वैशाली लोकसभा के मीनापुर प्रखंड के इस पंचायत में लोजपा (आर) ने सभाओं का किया आयोजन, बिहार फर्स्ट एंड बिहारी फर्स्ट को बिस्तार रूप से बताया

मुजफ्फरपुर : आज दिनाक -25-12-2023 को वैशाली लोकसभा के मीनापुर प्रखंड के पंचायत जमीन मठिया और पिपराहा असली मै लोक जनशक्ति (रामविलास) पार्टी के प्रचार प्रसार प्रमुख एवम् जिला प्रभारी संजय कुमार सिंह ने सभाओं का आयोजन किया। जिसमे उन्होंने लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के बिहार फर्स्ट एंड बिहारी फर्स्ट को बिस्तार रूप से बताया! 

पंचायत के सभी लोगो से लोकजनशक्ति पार्टी के उनके विचार धारा से जुड़ने को कहा इनके द्वारा पंचायत अध्यक्ष एवम गनमाणय वक्तियो को सामणित किया गया! 

इस पुरे कार्यक्रम के दोरान मुकेश कुमार राणा प्रखंड अध्यक्ष मंडल अध्यक्ष हरिओम और युवा प्रखंड अध्यक्ष मोहमद अफताब आलम, युवा पंचायत अध्यक्ष पवन साह भी मौजूद थे! 

उन्होंने पंचायत अध्यक्ष सोनू कुमार और जितेंद्र कुमार को एक सप्ताह के अंदर बूथ कमेटी तैयार करने को कहा! 

इस अवसर पर शेषनाथ हरि ओम, कामेश्वर सिंह, अमित कुमार, अशोक कुमार, राकेश कुमार और लोगो के साथ कार्यक्रम किया गया!

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

दयानिधि मारन के बयान पर भड़के बिहार सरकार के आईटी मंत्री, केन्द्रीय मंत्री नित्यानंद राय पर भी ली चुटकी

मुजफ्फरपुर: बिहार सरकार के आईटी मंत्री ने हिंदी भाषी लोगों के ऊपर किये गए दयानिधि मारन के बयानों को लेकर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मैं उनके इस तरह के बयानों का निंदा करता हूँ। साथ ही उन्होंने केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के द्वारा दिये जा रहे बयानों पर वे चुटकी लेते दिखे। 

मंत्री ने कहा कि वे देश के गृह राज्य मंत्री है ऐसे बयानो को लेकर उन्हें कानून बनाकर कार्रवाई करनी चाहिये न कि जनता को बरगलाना चाहिये। 

उनके गठबंधन के दौरान हिंदी भाषियों के लिए कैसा बयान आता था। आईटी मंत्री इस्राइल मंसूरी ने हिंदी भाषियों के ऊपर किये गए टिपण्णी का जवाब देते हुए कहा कि बिहार के लोग देश के अन्य राज्यों में ही नही बल्कि विदेशों तक विकास के रफ्तार में रीढ़ का काम कर रहे है और उन्होंने हिंदी भाषियों के ऊपर किये गए टिपण्णी की घोर निंदा किया। वो भी जनता समझ रही है। 

इस साथ ही आईटी मंत्री इस्राइल मंसूरी ने कहा कि वर्तमान में जो बिहार का आईटी सेक्टर बन रहा है। वह देश में अव्वल होगा। 

आईटी सेक्टर में 200 (दो सौ करोड़ का निवेश हुआ है और आने वाले दिनों में हजारों करोड़ का निवेश होने वाला है। बिहार में अन्य राज्यो से कानून व्यवस्था की स्थिति बेहतर है। जिससे उधोगपति बिहार में निवेश कर रहे है और करने के लिये तैयार है।

इसके साथ ही वे एनडीए गठबंधन के केंद्र सरकार व BJP पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि 149 सांसदों को निलंबित किया जा रहा है जो लोक तंत्र की हत्या है।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

मुजफ्फरपुर में शहर के बड़े चोरी कांड का खुलासा, करीब बीस लाख रुपये के साथ चार शातिर चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 

 दस दिन पूर्व मिठनपुरा थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 38 बंगलामुखी मंदिर के पीछे स्थित आकाश बंका के घर से चोरों ने ताला काटकर 

लाखों रुपए के ज्वेलरी और डेढ़ लाख रुपए नगद चुरा ले गए थे

 चोरी की वारदात में सोना व्यवसायी भी शामिल थे जो चोरी का ज्वेलरी खरीद कर झटपट ज्वेलरी को गला देते थे

