*गंगा का जल अमृत समान है, आइए इसे संरक्षित करें : अनामिका चौधरी*

प्रयागराज। भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई जी व पंडित मदन मोहन मालवीय जी के जन्म दिवस के शुभ अवसर पर दशाश्वमेध घाट, प्रभू घाट, अष्टभुजा घाट पर वृहद स्वच्छता अभियान चलाया गया और लोगों को सिंगल यूज़ पालीथीन मुक्त अभियान के प्रति जागरूक किया गया।

अनामिका चौधरी प्रांत संयोजक काशी प्रांत गंगा विचार मंच राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन ने अपने गंगा विचार मंच के पदाधिकारियों संग गंगा के तट पर फैले पुराने माला-फूल, तस्वीरों आदि कचरे को निकाल कर उसे नगर निगम प्रयागराज द्वारा निस्तारित कराया गया।

        

उन्होंने गंगा स्नान कर रहे स्नानार्थियों से अपने आसपास स्वच्छता रखने तथा गंगा में पुराने माला-फूल आदि को विसर्जित न करने हेतु जागरूक किया।हम कदापि एक ईश्वर पर चढ़ाए गए फूल आदि को साक्षात मां गंगा के अंदर नहीं डाल सकते, गंगा का जल अमृत समान होता है हम सभी उसे गंदा नहीं कर सकते। 

      

टीम लीडर आनंद जायसवाल, नीलम शुक्ला, मृणाली मिश्रा, सुमन बाला, शिल्पी निषाद,सविता सिंह, दुर्गेश नंदिनी, मुन्नी पांडेय, प्रदीप शुक्ला अधिवक्ता, प्रभात श्रीवास्तव अधिवक्ता, अरूण निषाद सेक्टर संयोजक, प्रभात तिवारी वार्ड अध्यक्ष, सचिन मिश्रा, निखिल श्रीवास्तव, राकेश मिश्रा, अन्नू निषाद, राम जी शर्मा अधिवक्ता, आशुतोष श्रीवास्तव, अजीत कुमार, सोनू अरोड़ा, मेज़र सुनील निषाद , अरूण निषाद आदि ने योग गुरु कौशल किशोर मिश्र के साथ योगाभ्यास किया।

*कार्तिक पूर्णिमा पर महात्मा बुद्ध की झांकी निकाल शांति का दिया संदेश*

धर्मेंद्र कुमार गुप्ता

महराजगंज। जिले के निचलौल में कार्तिक पूर्णिमा पर सोमवार को भीम ज्योति बुध्द बिहार बैदौली में भव्य मेला का आयोजन किया गया। इस दौरान शहर में महात्मा बुध्द की झांकी एवं गाजे बाजे के साथ जुलूस निकालकर शांति का संदेश दिया गया। उसके बाद मेला स्थल बैदौली में गोष्ठी का आयोजन कर महात्मा बुद्ध के बताए मार्गों पर चलने का संकल्प लिया गया।

भीम ज्योति बुध्द बिहार बैदौली समिति के साथ ही क्षेत्र के बहरौली,खरचौली,औराटार,देकावे, कोहड़वल,खोन्हौली,घोड़हवा समेत दर्जनों समिति की ओर से महात्मा बुद्ध की प्रतिमा के समक्ष दीप जलाकर पुष्प अर्पित किये गये। इसके बाद बुध्द बिहार के पास से भगवान बुद्ध की झांकी व गाजे बाजे के साथ वाहनों से जुलूस निकाला गया।

जुलूस पूरे नगर का भ्रमण करते हुए पुनः बुद्ध बिहार पहुंचा। इस दौरान लोगों को महात्मा बुद्ध के संदेशों से अवगत कराया गया। जबकि रात में बुध्द बिहार के मैदान में आयोजित गोष्ठी को संबोधित मुख्य अतिथि बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ० इंदू चौधरी करेंगी। इस मौके पर सोनू गौतम,बेचू भाई पटेल,सुरेंद्र गौतम,श्रवण गौतम,गोविंद कसौधन,महेश गुप्ता आदि मौजूद रहे।

*राजस्व विभाग की टीम ने एक ट्रैक्टर ट्रॉली पकड़ किया जब्त, खनन माफियाओं के खिलाफ आगे की कार्रवाई में जुटी टीम*

