यूपी, राजस्थान व मध्य प्रदेश में 1 जनवरी, पंजाब व हरियाणा में 2 से 4 जनवरी के बीच हल्की बारिश हो सकती है। वहीं, तमिलनाडु, दक्षिण केरल व लक्षद्वीप में 4 जनवरी तक बारिश का अनुमान है।

आईएमडी ने बताया, उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में 31 दिसंबर, 2023 की रात से लेकर 2 जनवरी, 2024 की सुबह तक घने कोहरे से लेकर बहुत ज्यादा घने कोहरे के हालात रहने वाले हैं। इस दौरान विजिबिलिटी 50 मीटर से कम हो सकती है। अगले 2-3 दिनों तक राज्य के कुछ अन्य हिस्सों में भी कोहरे का सितम देखने को मिलेगा।

India

Jan 01 2024, 11:16

रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के निमंत्रण को लेकर सियासत जारी, विहिप प्रमुख ने बताया किसने किसे दिया न्योता

#ramlala_pran_pratistha_vhp_first_reaction_on_invitation

अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियों जोरों पर चल रही हैं। वहीं दूसरी ओर कार्यक्रम के लिए भेजे गए निमंत्रण और उसमें शामिल होने को लेकर सियासत भी खूब हो रही है। व‍िपक्ष ने समारोह के निमंत्रण बांटने में राजनीति के आरोप लगाए हैं। इन आरोपों के बीच विश्‍व हिंदू परिषद (विहिप) के अध्‍यक्ष आलोक कुमार की प्रतिक्रिया सामने आई है।आलोक कुमार ने कहा कि अगर राजनीति होती तो विपक्षी नेताओं को निमंत्रण क्यों दिया जाता। इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया इन नेताओं को निमंत्रण देने के लिए कौन गया था।

विश्व हिंदू परिषद को अध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा कि विपक्ष के जिन नेताओं को बुलाया गया है अगर वो आएंगे तो उन्‍हें सम्मानपूर्वक स्थान दिया जाएगा। उनका स्वागत है। कांग्रेस के अलावा अन्‍य कई प्रमुख राजनीतिक दलों के शीर्ष नेताओं को भी बुलाया गया है। यह कार्यक्रम पूरे देश का है। सबका स्वागत है।

उन्होंने दावा किया कि वह कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को 22 जनवरी के समारोह का निमंत्रण देने खुद गए थे। जबकि विहिप के सदस्य अधीर रंजन चौधरी को निमंत्रण देने पहुंचे थे।अधीर रंजन चौधरी के पास भी विश्व हिन्दू परिषद और ट्रस्ट के लोग गए थे। नृपेंद्र जी (श्रीराम जन्मभूमि निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा) ने भी सोनिया गांधी जी के पास जाकर उन्हें निमंत्रण दिया है।

आलोक कुमारा का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब विपक्षी गठबंधन में शामिल कई दलों ने निमंत्रण नहीं मिलने का आरोप लगाया है। राकांपा प्रमुख शरद पवार ने कहा था कि उन्हें उद्घाटन समारोह के लिए निमंत्रण नहीं दिया गया। कई अन्य नेताओं ने भी दावा किया था कि उन्हें अभी तक निमंत्रण नहीं मिला है। रविवार को हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बताया कि उन्हें प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए अब तक आमंत्रण नहीं मिला है।

India

Jan 01 2024, 10:28

नए साल का शानदार आगाज, इसरो ने लॉन्च किया एक्सपोसैट सैटेलाइट, जानें क्यों है खास

#isroxposatlaunch

भारत ने साल की शानदार शुरुआत की है। इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (इसरो) ने साल के पहले स्पेस मिशन को लॉन्च किया है। इसरो ने 'एक्स-रे पोलेरिमीटर सैटेलाइट' (एक्सपोसैट) मिशन को सुबह 9.10 बजे लॉन्च किया। 2023 में चंद्रयान-3 मिशन के जरिए चांद पर पहुंचने और आदित्य एल-1 मिशन के जरिए सूर्य तक सफर की शुरुआत के बाद इसरो ने इस साल स्पेस सेक्टर में अपना पहला कदम बढ़ाया है।इससे अंतरिक्ष और ब्लैक होल के रहस्य का पता लगाया जा सकेगा। इस मिशन का जीवनकाल करीब पांच साल का होगा।