 चोरी की वारदात होने के बाद मामला दर्ज होने पर पुलिस मामले के उद्भेदन में जुटी थी...... पुलिस ने अथक प्रयास से इस चोरी के बड़े वारदात का उद्भेदन कर दिया

 पुलिस ने चोरों के मुख्य सरगना जे पास से करीब बीस लाख रुपये बरामद किया है वहीं गिरफ्तार अन्य चोरों के पास से भी करीब दो लाख रुपये पुलिस ने बरामद किया है..... पूरे मामले की जानकारी देते हुए सिटी एस पी अरविन्द प्रताप सिंह ने कहा कि मिठनपुरा थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 38 के बंगलामुखी मंदिर के पीछे स्थित आकाश बंका के घर से चोरों ने 12 दिसंबर की रात लाखों की ज्वेलरी और नकद चुरा कर ले गए थे

इस वारदात के संज्ञान में आते ही पुलिस मामले के उद्भेदन में जुट गई थी

 पुलिस ने इस मामले के उद्भेदन के लिए नगर पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में टीम गठित किया गया था टीम ने इस वारदात का सफल उद्भेदन कर दिया है

गिरफ्तार चोरों का आपराधिक रिकार्ड खंगाला जा रहा है..... जांच के बाद उन चोरों का चोरी करने का कयी कांड का पता चला है...... इन चोरों का साथी ज्वेलर्स हैं जो चोरी का ज्वेलरी खरीद कर ज्वेलरी को गला देते थे....... चोरों के पास से चोरी का ज्वेलरी बेचने के बाद प्राप्त रुपये को बरामद किया गया है 

24वाँ वबिहार राज्य स्तरीय पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया दिव्यांगजनों ने दिखाया अपना दमखम

मुजफ्फरपुर : बिहार पैरा स्पोर्टस एसोसिएशन स्पेशल ओलम्पिक्स बिहार, बिहार दिव्यांग खेल अकादमी, रानी लक्ष्मी बाई महिला विकास समिति एवं विहार एसोसिएशन ऑफ पर्सन विथ डिसविलिटि के संयुक्त तत्वाधान में आज दिनांक 24 दिसम्बर 2023 (रविवार) को सुबह 10 बजे से लंगट सिंह कॉलेज खेल मैदान , मुजफ्फरपुर में 24वॉ बिहार राज्य स्तरीय पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया। 

इस चैम्पियशिप में पूरे बिहार के 38 जिलों में से 250 से अधिक पैरा । खिलाडियो (शारीरिक दिव्यांग बौद्धिक दिव्यांग , मुख-बधिर, नेत्रहीन एवं बहु दिव्यांग) ने भाग लिया। 

सभी ने अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया एवं सभी ने दिखा दिया की हम किसी से कम नहीं हैं। 

आज के प्रतियोगिता में 100 मी•, 200 मी•, 400मी•, 800मी•, 1500मी• दौड ,लौंग जम्प, डिस्कस थ्रो, शॉट-पुट , जेवलिन , सॉफ्टबॉल आदि खेलो का आयोजन किया गया।

 

आज के खेल का मुख्य आकर्षण अंतर्राष्ट्रीय सिलाडी मो० अरवाज अंसारी एवं सत्यम रहा।

आज 24वॉ बिहार राज्यस्तरीय पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप का शुभारम्भ मुख्य अतिथि अरविन्द प्रताप सिंह भा•पु•से•(सीटी•एस• पी•), डा० शिवाजी कुमार

 ;(पूर्व राज्य आयुक्त दिव्यांगजन ) बिहार सरकार एवं विशिष्ट अतिथि डा• मोनालिसा (डिप्टी मेयर) नगर निगम मुजफ्फरपुर, दिलीप कुमार कामत (सहायक निदेशक सशक्तिकरण कोषांग एवं मानसिक विशेषज्ञ स्पेशलिस्ट साइकोलॉजिस्ट डॉक्टर एकता कुमारी (मुजफ्फरपुर) 

द्वारा लीप प्रज्वल्लित कर किया गया ।

 

साथ ही श्री संदीप कुमार (सचिव विहार पैरा स्पोर्टस एसोसिएशन), लक्ष्मी कान्‍त कुमार (वर्यक्रम समन्वयक), हृदय यादव 

ऑल इंडिया राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष पी०डब्‍लू०डी०संघ) 

संजीव कुमार, लालू तुरहा (मीडिया प्रभारी, संतोष कुमार सिन्हा (प्रोग्राम 'नेजर),विश्वास राज मुजफ्फरपुर पीडब्‍लूडी संघ 