धर्मेंद्र कुमार गुप्ता

महराजगंज ।जिले के निचलौल थाना क्षेत्र अंतर्गत बसुली नहर में सेमरहना और अरदौना के बीच हो रहे अवैध बालू खनन के खिलाफ सोमवार सुबह सात बजे राजस्व विभाग की टीम छापा मारा। इस दौरान टीम ने खनन करने आए एक ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़ लिया। जबकि अन्य वाहन चालक वाहन लेकर भागने में सफल रहे।

वही बालू माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई से काफी देर तक हड़कंप मचा रहा। टीम ने पकड़े गए ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त कर माफियाओं के खिलाफ आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

एसडीएम सत्यप्रकाश मिश्रा ने बताया की लोगों से शिकायत मिली थी, कि बसुली नहर में सेमरहना और अरदौना के बीच खनन माफियाओं की ओर से बड़े पैमाने पर अवैध खनन किया जा रहा है।

उक्त सूचना के बाद टीम के साथ नहर में चल रहे खनन स्थल पर छापा मारा गया। जिस दौरान मौके से एक ट्रैक्टर ट्रॉली और उसके चालक को पकड़ लिया गया। जबकि अन्य चालक वाहन लेकर मौके से भागने में सफल रहे। वाहन के साथ पकड़े गए चालक मनोज निवासी बनकटी ने पूछताछ में बताया कि पकड़ी गई ट्रैक्टर ट्रॉली बैदौली गांव के पूर्व ग्राम प्रधान सुरेंद्र कुशवाहा की है।

वह रोजी रोटी के लिए चालक का कार्य करता है। इन्होंने आगे बताया कि नहर से बालू खनन में सत्येंद्र यादव और प्रद्युमन दुबे का भी वाहन चलता है।

एसडीएम ने कहा कि मामले में पकड़ी गई ट्रैक्टर ट्रॉली और चालक को पुलिस को सुपुर्द कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। जबकि चालक से पूछताछ के आधार पर फरार वाहन चालकों के खिलाफ भी कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई।

*दहेज हत्या के आरोप में पति, सास और ससुर को जेल भेजा*

फरधान। बेल सराय गांव में विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत होने के मामले में पुुलिस ने हत्या के आरोप में पति, सास और ससुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस मामले में मृतका के भाई की तहरीर पर पुलिस ने दहेज हत्या का मामला दर्ज किया था।

शुक्रवार को थाना क्षेत्र के गांव बेल सराय में विनीत वर्मा की पत्नी साधना का शव कमरे में फांसी पर लटका मिला था। ससुरालियों का कहना था कि साधना ने आत्महत्या की है। तर्क दिया था कि शादी के तीन हुए थे पति पत्नी के आपसी विवाद आपसी के चलते साधना ने नाराज होकर ऐसा कदम उठाया है। जबकि मृतका के परिजनों ने दामाद समेत ससुरालियों पर दहेज की मांग के चलते बेटी को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था।

आरोप है दहेज की खातिर परेशान होकर उसकी बहन ने फांसी लगाया था। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। एसओ ब्रजेश कुमार मौर्य ने बताया कि फरधान गांव निवासी मृतका के भाई अंकुश वर्मा की तहरीर पर पति विनीत उर्फ राजू, ससुर विजय कुमार और सास के विरुद्ध दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज लिया गया था। बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आत्महत्या की पुष्टि हुई है।

पुलिस अधीक्षक खीरी के निर्देशन में जनपद में वांछित, वारण्टी की धरपकड़ का विशेष अभियान चलाकर कार्यवाही के पर्यप्रेक्ष्य में व क्षेत्राधिकारी सदर के मार्गदर्शन में आज दिनांक 13.11.2023 को मु0अ0सं0 520/2023 धारा 498ए/304बी भादवि व 3/4 डी0पी0 एक्ट में वाछिंत दो अभियुक्त एवं एक महिला अभियुक्ता को थाना फरधान पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया जिसे हिरासत पुलिस में लेकर थाना हाजा लाया गया ।

अग्रिम कार्यवाही कर अभियुक्तगण को मा0 न्यायालय लखीमपुर खीरी पेशी हेतु भेजा जा रहा है ।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरणः-

1. विजय कुमार पुत्र जसकरन लाल नि0 ग्राम बेल सराय थाना फरधान जिला खीरी

2. विनीत कुमार उर्फ अनुज पुत्र विजय कुमार नि0 ग्राम बेल सराय थाना फरधान जिला खीरी

