खडेश्वरी मंदिर हत्याकांड का पुलिस ने किया उद्वेदन, पेशेवर अपराधी धनजी पासी समेत चार गिरफ्तार

रोहतास : जिले के बड्डी ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत फुटहिया नदी के समीप खड़ेश्वरी मंदिर के प्रथम तल पर सो रहे दो व्यक्तियों के हत्या मामले का पुलिस ने उद्वेदन कर लिया है। 

हत्याकांड में शामिल एक अपराधी पूर्व में हीं गिरफ्तार हो चुका है तथा अन्य चार अपराधियों को भी गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जा रहा है। 

इस संदर्भ में सोमवार को आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान सासाराम डीएसपी दिलीप कुमार ने बताया कि आलमपुर फुटहिया नदी के समीप खड़ेश्वरी मन्दिर के प्रथम तल पर सजन सिंह एवं नन्द कुमार पासवान उर्फ ननक पासवान नामक दो व्यक्तियों की रात्री में सोने के क्रम में बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। 

रोहतास पुलिस ने मामले को काफी गंभीरता से लिया और एक विशेष टीम का गठन कर हत्याकांड में शामिल सभी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जाने लगी। 

इसी क्रम में वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर आलमपुर गांव निवासी नन्दलाल यादव एवं तेनुआ गांव निवासी धनजी कुमार उर्फ धनजी पासी की पहचान की गई थी। लेकिन जब नन्दलाल यादव को गिरफ्तार कर पुछताछ की गई तो उसने अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए हत्याकांड में धनजी पासी के भी शामिल होने की बात बताई। 

जिसके बाद पुलिस ने शातिर एवं पेशेवर अपराधी धनजी पासी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी और इसी क्रम में मलियाबाग ओभरब्रिज के पास से उसे पकड़ लिया गया। 

डीएसपी दिलीप कुमार ने बताया कि धनजी पासी एक बहुत ही शातिर एवं पेशेवर अपराधी है। जो पहाड़ में वसुली का भी काम करता है तथा अन्य गिरफ्तार अपराधियों का भी आपराधिक इतिहास रहा है। 

उन्होंने बताया कि धनजी पासी के निशानदेही पर इनके साथी अपराधकर्मी नन्दजी, लवकुश कुमार एवं सुरज कुमार को भी देशी कट्टा एवं खोखा के साथ पकडा गया है। जिनके विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर अग्रिम कारवाई की जा रही है।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

रोहतास: एक अपराधकर्मी गिरफ्तार, डीएसपी में प्रेस वार्ता कर दी जानकारी

रोहतास: जिले के बिक्रमगंज डीएसपी कुमार संजय ने अपने कार्यालय कक्ष में शनिवार को एक प्रेसवार्ता कर बताया कि दिनांक 08.09.23 को संझौली थानान्तर्गत सासाराम-बिक्रमगंज मुख्य सड़क पर स्थित पंजाब नेशनब बैंक से करीब 100 मीटर की दूरी पर रविरंजन कुमार पटेल से एक अज्ञात अपराधकर्मी द्वारा पिस्तौल का भय दिखाकर पन्द्रह हजार रूपया एवं मोबाईल सेट को लूट लिया गया था।  

जिसके बाद रविरंजन कुमार पटेल के द्वारा संझौली थाना में एफआईआर दर्ज कराया गया था। इसी मामले में संझौली थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार द्वारा मामला को काफी गंभीरता से लिया गया और घटना में शामिल अपराधकर्मी का गिरफ्तारी के लिए उनके संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर पंडितपुर थाना पीपरा कोठी, जिला मोतिहारी, से गिरफ्तार किया गया है। 

वही कांड के उद्‌भेदन के लिए कांड में लूटे गये मोबाईल सेट का तकनीकी अनुसंधान कर धारक उपयोगकर्ता मदन महतो पिता-वाशुदेव महतो सा०-पंडितपुर थाना-पीपरा कोठी जिला-मोतिहारी को सत्यापन उपरान्त लूटे गये रूपया से खरीदा गया मोबाईल सेट के साथ गिरफ्तार किया गया है।

दो दिवसीय जिला एथलेटिक्स प्रतियोगिता का भव्य आगाज, विजेता प्रतिभागी हुए पुरस्कृत

रोहतास। जिला एथलेटिक्स संघ के तत्वाधान में शनिवार को शहर के फजलगंज स्थित न्यू स्टेडियम में जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। 

