खडेश्वरी मंदिर हत्याकांड का पुलिस ने किया उद्वेदन, पेशेवर अपराधी धनजी पासी समेत चार गिरफ्तार
रोहतास : जिले के बड्डी ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत फुटहिया नदी के समीप खड़ेश्वरी मंदिर के प्रथम तल पर सो रहे दो व्यक्तियों के हत्या मामले का पुलिस ने उद्वेदन कर लिया है।
हत्याकांड में शामिल एक अपराधी पूर्व में हीं गिरफ्तार हो चुका है तथा अन्य चार अपराधियों को भी गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जा रहा है।
इस संदर्भ में सोमवार को आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान सासाराम डीएसपी दिलीप कुमार ने बताया कि आलमपुर फुटहिया नदी के समीप खड़ेश्वरी मन्दिर के प्रथम तल पर सजन सिंह एवं नन्द कुमार पासवान उर्फ ननक पासवान नामक दो व्यक्तियों की रात्री में सोने के क्रम में बेरहमी से हत्या कर दी गई थी।
रोहतास पुलिस ने मामले को काफी गंभीरता से लिया और एक विशेष टीम का गठन कर हत्याकांड में शामिल सभी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जाने लगी।
इसी क्रम में वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर आलमपुर गांव निवासी नन्दलाल यादव एवं तेनुआ गांव निवासी धनजी कुमार उर्फ धनजी पासी की पहचान की गई थी। लेकिन जब नन्दलाल यादव को गिरफ्तार कर पुछताछ की गई तो उसने अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए हत्याकांड में धनजी पासी के भी शामिल होने की बात बताई।
जिसके बाद पुलिस ने शातिर एवं पेशेवर अपराधी धनजी पासी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी और इसी क्रम में मलियाबाग ओभरब्रिज के पास से उसे पकड़ लिया गया।
डीएसपी दिलीप कुमार ने बताया कि धनजी पासी एक बहुत ही शातिर एवं पेशेवर अपराधी है। जो पहाड़ में वसुली का भी काम करता है तथा अन्य गिरफ्तार अपराधियों का भी आपराधिक इतिहास रहा है।
उन्होंने बताया कि धनजी पासी के निशानदेही पर इनके साथी अपराधकर्मी नन्दजी, लवकुश कुमार एवं सुरज कुमार को भी देशी कट्टा एवं खोखा के साथ पकडा गया है। जिनके विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर अग्रिम कारवाई की जा रही है।
रोहतास से दिवाकर तिवारी
Dec 25 2023, 17:46