3. एक महिला अभियुक्ता

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-

1. उ0नि0 राजेन्द्र यादव

2. का0 विशाल कुमार

3. का0 सुनील कुमार

4. का0 अनुज कुमार

5. म0आ0 सरिता देवी

*ट्रैक्टर ट्रॉली व पिकप की भिड़ंत में दो की मौत, सात घायल*

बहराइच। बहराइच लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर कैसरगंज के तरफ से जा रही ट्रैक्टर ट्राली व बहराइच की तरफ से आ रही छोटा हाथी पिकअप के बीच भीषण टक्कर हो ऊ जिसमें एक की मौत मौके पर ही हो गई। वहीं आठ लोग गंभीर रूप से जख्मी थे जिसमें से -सात जिला चिकित्सालय रेफर हुआ था जिसमें से एक की मौत और हो चुकी है जबकि एक व्यक्ति इलाज का सीएससी फखरपुर में चल रहा है।

सूचना पाते ही घटनास्थल पर थाना अध्यक्ष फखरपुर अनुज त्रिपाठी एस एस आई बिंदेश्वरी यादव मैं फोर्स घटनास्थल पहुंचे आनंन- फानन में घायलों को सीएससी फखरपुर पहुंचाया । जानकारी के मुताबिक पिकअप छोटा हाथी बहराइच से चलकर अपने गांव शिवराजपुर जा रहा था तभी शिवराजपुर मोड पर पहुंचते ही कैसरगंज की तरफ से बहराइच जा रही ट्रैक्टर ट्राली ने जोरदार ठोकर मार दी।

जिससे खबर लिखे जाने तक दो व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई तो वही सात लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं । इसकी सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष फखरपुर अनुज त्रिपाठी माय फोर्स मौके पर पहुंचे तत्काल प्रभाव से घायलों को सी एच सी फखरपुर पहुंचाया गया। मृतक की पहचान अल्ताफ पुत्र नन्हू 26 वर्ष के रूप में हुई है। जबकि दूसरे मृतक का नाम अभी स्पष्ट नहीं हो सका है।

*साबुन फैक्ट्री में जोरदार धमाका, दो मकान धराशायी, चार लोगों की मलबे में दबकर मौत*

मेरठ । उत्तर प्रदेश के मेरठ में मंगलवार सुबह साबुन फैक्ट्री में भीषण धमाका हो गया। जिसे सुनने के बाद लोगों का दिल दहल गया। इसमें 4 लोगों की मौत हो गई। जबकि मलबे में दबे 10 मजदूरों को रेस्क्यू टीम ने बाहर निकाला। इनमें कई की हालत गंभीर है। ब्लास्ट इतना तेज था कि पूरी फैक्ट्री धराशायी हो गई। आस-पास के 4 मकान भी क्षतिग्रस्त हो गए। मौके पर डीएम, एसएसपी समेत सीनियर अफसर पहुंच गए हैं। 30 मिनट में दो बार तेज ब्लास्ट हुआ, जिससे लोग दहशत में आ गए।

लोहिया नगर में एक बिल्डिंग में साबुन फैक्ट्री चल रही थी।यहां एक मकान में संचालित साबुन फैक्ट्री में हुए जोरदार विस्फोट से पूरा इलाका दहल गया। धमाका इतना तेज था कि जिस मकान में फैक्टरी चल रही थी उसके साथ ही आस पास के दो-तीन मकान और धराशायी हो गए। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है वहीं दस से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। मौके से काफी मात्रा में साबुन बिखरा मिला है।

धमाका इतना जबरदस्त था कि 33 केवी की लाइन के खंभे भी टूट गए। सड़क पर जा रहे कई लोग घायल हो गए। करीब 3 से 4 किमी तक आस पास के मकान धमाके से हिल गए। जो मकान धराशायी हुआ है वह किसी संजय गुप्ता का बताया जा रहा है जो गौरव त्यागी नाम के व्यक्ति ने किराए पर ले रखा था। पुलिस मौके पहुंचकर छानबीन कर रही है।जिस मकान में फैक्टरी संचालित थी सत्यकाम स्कूल के पास ही है। विस्फोट स्कूल के समय से पहले हुआ अन्यथा बड़ा नुकसान हो सकता था। विस्फोट से तीन मकान गिरने के साथ दूरदराज तक के मकान भी हिल गए।

सत्यकाम स्कूल के अलावा आसपास के सभी मकानों के शीशे टूट गए। मौके पर अफरातफरी मची है। गंभीर रूप से झुलसे कई घायलों को अस्पताल भेजा गया है।वहीं हादसे की सूचना पर डीएम दीपक मीणा व सिटी मजिस्ट्रेट समेत सभी अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। वहीं मौके पर भारी संख्या में भीड़ मौजूद है। राहत बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ को भी मौक पर बुलाया गया है। बताया गया कि पुलिस की टीम राहत बचाव कार्य में लगी थी कि इस दौरान भी एक के बाद एक दो धमाके हुए जिसमें जेसीबी चालक घायल हो गया। टीम मौके पर बचाव कार्य में जुटी है।

