Patna

Dec 30 2023, 17:26

24 जनवरी को पटना में जननायक कर्पूरी ठाकुर जनशताब्दी समारोह मनाया जाएगा:- राजद

पटना: राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय महासचिव श्री श्याम रजक, बिहार प्रदेश राजद के प्रधान महासचिव श्री रणविजय साहू एवं प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने राजद कार्यालय में संयुक्त रूप से संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया।

संवाददाताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश राजद के प्रधान महासचिव श्री रणविजय साहू ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल की ओर से बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर जी का जन्मशताब्दी समारोहपूर्वक दिनांक 24 जनवरी 2024 को पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में मनाया जाएगा ।

इस अवसर पर राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालू प्रसाद ,बिहार के उपमुख्यमंत्री श्री तेजस्वी प्रसाद यादव सहित राजद के अन्य वरिष्ठ नेतागण सहित पूरे राज्य भर के पार्टी के नेता कार्यकर्ता और कर्पूरी जी के विचारों पर चलने वाले समारोह में शामिल होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद के प्रदेश अध्यक्ष श्री जगदानंद सिंह करेंगे।

श्री रणविजय साहू ने आगे कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी एवं उपमुख्यमंत्री श्री तेजस्वी प्रसाद यादव जी ने कर्पूरी जी के विचारों को मजबूती प्रदान करते हुए बिहार में 1931 के बाद पहली बार जातीय गणना कराकर आंकड़ों के साथ गरीबों शोषितों,वंचितों ,पिछड़ों अति पिछड़ों, अनुसूचित जाति -जनजाति के साथ अल्पसंख्यक समाज के सभी जाति के गरीब तबको को हक और अधिकार देने के प्रति महागठबंधन सरकार ने अपने संकल्प को आगे बढ़ाया है ,और उसके अनुसार बिहार में 75 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था की है । बिहार कैबिनेट से प्रस्ताव के माध्यम से नवमीं अनुसूची इस आरक्षण व्यवस्था को शामिल कराने के लिए केंद्र सरकार के पास जो प्रस्ताव भेजा गया है ,उसपर अब तक केंद्र सरकार चुप्पी साधे हुए है। इस मामले पर केंद्र सरकार के मंत्री और नेता के द्वारा चुप्पी साधा जाना यह स्पष्ट करता है कि केंद्र सरकार इसके प्रति किस तरह की सोच है।

‌‌ इन्होंने आगे कहा कि बिहार में महागठबंधन सरकार ने अति पिछड़ा वर्ग के आरक्षण को 18 प्रतिशत से बढ़ाकर 25 प्रतिशत करने का जो ऐतिहासिक फैसला लिया है । और अति-पिछड़ें समाज को मान-सम्मान देने के प्रति राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालू प्रसाद जी का का जो संकल्प रहा है उसे महागठबंधन सरकार मजबूती प्रदान कर रही है।

इन्होंने आगे कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर के जन्मशताब्दी वर्ष में केंद्र सरकार जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिए जाने की घोषणा करनी चाहिए ,जिससे कि कर्पूरी जी के विचारों को और उनके आदर्शों को बल मिल सके। इस अवसर पर संवाददाता सम्मेलन में पूर्व विधायक दीनानाथ सिंह यादव ,प्रदेश महासचिव श्रीमती मुकुंद सिंह, भाई अरुण कुमार, श्री प्रमोद कुमार राम सहित अन्य गणमान्य नेतागण उपस्थित थे।

Patna

Dec 30 2023, 16:07

नीतीश कुमार के एनडीए में आने के सवाल पर केंद्रीय मंत्री नित्यानंद ने कहा – नीतीश जी का कोई भविष्य नहीं है

केंद्रीय मंत्री नित्यांनंद राय का बयान, नीतीश कुमार के एनडीए में आने के सवाल पर नित्यानंद ने कहा – बिहार के राजनीति यही है कि 40 की 40 सीट माननीय प्रधानमंत्री के लोकप्रिय और उनके भगीरथ प्रयास के विकास की जो गंगा बह रही है भारतीय जनता पार्टी जीतेगी ।

नीतीश जी का कोई भविष्य नहीं है । लालू जी के जनाधार में भी काफी कमी आई है 

इसीलिए क्योंकि बिहार के नौजवान को विकास चाहिए महिलाओं को न्याय चाहिए 

प्रधानमंत्री की गरीब कल्याण और विकास योजनाएं हैं जो चल रही है उसे बिहार में गरीबी मिट रही है 