चेन्नई से करीब 135 किलोमीटर पूर्व में स्थित अंतरिक्ष केंद्र से नए साल के पहले दिन सुबह 9 बजकर 10 मिनट पर एक्सपोसैट लॉन्च किया गया। पोलर सैटेलाइट लॉन्च व्हिकल (पीएसएलवी-सी58) रॉकेट अपने इस 60वें मिशन पर प्रमुख पेलोड ‘एक्सपोसैट’ के साथ 10 अन्य सैटेलाइट भी लेकर गया, जिन्हें पृथ्वी की निचली कक्षाओं में स्थापित किया जाएगा।

ये 10 उपग्रह भी होने हैं स्थापित

1. रेडिएशन शील्डिंग एक्सपेरिमेंट मॉड्यूल, इसे टेक मी 2 स्पेस कंपनी ने बनाया

2. महिलाओं का बनाया उपग्रह, जिसे एलबीएस महिला तकनीकी संस्थान ने तैयार करवाया

3. बिलीफसैट, एक रेडियो उपग्रह जो केजे सोमैया तकनीकी संस्थान ने शौकिया तौर पर बनवाया

4. ग्रीन इम्पल्स ट्रांसमीटर, इसे इंस्पेसिटी स्पेस लैब ने बनाया

5. लॉन्चिंग एक्सपीडिशंस फॉर एस्पायरिंग टेक्नोलॉजीस टेक्नोलॉजी डेमोंस्ट्रेटर उपग्रह, इसे ध्रुव स्पेस ने बनाया

6. रुद्र 0.3 एचपीजीपी और आर्का 200, दोनों उपग्रह बेलाट्रिक्स एयरोस्पेस ने विकसित किए

7. डस्ट एक्सपेरिमेंट, जिसे इसरो के पीआरएल ने बनाया

8. फ्यूल सेल पावर सिस्टम और सिलिकॉन आधारित उच्च ऊर्जा सेल, विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र ने बनाया

 

‘ब्लैक होल’ की रहस्यमयी दुनिया का अध्ययन

‘एक्स-रे पोलरिमीटर सैटेलाइट’ (एक्सपोसैट) एक्स-रे सोर्स के रहस्यों का पता लगाने और ‘ब्लैक होल’ की रहस्यमयी दुनिया का अध्ययन करने में मदद करेगा। इसरो ने बताया कि इस उपग्रह का लक्ष्य सुदूर अंतरिक्ष से आने वाली गहन एक्स-रे का पोलराइजेशन यानी ध्रुवीकरण पता लगाना है। यह किस आकाशीय पिंड से आ रही हैं, यह रहस्य इन किरणों के बारे में काफी जानकारी देते हैं। पूरी दुनिया में एक्स-रे ध्रुवीकरण को जानने का महत्व बढ़ा है। यह पिंड या संरचनाएं ब्लैक होल, न्यूट्रॉन तारे (तारे में विस्फोट के बाद उसके बचे अत्यधिक द्रव्यमान वाले हिस्से), आकाशगंगा के केंद्र में मौजूद नाभिक आदि को समझने में मदद करता है। इससे आकाशीय पिंडों के आकार और विकिरण बनाने की प्रक्रिया को समझने में मदद मिलेगी।

एक साल से भी कम समय में भारत का तीसरा मिशन

एक साल से भी कम समय में यह भारत का तीसरा मिशन है। बीते साल चंद्रमा पर पहुंच चुका भारत 2024 की शुरुआत ब्रह्मांड और इसके सबसे स्थाई रहस्यों में से एक यानी ब्लैक होल के बारे में जानकारी जुटाने में महत्वाकांक्षी प्रयास करने की कोशिश में है। देश एक उन्नत खगोल विज्ञान वेधशाला लॉन्च करने वाला दुनिया का दूसरा देश बना है।