पुलिस का कहना है कि मृतकों की अभी पहचान नहीं हो सकी है। ये सभी फैक्टरी में काम करने वाले मजदूर हो सकते हैं। पहचान कराने के प्रयास किए जा रहे हैं। बताया गया कि रिहायशी इलाके में यह फैक्टरी पिछले छह वर्ष से चल रही थी। वहीं रेस्क्यू के दौरान इमारत का बाकी हिस्सा भी भरभराकर गिर गया, जिसमें एक जेसीबी चालक घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

*यूपी की खेल राजधानी बनेगा मेरठ: जयन्त चौधरी*

मेरठ: एशियाई खेलों में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित करने 16 अक्टूबर को मेरठ पहुंचे रालोद अध्यक्ष जयन्त चौधरी सबसे पहले रुड़की रोड एकता नगर स्थित एथलीट किरण बालियान के निवास पहुंचे। जयंत चौधरी ने कहा शाट पुटर किरण बालियान हजारों नौजवानों के लिए उम्मीद की किरण बनकर उभरी हैं। कहा वो अपनी निधि का अधिकांश भाग खिलाड़ियों और खेल सुविधाओं के विकास के लिये खर्च कर रहे हैं। पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए कहा मेरठ उत्तर प्रदेश की खेल राजधानी जरूर बनेगा।

इसके पहले उन्होंने किरण बालियान को उसकी उपलब्धियां पर बधाई देते हुए कहा कि अगली बार स्वर्ण पदक जीतेंगी। इसके पहले मेरठ आगमन पर बाईपास पर उनका जगह-जगह स्वागत किया गया। यहां से जयन्त चौधरी इकलौता गांव में धाविका पारुल चौधरी से मिलने जाएंगे। दोपहर डेढ़ बजे बहादुरपर गांव में जेवलिन थ्रोअर अन्नू रानी के सम्मान समारोह कार्यक्रम में शामिल होंगे।

*कन्नौज पहुंचे पूर्व केन्द्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने दिये यह बड़े बयान‚ रमेश बिधूड़ी की टिप्पणी पर जताया अफसोस*

कन्नौज जिले में पूर्व केन्द्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने एक प्रेसवार्ता के दौरान सांसद रमेश बिधूड़ी की टिप्पणी पर अफसोस जताते हुए शर्मनाक बताया है। पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि हम अफसोस के सिवाय और कुछ नही कर सकते। हमारे पास संसद में अभी इतनी ताकत नही कि कोई कार्यवाही करा सके। इंडिया गठबंधन को लेकर सलमान खुर्शीद ने कहा कि अभी हमारे लीडर एक आम राय बना रहे है। जहां भी हम लड़ेंगे बीजेपी को एकजुट होकर जवाब देंगे। गठबंधन का असर उन्होंने चार राज्यों में होने वाले चुनाव में दिखने की बात कही है। उनका कहना है कि भाजपा रमेश बिधूड़ी की टिप्पणी को गलत तो कह रही लेकिन उसे सचिन पायलट की सीट का प्रभारी बनाकर कार्यवाही के बजाय ईनाम भी दे रही है। यूपी में कांग्रेस की बदहाली को वक्त का तकाजा बताया है। 

आपको बताते चलें कि कन्नौज के गुरसहायगंज क्षेत्र में एक दरगाह पहुंचकर चादर चढ़ाई और अमन चैन की दुआ की। इसके बाद उन्होंने एक प्रेसवार्ता के दौरान चार राज्यों में हो रहे चुनाव के साथ यूपी चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि बातचीत करने के लिए एक खास कमेटी बनाई गयी है।

वह आपस में डिस्कस कर रहे है। बहुत अच्छी बात हो रही है। इतना ही मै कह सकता हॅूं कि हम लोगों को भी नही मालूम था कि इतनी अच्छी बात होगी। जैसी बात हो रही है। और जाहिर है कि वह सिर्फ यूपी की नही बल्कि पूरे मुल्क के जो अलग–अलग जो सूबे है उन सभी के ताल्लुक से ओर सब जगहों से जो हमारे लीडर है मुल्क के जो बड़े लीडर है। वह सब आपस में एक आम राय बनाई है और जो तफसील है वह आपस में मिलकर यह लोग कर रहे है। मुझे पूरी उम्मीद है कि जहां भी हम लड़ेंगे बीजेपी को एकजुट होकर हम जवाब देंगे।