प्रतियोगिता का जिला खेल पदाधिकारी जितेंद्र कुमार ने गुब्बारा उड़ाकर विधिवत उद्घाटन किया तथा विशिष्ट अतिथि पवन सिंह एवं रोहतास जिला एथलेटिक संघ के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने जिले के विभिन्न क्षेत्र से आए एथलीटो व अतिथियों का स्वागत करते हुए खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया। 

प्रतियोगिता के संदर्भ में जानकारी देते हुए रोहतास जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव विनय कृष्ण ने बताया कि आज सभी वर्गों की लंबी कूद, गोला फेंक और 1500 मीटर, 800 मीटर, 400 मीटर, 600 मीटर व 100 मीटर दौड़ की स्पर्धाएं आयोजित की गई। 

सभी प्रतियोगिताएं बालक एवं बालिका वर्ग में अलग-अलग आयोजित हुई। जिसमें जिले के अलग-अलग विद्यालयों से बालक एवं बालिका वर्ग में कुल लगभग 350 एथलीटों ने हिस्सा लिया तथा हर प्रतियोगिता में सफल प्रथम तीन प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के दूसरे एवं अंतिम दिन सभी वर्गों के विजेताओं, सर्वश्रेष्ठ एथलीटों तथा ओवरऑल चैंपियन के साथ उपविजेता का पुरस्कार भी प्रदान किया जाएगा। 

प्रतियोगिता के आयोजन में तकनीकी पदाधिकारी कुश कुमार त्रिपाठी, अरविंद कुमार सिंह, करण कुमार, मनोज कुमार, रानु कुमार सिंह, नीरज कुमार, राकेश रंजन वर्मा, उपेंद्र कुमार, श्वेता सिंह, सुमन कुमारी, सोनी कुमारी, मिथिलेश कुमार, धर्मेंद्र यादव, राणा प्रताप सिंह, शशि कुमार, अंतिम राज आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

किसान मेले का भव्य आयोजन, कृषि की उन्नत तकनीकों से रूबरू हुए महिला व पुरुष किसान

रोहतास: किसान दिवस के अवसर पर शनिवार को गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय अंतर्गत संचालित नारायण कृषि विज्ञान संस्थान के तत्वावधान में एकदिवसीय किसान मेले का आयोजन किया गया। 

कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि रानी लक्ष्मीबाई केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलाधिपति एवं काशी हिंदू विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रोफेसर पंजाब सिंह एवं कुलाधिपति सह पूर्व सांसद गोपाल नारायण सिंह द्वारा फीता काटकर एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। कार्यक्रम के आरंभ में विभिन्न कृषि उपकरण एवं कृषि उत्पादन से संबंधित विशाल मेले का अवलोकन अतिथियों द्वारा किया गया। 

जिसके बाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पंजाब सिंह ने कहा कि कृषि भविष्य है एवं किसान ही असली इंसान हैं। उन्होंने कहा कि आज अगर भारत खाद्यान्न के मामले में आत्मनिर्भर हुआ है, तो उसके लिए हमारे अन्नदाताओं को नमन करने की जरूरत है। कार्यक्रम को पूर्व सांसद गोपाल नारायण सिंह ने भी संबोधित किया और कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में कृषि विज्ञान संस्थान स्थापित कर क्षेत्र के कृषि व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में एक प्रयास किया गया है। जिसमें सबके सहयोग की आवश्यकता है। इस अवसर पर रोहतास जिला कृषि पदाधिकारी ने कहा कि यह क्षेत्र धान का कटोरा है एवं उत्पादन के क्षेत्र में रोहतास जिला को राज्य सरकार द्वारा पुरस्कार प्राप्त हुआ है। जो गर्व का विषय है। 

गौरतलब हो कि कार्यक्रम में महिला किसानों की संख्या अधिक रही एवं लगभग एक हजार से भी ज्यादा महिला और पुरुष किसान ने मेले में शिरकत किया। मेले में विभिन्न प्रकार के स्टॉल लगाए गए थे। जिनमें धान को ट्रांसप्लांट करने के उपकरण के अलावा इफको, धारा केमिकल, जॉन डीयर ट्रैक्टर, सुधा डेयरी, एमबीपी बीज, नाबार्ड, डीसीबी बैंक, पंजाब नेशनल बैंक आदि कंपनियों ने किसान मेला में अपने स्टाल स्थापित किये। 