India

Dec 31 2023, 21:50

CM योगी, राम मंदिर और STF के एडीजी को बम से उड़ाने की मिली धमकी, दर्ज की गई FIR

डेस्क: नए साल से पहले एक बार फिर से परेशान कर देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, श्री राम मंदिर, सीएम योगी और एसटीएफ के एडीजी अमिताभ यश को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। यह धमकी ईमेल के जरिए भेजी गई है। वहीं धमकी भरा ई-मेल प्राप्त होने के बाद यूपी 112 के इंस्पेक्टर सहेंद्र कुमार ने सुशांत गोल्फ सिटी थाने में एफआईआर दर्ज करा दी है। बता दें कि भारतीय किसान मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी की शिकायत पर यह एफआईआर दर्ज कराई गई है। देवेंद्र तिवारी को ही यह ई-मेल प्राप्त हुआ था। आईएसआई से जुड़ा हुआ है शख्स भारतीय किसान मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र तिवार को जुबेर खान नाम के एक शख्स की ई-मेल आईडी से धमकी भेजी गई थी। इस ई-मेल में जुबेर ने खुद को आईएसआई से जुड़ा हुआ हुआ बताया था। वहीं अब एफआईआर दर्ज होने के बाद मामले की जांच में एटीएस और एसटीएफ को भी लगाया दिया गया है। इसके साथ ही ईमेल करने वाले शख्स की तलाश में कई जांच एजेंसियां जुट गई हैं। देवेंद्र तिवारी ने यूपी 112 को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर टैग करते हुए मामले की जानकारी दी है। देवेंद्र को 27 दिसंबर की शाम को जुबेर खान के नाम से ई-मेल भेजा गया था। पहली भी मिल चुकी है धमकी देवेंद्र तिवारी को प्राप्त ई-मेल में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, एसटीएफ के एडीजी अमिताभ यश और देवेंद्र तिवारी को गौ सेवक बताते हुए बम से उड़ने की धमकी दी गई थी। इसके साथ ही अयोध्या में बन रहे भगवान श्री राम के मंदिर को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। देवेंद्र तिवारी का कहना है कि इससे पहले भी उन्हें इस तरह की धमकी मिल चुकी है। उन्होंने बताया कि एफआईआर दर्ज की जा चुकी है, लेकिन अभी तक कोई समुचित कार्रवाई नहीं की गई है, पुलिस की ओर से सिर्फ आश्वासन दिया जा रहा है। साथ ही उन्होंने अपनी सुरक्षा को लेकर भी चिंता जाहिर की है।

India

Dec 31 2023, 21:07

यूपी के मेरठ में फिर थप्पड़बाजी, पुलिस के सामने ही पार्षदों ने एक-दूसरे के गाल किए लाल

डेस्क: मेरठ में सदन से सड़क तक थप्पड़बाजी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। मेरठ नगर निगम उस समय जंग का अखाड़ा बन गया जब नगर निगम में बोर्ड की बैठक चल रही थी। बैठक में गृहकर को लेकर भाजपा महिला पार्षद रेखा यादव ने कुछ कहा तो उसका विरोध एआईएमआईएम के पार्षद फजल करीम ने किया। जिसे लेकर भाजपा और विपक्ष के नेता आपस में भिड़ गये। तभी एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज भी वहां पहुंचे, उनके साथ धक्का-मुक्की की गई। देखते ही देखते धर्मेंद्र भारद्वाज और बसपा पार्षद आमने-सामने हो गए और थप्पड़बाजी करने लगे। गुस्से से आगबबूला भाजपा कार्यकर्ताओं को बचाने के लिए पुलिस टीम भी आई। पार्षद पुलिस की भी नहीं सुन रहे थे और थप्पड़ से एक-दूसरे का गाल लाल करने में लगे थे।

सदन से सड़क तक हुई दौड़ा-दोड़ी

पुलिस के बीच बचाव के बाद भी एमएलसी धर्मेंद्र और राज्य मंत्री सोमेन्द्र तोमर ने बसपा के आशीष और सपा के कुलदीप उर्फ कीर्ति घोपला को सदन से बाहर सड़क पर दौड़ा दिया। घटना की जानकारी मिलते ही विपक्ष के विधायक अतुल प्रधान देहली गेट थाने पहुंचे और उन्होंने भाजपा के मारपीट करने वाले सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने 24 घंटे के अंदर कार्रवाई का आश्वासन देते हुए विपक्ष के लोगों को थाने से भेजा और मामला शांत कराने की कोशिश की।

विपक्ष ने दी है चेतावनी

धर्मेंद्र भारद्वाज और मेयर हरिकांत अहलूवालिया ने नियमानुसार कार्रवाई की बात की है, उनका कहना है कि मातृशक्ति के लिए कुछ नहीं सुना जायेगा। अपशब्द कह माताओं का अपमान करने वाले सदन में बर्दाश्त नही किये जायेंगे। नगर निगम सदन से सड़क तक चले इस बवाल के बाद अफरातफरी का माहौल हो गया। टाउनहाल के बाहर खड़े ठेले पलट गये, पुलिस को रूट डायवर्जन करना पड़ा। घटना के बाद से कांग्रेस, सपा और बसपा भाजपा पर हमलावर हो गए हैं।और न्याय मिलने तक विपक्ष ने आंदोलन की चेतावनी भी दे डाली है।