चार राज्यों में हो रहे चुनाव को लेकर हुई बैठक

आगामी होने वाले चुनाव को लेकर सलमान खुर्शीद ने कहा कि हम तो पूरी उम्मीद ही कर सकते है। ऊपर वाले का जो फैसला होता है‚ उसके सामने हम सबलोग कुछ नही है। लेकिन बारहल हमको जो तौफीक मिली है। ईमान की तोफीक मिली है और जो हमें तौफीक मिली है सियासत की‚ वह सही रास्ते‚ सही जानिब जा रही है। हमें पूरी उम्मीद है कि हमें कामयाबी का सेहरा आने वाले दिनों में देखने को मिलेगा। 

संसद के अंदर रमेश बिधूड़ी के दिये गये बयान पर क्या बोले सलमान

उन्होंने कहा कि देखिए इसको लेकर अफसोस ही जाहिर कर सकते हैं‚ इसलिए कि इस वक्त हमारे पास कोई ताकत संसद में नही है। जिस ताकत से हम वहां कुछ कार्यवाही करवा सकें। लेकिन फिर भी हमारी कोशिश रहेगी और इस बात को हमने बहुत साफ कह दिया है कि जो भी हुआ है निहायत शर्मनाक है और दुख इस बात का है इस बात का अफसोस है कि एक तरफ बीजेपी कहती है कि यह गलत है हम ऐसा नही चाहते है। दूसरी तरफ उसको इनाम मिलता है और उसको इंचार्ज बनाया जाता है जहां पर सचिन पायलट चुनाव लड़ते है‚ तो यह क्या संदेश है‚ कभी कुछ‚ कहीं कुछ‚ कभी गर्म‚ कभी सर्द‚ यह कैसा संदेश है मुल्क को और इसीलिए हम चाहते है कि पार्लियामेंट की जो तस्वीर है वह बदले और इसीलिए पूरा मुल्क इकट्ठा हुआ है एकबार।

यूपी में कांग्रेस के कमजोर होने का कारण बताया वक्त

कांग्रेस के दिनों दिन यूपी में कमजोर होने की बात पर सलमान खुर्शीद ने कहा कि यह वक्त का तकाजा है। मेरे अकेले करने से कुछ नही हुआ न‚ हमसे जो हो सकता था वह हमने किया। फिलहाल अब हमको यूपी में नये–नये लोग मिल गये है।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं को दिया यह संदेश

सलमान खुर्शीद ने कांग्रेस कार्यकताओं को यह संदेश देते हुए कहा कि तुम पुराने नही‚ अपने हो। अपना पुराना कभी नही होता। रोज नया नुमाया होता है‚ रोज एक नई बात कहता है। रोज एक नये जजबात को और नये जज्बे के साथ पेश आता है और हम कभी किसी कांग्रेस कार्यकर्ता काे पुराना नही मानते। हम इतना ही मानते कि वह कितना करीब है जो करीब है उसकी हम ईज्जत करते रहेंगे और वह हमको ताकत देता रहे यह हम पैगाम देना चाहते है।

*प्रमुख सचिव सूचना संजय प्रसाद ने महात्मा गाँधी जी और लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर माल्यार्पण कर किया नमन*

लखनऊ। प्रमुख सचिव सूचना, संजय प्रसाद ने सोमवार को राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी और पूर्व प्रधानमंत्री स्व लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर पं. दीनदयाल उपाध्याय सूचना परिसर में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्रों पर माल्यापर्ण कर उन्हें नमन किया।

इस अवसर पर निदेशक सूचना शिशिर, अपर निदेशक सूचना अंशुमान राम त्रिपाठी, वरिष्ठ वित्त एवं लेखाधिकारी रजनीकांत

वर्मा, सयुक्त निदेशक यशवर्धन तिवारी, प्रभारी संयुक्त निदेशक दिनेश कुमार गुप्ता, उपनिदेशक ललित मोहन, प्रभात शुक्ला, श्रीमती मधु तांबे, सहायक निदेशक सतीश चन्द्र भारती सहित अन्य विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

*महात्मा गांधी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने की आवश्यकता- कुलपति*