बिहार के मन में विश्वास है कि प्रधानमंत्री है तो हमारा भविष्य सुधर रहा है । और आगे भी उज्जवल होगा 

2025 में भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत् से सरकार बनेगी  

नीतीश कुमार के एनडीए आने के सवाल पर कहा अब नीतीश कुमार के लिए बचा कुछ नहीं है 

और बिहार में नीतीश कुमार जी के लिए भारतीय जनता पार्टी मे आने की उम्मीद भी है तो 

भारतीय जनता पार्टी दरवाजा बंद कर चुकी है। केसी त्यागी के सवाल पर कि राजनीति में कोई दुश्मनी नहीं होती है।

इस पर नित्यानंद ने कहा कि व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं होती है लेकिन राजनीतिक पक्ष और विपक्ष होता है 

विपक्ष का जनाआधार बिल्कुल यहां समाप्त हो चुका है और भारत जनता पार्टी एनडीए का जनाआधार बहुत बड़ा है।

Patna

Dec 30 2023, 15:49

बीजेपी की बैठक ख़त्म, पूर्व उप मुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद बोले– बैठक में संगठन मज़बूती और आगामी कार्यक्रम को लेकर विशेष चर्चा

बीजेपी की बैठक ख़त्म

बोले पूर्व उप मुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद– इस बैठक में संगठन मज़बूती और आगामी कार्यक्रम को लेकर विशेष चर्चा की गई है ।

वही राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के बाद काफ़ी संख्या में लोग अयोध्या जाएँगे। उसको लेकर सभी बीजेपी कार्यकर्ता मदद करेंगे।

पटना से मनीष

Patna

Dec 30 2023, 14:32

पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी का बड़ा बयान– नीतीश के कई मंत्री चाहते हैं कि एनडीए का हम पार्ट रहे

पटना: पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी का बड़ा बयान नीतीश के कई मंत्री चाहते हैं कि एनडीए का हम पार्ट रहे।

 दरअसल आपको बता दे कि इन दिनों जिस तरीके से ललन सिंह के इस्तीफे के बाद पार्टी के अंदर विवाद छिड़ गई है वही इसको लेकर पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने एक बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि जेडीयू दो गुटों में बट गई है एक गुट ललन सिंह का तो दूसरा गुट विजय चौधरी वही आगे कहा कि विजय कुमार चौधरी के साथ अशोक चौधरी संजय झा सरवन कुमार ऐसे नेता हैं ..

वही ललन सिंह के साथ विजेंद्र यादव लोग हैं बिजेंद्र यादव चाहते हैं कि तेजस्वी मुख्यमंत्री बने।

पटना से मनीष

Patna

Dec 30 2023, 14:11

भाजपा प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा का बयान– तेजस्वी यादव के मुख्यमंत्री बनने में अभी कांटे कांटे ही हैं दिल के अरमां आंसुओं में बह गए

पटना: तेजस्वी यादव के मुख्यमंत्री बनने में अभी और खेल होना बाकी है इसको लेकर भाजपा प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा का बयान 

तेजस्वी यादव के मुख्यमंत्री बनने में अभी कांटे कांटे ही हैं दिल के अरमां आंसुओं में बह गए लालू यादव को और झटका सहन बाकी है।

 वही प्रभाकर मिश्रा ने कहा कि जदयू में मचाने वाले भगदड़ को नीतीश कुमार अब नहीं संभाल सकते हैं एडी के कार्रवाई से तेजस्वी यादव उभर नहीं पाएंगे और मुख्यमंत्री की कुर्सी उनसे कोसों दूर है सपना देखते रहिए सपना देखना कोई बुरी बात नहीं है नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव कोदो-दो बार उपमुख्यमंत्री बनाया जो उनके कद से बहुत बड़ी बात है।

यही नहीं उन्होंने तेजस्वी यादव को अपना उत्तराधिकारी भी बनाया लेकिन इंडी गठबंधन ने उन्होंने भी नीतीश कुमार के नाम का समर्थन नहीं किया लालू प्रसाद यादव ने नीतीश कुमार को यह सपना दिखाया था कि उन्हें विपक्ष का प्रधानमंत्री के रूप में उनके नाम का समर्थन करेंगे लालू यादव ने अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाने का दबाव नीतीश कुमार पर बनाया इसके बाद नीतीश कुमार के साथ कई दिनों तक तेजस्वी यादव ने मंच भी सजा नहीं किया।