नारायण कृषि विज्ञान संस्थान के अंतर्गत अनेक विभाग जैसे सस्य विज्ञान, मत्स्य पालन ,पादप रोग, कीट विज्ञान ,मृदा विज्ञान, उद्यान विज्ञान जैसे अनेक स्टाल लगाए गए। जिसमें विभिन्न तकनीक एवं मॉडर्न खेती को दर्शाया गया। कई किसानों ने अपने फसलों का भी प्रदर्शन लगाकर स्वयं की जागरूकता को दर्शाया। वहीं कार्यक्रम में कृषि के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए कई किसानों को सम्मानित भी किया गया। 

मौके पर नारायण कृषि विज्ञान संस्थान के निदेशक डॉक्टर एच के सिंह, डॉ मोहम्मद हाशिम, डॉ संदीप मौर्य, डॉक्टर कुमारी ज्योति, डॉक्टर केके मिश्रा, डॉक्टर प्रशांत सिंह, शशांक शेखर सहित काफी संख्या में किसान व अन्य उपस्थित रहे।

कर्तव्यहीनता को लेकर एसपी की बड़ी कार्रवाई, 3 एसआई, 1 एएसआई और एक सर्किल इंस्पेक्टर को किया सस्पेंड

रोहतास - जिले के अलग-अलग थानों में पदस्थापित तीन एसआई, एक एएसआई और एक सर्किल इंस्पेक्टर को रोहतास पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार ने कर्तव्य हीनता एवं कार्य के प्रति बरती जा रही लापरवाही के आरोप में निलंबित कर दिया है। 

एक साथ पांच पुलिस अधिकारियों के निलंबन से जहां रोहतास पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है वहीं दूसरी ओर कर्तव्यहीनता, अनुशासनहीनता एवं लापरवाही के खिलाफ एसपी की इस बड़ी कार्रवाई की आमलोग प्रशंसा भी कर रहे हैं। 

इन पुलिस पदाधिकारियों के निलंबन के संदर्भ में जानकारी देते हुए एसपी विनीत कुमार ने बताया कि नटवार थाना के सेमरा ओपी प्रभारी एसआई संजय कुमार यादव को अनुसंधान में बरती गई कोताही और संदिग्ध आचरण के लिए निलंबित किया गया है। वहीं शिवसागर सर्किल इंस्पेक्टर ईश्वर पाल को जमीनी मामले में एक पक्ष को धमका कर जबरन चेनारी थाना में एकरारनामा बनाने के मामले में पुलिस लाइन क्लोज किया गया है तथा उनके विरुद्ध विभागीय कारवाई के लिए भी शाहाबाद प्रक्षेत्र के डीआईजी नवीन चंद्र झा को अनुशंसा की जा रही है। 

जबकि इसी मामले में पद और थाना परिसर के दुरुपयोग के लिए चेनारी थानाध्यक्ष एसआई पंकज कुमार को भी निलंबित करते हुए पुलिस केंद्र वापस किया गया है। इसके अलावा एसपी ने बताया कि अवैध खनन में संदिग्ध भूमिका को देखते हुए डेहरी एसडीपीओ के जांच प्रतिवेदन के आधार पर नौहट्टा थानाध्यक्ष एसआई जितेंद्र और एक एएसआई को निलंबित कर पुलिस केंद्र वापस बुला लिया गया है।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

सांसदों के निलंबन के विरोध में इंडि गठबंधन का एक दिवसीय धरना, सांसदों का निलंबन लोकतंत्र एवं संविधान व्यवस्था के खिलाफ

रोहतास। देश के उच्च एवं निचले सदन में सभापति द्वारा निलंबित किए गए 143 सांसदों के विरोध में शुक्रवार को इंडि गठबंधन के नेताओं ने जिला समाहरणालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया। धरना का उद्देश्य केंद्र सरकार के लोकतंत्र एवं संविधान विरोधी हरकतों का विरोध करना था। जहां धरने पर बैठे कांग्रेस जिलाध्यक्ष कन्हैया सिंह ने कहा कि भाजपा ने जो देश की जनता के साथ वादा किया उसे आज तक पूरा नहीं किया गया और जब हमारे सांसद सवाल करते हैं तो उन्हें निलंबित किया जाता है। देश बेरोजगारी, महंगाई एवं गरीबी से जूझ रही है तथा किसानों की हालत दिन प्रतिदिन बदतर होती जा रही है लेकिन प्रधानमंत्री देश की जनता को गुमराह कर रहे हैं।

