केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह बड़ा बयान, चुनाव से पहले किसी भी समय सीएम पद से हट सकते है नीतीश कुमार
पटना – बीजेपी सांसद व केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने दावा किया है कि बिहार के मुख्यमंत्री पद से नीतीश कुमार किसी भी समय हट सकते है।
आज बीजेपी प्रदेश कार्यालय में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार आने वाले दिनों में चुनाव से पहले किसी भी दिन सीएम पद से हट सकते है। या तो वो समर्पण कर दे,या फिर तेजस्वी को सीएम बना दे। नीतीश को अपनी पार्टी जदयू के विलय होने का डर है।
उन्होंने कहा कि लालू यादव इसीलिए स्पीकर अपना बना लिए विधानसभा का। अब अगर नीतीश आत्मसमर्पण नही किए तो या तो विलय होने का डर है या फिर लालू यादव अपना अधिकार लेंगे और विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी से हाउस बुला कर नो कॉन्फिडेंस कर के नीतीश को सीएम पद से हटा तेजस्वी को सीएम घोषित कर देंगे।
गिरिराज सिंह ने दावा कि किया कि 200 परसेंट बिहार में परिवर्तन होने वाला है, अब नीतीश कुमार सीएम नही रहने वाले है। बीजेपी के सारे दरवाजे नीतीश कुमार के लिए बंद है, खिड़की किवारी सब बंद है एक छेद नही खुला है,आना चाहे तब भी दरवाजा नहीं खुला है अब बीजेपी का।
वहीं जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के इस्तिफे की चर्चा को लेकर गिरिराज सिंह ने कहा नीतीश कुमार का इतिहास देखना होगा। जॉर्ज फर्नांडिस, शरद यादव जी को नही ब्रदास्त किया। दोनो उनके सबसे करीबी राष्ट्रीय अध्यक्ष थे उन्हे नही छोड़ा। 3 राष्ट्रीय अध्यक्ष को हटाया तो ललन बाबू कौन खेत की मूली है।
पटना से मनीष प्रसाद













Dec 28 2023, 19:57
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
15.9k