फिर उन्होंने कहा कि लालू यादव ने तो ललन सिंह को अपने पाले में मिल लिया और ललन सिंह ने एक वरिष्ठ मंत्री को अपने पक्ष में कर कर लालू यादव को फायदा पहुंचाने की बात कही लेकिन समय रहते मुख्यमंत्री को इसकी भनक लग गई और उन्होंने ललन सिंह को दूध में मक्खी की तरह निकाल फेंका उन्होंने कहा कि तमाशा अभी बाकी है आगे आगे क्या होता है देखते रहिए।

पटना से मनीष

Patna

Dec 30 2023, 13:56

ब्रेकिंग: बिहार बीजेपी के कार्यालय में बीजेपी की कोर कमेटी की हो रही बैठक

बिहार बीजेपी की कोर कमेटी की बैठक

बिहार बीजेपी के कार्यालय में हो रही बैठक

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के नेतृत्व में बैठक

बैठक में भाजपा के बड़े नेता मौजूद।

2024 लोकसभा चुनाव को लेकर बैठक एहम

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय राज्यसभा सांसद सुशील मोदी और बीजेपी विधायकों के साथ बैठक.

Patna

Dec 30 2023, 11:19

नीतीश कुमार जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने जानें पर,सांसद मनोज झा ने कही यह बात

राजद के राज्यसभा सांसद मनोज झा से पूछा गया की नीतीश कुमार ने एक बार फिर जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद संभाल लिया है

 उन्होंने कहा कि हमें आश्चर्य है एक समान तरीके से किसी दूसरे पार्टी के आंतरिक मामले में इस तरह से मीडिया दिलचस्पी ले रही है उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं कि जब जेपी नड्डा हटे तो भी इतना ही माइक हमारे सामने आना चाहिए उन्होंने कहा कि कल ही सब कुछ क्लियर कर दिया गया है तेजस्वी प्रसाद यादव के तरफ से. उन्होंने कहा कि गिरिराज सिंह आ रहे हैं 

आप उनसे पूछिए वह बताएंगे कि पाकिस्तान कैसे भेजा जाए और झटका क्या होता है. फतेह बहादुर के द्वारा देवी देवताओं पर दिए गए बयान पर उन्होंने कहा कि हर लोगों की आजादी है लेकिन आजादी की एक मर्यादा होती है किस एंगल में बयान दिया गया है यह देखना होगा.

Patna

Dec 30 2023, 10:42

जदयू के टूट को लेकर गिरिराज सिंह ने कहा,जदयू की नए साल में ग्रहण लगा हुआ है

जदयू के टूट को लेकर गिरिराज सिंह ने कहा कि जदयू नए साल में ग्रहण लगा हुआ है नीतीश कुमार के NDA में वापसी को लेकर उन्होंने कहा कि उनके लिए दरवाज़ा बंद है ।

राजद नेता फतेह बहादुर के बयान पर कि गिरीराज सिंह ने कहा कि कौन है फतेह बहादुर

यह सभी लोग कर है सिर्फ हिंदू धर्म पर बोलते हैं चाहे रजत के लोगों स्टालिन हो या उत्तर प्रदेश के नेता हो कभी कुरान पर बोलकर दिखाएं कभी मोहम्मद साहब पर बोलकर दिखाएं ।

 तब पता चलेगा किसी के धाम और आस्था पर चोट पहुंचाने का क्या नतीजा होता है । 

Patna

Dec 30 2023, 10:28

दिल्ली जा रही महिला को झांसा देकर चार महीने के बच्चे को लेकर भागे दंपती,4 घंटे के अंदर दंपती गिरफ्तार

राजधानी पटना में रोजाना लाखो लोग आते - जाते है, आए दिन किसी न किसी के साथ कोई न कोई घटना भी होती रहती है...