वहीं जनता दल यूनाइटेड के जिलाध्यक्ष अजय सिंह कुशवाहा ने कहा कि सांसदों का निलंबन लोकतंत्र की हत्या के समान है। केंद्र सरकार पूरी तरह तानाशाह एवं निरंकुश हो गई है और विपक्ष की आवाज को दबाया जा रहा है। अगर सांसदों के निलंबन को वापस नहीं लिया जाता है तो गठबंधन के नेता रणनीति तैयार कर आंदोलन को और तेज करेंगे। उन्होंने कहा कि आने वाले चुनाव में जनता भारतीय जनता पार्टी के इस बर्बरता की सजा उसे जरूर देगी।

जबकि राष्ट्रीय जनता दल के रोहतास जिला अध्यक्ष रामचंद्र ठाकुर ने कहा कि अगर सरकार अपना रवैया नहीं बदलती है तो गठबंधन के नेता अब जेल भरो अभियान चलाएंगे। इसके अलावा धरने को सीपीआईएम एवं सीपीआई-एमएल के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने भी अपना समर्थन दिया तथा सभी ने सांसदों के निलंबन को लोकतंत्र और संविधान व्यवस्था के खिलाफ बताया। बता दें कि धरने से पूर्व इंडिया गठबंधन के नेताओं ने शहर के कुशवाहा सभा भवन से एक रैली भी निकाली तथा सड़कों पर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जिला समाहरणालय के समक्ष आकर धरने पर बैठ गए। जिसकी अगुवाई कांग्रेस जिलाध्यक्ष कन्हैया सिंह, जदयू जिलाध्यक्ष अजय कुशवाहा एवं राजद जिलाध्यक्ष रामचंद्र ठाकुर ने संयुक्त रूप से की। धरने के दौरान सीपीआईएम के अब्दुल सत्तार, सीपीआईएमएलके नंदकिशोर पासवान, बिंदा चंद्रवंशी, संगीता सिंह, अलख निरंजन, धनंजय पटेल, राजेश सोनकर, धनजी चौधरी, उषा पटेल, रजनीश पटेल, विनोद कुशवाहा, विनोद पाल, मोद नारायण सिंह, बदरेकामिल अंसारी, संतोष शुक्ला, जमालुद्दीन सिद्दीकी, सुरेंद्र राम, डब्लू कुशवाहा, संदीप कुमार गिरी, मुस्तफा अहमद, राजीव रंजन सिंह, रामनाथ राम, शिवन्त कुशवाहा, अश्विनी यादव, लुकमान अहमद, अल्ताफ राजा, बेनी माधव सिंह, दीनानाथ सिंह, धनंजय मेहता, मनीष चौबे, ललित ठाकुर, चितरंजन दुबे, राम मंगल पांडे, अनिल कुमार यादव, बाबूराम सिंह, कैसर निहाल, मारकंडे चंद्रवंशी, जैनम कुरैशी, कामता यादव सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

रोहतास के इन दो रेलवे स्टेशन पर चलाया गया मैजिस्ट्रेट चेकिंग अभियान, 193 लोगों से 83 हजार रुपए वसूला गया जुर्माना

रोहतास - रेलवे न्यायिक दंडाधिकारी गया एवं सहायक वाणिज्य प्रबन्धक फैजान अहमद के उपस्थिति में गुरुवार को सासाराम व बिक्रमगंज के रेलवे जंक्शन पर सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग अभियान के दौरान जंक्शन परिसर से लगभग 193 व्यक्तियों को बिना टिकट यात्रा करने व प्लेटफॉर्म परिसर में विचरण करने पर जुर्माना लगाया गया तथा अनाधिकृत रूप से आरक्षित कोचों में यात्रा करते हुए कई यात्रियों को भी पकड़ा गया। 