लखनऊ।उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज के मानविकी विद्या शाखा के तत्वावधान में सोमवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती व अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस पर ‘‘भारतीय संस्कृति में अहिंसा‘‘ विषय पर व्याख्यान आयोजित किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रोफेसर प्रेम प्रकाश दुबे, निदेशक, कृषि विद्या शाखा ने कहा कि मन में किसी का अहित न सोचना ही अहिंसा है। इसी प्रकार कटु वाणी द्वारा दूसरों को नुकसान न पहुँचाना तथा सभी प्राणियों के प्रति दयाभाव रखना ही अहिंसा है। अहिंसा का सामान्य अर्थ है ‘हिंसा न करना‘ । इसका व्यापक अर्थ है किसी भी प्राणी को तन,मन,कर्म, वचन और वाणी से कोई नुकसान न पहुँचाना।

प्रोफेसर दुबे ने कहा कि सत्य ही विधान है और उसको लागू करने का सही तरीका अहिंसा है। उन्होंने अहिंसा शब्द का प्रतिपादन करने वाले महर्षि पाणिनी से संबंधित प्रसंग का जिक्र किया एवं कहा कि महात्मा गांधी के अनुसार जो हमारे मन में प्रथम भावना आती है वही सत्य है, बाद में जो विचार आता है वह असत्य का होता है।

गांधी जी को सत्य एवं अहिंसा के प्रति दो नाटकों से प्रेरणा मिली जिसमें प्रथम नाटक श्रवण कुमार एवं द्वितीय राजा हरिश्चन्द्र से संबंधित था। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए समन्वयक प्रोफेसर सत्यपाल तिवारी, निदेशक, मानविकी विद्याशाखा ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी कीे राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका थी। गांधी जी अहिंसा को बहुत बड़ी शक्ति मानते थे। अहिंसा को वीरों का आभूषण माना जाता है। उन्होंने भारत छोड़ो आन्दोलन में ‘करो या मरो‘ का नारा दिया। गांधी जी ने सनातन धर्म के दस गुणों में से अहिंसा को ग्रहण किया एवं उसका अनुसरण किया। 

इसी प्रकार पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने भारत की अस्मिता को बचाने के लिए अपने शरीर तक को न्योछावर कर दिया। उन्होंने भारत में हरित क्रान्ति को बढ़ावा दिया जिससे भारत खाद्यान्न के मामले में आत्मनिर्भर बना। उन्होंने ‘जय जवान, जय किसान‘ का नारा दिया। 

वाचिक स्वागत एवं विषय प्रवर्तन करते हुए डॉ. सतीश चन्द्र जैसल ने कहा कि सत्य सर्वोच्च कानून है तो अहिंसा सर्वोच्च कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि गांधी जी के ‘ईश्वर अल्लाह तेरो नाम‘ ‘सबको सम्मति दे भगवान‘ के गीत से भारतीय समाज में सदभावना का विकास होता है। इसी के मद्देनजर भारत में धर्म निरपेक्षता, पंथ निरपेक्षता का संविधान में प्रावधान किया गया है। 

कार्यक्रम का शुभारंभ क्रमशः मां सरस्वती, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी प्राध्यापकगणों ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। 

इस अवसर पर संयोजक उप निदेशक, मानविकी प्रोफेसर विनोद कुमार गुप्ता ने गांधी रिसर्च फाउंडेशन, जलगांव की अपेक्षा के अनुरूप कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को अहिंसा की प्रतिज्ञा दिलाई। 

कार्यक्रम का संचालन डॉ साधना श्रीवास्तव ने तथा आभार ज्ञापन डॉ. अतुल कुमार मिश्र ने किया। कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह के निर्देश पर आयोजन सचिव डॉ. दयानन्द उपाध्याय ने अन्य संकाय सदस्यों के साथ दो दिवसीय स्वच्छता कार्यक्रम को संपन्न करवाया। इस अवसर पर परिसर को साफ सुथरा तथा हरा भरा रखने का संकल्प लिया गया।

कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह ने अपने संदेश में कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचार ही हमें एक सूत्र में बांध कर रख सकते हैं। महात्मा गांधी के अहिंसा के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने की आवश्यकता है। उनके सादगीपूर्ण व्यक्तित्व को आज की पीढ़ी को आत्मसात करना चाहिए।

इसके साथ ही राज्यपाल सचिवालय के निर्देश पर विश्वविद्यालय के प्रयागराज, लखनऊ, बरेली, वाराणसी, गोरखपुर, झांसी, आगरा, मेरठ, नोएडा, कानपुर, आजमगढ़ तथा अयोध्या क्षेत्रीय केन्द्र पर अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस का आयोजन कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।