लूटे गए तीन मोबाइल के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार, डीएसपी ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी
तीसरा अभियुक्त अब भी पुलिस गिरफ्त से बाहर, लूटे गए रुपए और मोटरसाइकिल की नहीं हुई बरामदगी
रोहतास। जिले के सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत सीता बिगहा के समीप एक पूल पर बीते चार जुलाई को तीन अज्ञात अपराधियों द्वारा हथियार का भय दिखाकर एक व्यक्ति से मोबाइल, नगद रुपए सहित एक मोटरसाइकिल लूट कांड में रोहतास पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि लूट कांड का तीसरा अभियुक्त अभी भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है जिसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार मुफस्सिल थाने की पुलिस द्वारा छापेमारी की जा रही है। मामले में मंगलवार को आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान डीएसपी दिलीप कुमार ने बताया कि डेहरी मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के महादेवा गांव निवासी जवाहर सिंह से सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र में तीन अज्ञात अपराधियों द्वारा हथियार का भय दिखा कर मोबाईल, 2500 रूपया एवं हिरोहोण्डा मोटरसाईकिल लूट लिया गया था। इस संबंध में सासाराम मुफ्फसिल थाने में काण्ड दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा था। तभी पीड़ित जवाहर प्रसाद के मोबाइल को उपयोग किए जाने की जानकारी प्राप्त हुई। जिसके आधार पर बघैला थाना क्षेत्र के गोसाईपुर गांव निवासी सुनील राम के पुत्र आदित्य कुमार को अन्य जगह से लूटे गए दो मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया तथा गिरफ्तार आदित्य कुमार की निशानदेही पर जब जक्की बिगहा निवासी उमेश राम के घर छापेमारी की गई तो वहां से पीड़ित जवाहर सिंह का मोबाईल भी बरामद कर लिया गया। इस प्रकार दोनों के पास से लुटे गए तीन मोबाईल बरामद कर लिए गए हैं तथा इस कांड में दोनों द्वारा अपनी संलिप्तता भी स्वीकार की गई है। डीएसपी ने बताया कि इस कांड में दोनों अभियुक्तों द्वारा भुअर कुमार नामक एक तीसरे अभियुक्त के बारे में जानकारी दी गई है जो जक्की बिगहा का ही निवासी है। लेकिन उन्होंने कहा कि घटना में लूट गए रुपए और मोटरसाइकिल की अब तक बरामदगी नहीं हुई है तथा तीसरे अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। प्रेस वार्ता के दौरान मुफस्सिल थानाध्यक्ष धनंजय कुमार निर्दोष सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे।
Dec 26 2023, 18:42