जिलाध्यक्ष, सभी जिला के दिव्यांग खेलकूद कोषांग प्रकोष्ट प्रभारी एवं अन्य सदस्यगण उपस्थित थे।

 

डॉ. एकता कुमारी साइकोलॉजिस्ट सदर अस्पताल मुजफ्फरपुर द्वारा सभी विजेताओं खिलाड़ियों को मेडल एवं सर्टिफिकेट देकर आगे राज्य से राष्ट्रीय खेल में भाग लेने के लिए शुभकामना के साथ प्रोत्साहित की। धीरज कुमार सिंह ने भी दिव्यांगजनो को हौसला अफजाई किए।

सभी विजेता खिलाडियो को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। एवं सभी दिव्यांग सिलाडिगों का हौसला अफजाई किया गया। 

विजेता खिलाडी निम्न प्रकार है-

2nd-Nirny Kumar

 ,Vaishali 19.08.

3rd-Satyam

Patna ,

F 30

1st - Rajeev Kumar Siwan ,

Junior

F36

1st - Himanshu Kumar - Munger ,

Junior (Girl) (F46)

1st Golde Kumari Nalanda

आज के कार्यक्रम को सफल बनाने में मोहम्मद अरवज ,

 चन्दा सिंह ,सिन्टू कुमार , मीरा देवी ,अंजू कुमारी , निरंजन कुमार सिंह , कुमार आदित्य संतोष सिंह , कुंदन कुमार पांडे , हरिमोहन सिंह , महेंद्र कुमार PTI , बिहार यूनिवर्सिटी थाना अध्यक्ष शाहित पूरी टीम

और सभी वॉलिंटियर का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष का बड़ा दावा, 2024 के चुनाव मे बीजेपी का होगा सूपड़ा साफ

मुजफ्फरपुर : कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह आज बिहार के मुजफ्फरपुर में परिवर्तन रैली को सम्बोधित करने तिलक मैदान पहुँचे।

जहां पर उन्होंने बड़ा दावा किया कि महागठबंधन यहाँ मिलजुल कर लड़ेगी। BJP को एक भी सीट के लिए जगह नही है। 

उनसे जब PM पद की उम्मीदवारी को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने बड़े ही सटीक अंदाज में कहा कि पीएम को जीते हुए सांसद चुनते है। पहले बीजेपी को सत्ता से हटाने की जरूरत है। 

जितने के बाद कई परिपक्व नेता है महागठबंधन में किसी को पीएम बनाया जा सकता है।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

गायघाट पुलिस ने हथियार के साथ एक बदमाश को दबोचा : जमानत पर निकला था जेल से बाहर, फिर पहुंचा सलाखों के पीछे

मुजफ्फरपुर : जिले की गायघाट थाना क्षेत्र के जारंग डीह चौक के समीप एनएच 57 पुलिया के पास से पुलिस ने एक बदमाश को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. गायघाट पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर ये कारवाई की. 

बताया गया कि गिरफ्तार बदमाश की पहचान थाना क्षेत्र के रौशन कुमार के रूप में हुई है. गिरफ्तार बदमाश का पूर्व से भी अपराधिक इतिहास रहा है. 

इधर एक लूटकांड मामले में जेल से जमानत पर बाहर निकला था और एक बार फिर छिनतई/लूट की घटना को अंजाम देने के फिराक में था, लेकिन गायघाट पुलिस ने पहले ही दबोच लिया.

इधर मामले गायघाट थाना अध्यक्ष मोनू कुमार ने बताया कि गिरफ्तार हुए व्यक्ती दो दिन पूर्व सीतामढ़ी जेल से जमानत पर छूट कर घर आया था. उसे सीतामढ़ी जिले के नानपुर थाना क्षेत्र में हुई लूटकांड में जेल भेजा गया था. 

बताया कि गायघाट थाने में भी मादक पदार्थों की खरीद बिक्री मारपीट समेत तीन कांडों में अभियुक्त है और जमानत पर है. पुछताछ के क्रम में अपराधी ने बताया कि जेल से छूटकर आए हैं, और जेब खर्च के लिए छिनतई करने के लिए रोड पर खड़े थे. 

इधर थानाध्यक्ष ने बताया कि इसी बीच गुप्त सूचना पर पहुंची पुलिस ने रौशन कुमार को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के क्रम में उसके पास से एक लोडेड देसी कट्टा व एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. गिरफ्तार बदमाश से पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई किया जा रहा है.