दरअसल पटना से दिल्ली जाने के क्रम में एक महिला ज्योति देवी को बहला फुसलाकर अपने झांसे में ले एक अंजान युवक ने पीड़ित महिला से उसके नवजात 04 महीने के बच्चा को लेकर फरार हो गया। घटना 26 दिसंबर का है जब पीड़ित महिला ज्योति देवी पति से झगड़ा कर दिल्ली मायके अपने मां के पास जाने के लिए निकली , इस पूरे घटना की जानकारी देते हुए कोतवाली लॉ एंड ऑर्डर डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि घटना 26 दिसंबर का है

 जब पटना के करबिगहिया जंक्शन के पास से पीड़ित महिला ज्योति देवी को झांसे में लेकर उसके नवजात बच्चे आशीष को लेकर टेंपो में बिठाने के दौरान भाग निकला..

वहीं गिरफ्तार दंपति दिनेंद्र उसकी पत्नी कंचन देवी को गायब किए नवजात बच्चे को सकुशल महज 4 घंटे में सीसीटीवी और मिले इनपुट पर कंकड़बाग इलाके के लोहिया नगर फ्लैट से बरामद किया है ।

पकड़ में आया दंपति गैंग के मानव तस्करी से जुडे होने की आशंका जताई जा रही है।

पुलिस फिलहाल गिरफ्तार दंपति को न्यायिक हिरासत में भेजने की तैयारी में जुटी है। लॉ एंड ऑर्डर डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने कहा की पकड़ में आया दिनेंद पटना जंक्शन पर सत्तू बेचने का काम करता था जो महिला ज्योति को पटना जंक्शन से 26 दिसंबर को पीछा कर दिल्ली जाने वाले ट्रेन से प्रयागराज तक जाने को कह पीड़ित महिला ज्योति को अकेली बच्चे के साथ देख लग गया

।पीड़ित ज्योति देवी की माने तो पति से झगड़ा होने पर घर से दिल्ली के लिए रवाना होने पटना जंक्शन निकली जिस दरम्यान जालसाज दिनेंद् ने उसे झांसे में लिया वही महिला ज्योति देवी ने बताया की दिल्ली ट्रेन में जाने के दौरान अंजान युवक के मोबाइल से मां से बात करने पर पीड़िता के 3 साल की बेटी के रोने की बात बतलाई गई 

जिसके बाद पीड़िता ने दिल्ली जाने वाली कामख्या एक्सप्रेस को भोजपुर जंक्शन पर छोड़ उतरी जिसके पीछे दिनेंद्र भी उतर गया और डीएमयू पर वापस घर रवाना होने को चढ़ी जिस दरम्यान दिनेंद्र भी तीन पर पटना जंक्शन उतर महिला ज्योति को झांसा देकर टेंपो में सवार होने के दौरान नवजात को लेकर फरार हो गया फिलहाल महज 4घंटे में नवजात बच्चे के सकुशल बरामद होने से परिवार के खुशियों का ठिकाना नहीं है परिजन ने पुलिस का धन्यवाद दिया..

Patna

Dec 29 2023, 16:07

नीतीश कुमार के जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर बोले भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन, जदयू है उनकी ही पार्टी

पटना : भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन का बड़ा बयान,सीएम नीतीश कुमार को जदयू की राष्ट्रीय अध्यक्ष की फिर से कमान संभालने को लेकर शाहनवाज हुसैन ने कहा,इससे कोई फर्क़ नहीं पड़ता है। उनको तो ये ख्वाब दिखाया गया सारी वह INDIA गठबंधन के संयोजक बनेंगे।

उनको ख्वाब दिखाया गया था कि वह विपक्ष के प्रधानमंत्री के उम्मीदवार बनेंगे,कुछ नहीं बनाया उनको। बीजेपी जदयू की सरकार चल रही थी अच्छा काम हो रहा था उद्योग रोजगार मे अच्छा काम हो रहा था,हम छोड़कर वह गए थे आरजेडी की तरफ लेकिन आरजेडी ने उनको अच्छा सिला दिया।

भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि भाजपा 40 की 40 सीट ऑन जीतने वाली है तो जो उनकी हार होगी उसका ठीकरा भी उन्हीं के कंधों पर फोड़ा जाएगा।

शाहनवाज हुसैन ने कहा कि इससे कोई फर्क बिहार में पढ़ने वाला नहीं है पहले भी या पार्टी नीतीश कुमार की पार्टी थी और राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर इसका असर बिहार की राजनीति पर नहीं पड़ने वाला.

पटना से मनीष प्रसाद