चार दिवसीय मण्डलीय अनशन की तैयारी में मंच
लखनऊ। केन्द्रीय एवं राज्य कर्मचारी के तत्ववाधान में पुरानी पेंशन बहाली के लिए बनाए गए पुरानी पेंशन योजना बहाली संयुक्त मंच की बैठक में केन्द्र एवं राज्य सरकार के कार्मिक संगठनों के शीर्ष पदाधिकारियों की बैठक 96 महात्मा गांधी मार्ग पर सम्पन्न हुई।
बैठक में मंच द्वारा चलाए जा रहे आन्दोलन के क्रम में 8 जनवरी से 11 जनवरी तक मण्डल स्तर पर केन्द्र एवं राज्य कर्मचारियों, शिक्षक पेंशनर्स के देश व्यापी संयुक्त धरना, प्रदर्शन और अनशन की समीक्षा की गई। बैठक के दौरान सभी घटक संघों को अपने अपने संगठनों के साथ अगले दो दिनों में समीक्षा के निर्देश दिए गये।
बैठक में अनशन कार्यक्रम में सभी कार्मिकों की सहभागिता के सम्बंध में सहमति प्रदान की गई। यह भी निर्णय लिया गया कि इस मंच के विगत में हुए कार्यक्रमों की तरह इस कार्यक्रम भी पूरी तरह एकजुटता के साथ राज्य, केन्द्र और शिक्षक, पेंशनर्स शामिल होकर करें।
बैठक में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष इं. हरिकिशोर तिवारी, महामंत्री शिवबरन सिंह यादव, कार्यकारी अध्यक्ष इं. एन.डी. द्विवेदी, अपर महामंत्री डा. नरेश कुमार, के अतिरिक्त इं. एस.के. त्रिपाठी, उपाध्यक्ष डी.पी. सिंह, मण्डल अध्यक्ष लक्ष्मी श्रीवास्ताव, मण्डल मंत्री अमिता त्रिपाठी, सुभाष तिवारी, डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ के उपाध्यक्ष इं. भानू निरंजन, इं. श्रवण यादव,
केन्द्रीय कर्मचारी संगठन की ओर से प्रदेश संयोजक एवं मण्डल मंत्री एन.आर..एम.यू आर.के पाण्डेय, एस.यू.शाह, जोनल सचिव एआईआरएफ विभूति मिश्रा मण्डल अध्यक्ष एनआरएमयू अजित द्विवेदी संयुक्त सचिव, एस.पी. यादव एसपी कन्फेडरेशन सेन्ट्रल एप्लाइज रवीन्द्र कुमार सिंह महासचिव इनकम टैक्स इम्पलाइज फेडरेशन, संजय पाण्डेय संयुक्त सचिव,सीओसी शरद कपूर, सीओसी पोस्टल इप्लाइज उपस्थित रहे।
प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रान्तीय अध्यक्ष सुशील पाण्डेय ने भी बैठक में शतप्रतिशत भागीदार का आश्वासन दिया।
Dec 30 2023, 20:32