चेकिंग अभियान के संदर्भ में जानकारी देते हुए आरपीएफ निरीक्षक संजीव कुमार ने बताया कि सासाराम व बिक्रमगंज रेलवे स्टेशन पर मजिस्ट्रेट चेकिंग अभियान चलाया गया है। जहां बिना टिकट पकड़े गए कुल 193 व्यक्तियों से जुर्माने के तौर पर लगभग 83 हजार रुपए वसूल किए गए। हालांकि इस दौरान कई ट्रेनों में भी चेकिंग की गई तथा दिव्यांग व महिला कोच में अनाधिकृत रूप से यात्रा करने वाले लोगों से भी जुर्माना वसूल किया गया। 

बता दें कि बीते 10 दिनों के अंतराल पर दोनों स्टेशनों पर दूसरी बार मैजिस्ट्रेट चेकिंग अभियान चलाया गया। जिससे स्टेशन परिसर में लगभग दो-तीन घंटे तक अफरातफरी का माहौल रहा तथा स्टेशन परिसर में बिना टिकट प्रवेश करने वाले लोगों के बीच हड़कंप मच गया। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल को देखकर जंक्शन परिसर में लोग इधर-उधर भागते हुए भी दिखाई दिए तथा ट्रेनों में बिना टिकट यात्रा करने वाले लोग पकड़े जाने के भय से दुबके रहे। 

मैजिस्ट्रेट चेकिंग के दौरान स्टेशन मैनेजर कौशल किशोर पांडेय, टिकट चेकिंग इंस्पेक्टर शैलेश कुमार, जीआरपी थानां प्रभारी रविन्द्र कुमार सिंह, आरपीएफ़ निरीक्षक संजीव कुमार सहित अन्य रेलवे पदाधिकारी व स्टाफ उपस्थित रहे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

वनवासियों के बीच 500 वेलो वॉटर व्हील किया गया वितरित, कल्याण विभाग द्वारा भी दी गई राशि

रोहतास - जिले के सुदूरवर्ती व पहाड़ी क्षेत्र के नौहट्टा प्रखंड अंतर्गत रेहल पंचायत सरकार भवन में गुरुवार को जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में एक शिविर सह वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन जिलाधिकारी नवीन कुमार, उप विकास आयुक्त शेखर आनंद, जिला वन पदाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, नगर आयुक्त यतेन्द्र कुमार पाल एवं अनुमंडल पदाधिकारी डेहरी सूर्य प्रताप सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। 

कार्यक्रम के दौरान नौहट्टा एवं रोहतास प्रखंड के दुर्गम पहाड़ी क्षेत्रों में पीने के पानी की समस्या को देखते हुए जिला प्रशासन के सहयोग से 500 लोगों को वेलो वॉटर व्हील प्रदान किया गया। जिससे वनवासियों को दूर से पानी लाने में कठिनाई का सामना न करना पड़े। 

बता दें कि वेलो वाटर व्हील एक प्रकार के पहिए पर चलंत पानी की टंकी है। जिसकी क्षमता 45 लीटर है और इसे पहाड़ी क्षेत्र के लोगों द्वारा पानी की ढुलाई के लिए प्रयोग किया जाता है। वहीं इस दौरान लोगों को कंबल, दिव्यांगजनों को बैसाखी एवं हियरिंग एड उपकरण भी प्रदान किए गए तथा कल्याण विभाग की तरफ से दो व्यक्तियों को अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत सहयोग राशि प्रदान की गई। 

कार्यक्रम के संबोधन में डीएम ने कहा कि जिला प्रशासन एवं राज्य सरकार इन क्षेत्रों के विकास व वनवासी समुदाय के लोगों के उत्थान के लिए लगातार प्रयासरत है। कुछ दिन पूर्व रेहल में हीं जनसंवाद का एक व्यापक कार्यक्रम आयोजित किया गया तथा इन क्षेत्रों के विद्यालयों एवं स्वास्थ्य केंद्रों पर आवश्यक सुविधाएं प्रदान करने के लिए दिए गए निर्देशों का लगातार अनुश्रवण किया जा रहा है। 

डीएम ने कहा कि वनवासी लोगों के जीवन स्तर में सुधार व आमदनी के साथ-साथ आधारभूत संरचनाओं के निर्माण, सौर बिजली, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा आदि में सुधार के लिए भी जिला प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है और राज्य सरकार द्वारा पर्याप्त मदद भी मिल रही है। जबकि अनुसूचित जाति जनजाति समुदायों के कल्याण के लिए राज्य सरकार और कल्याण विभाग के सहयोग से छात्रों के बेहतर पठन-पाठन और रोजगार के दिशा में भी कार्य किए जा रहे हैं। 

