डीएम ने बैंकिंग प्रणाली पर की समीक्षात्मक बैठक, कृषि व औद्योगिक ऋणों को बढ़ावा देने पर दिया जोर
रोहतास - जिला समाहरणालय परिसर स्थित डीआरडीए सभागार कक्ष में मंगलवार को जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति व जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक जिलाधिकारी नवीन कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
बैठक के दौरान मुख्य अग्रणी जिला प्रबंधक ने जिले में कार्य कर रहे बैंकिंग प्रणाली पर चर्चा करते हुए बैंकिंग व्यवसाय का लेखा-जोखा रखा तथा वार्षिक ऋण योजना की उपलब्धियां भी बताई।
समीक्षा के दौरान डीएम ने सभी बैंकों से कृषि व कृषि आधारित ऋण, मत्स्य पालन,गव्य, मुर्गी पालन आदि पर जोर देने को कहा। सभी ऋण संबंधी लंबित आवेदनों को स्वीकृत करने का आदेश दिया गया। वहीं केसीसी की उपलब्धि पर नाराजगी जाहिर करते हुए अगले वित्तीय वर्ष में शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के लिए निर्देशित किया।
मौके पर डीडीसी शेखर आनंद, एलडीएम विभाकर झा, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी धर्मवीर सिंह सहित विभिन्न बैंकों के क्षेत्रीय प्रबंधक व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
रोहतास से दिवाकर तिवारी
Dec 26 2023, 20:55