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

जमीन विवाद मे चाचा ने भतीजा को मारी गोली, गंभीर हालत में पटना रेफर

मुजफ्फरपुर : जिले से एक बड़ी घटना सामने आई है। जहां एक चाचा द्वारा अपने ही भतीजे को गोली मार दी गई। घटना मे गंभीर रुप से घायल भतीजे को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है। घटना जिले के सदर थाना क्षेत्र के मझौलिया की है।

घायल नवनीत कुमार सिंह के पिता ने बताया की मेरे और मेरे भाई सुधीर के बीच जमीन को लेकर अनबन होता था। जबकि हम दोनो भाई में बंटवारा हो चुका है। अक्सर सुधीर शराब पीकर गाली गलौज करता था। वह नागालैंड से पिस्टल का लाइसेंस भी लिया है।

बीते शनिवार को शराब पीकर गाली गलौज करने पर जब नवनीत ने मना किया तो तुरंत उसने लाइसेंसी पिस्टल से गोली चला दी। उसने पांच गोली चलाई, जिसमे दो गोली नवनीत के सीने में लग गई। 

घटना के बाद आरोपी चाचा सुधीर मौका देख फरार हो गया है। वही उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

कमरा मोहल्ला विवाद को लेकर नगर थाने में हुई बैठक, एसडीओ ने कहा-न्यायालय के आदेशों का होगा पालन

मुजफ्फरपुर : जिले के नगर थाना क्षेत्र के चंदवारा कमरा मोहल्ला स्तिथ जमा मस्जिद मे नमाज पढ़ाने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था। 

जिसके बाद बीते शनिवार को नगर थाना में दोनो गुटों के साथ एसडीओ पूर्वी, एएसपी टाउन और नगर थाना के नेतृत्व में बैठक कर दोनो गुटों की सहमति कर मामला शांत करवाया।

एसडीओ पूर्वी अमित कुमार ने बताया की नमाज को लेकर विवाद था जिसे सुलझा लिया गया है। दोनो गुटों को शांत कर दिया गया है साथ ही कहा की न्यायालय का जो आदेश उसका पालन होगा। अगर किसी को कोई आपत्ति है न्यायालय जाए।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

जमीन के खातिर रिश्ते का कत्ल : पैतृक जमीन हड़पने के लिए बाप ने बेटी को उतारा मौत के घाट

मुजफ्फरपुर : जिले से एक बड़ी घटना सामने आई है। जहां संपत्ति के लिए एक बाप ने अपनी ही बेटी का कत्ल कर दिया है। बाप ने शहर की जमीन ने लिए अपने बेटे के साथ मिलकर सौतेली बेटी को पीट-पीट कर मार डाला। आरोपी मृतक का सौतला बाप होने के साथ-साथ चाचा भी है। जिससे उसकी मां ने दूसरी शादी कर ली थी। 

बताया जा रहा है कि अपने पिता के हिस्से की जमीन की मांग करने पर आरोपी ने शादीशुदा बेटी को मौत के घाट उतार दिया। घटना तुर्की और क्षेत्र के मोहनपुर गांव की है पुलिस ने आरोपी पिता पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है। दोनों ने मिलकर पैतृक जमीन के लिए घर की बेटी अंजलि की जान ले ली। 

घटना की सूचना मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई और कई गांव के लोगों की भारी भीड़ आरोपी के घर पर जुट गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना तुर्की ओपी पुलिस को दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

उत्तर बिहार के 10 जिलों के 300 ब्रांच से किसानों को प्रोत्साहन देने के लिए अब तक 93 हज़ार किसानों को केसीसी लोन 680 करोड़

राष्ट्रीय किसान दिवस के अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक के जोनल कार्यालय,मुजफ्फरपुर के उप महाप्रबंधक रंजन कुमार नायक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए बताया कि किसने की समृद्धि के लिए भारत सरकार और स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने कई योजना के माध्यम से लाभ पहुंचाने का कार्य कर रही है जिसमें किसानों को केसीसी योजना, इन्वेस्टमेंट क्रेडिट योजना ,एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फंड और PMFME के तहत लोन किसानों को दिया जा रहा है।

मुजफ्फरपुर स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया जोनल कार्यालय के अंतर्गत उत्तर बिहार के 10 जिलों के 300 ब्रांच से किसानों को प्रोत्साहन देने के लिए अब तक 93 हज़ार किसानों को केसीसी लोन 680 करोड़ का दिया गया है साथ ही PMFME के तहत 536 किसानों को 30 करोड़ का लोन दिया गया है।