जिलाधिकारी ने औचक निरीक्षण कर निर्वाचन संबंधी कार्यों का लिया जायजा, कई लोगों का वोटर कार्ड नहीं बनने की शिकायत पर पदाधिकारीयों को लगाई फटकार
रोहतास : जिले के नगर पंचायत कोचस अंतर्गत विभिन्न वार्डों में सोमवार को जिलाधिकारी नवीन कुमार ने निर्वाचन संबंधी कार्यों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने नगर पंचायत के विभिन्न वार्डों में नए मतदाताओं की जांच की। जहां जांच के दौरान 18 से 25 वर्ष तक के आधा दर्जन से अधिक ऐसे युवक सामने आए जिनका वोटर कार्ड नहीं बना था। जिस पर जिलाधिकारी ने इलेक्शन पदाधिकारी सहित बीएलओं को जमकर फटकार लगाई।
वहीं जांच के दौरान एक युवक ने जिलाधिकारी से शिकायत करते हुए कहा कि अभी तक वोटिंग का मेरा अधिकार नहीं मिल पाया है जिससे हम वोट देने से वंचित है। तभी डीएम ने संबंधित पदाधिकारी को जमकर खरी खोटी सुनाई तथा जल्द से जल्द वोटर लिस्ट में नाम जोड़ वोटर आई कार्ड बनाने का निर्देश दिया।
कुछ वार्ड के ग्रामीणों ने जिला अधिकारी को सड़क निर्माण, नाली गल के निर्माण, जल समस्या तथा जल जमाव से हो रही परेशानियों से भी अवगत कराया। ग्रामीणों से बातचीत के दौरान जिलाधिकारी ने जल्द से जल्द समस्या का निदान हेतु आश्वासन दिया।
औचक निरीक्षण के दौरान नगर ईओ प्रियंका गुप्ता, प्रखंड विकास पदाधिकारी दीप चंद्र जोशी, आरओ सह अंचलाधिकारी राकेश शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
रोहतास से दिवाकर तिवारी
Dec 26 2023, 17:12