India

Dec 31 2023, 18:56

DA, ITR और महंगी कारों से लेकर सस्ते सिलेंडर तक, 1 जनवरी से हो रहे पैसों से जुड़े ये बदलाव, देखिए लिस्ट

डेस्क: साल 2024 में पैसों से जुड़े कई सारे बदलाव होने वाले हैं। इनमें से कई बदलावों से आपको फायदा होगा, तो कई आपको परेशानी में भी डाल सकते हैं। इन बदलावों में एलपीजी सिलेंडर के दाम, स्मॉल सेविंग स्कीम्स पर ब्याज, डीए, आईटीआर, बैंक लॉकर और यूपीआई आईडी से जुड़े बदलाव शामिल हैं। आइए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं।

इनकम टैक्स रिटर्न

वित्त वर्ष 2022-23 के लिए बिलेटेड या रिवाइज्ड आयकर रिटर्न भरने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर 2023 है। आपने अभी तक भी अपनी आईटीआर नहीं भरी है, तो 31 दिसंबर तक इसे फाइल कर दें। इसके बाद आप वित्त वर्ष 2022-23 की आईटीआर फाइल नहीं कर पाएंगे। ऐसे में आपके खिलाफ आयकर अधिनियम की धारा 234 एफ के तहत कार्रवाई हो सकती है। इसके तहत आईटीआर नहीं भरने पर आपको जेल भी जा सकते हैं।

एलपीजी सिलेंडर

राजस्थान के उज्जवला लाभार्थियों को 1 जनवरी से सस्ता एलपीजी सिलेंडर मिलेगा। इन लोगों को सिर्फ 450 रुपये में ही रसोई गैस सिलेंडर मिल जाएगा। इसकी घोषणा हाल ही में राज्य सरकार ने की है। वहीं, महीने की पहली तारीख को सरकारी तेल कंपनियां घरेलू और कमर्शियल सिलेंडर के दाम भी तय करती हैं। इसका असर देशभर के ग्राहकों पर पड़ेगा।

स्मॉल सेविंग स्कीम पर ब्याज

केंद्र सरकार ने हाल ही में चालू वित्त वर्ष की चौथी तिमाही यानी जनवरी से मार्च 2024 के लिए स्मॉल सेविंग स्कीम्स पर ब्याज दरों की घोषणा की है। इसमें सुकन्या समृद्धि योजना पर ब्याज दर को 0.20 फीसदी बढ़ाया गया है। साथ ही 3 साल की सावधि जमा पर ब्याज दर को 0.10 फीसदी बढ़ाया गया है। बाकी सभी स्मॉल सेविंग स्कीम्स की ब्याज दरों में बदलाव नहीं हुआ है। इस तरह अब 1 जनवरी से सुकन्या समृद्धि योजना पर ब्याज दर 8.2 फीसदी और 3 साल की सावधि जमा पर 7.1 फीसदी हो जाएगी।

सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा DA

सरकारी कर्मचारियों को मिलने वाला महंगाई भत्ता यानी डीए 1 जनवरी से लागू हो जाता है। हालांकि, इसकी घोषणा मार्च में हो सकती है। माना जा रहा है कि इस बार डीए में 4 फीसदी का इजाफा हो सकता है। इससे डीए बढ़कर 50 फीसदी पर पहुंच जाएगा।

महंगी हो जाएंगी कारें

कई बड़ी कार कंपनियां नए साल में अपनी गाड़ियों के दाम बढ़ाने की तैयारी कर रही है। ऑडी एक जनवरी से भारत में अपनी गाड़ियों की कीमतों में 2 फीसदी का इजाफा कर रही है। इसके अलावा मारुति सुजुकी, हुंडई और मर्सिडीज जैसी कंपनियां भी कीमतें बढ़ाने की तैयारी कर रही हैं।

UPI आईडी

एक साल से अधिक समय से जो यूपीआई आईडी यूज नहीं हुई है, वह अब इनएक्टिव हो जाएगी। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने पेमेंट एप्स से नए साल में ऐसा करने को कहा है। अगर आपने पिछले एक साल से अपनी यूपीआई आईडी यूज नहीं की है, तो उससे एक बार ट्रांजैक्शन कर लें।

लॉकर एग्रीमेंट

रिवाइज्ड बैंक लॉकर एग्रीमेंट सबमिट करने की डेडलाइन 31 दिसंबर 2023 है। अगर आपने 31 दिसंबर, 2022 को या उससे पहले बैंक लॉकर एग्रीमेंट सबमिट किया है और आप इस डेडलाइन से चूक गए तो नए साल में आपका लॉकर फ्रीज हो सकता है।