मौके पर जिला सूचना एवं संपर्क पदाधिकारी धर्मवीर सिंह, जिला कल्याण पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी नौहट्टा एवं अन्य प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

उपराष्ट्रपति के साथ हुए अमर्यादित व्यवहार का भाजपा ने की निन्दा, इंडि गठबंधन के सांसदों का जलाया पुतला


रोहतास। बीते दिनों देश के उच्च सदन में तृणमूल कांग्रेस एवं इंडि गठबंधन के सांसदों द्वारा देश के उपराष्ट्रपति सह राज्यसभा के सभापति के खिलाफ किए गए अमर्यादित व अपमानजनक टिप्पणी को लेकर भारतीय जनता पार्टी की रोहतास जिला इकाई ने गुरुवार को शहर के पोस्ट ऑफिस चौराहे पर पुतला दहन किया।

इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने विपक्षी सांसदों के इस व्यवहार की कड़ी निंदा करते हुए उपराष्ट्रपति का अपमान, नहीं सहेगा हिंदुस्तान, किसान पुत्र का अपमान, नहीं सहेगा हिंदुस्तान, इंडी गठबंधन हाय हाय, तृणमूल सांसद कल्याण बनर्जी मुर्दाबाद, घमंडिया गठबंधन हाय हाय आदि नारे लगाए तथा गठबंधन के नेताओं को जमकर कोसा।

वहीं पुतला दहन कार्यक्रम के संबोधन में जिला महामंत्री विजय सिंह ने कहा की देश के संवैधानिक पद पर बैठे उपराष्ट्रपति ओपी धनकढ़ का तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी द्वारा मिमिक्री करना और इंडी गठबंधन के प्रमुख नेता राहुल गांधी द्वारा मिमिक्री का वीडियो बनाना, इनके मानसिक दिवालियापन को दर्शाता है।

उन्होंने कहा कि तीन राज्यों में भाजपा और नरेंद्र मोदी की प्रचंड जीत पर घमंडिया गठबंधन अपना मानसिक संतुलन खो बैठी है। एक किसान पुत्र और ओबीसी समाज से आने वाले उपराष्ट्रपति के साथ हुए अमर्यादित व्यवहार का भारतीय जनता पार्टी कड़ी निन्दा करते हुए माफी मांगने की मांग करती है।

मौके पर जिला उपाध्यक्ष विवेक सिंह, मंगलानंद पाठक, अभिषेक तिवारी, जिला प्रवक्ता संजय कश्यप, सतनारायण पासवान, दीनानाथ सिंह, रामायण पासवान, बृजनंदन कुशवाहा, शिवनाथ चौधरी, बेचू महतो, मुन्ना शर्मा, रजनीश वर्मा, सुजीत गोंड, भोला गुप्ता, गुप्तेश्वर गुप्ता, संजय वर्मा, मनोज चंदेल, बिनोद गुप्ता, बिनोद पासवान, पंकज तिवारी, उमाशंकर प्रसाद, केशो प्रसाद, माधो केशरी, कुश पांडे, राजमीतर यादव, श्रीभगवान चौधरी, पीटर राम, कृष्ण यादव, संजय गुप्ता, सुधीर सिंह सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

कार और बाइक की टक्कर में एक महिला समेत चार लोग घायल

रोहतास। खबर रोहतास से है जहां जिला मुख्यालय सासाराम के काली स्थान के समीप पुरानी जीटी रोड पर बुधवार की शाम एक कार और बाइक में जोरदार भिड़ंत हो गई।

घटना में एक महिला समेत चार लोगों को गंभीर चोटे आई है जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल के ट्रामा सेंटर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

वहीं घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची यातायात थाने की पुलिस ने बाइक और कार को अपने कब्जे में लेते हुए सड़क से किनारे हटा दिया है तथा आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। सड़क दुर्घटना में घायल सभी व्यक्ति सासाराम व आसपास के ग्रामीण इलाकों के बताए जाते हैं जिनमें एक बच्चा भी शामिल है।

साथ हीं दुर्घटना में घायल व्यक्ति ने कार सवार पर शराब के नशे में तेज गाड़ी चलाने का आरोप भी लगाया है। जिसको लेकर पुलिस हर बिन्दुओं पर जांच कर रही है।

बाईट- घायल व्यक्ति